UPSSSC PET Exam Sample Paper In Hindi
यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा सैंपल पेपर –जो उम्मीदवार UPSSSC PET की परीक्षा की तैयारी कर रहे ,उन्हें बतादे कि UPSSSC PET की परीक्षा में अलग -अलग सब्जेक्ट से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए इस पोस्ट में सिलेबस के अनुसार UPSSSC PET Exam Question Papers PDF upsssc pet exam sample papers pdf से संबंधित महत्वपूर्ण उत्तर दिए गए है .यह प्रश्न UPSSSC PET की परीक्षा में आते रहते है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे
भारतीय संविधान स्पष्ट रूप से ‘प्रेस की स्वतंत्रता’ की व्यवस्था नहीं करता, परन्तु यह स्वतंत्रता अंतर्निहित है, अनुच्छेद
(A) 19 (i) अ में(B) 19 (1) ब में
(C) 19 (i) स में
(D) 19 (1) द में
भारतीय संसद का संयुक्त अधिवेशन निम्नलिखित में से कौन एक बुला सकता है?
(A) राष्ट्रपति(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा का अध्यक्ष
भारत में लोकसभा का (स्पीकर) अध्यक्ष
(A) मनोनीत किया जाता है(B) चयनित किया जाता है
(C) निर्वाचित किया जाता है
(D) नियुक्त किया जाता है
भारतीय संविधान की उद्देशिका में संशोधन किया गया था
(A) सत्रहवें संशोधन द्वारा(B) चौबीसवें संशोधन द्वारा
(C) बयालीसवें संशोधन द्वारा
(D) चौवालीसवें संशोधन द्वारा
एक क्षेत्र पंचायत का क्षेत्र निर्धारित किया जाता है
(A) राज्य चुनाव आयोग द्वारा(B) राज्य सरकार द्वारा
(C) मंडल के आयुक्त द्वारा
(D) जनपद के जिलाधिकारी द्वारा
राज्य वित्त आयोग का गठन भारतीय संविधान के अंतर्गत किया जाता है
(A) अनुच्छेद 243 (एच) के अनुसार(B) अनुच्छेद 243 (आई) के अनुसार
(C) अनुच्छेद 243 (जे) के अनुसार
(D) अनुच्छेद 243 (के) के अनुसार
निम्नलिखित में से कौन भारत में केंद्रीय सरकार के गैर-योजनागत व्यय में सबसे बड़ा मद है?
(A) अनुदान(B) प्रशासन
(C) ब्याज का भुगतान
(D) सामाजिक व्यय
भारत में सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है
(A) भारतीय स्टेट बैंक(B) आई.सी.आई.सी.आई.
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) आई.डी.बी.आई.
भारत में मूल्य संवर्द्धित कर निम्नलिखित का स्थान लेगा
(A) विक्रय और क्रय कर का(B) प्रवेश कर का
(C) a एवं b दोनों
(D) उपर्युक्त सभी का
ऐसे परमाणुओं को, जिनमें प्रोटॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न होती है, कहते हैं
(A) समस्थानिक (Isotopes)(B) समदाबिक (Isobars)
(C) समावयवी (Isomers)
(D) समन्यूट्रॉनिक (Isotones)
निम्नलिखित में से किसने ‘एक्स’ किरणों का आविष्कार किया है?
(A) रदरफोर्ड(B) रोयन्ज न
(C) मैक्सवेल
(D) टोरिसेली
अधूरे प्रज्वलन के कारण मोटर कार एवं सिगरेट से निकलने वाली रंगहीन गैस है
(A) कार्बन डाईऑक्साइड(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) मीथेन
निम्नलिखित में से कौन-सा एक ग्लोब पर वृहत् वृत्त नहीं है?
(A) विषुवत रेखा(B) मुख्य देशान्तर रेखा
(C) 60° पू. देशान्तर
(D) 60° उ. अक्षांश
निम्नलिखित में से किस एक नगर में भूमध्य सागरीय जलवायु नहीं पाई जाती है?
(A) लॉस एंजिल्स(B) रोम
(C) केपटाउन
(D) न्यूयॉर्क
निम्नलिखित में से कौन एक राष्ट्रीय राजधानी नहीं है?
(A) बर्लिन(B) केनबरा
(C) न्यूयॉर्क
(D) बीजिंग
निम्नलिखित में से कौन-सा एक लवण सागर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
(A) कैल्सियम कार्बोनेट(B) सोडियम क्लोराइड
(C) पोटैशियम क्लोराइड
(D) मैग्नेशियम सल्फेट
निम्नलिखित में से कौन-सा एक देश गेहूं तथा चावल दोनों का संसार का सबसे बड़ा उत्पादक देश है?
(A) चीन(B) भारत
(C) रूस
(D) यू.एस.ए.
बंगाल प्रांत का विभाजन किस वायसराय के काल में किया गया?
(A) लॉर्ड लैंसडाउन के(B) लॉर्ड एल्गिन के
(C) लॉर्ड कर्जन के
(D) लॉर्ड मार्ले के
कालागढ़ बांध किस नदी पर बना हुआ है?
(A) यमुना पर(B) शारदा पर
(C) गंगा पर
(D) रामगंगा पर
निम्नलिखित में से पश्चिम दिशा में बहने वाली भारतीय नदी कौन-सी है?
(A) रामगंगा(B) नर्मदा
(C) गोदावरी
(D) चंबल
हमारे देश के निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में वनों का सर्वाधिक क्षेत्र है?
(A) केरल में(B) उत्तर प्रदेश में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) राजस्थान में
निम्नलिखित में से क्या जल से हल्का होता है?
(A) एल्युमीनियम(B) सोडियम
(C) मैग्नीशियम
(D) मैंगनीज
निद्रा रोग (Sleeping Sickness) नामक बीमारी होती है
(A) विटामिन-ए की कमी से(B) शरीर में कैल्सियम की कमी से
(C) रक्तचाप के बढ़ने से
(D) ट्रिपैनोसोमा नामक एककोषीय जीव से
ई-व्यापार का अर्थ है
(A) निर्यात व्यापार(B) यूरोपीय देशों से व्यापार
(C) इंटरनेट पर व्यापार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
बद्रीनाथ मंदिर स्थित है
(A) चमोली जनपद में(B) रुद्र प्रयाग जनपद में
(C) टिहरी जनपद में
(D) उत्तर-काशी जनपद में