As mentioned There in…………. लिए हिन्दी में होगा
(A) जैसा कि उसमें उल्लेख किया गया(B) यथोक्त विषय
(C) जैसा कि बताया जा चुका है।
(D) समेकित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
काकल्य वर्ण कौन-सा है?
(A) य(B) स
(C) ह
(D) ण
‘य’ का उच्चारण स्थान है
(A) ओष्ठय(B) दाँत
(C) मूर्धा
(D) तालु
उपसर्ग बताइए- अतींद्रिय
(A) अति(B) अतो
(C) अ
(D) अत
अध्याहार का अर्थ है
(A) वाक्य में आधा अर्थ प्रकट होना।(B) वाक्य में किसी अंग का लोप हो जाना।
(C) वाक्य में कर्ता और कर्म का जुड़ जाना।
(D) वाक्य में संपर्क छिन्न हो जाना।
एक ही विधेय हो जिसमें
(A) मिश्र वाक्य(B) कर्मपूरक वाक्य
(C) सरल वाक्य
(D) संयुक्त वाक्य
कौन-सा स्त्रीलिंग शब्द है?
(A) छाछ(B) तिल
(C) काढ़ा
(D) टेसू
कौन-सा समुच्चयबोधक अव्यय नहीं है?
(A) अर्थात्(B) अतएव
(C) अथवा
(D) आजन्म
कृताकृत का समास है
(A) तत्पुरुष(B) अव्ययीभाव
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु
तद्भव शब्द है
(A) सुर्ख(B) शत
(C) ढाई
(D) भक्त
स्री शब्द का विशेषण है
(A) स्त्री(B) स्रीय
(C) स्तैण
(D) त्रैण सामान्य ज्ञान
कम्प्यूटर तथा टाइपराइटर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली की बोर्ड की QWERTY शैली/विधि का आविष्कार किसने किया?
(A) माइकल ब्लूमबर्ग(B) विलियम सिंगरली
(C) एडवर्ड रोजवाटर
(D) क्रिस्टोफर लैथम शोल्स
अलीगढ़…………….के लिए प्रसिद्ध है।
(A) मिठाइयों(B) चूड़ियों
(C) काँच की वस्तुओं
(D) तालों
हस्तशिल्प के अंतर्गत आने वाली चिकनकारी का कार्य मुख्य रूप से कहाँ किया जाता है?
(A) हापुड़(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) मथुरा
उत्तर प्रदेश के कौन-से मुख्यमंत्री गोरखपुर मठ के अध्यक्ष भी हैं/थे?
(A) संपूर्णानंद(B) गोविंद वल्लभ पंत
(C) बनारसी दास
(D) योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश लोक सेवा न्यायाधिकरण किस वर्ष स्थापित हुआ था?
(A) 1974(B) 1976
(C) 1980
(D) 1984
असहयोग आंदोलन कब वापस ले लिया गया?
(A) फरवरी, 1922(B) मार्च, 1926
(C) मई, 1929
(D) सितंबर, 1925
किस स्वतंत्रता सेनानी को ‘लोकमान्य’ की मानद उपाधि दी गयी?
(A) लाला लाजपत राय(B) दादाभाई नौरोजी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) राजेन्द्र प्रसाद
महात्मा गांधी ने किस आंदोलन के लिए ‘करो या मरो’ नारा दिया था?
(A) असहयोग आंदोलन(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) खिलाफत आंदोलन
महात्मा गांधी भाप से चलने वाले जहाज एस.एस. सफारी द्वारा दक्षिण अफ्रीका के…………..पहुँचे थे।
(A) जोहान्सबर्ग(B) केप टाउन
(C) डरबन
(D) पोर्ट एलिजाबेथ
रवीन्द्रनाथ टैगोर ने किस नरसंहार के विरोध में नाइटहुड की उपाधि लौटा दी?
(A) जलियाँवाला बाग नरसंहार(B) खिलाफत आंदोलन
(C) सैनिक विद्रोह
(D) असहयोग आंदोलन
गांधीजी ने जून 1904 में डरबन के बाहर ………बस्ती नामक एक सामुदायिक क्रियाशील भट्ट की स्थापना की।
(A) रस्किन(B) नटाल
(C) प्रिटोरिया
(D) फोनिक्स
बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
(A) कुशीनगर(B) सारनाथ
(C) अयोध्या
(D) वाराणसी
आगरा की सबसे प्रसिद्ध मिठाई कौन-सी है?
(A) बालुशाही(B) गाजर का हलवा
(C) पेठा
(D) मालपुआ
कुंभ मेला और अर्ध कुंभ क्रमशः प्रत्येक. …………वर्ष लगते हैं।
(A) बारहें और छठे(B) दसवें और पाँचवें
(C) आठवें और चौथे
(D) छठे और तीसरे
निम्न में से किस शहर में कुंभ मेला लगता है?
(A) वाराणसी(B) इलाहाबाद
(C) बनारस
(D) अयोध्या
उत्तर प्रदेश के चरकुला नृत्य में महिला अपने सिर पर क्या रखकर नृत्य करती है?
(A) पानी से भरा मिट्टी का बर्तन(B) दूध से भरा मिट्टी का बर्तन
(C) तेल के दीपक
(D) चार मिट्टी के बर्तन
उत्तर प्रदेश में कुल कितने जिले हैं?
(A) 72(B) 75
(C) 78
(D) 77
प्रसिद्ध पीर पंजाल रेलवे सुरंग कहाँ स्थित है?
(A) झारखंड(B) जम्मू और कश्मीर
(C) महाराष्ट्र
(D) मिजोरम