UPSSSC Tubewell Operator Exam Paper in Hindi

UPSSSC Tubewell Operator Exam Paper in Hindi

यूपीएसएसएससी ट्यूबवेल ऑपरेटर परीक्षा पेपर – UPSSSC द्वारा हर साल Tubewell Operator के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। जो उम्मीदवार UPSSSC Tubewell Operator के एग्जाम की तैयारी कर रहा है,उन्हें पिछले एग्जाम पेपरों को देख कर तैयारी करनी चाहिए .इससे परीक्षा की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में UPSSSC Tubewell Operator Question Paper से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है. इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट UPSSSC Tubewell Operator के पेपर अपलोड कर दिए है

हैलीकेल (Helical) गीयर निम्न में से किस मिलिंग मशीन पर तैयार किए जाते हैं ?

(A) वर्टिकल मिलिंग मशीन
(b) हारिजन्टल मिलिंग मशीन
(c) यूनिवर्सल मिलिंग मशीन
(d) ड्रम टाइप मिलिंग मशीन

Answer
यूनिवर्सल मिलिंग मशीन
एंगलट कट व छोटे या कम टेपर के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

(A) सैंडल
(b) कम्पाउंड रेस्ट
(c) क्रास स्लाइड
(d) एपरन

Answer
कम्पाउंड रेस्ट
टूल का वह हिस्सा जहाँ कर्तन छोर बनाई गई है | वह क्या कहलाता है ?

(A) फ्लैंक
(b) शैक
(c) फेस
(d) नासा (नोज)

Answer
नासा (नोज)
करंट वोल्टेज व रजिस्टेंस को मापने के लिए प्रयोग में लाने वाले यंत्र को कहते हैं ?

(A) वोल्टमीटर
(b) एमीटर
(c) वाट मीटर
(d) मल्टीमीटर

Answer
मल्टीमीटर
In a Lathe machine the chucks hold the
एक लेथ मशीन में चक किसे पकड़ कर रखता है ?.

(A) Tool/टूल
(b) Workpiece/जॉब
(c) Work or Tool/टूल या जॉब
(d) None of these/उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
None of these/उपर्युक्त में से कोई नहीं
निम्न में से किस ऑपरेशन में सिंगल पाइंट कटिंग टूल इस्तेमाल किया जाता है?

(A) Milling मिलिंग
(b) Turning/टर्निंग
(c) Drilling ड्रिलिंग
(d) Taping/टैपिंग

Answer
Turning/टर्निंग
डी. सी. शन्ट मोटर में फील्ड वाइंडिंग आर्मेचर के साथ जोड़ी जाती है

(A) Parallel/समानांतर में
(b) Series/सीरीज में
(c) Parallel or series/समानांतर या सीरीज में
(d) There is no field winding कोई फील्ड वाइंडिंग होती नहीं है

Answer
Parallel/समानांतर में
धातु की किसी चादर की लम्बाई में एक सीधी रेखा में काटना क्या कहलाता है

(A) Plunging/प्लंजिंग
(b) Notching/नॉचिंग
(c) Slitting/स्लिटिंग
(d) Forming/फॉर्मिंग

Answer
Slitting/स्लिटिंग
नीचे दिये गये तत्वों में कौन बिजली (इलैक्ट्रिसिटी) का अच्छा सुचालक है?

(A) Copper/कॉपर
(b) Silver/सिल्वर
(c) Aluminum/एल्युमीनियम
(d) Brass/पीतल

Answer
Silver/सिल्वर
हाई स्पीड स्टील की अधिकतम कठोरता किसके द्वारा प्राप्त होती है?

(A) Low temperature/निम्न तापमान पर टैम्परिंग द्वारा
(b) Medium temperature/मध्यम तापमान पर टैम्परिंग द्वारा
(c) High temperature/उच्च तापमान पर टैम्परिंग द्वारा
(d) None of these/इनमें से कोई नहीं

Answer
High temperature/उच्च तापमान पर टैम्परिंग द्वारा
किस प्रकार के जोड़ में पिघला हुआ सीसा प्रयोग होता है?

