UPSSSC PET Question Paper Pdf Download In Hindi

भारत की सीमाएँ कितने देशों में लगती है?
(A) चार
(B) पाँच
(C) सात
(D) नौ

Answer
सात
महनसर, डूंगरपुर, चुरु, नारलाई शहर भारत के किस राज्य में हैं?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उत्तरांचल

Answer
राजस्थान
त्रिपुरा अपने उत्तर, दक्षिण और पश्चिम में…………..से घिरा हुआ है।
(A) म्यांमार
(B) चीन
(C) थाईलैण्ड
(D) बांग्लादेश

Answer
बांग्लादेश
ढलाई और उनाकोटी……..राज्य के जिले हैं
(A) मिजोरम
(B) असम
(C) त्रिपुरा
(D) नागालैंड

Answer
त्रिपुरा
पोर्ट ब्लेयर…………..की राजधानी है।
(A) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(B) दादरा और नगर हवेली
(C) पुदुचेरी
(D) लक्षद्वीप

Answer
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
मोरमुगांव बंदरगाह भारत के किस राज्य में है?
(A) गुजरात
(B) ओडिशा
(C) महाराष्ट्र
(D) गोवा

Answer
गोवा
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अनुसूचित क्षेत्रों और जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 214
(B) अनुच्छेद 240
(C) अनुच्छेद 244
(D) अनुच्छेद 248

Answer
अनुच्छेद 244
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह कहता है कि प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी?
(A) अनुच्छेद 81 (1)
(B) अनुच्छेद 59 (1)
(C) अनुच्छेद 75 (1)
(D) अनुच्छेद 80 (1)

Answer
अनुच्छेद 75 (1)
लोकसभा में सदस्यों द्वारा निजी विधेयक पेश करने की सूचना अवधि क्या है?
(A) एक माह
(B) तीन माह
(C) पाँच माह
(D) छह माह

Answer
एक माह
कौन-सा मौलिक अधिकार अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की बात करता है?
(A) शिक्षा का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(D) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार

Answer
सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम कितने क्षेत्रों पर संकेन्द्रित है?
(A) 15
(B) 21
(C) 25
(D) 28

Answer
25
कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (AMRUT) किस मंत्रालय के अधीन है?
(A) आवास और शहरी मामले
(B) मानव संसाधन विकास
(C) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
(D) गृह मंत्रालय

Answer
आवास और शहरी मामले
कोयंबटूर को ‘दक्षिण भारत का मैनचेस्टर’ क्यों कहा जाता है?
(A) इसके ऑटोमोबाइल उद्योग के कारण
(B) इसके कपास उद्योग के कारण
(C) इसके जूता उद्योग के कारण
(D) इसके रबर उद्योग के कारण

Answer
इसके कपास उद्योग के कारण
‘स्टार्टअप इंडिया’ योजना उन संस्थाओं पर लागू होती है जिनके पिछले वर्ष का वार्षिक कारोबार……………से अधिक नहीं होता है।
(A) 1 करोड़
(B) 10 करोड़
(C) 15 करोड़
(D) 25 करोड़

Answer
25 करोड़
विज्ञान भवन, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा औपचारिक रूप से ‘मेक इन इंडिया’ पहल की शुरुआत कब हुई थी?
(A) 15 अगस्त, 2014
(B) 25 सितम्बर, 2014
(C) 02 अक्टूबर, 2014
(D) 14 नवम्बर, 2014

Answer
25 सितम्बर, 2014
विश्व जूनियर एथलेटिक्स में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है?
(A) हिमा दास
(B) हीना सिद्धू
(C) दूती चन्द
(D) सीमा पूनिया

Answer
हिमा दास
भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018 (The Fugitive Economic Offenders Bill 2018) किस मूल्य से ऊपर के मामलों पर लागू होता है?
(A) 75 करोड़
(B) 100 करोड़
(C) 150 करोड़
(D) 200 करोड़

Answer
100 करोड़
एक ऐतिहासिक पहल करते हुए राज्यसभा ने अंतर-संसदीय वार्ता को बढ़ावा देने के लिए 2018 में किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए?
(A) मोरक्को
(B) बेलारुस
(C) रवांडा
(D) जाम्बिया

Answer
रवांडा
वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने लापता/परित्यक्त बच्चों का पता लगाने और उन पर निगरानी रखने के लिए भारत में एक मोबाइल एप लांच किया है। इसे………………कहा जाता है।
(A) ReUnite
(B) Rejoin
(C) ReConnect
(D) MeetUp

Answer
ReUnite
2018 में किस देश ने फीफा विश्व कप खिताब जीता?
(A) अर्जेटीना
(B) ब्राजील
(C) क्रोएशिआ
(D) फ्रांस

Answer
फ्रांस
कृषि विपणन की आधारभूत संरचना (AMI) कब से प्रभावी हुआ?
(A) दिसम्बर 2013
(B) मार्च 2014
(C) अप्रैल 2014
(D) जुलाई 2014

Answer
अप्रैल 2014
सरकार द्वारा ई-रकम (e-RaKAM) नामक एक नया प्लेटफार्म किस उद्देश्य के लिए शुरु किया गया है?
(A) कृषि बीज खरीदने के लिए
(B) कृषि उत्पाद बेचने के लिए
(C) मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए
(D) किसान कर्ज वितरित करने के लिए ए

Answer
कृषि उत्पाद बेचने के लिए
मृदा स्वास्थ्य कार्ड (SHC) से भारत के किसानों को उनके खेत में मिट्टी के…… मानदंडों की जानकारी मिलेगी?
(A) पाँच
(B) बारह
(C) दस
(D) चौदह

Answer
बारह
किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री………….बीमा योजना शुरु की गई थी?
(A) बाढ़
(B) किसान
(C) फसल
(D) खाद्य फसल

Answer
फसल
खरीफ फसलों के लिए किस तरह के मौसम की आवश्यकता होती है?
(A) गर्म और नम
(B) गर्म और शुष्क
(C) ठंडा और नम
(D) ठंडा और शुष्क

Answer
गर्म और नम
निम्नलिखित में से कौन कभी भी उत्तर प्रदेश का राज्यपाल नहीं रहा है?
(A) एन. डी. तिवारी
(B) मोतीलाल बोहरा
(C) वी. वी. गिरी
(D) रोमेश भंडारी

Answer
एन. डी. तिवारी
राम नाईक ने वर्ष……………में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ली।
(A) 2014
(B) 2015
(C) 1979
(D) 2013

Answer
2014
भारतीय जनता पार्टी की स्थापना वर्ष… …………में की गई थी।
(A) 1977
(B) 1978
(C) 1979
(D) 1980

Answer
1980
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की सेवानिवृत्त की आयु……..वर्ष है।
(A) 60
(B) 65
(C) 67
(D) 70
Answer
65

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top