UPSSSC PET Mock Test In Hindi
यूपीएसएसएससी पीईटी मॉक टेस्ट इन हिंदी – UPSSSC PET की तैयारी करने के लिए उम्मीदवारों को प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि की जरूरत पड़ेगी. जिससे कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से कर पाए. UPSSSC PET की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में UPSSSC PET Mock Test 2021 upsssc pet online test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं. हमारी वेबसाइट पर आपको अलग-अलग परीक्षाओं के मॉक टेस्ट दिए गए हैं .जिससे आप अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है.अगर आपको टेस्ट पसंद आए तो शेयर जरुर करे .
कार्डामम पहाड़ियां जिनकी सीमाओं पर स्थित हैं, वे हैं
(A) कर्नाटक एवं तमिलनाडु(B) कर्नाटक एवं केरल
(C) केरल एवं तमिलनाडु
(D) तमिलनाडु एवं आंध्र प्रदेश
निम्नलिखित राज्यों में से उस राज्य को चुनिए जिसमें सर्वाधिक संख्या में वन्य जीव अभयारण्य (नेशनल पार्क और अभयारण्य) हैं
(A) उत्तर प्रदेश(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) प. बंगाल
राष्ट्रीय पर्यावरण अभियान्त्रिकी संस्थान स्थित है
(A) कटक में(B) जमशेदपुर में
(C) नागपुर में
(D) रांची में
भारत की काली मिट्टी उत्पादन के लिए बहुत उपयुक्त होती है
(A) कपास की फसल के लिए(B) धान की फसल के लिए
(C) गन्ने की फसल के लिए
(D) गेहूँ की फसल के लिए
भारत में दो सर्वाधिक नगरीकृत राज्य हैं
(A) महाराष्ट्र एवं तमिलनाडु(B) महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश
(C) गोवा एवं मिजोरम
(D) गुजरात एवं कर्नाटक
यदि रेफ्रीजरेटर के दरवाजे को कुछ घंटों के लिए खुला छोड़ दिया जाए तो कमरे का तापमान
(A) घट जाएगा(B) बढ़ जाएगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) केवल रेफ्रीजरेटर के निकट के क्षेत्र में घटेगा
सौरमंडल में छुद्र ग्रह (एस्ट्रायड) छोटे खगोलीय पिंड हैं, जो निम्न ग्रहों के मध्य पाए जाते हैं, वे हैं
(A) बुध और शुक्र(B) मंगल और बृहस्पति
(C) बृहस्पति और शनि
(D) वरुण (नेपच्यून) और शनि
सरकारिया आयोग गठित हुआ था समीक्षा करने के लिए
(A) राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के मध्य संबंधों की(B) विधायिका और कार्यपालिका के मध्य संबंधों की
(C) कार्यपालिका और न्यायपालिका के मध्य संबंधों की
(D) संघ और राज्यों के मध्य संबंधों की
निम्न में से किस एक पुरास्थल से पाषाण संस्कृति से लेकर हड़प्पा सभ्यता तक के सांस्कृतिक अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(A) आम्री(B) मेहरगढ़
(C) कोटदिजी
(D) कालीबंगन
महावीर का प्रथम अनुयायी कौन बना?
(A) जमालिस(B) यशोदा
(C) अनोज्जा
(D) त्रिशला
उस पाल शासक का नाम बताइए, जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित किया?
(A) धर्मपाल(B) देवपाल
(C) रामपाल
(D) गोपाल
वैदिक काल में किस जानवर को ‘अघन्या’ माना गया है?
(A) बैल(B) भेड़
(C) गाय
(D) हाथी
किस मध्यकालीन भारतीय शासक ने पट्टा एवं कबूलियत की व्यवस्था प्रारम्भ की थी?
(A) अलाउद्दीन खिलजी(B) मोहम्मद बिन तुगलक
(C) शेरशाह
(D) अकबर
जियातरंग आंदोलन कहां प्रारम्भ हुआ?
(A) नागालैण्ड में(B) त्रिपुरा में
(C) मणिपुर में
(D) मिजोरम में
गाँधी जी को किसने सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ कहकर संबोधित किया था?
(A) सुभाषचन्द्र बोस(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(D) पंडित जवाहर लाल नेहरू
गदर पार्टी की स्थापना हुई थी
(A) अफगानिस्तान में(B) बर्मा में
(C) इंग्लैंड में
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में
निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में महात्मा गाँधी ने कहा था, “गाँधी मर सकते हैं परन्तु गाँधीवाद सदैव बना रहेगा”?
(A) रामगढ़ अधिवेशन, 1940(B) लाहौर अधिवेशन, 1929
(C) कलकत्ता अधिवेशन, 1928
(D) कराची अधिवेशन, 1931
भारत का सर्वोच्च न्यायालय एक ‘अभिलेख न्यायालय’ है। इसका आशय है, कि
(A) इसे अपने सभी निर्णयों का अभिलेख रखना होता है।(B) इसके सभी निर्णयों का साक्ष्यात्मक मूल्य होता है और इस पर किसी भी न्यायालय में प्रश्न चिह्न नहीं लगाया जा सकता है।
(C) इसे अपनी अवमानना करने वालों को दंडित करने की शक्ति है।
(D) इसके निर्णयों के विरुद्ध कोई अपील नहीं की जा सकती।
हम न्यायिक पुनरावलोकन की व्यवस्था रखते हैं
(A) केवल भारत में(B) केवल यू.के. में
(C) केवल यू.एस.ए. में
(D) भारत और यू.एस.ए. दोनों में
निम्नलिखित में से कौन-सी एक लघु | उद्योगों (SSIs) की समस्या नहीं है?
(A) वित्त(B) विपणन
(C) कच्चा माल
(D) हड़ताल एवं तालाबंदी
‘नवरत्न’ का विचार संबंधित है
(A) तकनीकी जनशक्ति के चयनित वर्ग(B) चयनित निर्यातोन्मुखी इकाइयां
(C) चयनित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
(D) सार्वजनिक क्षेत्र के चयनित उद्यम
“एक्चुअरीज’ शब्द संबंधित है
(A) बैंकिंग से(B) बीमा से
(C) शेयर बाजार से
(D) उपरोक्त में से किसी से नहीं