UPSSSC PET Exam Sample Paper In Hindi

‘भारतीय सुदूर संवेदी’ संस्थान स्थित है
(A) दिल्ली में
(B) देहरादून में
(C) भोपाल में
(D) कोलकाता में

Answer
देहरादून में
प्रसिद्ध खिलाड़ी, पेले संबंधित है.
(A) बेल्जियम से
(B) ब्राजील से
(C) पुर्तगाल से
(D) सेनेगल से

Answer
ब्राजील से
कावेरी जल-विवाद में अंतर्ग्रस्त राज्य हैं
(A) कर्नाटक-महाराष्ट्र-गोवा-आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक-तमिलनाडु-महाराष्ट्र-केरल
(C) कर्नाटक-तमिलनाडु-केरल-आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक-तमिलनाडु-पुदुचेरी-केरल

Answer
कर्नाटक-तमिलनाडु-पुदुचेरी-केरल
‘वंदे मातरम् गीत’ के रचयिता कौन थे
(A) बंकिमचंद्र चटर्जी
(B) ताराशंकर बंधोपाध्याय
(C) शरतचंद्र
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

Answer
बंकिमचंद्र चटर्जी
किसने यह विचार व्यक्त किया था कि भारत में ‘ब्रिटिश आर्थिक नीति’ घिनौनी है?
(A) बी.जी. तिलक
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) कार्ल मार्क्स
(D) एडम स्मिथ

Answer
कार्ल मार्क्स
निम्न में से किसने ‘निकास का सिद्धान्त’ का प्रतिपादन किया था?
(A) दादा भाई नौरोजी
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) लोकमान्य तिलक
(D) मदन मोहन मालवीय

Answer
दादा भाई नौरोजी
यमुना नदी का उद्गम स्थान है
(A) चौखंबा
(B) बंदरपूंछ
(C) नंदादेवी
(D) नीलकंठ

Answer
बंदरपूंछ
निम्नलिखित में से कौन भारत में हरित क्रांति से जुड़ा रहा है?
(A) एम.एस. स्वामीनाथन
(B) डी.आर. गाडगिल
(C) सी.डी. देशमुख
(D) सी.एन. वकील

Answer
एम.एस. स्वामीनाथन
‘राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान’ स्थित है
(A) नई दिल्ली में
(B) मुंबई में
(C) कानपुर में
(D) हैदराबाद में

Answer
हैदराबाद में
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में ‘सूरत की फूट’ (Surat Splits) हुई थी
(A) 1905 में
(B) 1906 में
(C) 1907 में
(D) 1908 में

Answer
1907 में
निम्नलिखित में से कौन एक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से कभी संबद्ध नहीं रहे?
(A) फिरोजशाह मेहता |
(B) हकीम अजमल खान
(C) खान अब्दुल गफ्फार खान
(D) सर सैय्यद अहमद खां

Answer
सर सैय्यद अहमद खां
निम्न में से किस शासक ने सर्वप्रथम जजिया कर समाप्त किया था?
(A) जैन-उल-आबीदीन
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) हुसैन शाह शर्की
(D) अकबर

Answer
जैन-उल-आबीदीन
पानीपत का तीसरा युद्ध लड़ा गया था, वर्ष
(A) 1526 ई. में
(B) 1761 ई. में
(C) 1556 ई. में
(D) 1857 ई. में

Answer
1761 ई. में
महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा किस संगठन की स्थापना की गई थी?
(A) गोपाल मंडली
(B) श्रीनारायण सभा
(C) सत्यशोधक समाज
(D) महाजन सभा

Answer
सत्यशोधक समाज
किसको ‘भारतीय पुनर्जागरण का पिता’ कहा जाता है?
(A) राजा राममोहन राय
(B) दयानंद सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) रामकृष्ण परमहंस

Answer
राजा राममोहन राय
अगर 8 मार्च, 2010 को सोमवार था, तो 8 मार्च, 2011 को दिन क्या था?
(A) शनिवार
(B) सोमवार
(C) बुधवार
(D) मंगलवार

Answer
मंगलवार
220 छात्रों में से, 120 छात्र पुरुष हैं और शेष महिला हैं। पुरुष छात्रों के 25% और महिला छात्राओं में से 20% रसायन विभाग के छात्र हैं। रसायन विभाग के 20% पुरुष छात्र और 25% महिला छात्र, फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण हए हैं। रसायन विभाग में परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कुल छात्रों का प्रतिशत क्या है?
(A) 10%
(B) 5%
(C) 16%
(D) 22%

Answer
22%
23.234 34…….. को सबसे छोटे रूप में भिन्नांक में परिवर्तित करें और पता लगाएं कि अंश, हर से कितना अधिक है?
(A) 11006
(B) 20121
(C) 12119
(D) 10531

Answer
11006
एक लड़का अपनी यात्रा का पहला भाग 30 किमी./घंटा की गति से और दूसरा भाग 70 किमी./घंटा की गति से तय करता है। लड़के की औसत गति क्या है?
(A) 48 किमी./घंटा
(B) 50 किमी./घंटा
(C) 54 किमी./घंटा
(D) 42 किमी./घंटा

Answer
42 किमी./घंटा
यदि ‘:’, > के रूप में कूटबद्ध है, ‘-‘, # के रूप में कूटबद्ध है, ‘+’, © के रूप में कूटबद्ध है और ‘x’, @ के रूप में कूटबद्ध है। तो व्यंजक 14 ©r 22# 12 में से 10 का मान निकालने के लिए, निम्न में से किस विकल्प को “x” का स्थान लेना चाहिए?
(A) 60
(B) 16
(C) 10
(D) 30

Answer
16
एक कूट भाषा में “PINK” मायने “BLUE”, “BLUE” मायने “YELLOW”, “YELLOW” मायने “RED”, “RED” मायने “WHITE”, “WHITE” मायने “BLACK”, तो “MOLE” का रंग क्या है?
(A) YELLOW
(B) BLACK
(C) RED
(D) WHITE

Answer
WHITE
एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुए किशोर मिश्र बोले, “इनके पिता की एकमात्र पुत्री के पति मेरे ससुर हैं।” किशोर मिश्र की पत्नी का उस व्यक्ति से क्या संबंध है?
(A) पत्नी
(B) भांजी
(C) पुत्री
(D) चचेरा-भाई
Answer
भांजी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top