(A) Flanged joints/फ्लेजदार जोड़
(b) Collar joints/कॉलर जोड़
(c) Expansion joints/प्रसार जोड़
(d) Socket and spigot joint/सॉकेट तथा स्पिगॉट जोड़

Answer
Socket and spigot joint/सॉकेट तथा स्पिगॉट जोड़
बोर वेल में उतारे जाने वाले केसिंग पाइप साधारणतः किस व्यास के होते हैं ?

(A) 5 to 10 cm diameter/5 से 10 सेमी
(b) 10 to 15 cm diameter/10 से 15 सेमी
(c) 15 to 20 cm diameter/15 से 20 सेमी
(d) 20 to 25 cm diameter/20 से 25 सेमी

Answer
10 to 15 cm diameter/10 से 15 सेमी
वाटर टैंक का डैड स्टोरेज साफ करने के लिये किस प्रकार के वाल्व का प्रयोग किया जाता है ?

(A) Reflux valve/पश्ववाही वाल्व
(b) Float valve/ प्लव वाल्व
(c) 10 to 15 cm diameter/10 से 15 सेमी
(d) Sluice valve/स्लूइस वाल्व

Answer
10 to 15 cm diameter/10 से 15 सेमी
दाँतों के अच्छे विकास के लिये पानी में फ्लोरीन की कितनी मात्रा स्वीकार योग्य है ?

(A) less than 0.5 PPM/0.5 PPM से कम
(b) 0.5 to 1.0 PPM/0.5 से 1.0 PPM
(c) 1.0 to 1.5 PPM/ 1.0 से 1.5 PPM
(d) 1.5 to 2.0 PPM/ 1.5 से 2.0 PPM

Answer
0.5 to 1.0 PPM/0.5 से 1.0 PPM
किस व्यास तक के पाइप साधारणतः हस्त उपकरणों से ठण्डी अवस्था में मोड़े जाते हैं ?

(A) 10 to 20 mm/10 से 20 मिमी
(b) 30 to 40 mm/30 से 40 मिमी
(c) 40 to 50 mm/40 से 50 मिमी
(d) up to 100 mm/100 मिमी तक

Answer
30 to 40 mm/30 से 40 मिमी
उस पम्प का क्या नाम होता है जिसमें पिस्टन एकान्तर में पानी सिलिण्डर में खींचता है एवं बल से आगे ढकेलता है?

(A) Submersible pump/सबमर्सिबल पम्प
(b) Rotary pump/रोटपी पम्प
(c) Centrifugal pump/अभिकेन्द्रीय पम्प
(d) Reciprocating pump/व्युतक्रम पम्प

Answer
Reciprocating pump/व्युतक्रम पम्प
जल संचरण (Water supply) की मुख्य लाइन के लिये सामान्यतः कौन सा पाइप प्रयोग में होता है?

(A) CI. Pipe/सी. आई. पाइप
(b) G.I. Pipe/जी. आई. पाइप
(c) Copper Pipe/ताँबे का पाइप
(d) Cement concrete Pipe/सीमेन्ट काँक्रीट पाइप

Answer
CI. Pipe/सी. आई. पाइप
निम्नलिखित में से क्या पीने योग्य पानी में अच्छी मात्रा में घुला होना चाहिए ?

(A) Oxygen/ऑक्सीजन
(b) Copper/कॉपर
(c) Lead/लेड
(d) Zinc/

Answer
Oxygen/ऑक्सीजन
निम्नलिखित में से कौन सा अधात्विक गासकेट पदार्थ है ?

(A) Asbestos/ऐसबेसटस
(b) Lead/लेड (सीसा)
(c) Aluminium/ऐल्युमिनियम
(d) Soft Iron/मृदु लोहा

Answer
Asbestos/ऐसबेसटस
जो ट्रैप घर को घर के ड्रेन से काटता है क्या कहलाता है ?

(A) Gully trap/गली ट्रैप
(b) Intercepting trap/इन्टर सैटिंग ट्रैप
(c) Disconnecting trap/विच्छेदक ट्रैप
(d) Cleaning eye/क्लीनिंग आई

Answer
Gully trap/गली ट्रैप
टैंक के तल में एकत्रित ठोस/अर्द्ध ठोस पदार्थ को क्या कहते हैं ?

