UPSSSC PET Question Paper Pdf Download In Hindi

As mentioned There in…………. लिए हिन्दी में होगा
(A) जैसा कि उसमें उल्लेख किया गया
(B) यथोक्त विषय
(C) जैसा कि बताया जा चुका है।
(D) समेकित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

Answer
जैसा कि उसमें उल्लेख किया गया
काकल्य वर्ण कौन-सा है?
(A) य
(B) स
(C) ह
(D) ण

Answer

‘य’ का उच्चारण स्थान है
(A) ओष्ठय
(B) दाँत
(C) मूर्धा
(D) तालु

Answer
तालु
उपसर्ग बताइए- अतींद्रिय
(A) अति
(B) अतो
(C) अ
(D) अत

Answer
अति
अध्याहार का अर्थ है
(A) वाक्य में आधा अर्थ प्रकट होना।
(B) वाक्य में किसी अंग का लोप हो जाना।
(C) वाक्य में कर्ता और कर्म का जुड़ जाना।
(D) वाक्य में संपर्क छिन्न हो जाना।

Answer
वाक्य में कर्ता और कर्म का जुड़ जाना।
एक ही विधेय हो जिसमें
(A) मिश्र वाक्य
(B) कर्मपूरक वाक्य
(C) सरल वाक्य
(D) संयुक्त वाक्य

Answer
सरल वाक्य
कौन-सा स्त्रीलिंग शब्द है?
(A) छाछ
(B) तिल
(C) काढ़ा
(D) टेसू

Answer
छाछ
कौन-सा समुच्चयबोधक अव्यय नहीं है?
(A) अर्थात्
(B) अतएव
(C) अथवा
(D) आजन्म

Answer
आजन्म
कृताकृत का समास है
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु

Answer
कर्मधारय
तद्भव शब्द है
(A) सुर्ख
(B) शत
(C) ढाई
(D) भक्त

Answer
ढाई
स्री शब्द का विशेषण है
(A) स्त्री
(B) स्रीय
(C) स्तैण
(D) त्रैण सामान्य ज्ञान

Answer
त्रैण सामान्य ज्ञान
कम्प्यूटर तथा टाइपराइटर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली की बोर्ड की QWERTY शैली/विधि का आविष्कार किसने किया?
(A) माइकल ब्लूमबर्ग
(B) विलियम सिंगरली
(C) एडवर्ड रोजवाटर
(D) क्रिस्टोफर लैथम शोल्स

Answer
क्रिस्टोफर लैथम शोल्स
अलीगढ़…………….के लिए प्रसिद्ध है।
(A) मिठाइयों
(B) चूड़ियों
(C) काँच की वस्तुओं
(D) तालों

Answer
तालों
हस्तशिल्प के अंतर्गत आने वाली चिकनकारी का कार्य मुख्य रूप से कहाँ किया जाता है?
(A) हापुड़
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) मथुरा

Answer
लखनऊ
उत्तर प्रदेश के कौन-से मुख्यमंत्री गोरखपुर मठ के अध्यक्ष भी हैं/थे?
(A) संपूर्णानंद
(B) गोविंद वल्लभ पंत
(C) बनारसी दास
(D) योगी आदित्यनाथ

Answer
योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश लोक सेवा न्यायाधिकरण किस वर्ष स्थापित हुआ था?
(A) 1974
(B) 1976
(C) 1980
(D) 1984

Answer
1976
असहयोग आंदोलन कब वापस ले लिया गया?
(A) फरवरी, 1922
(B) मार्च, 1926
(C) मई, 1929
(D) सितंबर, 1925

Answer
फरवरी, 1922
किस स्वतंत्रता सेनानी को ‘लोकमान्य’ की मानद उपाधि दी गयी?
(A) लाला लाजपत राय
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) राजेन्द्र प्रसाद

Answer
बाल गंगाधर तिलक
महात्मा गांधी ने किस आंदोलन के लिए ‘करो या मरो’ नारा दिया था?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) खिलाफत आंदोलन

Answer
खिलाफत आंदोलन
महात्मा गांधी भाप से चलने वाले जहाज एस.एस. सफारी द्वारा दक्षिण अफ्रीका के…………..पहुँचे थे।
(A) जोहान्सबर्ग
(B) केप टाउन
(C) डरबन
(D) पोर्ट एलिजाबेथ

Answer
डरबन
रवीन्द्रनाथ टैगोर ने किस नरसंहार के विरोध में नाइटहुड की उपाधि लौटा दी?
(A) जलियाँवाला बाग नरसंहार
(B) खिलाफत आंदोलन
(C) सैनिक विद्रोह
(D) असहयोग आंदोलन

Answer
जलियाँवाला बाग नरसंहार
गांधीजी ने जून 1904 में डरबन के बाहर ………बस्ती नामक एक सामुदायिक क्रियाशील भट्ट की स्थापना की।
(A) रस्किन
(B) नटाल
(C) प्रिटोरिया
(D) फोनिक्स

Answer
फोनिक्स
बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
(A) कुशीनगर
(B) सारनाथ
(C) अयोध्या
(D) वाराणसी

Answer
सारनाथ
आगरा की सबसे प्रसिद्ध मिठाई कौन-सी है?
(A) बालुशाही
(B) गाजर का हलवा
(C) पेठा
(D) मालपुआ

Answer
पेठा
कुंभ मेला और अर्ध कुंभ क्रमशः प्रत्येक. …………वर्ष लगते हैं।
(A) बारहें और छठे
(B) दसवें और पाँचवें
(C) आठवें और चौथे
(D) छठे और तीसरे

Answer
बारहें और छठे
निम्न में से किस शहर में कुंभ मेला लगता है?
(A) वाराणसी
(B) इलाहाबाद
(C) बनारस
(D) अयोध्या

Answer
इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश के चरकुला नृत्य में महिला अपने सिर पर क्या रखकर नृत्य करती है?
(A) पानी से भरा मिट्टी का बर्तन
(B) दूध से भरा मिट्टी का बर्तन
(C) तेल के दीपक
(D) चार मिट्टी के बर्तन

Answer
तेल के दीपक
उत्तर प्रदेश में कुल कितने जिले हैं?
(A) 72
(B) 75
(C) 78
(D) 77

Answer
75
प्रसिद्ध पीर पंजाल रेलवे सुरंग कहाँ स्थित है?
(A) झारखंड
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) महाराष्ट्र
(D) मिजोरम
Answer
जम्मू और कश्मीर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top