UPSSSC PET Mock Test In Hindi

हरित क्रांति से भारत के कौन-से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए?
(A) बिहार, प. बंगाल और असम
(B) राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र
(C) पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उ.प्र.
(D) तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल

Answer
पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उ.प्र.
कम वोल्टेज पर कार्य करने पर विद्युत मोटर प्रायः जल जाते हैं, क्योंकि
(A) वे अधिक विद्युत धारा खींचते हैं जो वोल्टेज के प्रतिलोमानुपाती होती है।
(B) वे अधिक विद्युत धारा खींचते हैं जो वोल्टेज के वर्गमूल के प्रतिलोमानुपाती होती है।
(C) वे V2 के समानुपाती ऊष्मा खींचते हैं।
(D) कम वोल्टेज विद्युतीय विसर्जन प्रारंभ कर देता है।

Answer
वे अधिक विद्युत धारा खींचते हैं जो वोल्टेज के प्रतिलोमानुपाती होती है।
निम्नलिखित अवस्थाओं में से किसमें गीले कपड़े सबसे जल्दी सूख जाएंगे?
(A) 100% आर्द्रता, 60°C तापक्रम
(B) 100% आर्द्रता, 20°C तापक्रम
(C) 20% आर्द्रता, 20°C तापक्रम
(D) 20% आर्द्रता, 60°C तापक्रम

Answer
20% आर्द्रता, 60°C तापक्रम
रेडियोधर्मी डेटिंग एक प्रक्रिया है, जिससे मापा जा सकता है
(A) चट्टानों की उम्र
(B) चट्टानों की संगठन
(C) चट्टानों का रंग
(D) चट्टानों का भार

Answer
चट्टानों की उम्र
जापान की 1953 में होने वाली मिनिमाटा व्याधि हुई थी, उन मछलियों को खाने से जो संक्रमित थीं
(A) निकेल द्वारा
(B) सीसे द्वारा
(C) पारा द्वारा
(D) कैडमियम द्वारा

Answer
पारा द्वारा
मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है
(A) ल्यूकीमिया
(B) पैरालिसिस
(C) स्केलेरोसिस
(D) मेनिनजाइटिस

Answer
मेनिनजाइटिस
हृदय कब आराम करता है?
(A) कभी नहीं
(B) सोते समय
(C) दो धड़कनों के बीच
(D) योगिक आसन करते समय

Answer
कभी नहीं
निम्नलिखित में से कौन लौह का अच्छा स्रोत है?
(A) गाजर
(B) मटर
(C) चावल
(D) पालक

Answer
पालक
गाड़ियों को चलाने के लिए हाइड्रोजन गैस सुविधाजनक रूप से ईंधन के रूप में प्रयोग में लाई जा सकती है, यदि वह कम ताप पर किसी पदार्थ द्वारा शोषित हो ताकि वह निर्वातक द्वारा उत्पन्न तापमान पर मुक्त हो सके। वह कौन-सा पदार्थ है, जो भारत में पाया जाता है?
(A) हाइड्राइट
(B) कोयला
(C) सोप स्टोन
(D) रेजिन

Answer
हाइड्राइट
रडार का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है
(A) प्रकाश तरंगों द्वारा वस्तुओं का पता लगाने के लिए।
(B) ध्वनि तरंगों को परावर्तित करके वस्तुओं का पता लगाने के लिए।
(C) रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की उपस्थिति और स्थिति ज्ञात करने के लिए।
(D) वर्षा के जल भरे बादलों का पीछा करने के लिए।

Answer
रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की उपस्थिति और स्थिति ज्ञात करने के लिए।
विश्व स्तर के प्रोग्राम ‘ह्यूमन जीनोम प्रोजेक्ट’ का संबंध है
(A) सुपर-मानव के समाज की स्थापना से
(B) रंगभेद पर आधारित नस्लों की पहचान करने से
(C) मानव नस्लों के आनुवंशिक सुधारों से
(D) मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण से

Answer
मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण से
मंडल आयोग, जिसके प्रस्तावों ने अक्षुण्ण विवाद का सूत्रपात किया है, को गठित करने वाले थे
(A) इंदिरा गाँधी
(B) मोरारजी देसाई
(C) राजीव गाँधी
(D) विश्वनाथ प्रताप सिंह

Answer
मोरारजी देसाई
रिजर्व बैंक के उस गवर्नर का नाम बताइए, जो वित्त मंत्री भी हुए
(A) एच.एम. पटेल
(B) सी.डी. देशमुख
(C) सी. सुब्रह्मण्यम
(D) सचिन चौधरी

Answer
सी.डी. देशमुख
‘द हिमालयन माउन्टेनियरिंग इन्स्टीट्यूट’ निम्न स्थानों में जहां स्थित है, वह है
(A) उत्तरकाशी
(B) देहरादून
(C) दार्जिलिंग
(D) शिलांग

Answer
दार्जिलिंग
एच.ए.एल. (HAL) उत्पादन से संबंधित
(A) टेलिकम्यूनिकेशन उपकरणों के
(B) वायुयानों के
(C) अंतरिक्ष मिसाइलों के
(D) युद्ध मिसाइलों के

Answer
वायुयानों के
निम्नलिखित में से कौन-सी कृषि करने की प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण में सहायक है?
(A) अधिक उपज वाली किस्म की खेती
(B) ग्लास हाउस में पौधे उगाना
(C) शिफ्टिंग खेती
(D) जैविक खेती

Answer
जैविक खेती
मूल्यांकन करें
17/11 x 234/13 ÷ 68/57 x 34/19 x 165/153
(A) 75
(B) 54
(C) 45
(D) 135

Answer
45
12 सितंबर, 1993 को कौन-सा दिन था, यदि 3 जून, 1970 को बुधवार था?
(A) मंगलवार
(B) सोमवार
(C) शनिवार
(D) रविवार

Answer
रविवार
एक दुकानदार ने कुल अनानास के 40% हिस्से को इसके लागत मूल्य के चार/पांच पर बेचा, 36% को इसकी लागत मूल्य के आधे पर और शेष को इसकी मूल लागत मूल्य पर। पूरे लेन-देन पर नुकसान प्रतिश ……..हैI
(A) 36%
(B) 28%
(C) 26%
(D) 24%

Answer
26%
एक बर्तन में 36 : x के अनुपात में दूध और पानी है। अगर पानी की मात्रा मिलाई जाती है, तो अनुपात 9 : 4 हो जाता है, तो का मान क्या है?
(A) 6 लीटर
(B) 10 लीटर
(C) 8 लीटर
(D) 12 लीटर

Answer
8 लीटर
निम्न में से कौन अन्य तीन से भिन्न है ?
(A) नदी
(B) तालाब
(C) सागर
(D) चट्टान

Answer
चट्टान
S, H की मां है।D, K का मौसेरा भाई है, जो M का नाती है। SK की नानी है, जो H और W का बेटा है। P, D की मां है, और उसकी दो बहनें R और H हैं। यदि M के कोई बेटा नहीं है और R का पिता है, तो R का D से क्या रिश्ता है?
(A) बहन
(B) दामाद
(C) चाचा
(D) मौसी
Answer
मौसी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top