‘भारतीय सुदूर संवेदी’ संस्थान स्थित है
(A) दिल्ली में(B) देहरादून में
(C) भोपाल में
(D) कोलकाता में
प्रसिद्ध खिलाड़ी, पेले संबंधित है.
(A) बेल्जियम से(B) ब्राजील से
(C) पुर्तगाल से
(D) सेनेगल से
कावेरी जल-विवाद में अंतर्ग्रस्त राज्य हैं
(A) कर्नाटक-महाराष्ट्र-गोवा-आंध्र प्रदेश(B) कर्नाटक-तमिलनाडु-महाराष्ट्र-केरल
(C) कर्नाटक-तमिलनाडु-केरल-आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक-तमिलनाडु-पुदुचेरी-केरल
‘वंदे मातरम् गीत’ के रचयिता कौन थे
(A) बंकिमचंद्र चटर्जी(B) ताराशंकर बंधोपाध्याय
(C) शरतचंद्र
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
किसने यह विचार व्यक्त किया था कि भारत में ‘ब्रिटिश आर्थिक नीति’ घिनौनी है?
(A) बी.जी. तिलक(B) दादाभाई नौरोजी
(C) कार्ल मार्क्स
(D) एडम स्मिथ
निम्न में से किसने ‘निकास का सिद्धान्त’ का प्रतिपादन किया था?
(A) दादा भाई नौरोजी(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) लोकमान्य तिलक
(D) मदन मोहन मालवीय
यमुना नदी का उद्गम स्थान है
(A) चौखंबा(B) बंदरपूंछ
(C) नंदादेवी
(D) नीलकंठ
निम्नलिखित में से कौन भारत में हरित क्रांति से जुड़ा रहा है?
(A) एम.एस. स्वामीनाथन(B) डी.आर. गाडगिल
(C) सी.डी. देशमुख
(D) सी.एन. वकील
‘राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान’ स्थित है
(A) नई दिल्ली में(B) मुंबई में
(C) कानपुर में
(D) हैदराबाद में
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में ‘सूरत की फूट’ (Surat Splits) हुई थी
(A) 1905 में(B) 1906 में
(C) 1907 में
(D) 1908 में
निम्नलिखित में से कौन एक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से कभी संबद्ध नहीं रहे?
(A) फिरोजशाह मेहता |(B) हकीम अजमल खान
(C) खान अब्दुल गफ्फार खान
(D) सर सैय्यद अहमद खां
निम्न में से किस शासक ने सर्वप्रथम जजिया कर समाप्त किया था?
(A) जैन-उल-आबीदीन(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) हुसैन शाह शर्की
(D) अकबर
पानीपत का तीसरा युद्ध लड़ा गया था, वर्ष
(A) 1526 ई. में(B) 1761 ई. में
(C) 1556 ई. में
(D) 1857 ई. में
महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा किस संगठन की स्थापना की गई थी?
(A) गोपाल मंडली(B) श्रीनारायण सभा
(C) सत्यशोधक समाज
(D) महाजन सभा
किसको ‘भारतीय पुनर्जागरण का पिता’ कहा जाता है?
(A) राजा राममोहन राय(B) दयानंद सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) रामकृष्ण परमहंस
अगर 8 मार्च, 2010 को सोमवार था, तो 8 मार्च, 2011 को दिन क्या था?
(A) शनिवार(B) सोमवार
(C) बुधवार
(D) मंगलवार
220 छात्रों में से, 120 छात्र पुरुष हैं और शेष महिला हैं। पुरुष छात्रों के 25% और महिला छात्राओं में से 20% रसायन विभाग के छात्र हैं। रसायन विभाग के 20% पुरुष छात्र और 25% महिला छात्र, फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण हए हैं। रसायन विभाग में परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कुल छात्रों का प्रतिशत क्या है?
(A) 10%(B) 5%
(C) 16%
(D) 22%
23.234 34…….. को सबसे छोटे रूप में भिन्नांक में परिवर्तित करें और पता लगाएं कि अंश, हर से कितना अधिक है?
(A) 11006(B) 20121
(C) 12119
(D) 10531
एक लड़का अपनी यात्रा का पहला भाग 30 किमी./घंटा की गति से और दूसरा भाग 70 किमी./घंटा की गति से तय करता है। लड़के की औसत गति क्या है?
(A) 48 किमी./घंटा(B) 50 किमी./घंटा
(C) 54 किमी./घंटा
(D) 42 किमी./घंटा
यदि ‘:’, > के रूप में कूटबद्ध है, ‘-‘, # के रूप में कूटबद्ध है, ‘+’, © के रूप में कूटबद्ध है और ‘x’, @ के रूप में कूटबद्ध है। तो व्यंजक 14 ©r 22# 12 में से 10 का मान निकालने के लिए, निम्न में से किस विकल्प को “x” का स्थान लेना चाहिए?
(A) 60(B) 16
(C) 10
(D) 30
एक कूट भाषा में “PINK” मायने “BLUE”, “BLUE” मायने “YELLOW”, “YELLOW” मायने “RED”, “RED” मायने “WHITE”, “WHITE” मायने “BLACK”, तो “MOLE” का रंग क्या है?
(A) YELLOW(B) BLACK
(C) RED
(D) WHITE
एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुए किशोर मिश्र बोले, “इनके पिता की एकमात्र पुत्री के पति मेरे ससुर हैं।” किशोर मिश्र की पत्नी का उस व्यक्ति से क्या संबंध है?
(A) पत्नी(B) भांजी
(C) पुत्री
(D) चचेरा-भाई