21. ‘रावण सिर सरोज बनचारी। चलि रघुवीर सिली-मुख धारी।’ सिली-मुख में अलंकार है?
◉ लाटानप्रास
◉ वृत्यनुप्रास
◉ उपमा
22. ‘मेरे घर से आपका घर पाँच किलोमीटर दूर है’ इस वाक्य में ‘घर से’ में कौन-सा कारक है?
◉ करण
◉ सम्बन्ध
◉ अपादान
23. ‘वाचस्पति’ किस समास का समस्तपद है?
◉ अलुक् तत्पुरुष
◉ संबंध तत्पुरुष
◉ बहुव्रीहि
24. निम्नलिखित में से कर्तृ वाच्य का वाक्य बताइए –
◉ राम द्वारा रावण को मारा गया
◉ आज टहलने चला जाए
◉ छात्रों द्वारा फुटबाल खेली जाती है।
25. ‘गोद में लड़का शहर भर में ढिंढोरा’ मुहावरा का सही अर्थ है?
◉ अत्यधिक शरारती बालक
◉ पास में वस्तु रहते हुए चारों ओर खोजना
◉ छोटे बालक की प्रशंसा करना
26. लड़का जल्दी से लपक कर पहँचा। वाक्य में जल्दी से पद का कौन सा भेद है?
◉ क्रिया-विशेषण
◉ विशेषण
◉ सर्वनाम
27. जहाँ वाक्य की गति अन्तिम रूप ले ले, विचार के तार टूट जाएँ, वहाँ किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?
◉ अल्पविराम
◉ उद्धरण चिन्ह
◉ पूर्ण विराम
28. ‘राजा सेवक को कम्बल देता है’, वाक्य में रेखांकित पद में कौन-सा कारक है?
◉ कर्ता कारक
◉ कर्म कारक
◉ सम्बन्ध कारक
29. निम्नलिखित शब्दों में से ‘हनुमान’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
◉ पवनसुत
◉ बजरंगबली
◉ कपीश्वर
30. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?
◉ व्यय
◉ नहर
◉ लहर
31. ‘हंस’ पत्रिका के संस्थापक संपादक थे?
◉ निराला
◉ धर्मवीर भारती
◉ अज्ञेय
32. निम्न में से कौन सा ‘लुटेरा’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है?
◉ रा
◉ आ
◉ इरा
33. ‘जय-पराजय’ में कौन-सा समास है?
◉ बहुव्रीहि
◉ द्वन्द्व
◉ द्विगु
34. ‘तल्लीन’ शब्द में सही उपसर्ग का विच्छेद है?
◉ तद् + लीन
◉ तत + लीन
◉ तत् + लीन
35. ‘अवधि-शिला का उर पर, था गरु भार। तिल-तिल काट रही थी, दृग जल धार॥’ इस उद्धरण में प्रयुक्त छन्द है?
◉ ‘सोरठा’
◉ बरवै
◉ गीतिका
36. इनमें से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है?
◉ अनवेषण
◉ अन्वेशण
◉ अन्वेश्ण
37. ‘चिरजीवो जोरी जुरै क्यों न सनेह गैंभीर। को घटि ये वृषभानुजा वे हलधर के बीर॥ ‘विषभानुजा’ और ‘हलधर’ में कौन-सा अलंकार है?
◉ प्रतीप
◉ श्लेष
◉ ब्याजस्तुति
38. ‘मगही’ किस उपभाषा की बोली है?
◉ पश्चिमी हिन्दी
◉ पूर्वी हिन्दी
◉ बिहारी
39. ”यदि ए, ऐ, ओ तथा औ के बाद कोई भिन्न स्वर आता है। तो इनके स्थान पर क्रमशः ‘अय्’ ‘आय्’, ‘अव्’ ‘आव्’ हो जाता है।” यह संधि कौन-सी है?
◉ गुण
◉ वृद्धि
◉ अयादि
40. अधिसूचना का अंग्रेजी अनुवाद है?
◉ Endorsement
◉ Enclosed
◉ Notification