UPSSSC PET Practice Set in Hindi

निर्देश : गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में से सबसे उचित विकल्प चुनिए।
मनु बहन ने पूरे दिन की डायरी लिखी, लेकिन एक जगह लिख दिया, “सफाई वगैरह की।” गाँधीजी प्रतिदिन डायरी पढ़कर उस पर अपने हस्ताक्षर करते थे। आज की डायरी पर हस्ताक्षर करते हुए गाँधीजी ने लिखा, “कातने की गति का हिसाब लिखा जाए। मन में आए हुए विचार लिखे जाएँ। जो-जो पढ़ा हो, उसकी टिप्पणी लिखी जाए। ‘वगैरह’ का उपयोग नहीं होना चाहिए। डायरी में ‘वगैरह’ शब्द के लिए कोई स्थान नहीं है।” जिसने जो पढ़ा हो, वह लिखा जाए। ऐसा करने से पढ़ा हुआ कितना पच गया है, यह मालूम हो जाएगा। जो बातें हुई हों वे लिखी जाएँ। मनु ने अपनी गलती का अहसास किया और डायरी विधा की पवित्रता को समझा। गाँधीजी ने पुनः मनु से कहा- “डायरी लिखना आसान कार्य नहीं है। यह इबादत करने जैसी विधा है। हमें शुद्ध व सच्चे रूप से प्रत्येक छोटी-बड़ी घटना को निष्पक्ष रूप से लिखना चाहिए, चाहे कोई बात हमारे विरुद्ध ही क्यों न जा रही हो। इससे हममें सच्चाई स्वीकार करने की शक्ति प्राप्त होगी।”

मनु को अपनी किस गलती का अहसास हुआ?
(A) उन्होंने डायरी में सही-सही बातें लिखी थीं
(B) उन्होंने डायरी में ‘वगैरह’ शब्द का प्रयोग किया था
(C) उन्होंने गाँधीजी की बात नहीं मानी थी
(D) मनु ने डायरी में कातने की गति का हिसाब लिखा था

Answer
उन्होंने डायरी में ‘वगैरह’ शब्द का प्रयोग किया था
गाँधीजी ने ‘वगैरह’ शब्द पर अपनी आपत्ति क्यों जताई?
(A) ‘वगैरह’ शब्द में कार्य और विचार की स्पष्टता नहीं है
(B) वे चाहते थे कि बातों को ज्यों-का-त्यों लिखा जाए
(C) ‘वगैरह’ शब्द की जगह ‘आदि’ शब्द का प्रयोग सही है
(D) गाँधीजी चाहते थे कि सही भाषा का प्रयोग हा

Answer
‘वगैरह’ शब्द में कार्य और विचार की स्पष्टता नहीं है
गाँधीजी ने डायरी लिखने को इबादत करने जैसा क्यों कहा है?
(A) दोनों कार्य रोज किए जाते हैं
(B) दोनों में सच्चाई और ईमानदारी चाहिए
(C) दोनों में समय लगता है
(D) दोनों कार्य हमारे कर्तव्यों में शामिल हैं

Answer
दोनों में सच्चाई और ईमानदारी चाहिए
‘पढ़ा हुआ कितना पच गया है’ का अर्थ है –
(A) पढ़ा हुआ कितना समझ में आया है
(B) पढ़ा हुआ कितना आत्मसात् किया है
(C) कितना सही उच्चारण के साथ पढ़ा है
(D) पढ़े हुए का कितना विश्लेषण किया है

Answer
पढ़े हुए का कितना विश्लेषण किया है
‘कार्य’ शब्द का तद्भव रूप बताइए।
(A) काज
(B) काम
(C) सेवा
(D) कारज
Answer
काम


निर्देश : निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही उत्तर का दिए गए विकल्पों में से चयन कीजिए।

भू के मानचित्र पर अंकित त्रिभुज, यही क्या तू है? नर के नमश्चरण की दृढ़ कल्पना नहीं क्या तू है? वेदों का ज्ञाता, निगूढ़ताओं का चिर ज्ञानी है; मेरे प्यारे देश। नहीं तू पत्थर है, पानी है। जड़ताओं में छिपे किसी चेतन को नमन करूँ मैं? तू वह, नर है जिसे बहुत ऊँचा चढ़कर पाया था; | त वह, जो सन्देश भूमि का अम्बर से लाया था तू वह जिसका ध्यान आज भी मन सुरक्षित करता है। थकी हुई आत्मा में उड़ने की उमंग भरता है। सा का गन्ध-निकेतन इस अदृश्य उपवन को नमन करूँ मैं। किसको नमन करूँ मैं भारत! किसको नमन करूँ मैं।

कवि किसको नमन करना चाहता है?
(A) वेदों के ज्ञाता को
(B) निगूढताओं के ज्ञानी को
(C) भारत को
(D) रहस्यमयी चेतनता को

Answer
भारत को
कविता में ‘पानी’ का भावार्थ है
(A) सम्मान
(B) उदार
(C) नदी का पानी
(D) अस्थिर

