(B) बंकिम चंद्र चटर्जी
(C) नबगोपाल मित्रा
(D) दीनबंधु मित्रा
(B) तात्या टोपे के
(C) रानी लक्ष्मीबाई के
(D) कुंवर सिंह के
(B) संतराम
(C) ज्योतिबा फुले
(D) भास्कर राव जाधव
(B) अलकनंदा एवं खिरोंगाड
(C) अलकनंदा एवं लक्ष्मणगंगा
(D) अलकनंदा एवं धौली गंगा
(B) 113
(C) 10.3
(D) 123
(B) 65 किमी./घंटा
(C) 50 किमी./घंटा
(D) 60 किमी./घंटा
(B) 128
(C) 192
(D) 183 मान कितना
(B) 32
(C) 39
(D) 37
(B) Escapee
(C) Extradition
(D) Asylum
9-3-1-4
(B) =, + , +
(C) , +, =
(D) +, , +
(B) उत्तर
(C) दक्षिण
(D) पूर्व
(B) KZWGBHDTI
(C) KZVGIFDPE
(D) KZUFIFDPE
Directions : Read the following passage and answer the questions that follow.
Democracy is a form of government in which people are governed by their own elected representatives. It is a government of the people, for the people. In this system of government, it is the people who are supreme and sovereign. They are free to elect a government of their own choice. Freedom of choice is the core of democracy.
Democracy existed in ancient Greek and Roman republics but with little success. It had very little scope in ancient India. Democracy entered its golden stage in the 20th century. Many countries in the world today follow the democratic form of government. Democracy depends on the following conditions. (i) coexistence of ideas and of parties, (ii) the right to free discussions, and (iii) periodic elections.
India is the largest democracy in the world. The Constitution of India was enforced on 26th January, 1950. India became a democratic republic infused with the spirit of justice, liberty, equality and fraternity. The Indian political system is a multi-party system. Political parties are the vehicles of ideas. Parties act as the bridge between social thought and political decision in democracy. However, gradually politics has become a game of opportunism and corruption. Most political parties are only interested in coming to power. Some try to influence the people through caste politics. Some try to raise the religious sentiments of the people.
We enjoy every right in theory, but not in practice. Real democracy will come into being only when the masses are awakened and take part in the economic and political life of the country. There is inequality in every sphere social, economic and political. Illiteracy is the main cause of inequality. The illiterate masses get easily lured by money during such an event. Also some of our legislators have criminal records against them. The people who make the laws themselves break them. For the democracy to be fully successful, the electorate should be literate and politically conscious. They should be fully aware of their rights and privileges.
(B) Supremacy of people
(C) Government by elected representatives
(D) Government of the people
(B) Political parties are the vehicles of ideas
(C) It has become a game of opportunism and corruption
(D) All of the above
(B) to confess to the crime
(C) to accuse someone else of the crime
(D) to apologize for the crime
(B) optimist
(C) introvert
(D) extrovert
(B) lovely
(C) filthy
(D) ugly
निर्देश : नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए
आधुनिक शिक्षा का नतीजा हमने देख लिया। हमने उस शिक्षा का नतीजा भी देख लिया, जिसमें ‘विकसित विज्ञान’ का सबसे महत्त्वपूर्ण स्थान है, जिसके कारण व्यक्ति को कहीं भी या कितना भी मिलने के बावजूद तृप्ति नहीं होती। इसका कारण यही है कि शिक्षा के स्वाभाविक और आवश्यक अंगों को छोड़कर हमने ऐसे विषयों पर अधिक ध्यान दिया, जो मनुष्य का एकतरफा विकास करते हैं, जिनके कारण व्यक्तित्व का बड़े-से-बड़ा भाग अतृप्त रह जाता है। बाल्यावस्था में भी कला-शिक्षा को अभी तक उचित स्थान नहीं मिला है। जहाँ मिलता भी है, वहाँ बच्चा ग्यारह-बारह वर्ष का होते ही उसके शिक्षा-क्रम में से कला-प्रवृत्तियों को निकाल दिया जाता है। ऐसा ही हर्बर्ट रीड ने कहा है
