निर्देश : गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में से सबसे उचित विकल्प चुनिए।
मनु बहन ने पूरे दिन की डायरी लिखी, लेकिन एक जगह लिख दिया, “सफाई वगैरह की।” गाँधीजी प्रतिदिन डायरी पढ़कर उस पर अपने हस्ताक्षर करते थे। आज की डायरी पर हस्ताक्षर करते हुए गाँधीजी ने लिखा, “कातने की गति का हिसाब लिखा जाए। मन में आए हुए विचार लिखे जाएँ। जो-जो पढ़ा हो, उसकी टिप्पणी लिखी जाए। ‘वगैरह’ का उपयोग नहीं होना चाहिए। डायरी में ‘वगैरह’ शब्द के लिए कोई स्थान नहीं है।” जिसने जो पढ़ा हो, वह लिखा जाए। ऐसा करने से पढ़ा हुआ कितना पच गया है, यह मालूम हो जाएगा। जो बातें हुई हों वे लिखी जाएँ। मनु ने अपनी गलती का अहसास किया और डायरी विधा की पवित्रता को समझा। गाँधीजी ने पुनः मनु से कहा- “डायरी लिखना आसान कार्य नहीं है। यह इबादत करने जैसी विधा है। हमें शुद्ध व सच्चे रूप से प्रत्येक छोटी-बड़ी घटना को निष्पक्ष रूप से लिखना चाहिए, चाहे कोई बात हमारे विरुद्ध ही क्यों न जा रही हो। इससे हममें सच्चाई स्वीकार करने की शक्ति प्राप्त होगी।”
(B) उन्होंने डायरी में ‘वगैरह’ शब्द का प्रयोग किया था
(C) उन्होंने गाँधीजी की बात नहीं मानी थी
(D) मनु ने डायरी में कातने की गति का हिसाब लिखा था
(B) वे चाहते थे कि बातों को ज्यों-का-त्यों लिखा जाए
(C) ‘वगैरह’ शब्द की जगह ‘आदि’ शब्द का प्रयोग सही है
(D) गाँधीजी चाहते थे कि सही भाषा का प्रयोग हा
(B) दोनों में सच्चाई और ईमानदारी चाहिए
(C) दोनों में समय लगता है
(D) दोनों कार्य हमारे कर्तव्यों में शामिल हैं
(B) पढ़ा हुआ कितना आत्मसात् किया है
(C) कितना सही उच्चारण के साथ पढ़ा है
(D) पढ़े हुए का कितना विश्लेषण किया है
(B) काम
(C) सेवा
(D) कारज
निर्देश : निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर का दिए गए विकल्पों में से चयन कीजिए।
भू के मानचित्र पर अंकित त्रिभुज, यही क्या तू है? नर के नमश्चरण की दृढ़ कल्पना नहीं क्या तू है? वेदों का ज्ञाता, निगूढ़ताओं का चिर ज्ञानी है; मेरे प्यारे देश। नहीं तू पत्थर है, पानी है। जड़ताओं में छिपे किसी चेतन को नमन करूँ मैं? तू वह, नर है जिसे बहुत ऊँचा चढ़कर पाया था; | त वह, जो सन्देश भूमि का अम्बर से लाया था तू वह जिसका ध्यान आज भी मन सुरक्षित करता है। थकी हुई आत्मा में उड़ने की उमंग भरता है। सा का गन्ध-निकेतन इस अदृश्य उपवन को नमन करूँ मैं। किसको नमन करूँ मैं भारत! किसको नमन करूँ मैं।
(B) निगूढताओं के ज्ञानी को
(C) भारत को
(D) रहस्यमयी चेतनता को
(B) उदार
(C) नदी का पानी
(D) अस्थिर
(B) काल्पनिक लोक में विचरण करना
(C) निराशा के भावों को समाप्त करना
(D) a और c
(B) विशेषोक्ति
(C) मानवीकरण
(D) अतिशयोक्ति
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय
(B) हिरण्य
(C) चारु
(D) ललित
(B) सहानूभूति
(C) सहानुभूती
(D) सहानुभुति
(B) समास
(C) अव्यय
(D) छन्द
(B) निश्छल
(C) निष्कपट
(D) अछली
(B) 30
(C) 40
(D) 50
(B) केन्द्र सरकार
(C) योजना आयोग
(D) सर्वोच्च न्यायालय
(B) NASA
(C) ISRO
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) डॉ. हर्षवर्धन
(C) राम नाथ कोविन्द
(D) नितिन गडकरी
(B) हरियाणा
(C) दिल्ली
(D) कोलकाता
(B) ₹38.33 लाख
(C) ₹26.45 लाख
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(B) महाराष्ट्र
(C) दिल्ली
(D) हरियाणा
(B) 65वें
(C) 77वें
(D) 84वें
(B) टाटा ग्रुप
(C) अडाणी
(D) इन्फोसिस
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) तमिलनाडु
(B) 62
(C) 85
(D) 96
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
इस पोस्ट में आपको upsssc pet practice set pdf in hindi upsssc pet practice set pdf download upsssc pet practice set 2021 upsssc pet question answer in hindi यूपीएसएसएससी पीईटी मॉडल पेपर 2021, यूपीएसएसएससी पेट प्रैक्टिस सेट 2021, यूपीएसएसएससी पेट मॉक टेस्ट डाउनलोड upsssc pet online test series upsssc pet preparation online upsssc pet practice test with answers pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.