UPSSSC VDO Online Test Series in Hindi

21. ‘रावण सिर सरोज बनचारी। चलि रघुवीर सिली-मुख धारी।’ सिली-मुख में अलंकार है?

◉ श्लेष
◉ लाटानप्रास
◉ वृत्यनुप्रास
◉ उपमा
Answer
श्लेष

22. ‘मेरे घर से आपका घर पाँच किलोमीटर दूर है’ इस वाक्य में ‘घर से’ में कौन-सा कारक है?

◉ कर्म
◉ करण
◉ सम्बन्ध
◉ अपादान
Answer
अपादान

23. ‘वाचस्पति’ किस समास का समस्तपद है?

◉ नञ् तत्पुरुष
◉ अलुक् तत्पुरुष
◉ संबंध तत्पुरुष
◉ बहुव्रीहि
Answer
अलुक् तत्पुरुष

24. निम्नलिखित में से कर्तृ वाच्य का वाक्य बताइए –

◉ तुलसीदास ने रामचरित मानस लिखी
◉ राम द्वारा रावण को मारा गया
◉ आज टहलने चला जाए
◉ छात्रों द्वारा फुटबाल खेली जाती है।
Answer
तुलसीदास ने रामचरित मानस लिखी

25. ‘गोद में लड़का शहर भर में ढिंढोरा’ मुहावरा का सही अर्थ है?

◉ छोटे शिशु को तलाशना
◉ अत्यधिक शरारती बालक
◉ पास में वस्तु रहते हुए चारों ओर खोजना
◉ छोटे बालक की प्रशंसा करना
Answer
पास में वस्तु रहते हुए चारों ओर खोजना

26. लड़का जल्दी से लपक कर पहँचा। वाक्य में जल्दी से पद का कौन सा भेद है?

◉ योजक
◉ क्रिया-विशेषण
◉ विशेषण
◉ सर्वनाम
Answer
क्रिया-विशेषण

27. जहाँ वाक्य की गति अन्तिम रूप ले ले, विचार के तार टूट जाएँ, वहाँ किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?

◉ योजक
◉ अल्पविराम
◉ उद्धरण चिन्ह
◉ पूर्ण विराम
Answer
पूर्ण विराम

28. ‘राजा सेवक को कम्बल देता है’, वाक्य में रेखांकित पद में कौन-सा कारक है?

◉ सम्प्रदान कारक
◉ कर्ता कारक
◉ कर्म कारक
◉ सम्बन्ध कारक
Answer
सम्प्रदान कारक

29. निम्नलिखित शब्दों में से ‘हनुमान’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है?

◉ रामभक्त
◉ पवनसुत
◉ बजरंगबली
◉ कपीश्वर
Answer
रामभक्त

30. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?

◉ आय
◉ व्यय
◉ नहर
◉ लहर
Answer
व्यय

31. ‘हंस’ पत्रिका के संस्थापक संपादक थे?

◉ प्रेमचंद
◉ निराला
◉ धर्मवीर भारती
◉ अज्ञेय
Answer
प्रेमचंद

32. निम्न में से कौन सा ‘लुटेरा’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है?

◉ एरा
◉ रा
◉ आ
◉ इरा
Answer
एरा

33. ‘जय-पराजय’ में कौन-सा समास है?

◉ अव्ययी-भाव
◉ बहुव्रीहि
◉ द्वन्द्व
◉ द्विगु
Answer
द्वन्द्व

34. ‘तल्लीन’ शब्द में सही उपसर्ग का विच्छेद है?

◉ तल् + लीन
◉ तद् + लीन
◉ तत + लीन
◉ तत् + लीन
Answer
तत् + लीन

35. ‘अवधि-शिला का उर पर, था गरु भार। तिल-तिल काट रही थी, दृग जल धार॥’ इस उद्धरण में प्रयुक्त छन्द है?

◉ दोहा’
◉ ‘सोरठा’
◉ बरवै
◉ गीतिका
Answer
बरवै

36. इनमें से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है?

◉ अन्वेषण
◉ अनवेषण
◉ अन्वेशण
◉ अन्वेश्ण
Answer
अन्वेषण

37. ‘चिरजीवो जोरी जुरै क्यों न सनेह गैंभीर। को घटि ये वृषभानुजा वे हलधर के बीर॥ ‘विषभानुजा’ और ‘हलधर’ में कौन-सा अलंकार है?

◉ यमक
◉ प्रतीप
◉ श्लेष
◉ ब्याजस्तुति
Answer
श्लेष

38. ‘मगही’ किस उपभाषा की बोली है?

◉ राजस्थानी
◉ पश्चिमी हिन्दी
◉ पूर्वी हिन्दी
◉ बिहारी
Answer
बिहारी

39. ”यदि ए, ऐ, ओ तथा औ के बाद कोई भिन्न स्वर आता है। तो इनके स्थान पर क्रमशः ‘अय्’ ‘आय्’, ‘अव्’ ‘आव्’ हो जाता है।” यह संधि कौन-सी है?

◉ दीर्घ
◉ गुण
◉ वृद्धि
◉ अयादि
Answer
अयादि

40. अधिसूचना का अंग्रेजी अनुवाद है?

◉ Statement
◉ Endorsement
◉ Enclosed
◉ Notification
Answer
Notification

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top