भारत की सीमाएँ कितने देशों में लगती है?
(A) चार(B) पाँच
(C) सात
(D) नौ
महनसर, डूंगरपुर, चुरु, नारलाई शहर भारत के किस राज्य में हैं?
(A) उत्तर प्रदेश(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उत्तरांचल
त्रिपुरा अपने उत्तर, दक्षिण और पश्चिम में…………..से घिरा हुआ है।
(A) म्यांमार(B) चीन
(C) थाईलैण्ड
(D) बांग्लादेश
ढलाई और उनाकोटी……..राज्य के जिले हैं
(A) मिजोरम(B) असम
(C) त्रिपुरा
(D) नागालैंड
पोर्ट ब्लेयर…………..की राजधानी है।
(A) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह(B) दादरा और नगर हवेली
(C) पुदुचेरी
(D) लक्षद्वीप
मोरमुगांव बंदरगाह भारत के किस राज्य में है?
(A) गुजरात(B) ओडिशा
(C) महाराष्ट्र
(D) गोवा
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अनुसूचित क्षेत्रों और जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 214(B) अनुच्छेद 240
(C) अनुच्छेद 244
(D) अनुच्छेद 248
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह कहता है कि प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी?
(A) अनुच्छेद 81 (1)(B) अनुच्छेद 59 (1)
(C) अनुच्छेद 75 (1)
(D) अनुच्छेद 80 (1)
लोकसभा में सदस्यों द्वारा निजी विधेयक पेश करने की सूचना अवधि क्या है?
(A) एक माह(B) तीन माह
(C) पाँच माह
(D) छह माह
कौन-सा मौलिक अधिकार अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की बात करता है?
(A) शिक्षा का अधिकार(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(D) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम कितने क्षेत्रों पर संकेन्द्रित है?
(A) 15(B) 21
(C) 25
(D) 28
कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (AMRUT) किस मंत्रालय के अधीन है?
(A) आवास और शहरी मामले(B) मानव संसाधन विकास
(C) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
(D) गृह मंत्रालय
कोयंबटूर को ‘दक्षिण भारत का मैनचेस्टर’ क्यों कहा जाता है?
(A) इसके ऑटोमोबाइल उद्योग के कारण(B) इसके कपास उद्योग के कारण
(C) इसके जूता उद्योग के कारण
(D) इसके रबर उद्योग के कारण
‘स्टार्टअप इंडिया’ योजना उन संस्थाओं पर लागू होती है जिनके पिछले वर्ष का वार्षिक कारोबार……………से अधिक नहीं होता है।
(A) 1 करोड़(B) 10 करोड़
(C) 15 करोड़
(D) 25 करोड़
विज्ञान भवन, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा औपचारिक रूप से ‘मेक इन इंडिया’ पहल की शुरुआत कब हुई थी?
(A) 15 अगस्त, 2014(B) 25 सितम्बर, 2014
(C) 02 अक्टूबर, 2014
(D) 14 नवम्बर, 2014
विश्व जूनियर एथलेटिक्स में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है?
(A) हिमा दास(B) हीना सिद्धू
(C) दूती चन्द
(D) सीमा पूनिया
भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 (The Fugitive Economic Offenders Bill 2018) किस मूल्य से ऊपर के मामलों पर लागू होता है?
(A) 75 करोड़(B) 100 करोड़
(C) 150 करोड़
(D) 200 करोड़
एक ऐतिहासिक पहल करते हुए राज्यसभा ने अंतर-संसदीय वार्ता को बढ़ावा देने के लिए 2018 में किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए?
(A) मोरक्को(B) बेलारुस
(C) रवांडा
(D) जाम्बिया
वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने लापता/परित्यक्त बच्चों का पता लगाने और उन पर निगरानी रखने के लिए भारत में एक मोबाइल एप लांच किया है। इसे………………कहा जाता है।
(A) ReUnite(B) Rejoin
(C) ReConnect
(D) MeetUp
2018 में किस देश ने फीफा विश्व कप खिताब जीता?
(A) अर्जेटीना(B) ब्राजील
(C) क्रोएशिआ
(D) फ्रांस
कृषि विपणन की आधारभूत संरचना (AMI) कब से प्रभावी हुआ?
(A) दिसम्बर 2013(B) मार्च 2014
(C) अप्रैल 2014
(D) जुलाई 2014
सरकार द्वारा ई-रकम (e-RaKAM) नामक एक नया प्लेटफार्म किस उद्देश्य के लिए शुरु किया गया है?
(A) कृषि बीज खरीदने के लिए(B) कृषि उत्पाद बेचने के लिए
(C) मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए
(D) किसान कर्ज वितरित करने के लिए ए
मृदा स्वास्थ्य कार्ड (SHC) से भारत के किसानों को उनके खेत में मिट्टी के…… मानदंडों की जानकारी मिलेगी?
(A) पाँच(B) बारह
(C) दस
(D) चौदह
किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री………….बीमा योजना शुरु की गई थी?
(A) बाढ़(B) किसान
(C) फसल
(D) खाद्य फसल
खरीफ फसलों के लिए किस तरह के मौसम की आवश्यकता होती है?
(A) गर्म और नम(B) गर्म और शुष्क
(C) ठंडा और नम
(D) ठंडा और शुष्क
निम्नलिखित में से कौन कभी भी उत्तर प्रदेश का राज्यपाल नहीं रहा है?
(A) एन. डी. तिवारी(B) मोतीलाल बोहरा
(C) वी. वी. गिरी
(D) रोमेश भंडारी
राम नाईक ने वर्ष……………में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ली।
(A) 2014(B) 2015
(C) 1979
(D) 2013
भारतीय जनता पार्टी की स्थापना वर्ष… …………में की गई थी।
(A) 1977(B) 1978
(C) 1979
(D) 1980
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की सेवानिवृत्त की आयु……..वर्ष है।
(A) 60(B) 65
(C) 67
(D) 70