UPSSSC PET Practice Set in Hindi
यूपीएसएसएससी पीईटी प्रैक्टिस सेट इन हिंदी – जो उम्मीदवार UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें अपनी तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है. इसलिए इस पोस्ट में आपको UPSSSC Pet Practice Set Questions PDF upsssc pet practice set hindi में दिए गए .यह प्रश्न हर बार UPSSSC PET की परीक्षाओं में पूछे जाते है . इसलिए इन्हें आप ध्यान से पढिए ,यह टेस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगा
एण्डीज पर्वत श्रेणी निम्न में से किस महाद्वीप में स्थित है?
(A) आस्ट्रेलिया(B) यूरोप
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) एशिया
दुनिया में सर्वाधिक आण्विक खनिज उत्पाद देश निम्न में से कौन-सा है?
(A) रूस(B) चीन
(C) यू.एस.ए.
(D) कनाडा
निम्न में से कौन-सी रबी की फसल नहीं है?
(A) भिण्डी (Lady’s Finger)(B) गाजर (Carrot)
(C) मूली (Radish)
(D) मटर (Pea)
भारत में पंचायती राज प्रणाली का शुभारम्भ कब और कहां हुआ?
(A) 5 जुलाई, 1957; फैजाबाद (उ. प्र.)(B) 2 अक्टूबर, 1959; नागौर (राजस्थान)
(C) 14 नवम्बर, 1959; अहमदाबाद (गुजरात)
(D) 3 दिसम्बर, 1960; भोपाल (म. प्र.)
भारत में संघ लोक सेवा आयोग के लिए निम्न में से कौन सही है?
(A) यह राज्य लोक सेवा आयोग का निरीक्षण करता है।(B) इसका राज्य लोक सेवा आयोग से कोई लेना-देना नहीं है।
(C) इसके सारे सदस्य राज्य लोक सेवा आयोग से लिए जाते हैं।
(D) यह राज्य लोक सेवा आयोगों को वार्षिक दिशा-निर्देश भेजता है।
भारत के योजना आयोग का प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(A) एम. विश्वेश्वरैया(B) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
(C) पी.सी. महालनोबिस
(D) जॉन मथाई
भारत के अधिकांश वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र घिरे हुए हैं
(A) घने जंगलों से(B) नदियों और झीलों से
(C) मानवीय बस्तियों से
(D) पर्वतों और पहाड़ियों से
निम्न में से कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है?
(A) महानदी(B) कृष्णा
(C) ताप्ती
(D) गोदावरी
भारत में सर्वाधिक जनसंख्या का घनत्व सम्बन्धित है
(A) औद्योगिक क्षेत्रों से(B) समुद्रतटीय मैदानों से
(C) कम ऊंचाई युक्त पहाड़ियों से
(D) समतल धरातलीय बनावट, उपजाऊ मिट्टियां और पानी की उपलब्धता वाले क्षेत्रों से
लघु हिमालय स्थित है, मध्य में
(A) ट्रांस हिमालय और महान् हिमालय(B) शिवालिक और महा हिमालय
(C) ट्रांस हिमालय और शिवालिक
(D) शिवालिक और बाह्य हिमालय
भारतीय सर्वेक्षण विभाग (Survey of India) का मुख्यालय स्थित है
(A) चण्डीगढ़ में(B) हैदराबाद में
(C) देहरादून में
(D) नई दिल्ली में
2001-2011 के दौर में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर दर्ज की गई
(A) आन्ध्र प्रदेश में(B) नागालैण्ड में
(C) मेघालय में
(D) उत्तराखण्ड में
निम्नलिखित में से विश्व का सबसे बड़ा पोताश्रय (Harbour) है?
(A) टोक्यो(B) मुम्बई
(C) रॉटर्डम
(D) लन्दन
यलो स्टोन नेशनल पार्क स्थित है
(A) मैक्सिको में(B) दक्षिण अफ्रीका में
(C) कनाडा में
(D) यू.एस.ए. में
नरसिम्हन समिति का सम्बन्ध है
(A) बैंक क्षेत्र के सुधार में(B) भारी उद्योग के विकास में
(C) बीमा क्षेत्र के सुधार में
(D) ‘a’ और ‘c’ सही हैं
क्यूसेक में क्या मापा जाता है?
(A) जल की शुद्धता(B) जल की गहराई
(C) जल का बहाव
(D) जल की मात्रा
रासायनिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में रूपान्तरण निम्नवत होता है
(A) इलेक्ट्रोलाइसिस द्वारा(B) प्रकाश संश्लेषण (Phototsynthesis) द्वारा
(C) श्वसन (Respiration) द्वारा
(D) उत्स्वे दन (Transpiration) द्वारा
एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप निम्न की बनी होती है
(A) बेरीलियम(B) कार्बन
(C) सिलिकॉन
(D) जिरकॉन
टैकियॉन (Techvon) से तात्पर्य है
(A) प्रकाश गति से तीव्र गति वाले कण(B) भारी नाभिक वाले अणु का भाग
(C) वायु में ध्वनि की गति से तीव्र गति वाले कण
(D) जालक कम्पन (Lattice vibration) की मात्रा
तारों के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई
(A) स्टीलर मील(B) कॉस्मिक किलोमीटर
(C) गैलेक्टिक इकाई
(D) प्रकाश वर्ष
कार्बन डेटिंग निम्न की आयु निर्धारण हेतु | प्रयुक्त होती है
(A) जीवाश्म (Fossils)(B) पौधे (Plants)
(C) चट्टानें (Rocks)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है
(A) समृद्ध (Enriched) यूरेनियम(B) थोरियम
(C) प्लूटोनियम
(D) टंग्स्ट न
निम्न में से कौन-सी व्याधि आनुवंशिक (Hereditary) है?
(A) हीमोफीलिया(B) ट्यूबरकुलोसिस
(C) कैंसर
(D) पेचिस
रक्त समूह का आविष्कारक है
(A) लैण्डस्टीनर(B) विलियम हार्वे
(C) रोबर्ट कोच
(D) लुई पाश्चर
चिकित्सक परामर्श देते हैं कि हमें अपना भोजन वनस्पति घी की अपेक्षा तेल में बनाना चाहिए, क्योंकि
(A) तेल में असंतृप्त वसाएं होती हैं।(B) तेल में संतृप्त वसाएं होती हैं।
(C) तेल का संग्रह आसान है।
(D) तेल सस्ता है।
‘इन्साइड आई.बी. एण्ड रॉ : द रोलिंग स्टोन दैट गैदर्ड मॉस’ पस्तक का लेखक कौन है?
(A) आर.एन. काव(B) के. शंकरन नायर
(C) आर.बी. शाही
(D) इनमें से कोई नहीं