UPSSSC PET Practice Set in Hindi

UPSSSC PET Practice Set in Hindi

यूपीएसएसएससी पीईटी प्रैक्टिस सेट इन हिंदी – जो उम्मीदवार UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है. इसलिए इस पोस्ट में आपको UPSSSC Pet Practice Set Questions PDF upsssc pet practice set hindi में दिए गए .यह प्रश्न हर बार UPSSSC PET की परीक्षाओं में पूछे जाते है . इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह टेस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगा

एण्डीज पर्वत श्रेणी निम्न में से किस महाद्वीप में स्थित है?
(A) आस्ट्रेलिया
(B) यूरोप
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) एशिया

Answer
दक्षिण अमेरिका
दुनिया में सर्वाधिक आण्विक खनिज उत्पाद देश निम्न में से कौन-सा है?
(A) रूस
(B) चीन
(C) यू.एस.ए.
(D) कनाडा

Answer
कनाडा
निम्न में से कौन-सी रबी की फसल नहीं है?
(A) भिण्डी (Lady’s Finger)
(B) गाजर (Carrot)
(C) मूली (Radish)
(D) मटर (Pea)

Answer
भिण्डी (Lady’s Finger)
भारत में पंचायती राज प्रणाली का शुभारम्भ कब और कहां हुआ?
(A) 5 जुलाई, 1957; फैजाबाद (उ. प्र.)
(B) 2 अक्टूबर, 1959; नागौर (राजस्थान)
(C) 14 नवम्बर, 1959; अहमदाबाद (गुजरात)
(D) 3 दिसम्बर, 1960; भोपाल (म. प्र.)

Answer
2 अक्टूबर, 1959; नागौर (राजस्थान)
भारत में संघ लोक सेवा आयोग के लिए निम्न में से कौन सही है?
(A) यह राज्य लोक सेवा आयोग का निरीक्षण करता है।
(B) इसका राज्य लोक सेवा आयोग से कोई लेना-देना नहीं है।
(C) इसके सारे सदस्य राज्य लोक सेवा आयोग से लिए जाते हैं।
(D) यह राज्य लोक सेवा आयोगों को वार्षिक दिशा-निर्देश भेजता है।

Answer
इसका राज्य लोक सेवा आयोग से कोई लेना-देना नहीं है।
भारत के योजना आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(A) एम. विश्वेश्वरैया
(B) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
(C) पी.सी. महालनोबिस
(D) जॉन मथाई

Answer
पण्डित जवाहरलाल नेहरू
भारत के अधिकांश वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र घिरे हुए हैं
(A) घने जंगलों से
(B) नदियों और झीलों से
(C) मानवीय बस्तियों से
(D) पर्वतों और पहाड़ियों से

Answer
घने जंगलों से
निम्न में से कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है?
(A) महानदी
(B) कृष्णा
(C) ताप्ती
(D) गोदावरी

Answer
ताप्ती
भारत में सर्वाधिक जनसंख्या का घनत्व सम्बन्धित है
(A) औद्योगिक क्षेत्रों से
(B) समुद्रतटीय मैदानों से
(C) कम ऊंचाई युक्त पहाड़ियों से
(D) समतल धरातलीय बनावट, उपजाऊ मिट्टियां और पानी की उपलब्धता वाले क्षेत्रों से

Answer
औद्योगिक क्षेत्रों से
लघु हिमालय स्थित है, मध्य में
(A) ट्रांस हिमालय और महान् हिमालय
(B) शिवालिक और महा हिमालय
(C) ट्रांस हिमालय और शिवालिक
(D) शिवालिक और बाह्य हिमालय

Answer
शिवालिक और महा हिमालय
भारतीय सर्वेक्षण विभाग (Survey of India) का मुख्यालय स्थित है
(A) चण्डीगढ़ में
(B) हैदराबाद में
(C) देहरादून में
(D) नई दिल्ली में