(A) Sullage/सुलेज
(b) Soil waste/सॉयल वेस्ट
(c) Sludge/स्लज
(d) Waste water/वेस्ट पानी (अपशिष्ट जल)

Answer
Sludge/स्लज
निम्नलिखित में से कौन सी फिटिंग दो ब्रान्च लाईनों को एक सीधी लाइन से एक ही स्थान पर जोड़ने के काम आती है?

(A) Union/यूनियन
(b) Tee/टी
(c) Cross/क्रॉस
(d) Socket/सॉकेट

Answer
Cross/क्रॉस
मिलिंग ऑपरेशन में फीड रेट को दर्शाया जाता है

(A) mm/tooth से
(b) m/min से
(c) mm से
(d) mm/r.p.m से

Answer
mm/tooth से
20 mm व्यास तक के लौह पाईप को मोड़ने के लिये सामान्यतः मोड़ त्रिज्या क्या ली जाती है ?

(A) two times of the external dia of pipe पाईप के बाह्य व्यास की दोगुनी
(b) three times of the external dia of pipe पाईप के बाह्य व्यास की तीन गुनी
(c) four times of the external dia of pipe पाईप के बाह्य व्यास की चार गुनी
(d) five times of the external dia of pipe पाईप के बाह्य व्यास की पाँच गुनी

Answer
two times of the external dia of pipe पाईप के बाह्य व्यास की दोगुनी
लौह पाईप को 30° पर मोड़ने के लिये पाईप की कितनी लम्बाई गर्म की जाती है?

(A) 2 times of pipe dia/पाईप के व्यास की दुगुनी
(b) 3 times of pipe dia/पाईप के व्यास की तीन गुनी
(c) 4 times of pipe dia/पाईप के व्यास की चार गुनी
(d) 6 times of pipe dia/पाईप के व्यास की छः गुनी

Answer
2 times of pipe dia/पाईप के व्यास की दुगुनी
किसी वर्कपीस की दो साइडों को एक साथ मिलिंग करने वाले ऑपरेशन

(A) Gang milling/गैंग मिलिंग
(b) Climb milling क्लाइंब मिलिंग
(c) Square milling/स्कवेयर मिलिंग
(d) Straddle milling/स्ट्रेडल मिलिंग

Answer
Straddle milling/स्ट्रेडल मिलिंग
निम्नलिखित में कौन सी फिटिंग पाईपों को 90° पर जोड़ने के कार्य में आती है ?

(A) Elbow/कुहनी
(b) Bend/बेन्ड
(c) Nipple/निपिल
(d) Socket/सॉकेट

Answer
Elbow/कुहनी
भारतीय मानकों के अनुसार घरेलू प्रयोग के लिये पानी की प्रति व्यक्ति प्रतिदिन कितनी होती है?

(A) 85 liter/85 लीटर
(b) 100 liter/100 लीटर
(c) 115 liter/115 लीटर
(d) 135 liter/135 लीटर

Answer
135 liter/135 लीटर
कम्पाउण्ड वेल में दो अलग व्यास के पाईपों को जोड़ने वाले टुकड़े का क्या नाम होता है ?

(A) Bail plug/बेल प्लग
(b) Bell Socket/बेल सॉकेट
(c) Housing pipe/हाउसिंग पाईप
(d) Frozen pipe/फ्रोजन पाईप

Answer
Bell Socket/बेल सॉकेट
उत्तर प्रदेश राज्य में ‘गढ़ मेला’ प्रतिवर्ष कहां आयोजित किया जाता है?

(A) अलीगढ़ में
(b) मथुरा में
(c) गढ़ मुक्तेश्वर में
(d) बरेली में

Answer
गढ़ मुक्तेश्वर में
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘समाजवादी पेंशन योजना’ कब आरंभ की गई ?

(A) जनवरी, 2014
(b) मार्च, 2013
(c) जनवरी, 2015
(d) मार्च, 2014

Answer
जनवरी, 2014
वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण व सिंचाई मंत्री कौन है?

(A) श्री शिवपाल सिंह यादव
(b) श्री राम गोपाल यादव
(c) श्री बलराम यादव
(d) मौ. आज़म खान

Answer
श्री शिवपाल सिंह यादव
उत्तर प्रदेश राज्य में निम्नलिखित में से सबसे ऊंचा बांध कौन सा है?