Answer
उदार
‘थकी हुई आत्मा में उड़ने की उमंग भरता है’ इस पंक्ति का आशय है
(A) जीवन में नवीन आशाओं का संचार करना
(B) काल्पनिक लोक में विचरण करना
(C) निराशा के भावों को समाप्त करना
(D) a और c

Answer
a और c
‘तू वह, जो सन्देश भूमि का अम्बर से लाया था’ इस पंक्ति में अलंकार है
(A) विभावना
(B) विशेषोक्ति
(C) मानवीकरण
(D) अतिशयोक्ति

Answer
मानवीकरण
“त्रिभुज’ शब्द में समास है
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) कर्मधारय

Answer
द्विगु
कौन-सा शब्द ‘सुन्दर’ का पर्यायवाची नहीं है
(A) रुचिर
(B) हिरण्य
(C) चारु
(D) ललित

Answer
हिरण्य
शब्द की सही वर्तनी है
(A) सहानुभूति
(B) सहानूभूति
(C) सहानुभूती
(D) सहानुभुति

Answer
सहानुभूति
दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं?
(A) सन्धि
(B) समास
(C) अव्यय
(D) छन्द

Answer
समास
‘छली’ का विलोम चुनिए
(A) निश्चय
(B) निश्छल
(C) निष्कपट
(D) अछली

Answer
निश्छल
हिन्दी में ‘कृत’ प्रत्ययों की संख्या कितनी है?
(A) 28
(B) 30
(C) 40
(D) 50

Answer
28
हाल ही में किसने जम्मू-कश्मीर पंचायती राज अधिनियम 1989 को लागू करने की मंजूरी दे दी है?
(A) नीति आयोग
(B) केन्द्र सरकार
(C) योजना आयोग
(D) सर्वोच्च न्यायालय

Answer
केन्द्र सरकार
किस स्पेस एजेन्सी का अन्तरिक्ष यान हाल ही में बेनू एस्टेरोइड की सतह छूकर धूल और कंकड़ एकत्रित करने में सफल हुआ?
(A) ESA
(B) NASA
(C) ISRO
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
NASA
निम्न में से किसने हाल ही में विश्व बैंक IMF की वार्षिक बैठक 2020 को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) डॉ. हर्षवर्धन
(C) राम नाथ कोविन्द
(D) नितिन गडकरी

Answer
डॉ. हर्षवर्धन
UNICEF की पहल पर एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत किस राज्य को देश के 28 राज्यों की सूची में पहला स्थान मिला है?
(A) महाराष्ट्र
(B) हरियाणा
(C) दिल्ली
(D) कोलकाता
Answer
हरियाणा


विगत वर्षों में कम्पनी B द्वारा अर्जित लाभ की औसत राशि कितनी है?
(A) ₹41.69 लाख
(B) ₹38.33 लाख
(C) ₹26.45 लाख
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Answer
निर्धारित नहीं किया जा सकता
भारत के किस राज्य की पहली महिला सांसद और पुदुचेरी की पूर्व उप-राज्यपाल चन्द्रावती का हाल ही में निधन हो गया है।
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) दिल्ली
(D) हरियाणा

Answer
हरियाणा
वैश्विक स्तर पर विश्व के जोखिम के इण्डेक्स के मामले में भारत कौन-से स्थान पर रहा?
(A) 52वें
(B) 65वें
(C) 77वें
(D) 84वें

Answer
77वें
भारतीय रिजर्व बैंक ने किस कम्पनी के सह-संस्थापक एवं पूर्व सह-अध्यक्ष ‘क्रिस गोपालकृष्णन’ को रिजर्व बैंक इनोवेकर का पहला अध्यक्ष चुना है?
(A) बिप्रो
(B) टाटा ग्रुप
(C) अडाणी
(D) इन्फोसिस

Answer
इन्फोसिस
एशिया की पहली सौर ऊर्जा संचालित कपड़ा मिल भारत के किस राज्य के परभणी जिले में शुरू की जाएगी?
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) तमिलनाडु

Answer
महाराष्ट्र
भारतीय वायु सेना की विंग कमाण्डर डॉ. विजयलक्ष्मी रमनन का हाल ही में कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
(A) 56
(B) 62
(C) 85
(D) 96

Answer
96
भारत ने सुरक्षा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए किस राज्य के पोखरण फायरिंग रेन्ज में एण्टी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘नाग’ का आखिरी परीक्षण किया?
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) पंजाब
Answer
राजस्थान

इस पोस्ट में आपको upsssc pet practice set pdf in hindi upsssc pet practice set pdf download upsssc pet practice set 2021 upsssc pet question answer in hindi यूपीएसएसएससी पीईटी मॉडल पेपर 2021, यूपीएसएसएससी पेट प्रैक्टिस सेट 2021, यूपीएसएसएससी पेट मॉक टेस्ट डाउनलोड upsssc pet online test series upsssc pet preparation online upsssc pet practice test with answers pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top