Answer
देहरादून में
2001-2011 के दौर में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर दर्ज की गई
(A) आन्ध्र प्रदेश में
(B) नागालैण्ड में
(C) मेघालय में
(D) उत्तराखण्ड में

Answer
नागालैण्ड में
निम्नलिखित में से विश्व का सबसे बड़ा पोताश्रय (Harbour) है?
(A) टोक्यो
(B) मुम्बई
(C) रॉटर्डम
(D) लन्दन

Answer
रॉटर्डम
यलो स्टोन नेशनल पार्क स्थित है
(A) मैक्सिको में
(B) दक्षिण अफ्रीका में
(C) कनाडा में
(D) यू.एस.ए. में

Answer
यू.एस.ए. में
नरसिम्हन समिति का सम्बन्ध है
(A) बैंक क्षेत्र के सुधार में
(B) भारी उद्योग के विकास में
(C) बीमा क्षेत्र के सुधार में
(D) ‘a’ और ‘c’ सही हैं

Answer
बैंक क्षेत्र के सुधार में
क्यूसेक में क्या मापा जाता है?
(A) जल की शुद्धता
(B) जल की गहराई
(C) जल का बहाव
(D) जल की मात्रा

Answer
जल का बहाव
रासायनिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में रूपान्तरण निम्नवत होता है
(A) इलेक्ट्रोलाइसिस द्वारा
(B) प्रकाश संश्लेषण (Phototsynthesis) द्वारा
(C) श्वसन (Respiration) द्वारा
(D) उत्स्वे दन (Transpiration) द्वारा

Answer
इलेक्ट्रोलाइसिस द्वारा
एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप निम्न की बनी होती है
(A) बेरीलियम
(B) कार्बन
(C) सिलिकॉन
(D) जिरकॉन

Answer
सिलिकॉन
टैकियॉन (Techvon) से तात्पर्य है
(A) प्रकाश गति से तीव्र गति वाले कण
(B) भारी नाभिक वाले अणु का भाग
(C) वायु में ध्वनि की गति से तीव्र गति वाले कण
(D) जालक कम्पन (Lattice vibration) की मात्रा

Answer
प्रकाश गति से तीव्र गति वाले कण
तारों के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई
(A) स्टीलर मील
(B) कॉस्मिक किलोमीटर
(C) गैलेक्टिक इकाई
(D) प्रकाश वर्ष

Answer
प्रकाश वर्ष
कार्बन डेटिंग निम्न की आयु निर्धारण हेतु | प्रयुक्त होती है
(A) जीवाश्म (Fossils)
(B) पौधे (Plants)
(C) चट्टानें (Rocks)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
जीवाश्म (Fossils)
कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है
(A) समृद्ध (Enriched) यूरेनियम
(B) थोरियम
(C) प्लूटोनियम
(D) टंग्स्ट न

Answer
समृद्ध (Enriched) यूरेनियम
निम्न में से कौन-सी व्याधि आनुवंशिक (Hereditary) है?
(A) हीमोफीलिया
(B) ट्यूबरकुलोसिस
(C) कैंसर
(D) पेचिस

Answer
हीमोफीलिया
रक्त समूह का आविष्कारक है
(A) लैण्डस्टीनर
(B) विलियम हार्वे
(C) रोबर्ट कोच
(D) लुई पाश्चर

Answer
लैण्डस्टीनर
चिकित्सक परामर्श देते हैं कि हमें अपना भोजन वनस्पति घी की अपेक्षा तेल में बनाना चाहिए, क्योंकि
(A) तेल में असंतृप्त वसाएं होती हैं।
(B) तेल में संतृप्त वसाएं होती हैं।
(C) तेल का संग्रह आसान है।
(D) तेल सस्ता है।

Answer
तेल में असंतृप्त वसाएं होती हैं।
‘इन्साइड आई.बी. एण्ड रॉ : द रोलिंग स्टोन दैट गैदर्ड मॉस’ पस्तक का लेखक कौन है?
(A) आर.एन. काव
(B) के. शंकरन नायर
(C) आर.बी. शाही
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
के. शंकरन नायर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top