(A) माता टीला बांध
(b) राम गंगा बांध
(c) मेजा बांध
(d) रिहन्द बांध

Answer
रिहन्द बांध
माननीय मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा 27 सितम्बर, 2014 को लखनऊ मेट्रो योजना का शिलान्यास किया गया। प्रथम चरण में लखनऊ मेट्रो को कब शुरू करने की योजना है?

(A) अक्टूबर, 2015
(b) दिसम्बर, 2015
(c) मार्च, 2016
(d) अक्टूबर, 2016

Answer
अक्टूबर, 2016
जनसंख्या की दृष्टि से उत्तर प्रदेश राज्य का भारत में कौन सा स्थान है?

(A) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ

Answer
प्रथम
निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(A) ग्रीन पार्क स्टेडियम – कानपुर
(b) गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज – लखनऊ
(c) महात्मा गांधी स्टेडियम- मेरठ
(d) डा. अम्बेडकर स्टेडियम – वाराणसी

Answer
महात्मा गांधी स्टेडियम- मेरठ
विटामिन-C का रसायनिक नाम क्या है?

(A) साइट्रिक अम्ल
(b) ऐस्कार्बिक अम्ल
(c) थायमीन
(d) टारटरिक अम्ल

Answer
ऐस्कार्बिक अम्ल
लोकसभा की सदस्यता के लिये उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु क्या निर्धारित की गई है?

(A) 21 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 30 वर्ष

Answer
25 वर्ष
चन्द्रशेखर आज़ाद मुठभेड़ में कहां शहीद हुए थे?

(A) मेरठ
(b) इलाहाबाद
(c) आगरा
(d) कानपुर

Answer
इलाहाबाद
25 छात्रों की एक कक्षा में छात्रों के प्राप्तांकों का मध्यमान 43 था। जांच करने के बाद 2 त्रुटियों का पता चला जिनको शुद्ध करने के पश्चात एक छात्र के 35 अंक बढ़ गये तथा एक छात्र के 10 अंक कम हो गये। शुद्ध मध्यमान ज्ञात करें।

(A) 43
(b) 44
(c) 45
(d) 46

Answer
44
एक आयतकार बाग की लम्बाई एवं चौड़ाई क्रमशः 40 मीटर और 30 मीटर है। उसके बाहर चारों तरफ एक 10 मीटर चौड़ा रास्ता बनाया गया। रास्ते का क्षेत्रफल ज्ञात करें।

(A) 1200 मीटर2
(b) 1500 मीटर2
(c) 1800 मीटर2
(d) 2100 मीटर2

Answer
1800 मीटर2
यदि त्रिभुज की भुजायें 8 सेन्टीमीटर, 6 सेन्टीमीटर और 18 सेन्टीमीटर हो तो त्रिभुज होगा।

(A) अधिक कोणीय
(b) समकोणीय
(c) न्यून कोणीय
(d) त्रिभुज संभव नहीं

Answer
त्रिभुज संभव नहीं
1 से 10 तक की धनात्मक सम संख्याओं का समान्तर माध्य होगा।

(A) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 8

Answer
6
(2a+5b) – (a-9b) का मान होगा।

(A) 3a+14b
(b) a+14b
(c) 3a-4b
(d) a+4b

Answer
a+14b
दो संख्याओं का अनुपात 5:9 है। प्रत्येक संख्या में 9 जोड़ने पर उनका अनुपात 16 : 27 हो जाता है। दोनों में से एक संख्या होगी।

(A) 66
(b) 77
(c) 88
(d) 99

Answer
99
निम्न आंकड़ों की मध्यिका ज्ञात कीजिये।
17,8, 10, 18,4,9,16,9,13,5

(A) 9.5
(b) 10.3
(c) 8.7
(d) 11.4

Answer
9.5
एक व्यक्ति ने रु. 20,000 /- उधार लिए जिसकी अदायगी रु 5,000 /- की चार वार्षिक किश्तों में ब्याज सहित करनी है। यदि ब्याज की दर 6% प्रतिवर्ष हो तो दूसरे वर्ष के अंत में किश्त की देय राशि क्या होगी?