‘हमारा अनुभव हमें बताता है कि हर व्यक्ति ग्यारह साल की उम्र के बाद, किशोर-अवस्था और उसके बाद भी सारे जीवन-काल तक किसी-न-किसी कला प्रवृत्ति को अपने भाव-प्रकटन का जरिया बनाये रख सकता है। आज के सभी विषय-जिन पर हम अपनी एकमात्र श्रद्धा करते हैं, जैसे- गणित, भूगोल, इतिहास, रसायनशास्त्र और यहाँ तक कि साहित्य भी – जिस तरह पढ़ाये जाते हैं, उन सबकी बुनियाद तार्किक है। इन पर एकमात्र जोर देने के कारण कला-प्रवृत्तियाँ, जो भावना प्रधान होती हैं, पाठ्यक्रम से करीब-करीब निकल जाती हैं। ये प्रवृत्तियाँ केवल पाठ्यक्रम से ही नहीं निकल जाती, बल्कि इन तार्किक विषयों को महत्त्व देने के कारण व्यक्ति के दिमाग से भी बिलकुल निकल जाती हैं। किशोर अवस्था को इस तरह गलत रास्ते पर ले जाने का नतीजा भयानक हो रहा है। सभ्यता रोज-ब-रोज बेढब होती जा रही है। व्यक्ति का गलत विकास हो रहा है। उसका मानस अस्वस्थ है, परिवार दु:खी है। समाज में फूट पड़ी है और दुनिया पर ध्वंस करने का ज्वर चढ़ा है। इन भयानक अवस्थाओं को हमारा ज्ञान-विज्ञान सहारा दे रहा है। आज की तालीम भी इसी दौड़ में साथ दे रही है।’
(B) कला प्रवृत्ति पर
(C) किशोरावस्था पर
(D) बाल्यावस्था पर
(B) समाज में विभाजन हो रहा है।
(C) व्यक्ति सृजन की राह पर है।
(D) व्यक्ति विध्वंस की राह पर नहीं है।
(B) ज्ञान
(C) प्रगति
(D) कर्म
(B) स्वाभाविक
(C) साहित्यिक
(D) अभिव्यक्ति
(B) भी
(C) इस
(D) में
निर्देश : इस अनुच्छेद से उचित विकल्प चुनकर निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए
22 दिसंबर, 1939 को श्री धन सिंह नागरकोटी का घर रिसने लगा। मल्ली ताल में दाहिनी ओर बने कुछ घर भी रिसने लगे। जाड़ों के दिनों में रिसना कम ही होता था, पर अबकी पता नहीं क्यों पहाड़ी पर बने घरों में भी इस रिसाव के कारण ठण्ड का प्रभाव कुछ ज्यादा ही होने लगा। सन्तोष की बात थी कि शाम तक पानी का जोर हल्का पड़ने लगा। पर रात को जो बर्फ गिरनी शुरू हुई, तो अगले दो दिन तक थमने का नाम ही नहीं लिया। 24 दिसंबर की शाम तक आकाश खुल गया और लोग ‘ह्वाइट क्रिसमस’ या ‘श्वेत बड़ा दिन’ मनाने की तैयारी में जुट गए। बड़ा दिन जब आया तो सूर्यदेव के दर्शन हए। छतों पर की बर्फ खिसककर-गिरकर घरों के सामने जमा हो गई थी। उसे हटाकर रास्ता साफ किया गया। पिघलती बर्फ के कारण हाड़ कँपाने वाली सर्दी में भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ और वे परस्पर क्रिसमस की शुभकामनाएँ और डालियों का आदान-प्रदान करने लगे। तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे हो गया था। पानी की आपूर्ति नलों के भीतर पानी के जमने से उनके फट जाने से रुक गई थी।
(B) क्रिसमस का सफेद केक
(C) धूप भरा दिन
(D) यही क्रिसमस का असली नाम है
(B) नैनीताल
(C) मल्ली ताल
(D) इनमें कोई नहीं
(B) गर्व की बात
(C) बड़ी बात
(D) सन्तोष की बात
(B) बर्फबारी
(C) बमबारी
(D) तूफान
(B) ईसा मसीह
(C) सूरज
(D) बर्फ
(B) सत्य
(C) आर्शीवाद
(D) भष्ट्राचार
(B) भवदीय
(C) शुभचिन्तक
(D) पदनाम
(B) ज् + य
(C) ड् + य
(D) ज् + ञ
(B) यह सड़क विक्रेताओं को सस्ती कार्यशील पूँजी ऋण प्रदान करती है।
(C) यह ग्रामीण लोगों को उनकी आवासीय सम्पत्तियों के दस्तावेज का अधिकार प्रदान करती है।
(D) यह केन्द्रीय उत्पाद शुल्क, सेवा कर और 26 अन्य अप्रत्यक्ष कर अधिनियमों के पिछले विवादों के समापन की पेशकश करती है।
(B) ड
(C) क
(D) इ
(B) अरण्य
(C) विपिन
(D) इनमें से कोई नहीं
इस पोस्ट में आपको UPSSSC PET Practice Set in Hindi upsssc pet online test in hindi UPSSSC PET Online Mock Test UP PET Online Test upsssc pet online test series in hindi upsssc pet practice test with answers pdf यूपीएसएसएससी पीईटी ऑनलाइन टेस्ट यूपीएसएसएससी पीईटी प्रैक्टिस सेट इन हिंदी UPSSSC Preliminary Eligibility Test Online Test UP PET Mock Test Series 2021 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.