(A) रु 5,900/
(b) रु 6,200/
(c) रु 5,600/
(d) रु 6,500/

Answer
रु 5,900/
पंकज ने एक TV सैट रु 13,020 /- का जिसमें रु 8.5% बिक्रीकर सम्मिलित है, और एक मोबाईल फोन रु 7,525/- का जिसमें 7.5% बिक्रीकर सम्मिलित है, और एक फ्रिज रु 11,990 /- का जिसमें 10% बिक्रीकर सम्मिलित है क्रय किये। तीनों वस्तुओं के अंकित मूल्यों का योगफल ज्ञात कीजिये।

(A) रु 32,000/
(b) रु 31, 535/
(c) रु 32,535/
(d) रु 30,000/

Answer
रु 30,000/
समान्तर चतुर्भुज ABCD में विकर्ण AC = BD हो तो ∠ABC का मान क्या होगा?

(A) 30°
(b) 60°
(c) 90°
(d) 120°

Answer
90°
यदि राम और श्याम एक कार्य को 36 दिन में पूरा करते हैं और श्याम और घनश्याम उसी कार्य को 45 दिन में पूरा करते हैं तथा राम और घनश्याम उसी कार्य को 60 दिन में करते हैं। तो अकेला राम उस कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता है?

(A) 60 दिन
(b) 120 दिन
(c) 90 दिन
(d) 75 दिन

Answer
60 दिन
एक लम्ब वृतीय बेलन के आधार का क्षेत्रफल 100 वर्ग सेंटीमीटर है और इसकी ऊंचाई 4.7 सेंटीमीटर है। इसका आयतन होगा।

(A) 470 घन सेन्टीमीटर
(b) 47 घन सेन्टीमीटर
(c) 4.7 घन सेन्टीमीटर
(d) 470 वर्ग सेन्टीमीटर

Answer
470 घन सेन्टीमीटर
एक विमान अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से चलता है और 1200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अपने गन्तव्य स्थान पर समय से पहुंचने के लिए वह अपनी सामान्य गति में 200 किलोमीटर प्रति घण्टा की वृद्धि कर देता है। विमान की सामान्य गति ज्ञात कीजिये।

(A) 900 किलोमीटर/घंटा
(b) 600 किलोमीटर/घंटा
(c) 800 किलोमीटर/घंटा
(d) 1200 किलोमीटर/घंटा

Answer
600 किलोमीटर/घंटा
एक दुकानदार ने दो घड़ियों को रु0 3600- 3600 में बेचा। एक घड़ी पर उसे रु. 20% का लाभ हुआ और दूसरी घड़ी बेचने पर उसे 20% की हानि हुई। उसे कुल कितना लाभ अथवा हानि हुई?

(A) 8% लाभ
(b) 12% की हानि
(c) 4% की हानि
(d) न लाभ न हानि

Answer
4% की हानि
रहीम ने एक व्यापार रु. 50,000/- लगाकर प्रारंभ किया 2 माह पश्चात करीम ने रु. 60,000/- लगाकर व्यापार में साझेदारी कर ली और उसके 4 माह पश्चात सलीम ने भी रु. 1,00,000/- लगाकर व्यापार में साझेदारी कर ली। 1 वर्ष बाद तीनों के लाभ का अनुपात क्या होगा?

(A) 6:5:4
(b) 1: 1:1
(c) 5:4:4
(d) 5:6:2

Answer
1: 1:1
एक लम्ब वृत्तीय शंकु की त्रिज्या एवं ऊंचाई क्रमशः 6 सेंटीमीटर एवं 8 सेंटीमीटर है। इसकी तिर्यक ऊंचाई होगी।

(A) 2 सेन्टीमीटर
(b) 14 सेन्टीमीटर
(c) 10 सेन्टीमीटर
(d) 100 सेन्टीमीटर

Answer
10 सेन्टीमीटर

इस पोस्ट में आपको UPSSSC Nalkoop Chalak Solved Paper UPSSSC Tubewell Operator Free Mock Test UPSSSC Tubewell Operator Previous Year Paper upsssc tubewell operator question paper pdf tubewell operator previous year paper in hindi UP Nalkoop Chalak Old Papers Pdf यूपीएसएसएससी ट्यूबवेल ऑपरेटर पिछला प्रश्न पत्र पीडीएफ UP Nalkoop Chalak Question Papers PDF ट्यूबवेल ऑपरेटर प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top