एक पहिया का व्यास 1.26 मी. है। 500 चक्कर लगाने में यह कितनी दूर जाएगा?
(A) 1890 मी.(B) 1900 मी.
(C) 1980 मी.
(D) 2000 मी.
कौन सा अंग वसा को तोड़कर कॉलेस्ट्रॉल बनाता है?
(A) आँत(B) यकृत
(C) फेफड़ा
(D) वृक्क
पिता की उम्र उसके पुत्र की उम्र की छह गुनी है। चार वर्ष के बाद पिता की उम्र उसके पुत्र की उम्र की चार गुनी हो जाएगी। पुत्र और पिता की वर्तमान उम्र है क्रमशः
(A) 4 और 24(B) 5 और 30
(C) 6 और 36
(D) 7 और 42
यदि एक ए.पी. का दूसरा पद 13 है और 5वां पद 25 है, तो 7वां पद क्या है?
(A) 30(B) 33
(C) 37
(D) 38
यदि किसी वस्तु के क्रय एवं विक्रय मूल्य में 5 : 6 का अनुपात हो, तो उसका लाभ प्रतिशत होगा?
(A) 25 प्रतिशत(B) 30 प्रतिशत
(C) 20 प्रतिशत
(D) 33 प्रतिशत
यदि 2x + 1/2x 1 = 6, तो 3x +1/2x का 2r मान क्या होगा?
(A) 4(B) 8
(C) 9
(D) 12
दो संख्याओं का ल.स. उनके म.स. का 12 गुना है तथा म.स. और ल.स. का योग 403 है। यदि उनमें से एक संख्या 93 है, तो दूसरी संख्या होगी
(A) 124(B) 128
(C) 134
(D) 138
इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप दर्पण से कितनी दूरी पर खड़े हैं, आपका प्रतिबिम्ब सीधा दिखाई पड़ता है। यह कौन-सा दर्पण हो सकता है?
(A) या समतल या उत्तल(B) केवल समतल
(C) अवतल
(D) केवल उत्तल
यदि m द्रव्यमान का एक प्रोटॉन प्रकाश के वेग के साथ गति कर रहा है, तो इसका द्रव्यमान होगा
(A) अपरिवर्तित(B) अधिक परंतु सीमित
(C) असीमित
(D) शून्य
एक बेलन का आयतन 660 घन से.मी. है। उसकी ऊँचाई की गणना कीजिए यदि उसकी त्रिज्या 5 से.मी. हो।
(A) 8.4 सेमी.(B) 8.0 सेमी.
(C) 9.4 सेमी.
(D) 9.0 सेमी.
11 परिणामों का औसत 50 है। यदि प्रथम 6 परिणामों का औसत 49 हो तथा अंतिम 6 का औसत 52 हो, तो छठा परिणाम ज्ञात कीजिए।
(A) 49(B) 56
(C) 50
(D) 312
किसी संख्या का 60 प्रतिशत का 35 प्रतिशत यदि 10.5 हो तो वह संख्या होगी
(A) 50(B) 100
(C) 40
(D) 70
एक 16मी. लम्बे एवं 13.5मी चौड़े कमरे को ₹15 प्रति मी. के 75 सेमी. चौड़े कार्पेट से कवर करने में कितना खर्च होगा?
(A) ₹ 4420(B) ₹ 4320
(C) ₹ 4520
(D) ₹ 4620
कण ‘बोसोन’ नाम का संबंध किस नाम से है?
(A) जे.सी. बोस(B) एस.एन. बोस
(C) आइजक न्यूटन
(D) एल्बर्ट आइन्सटिन
किस गैस की गंध सड़े हुए अंडे के जैसी होती है?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड(B) सल्फर डाइआक्साइड
(C) सल्फर ट्राइऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड
मनुष्यों में यूरिया किसमें बनता है
(A) यकृत(B) प्लीहा
(C) वृक्क
(D) मूत्रवाहिनी
वह कौन-सी छोटी संख्या है जिसे 35, 45 और 55 से भाग देने पर क्रमशः 18, 28 और 38 शेष बचता है?
(A) 2981(B) 2670
(C) 3120
(D) 3448
निम्नलिखित किसमें प्रकाश ऊर्जा, रासायनिक, ऊर्जा में परिवर्तित होती है?
(A) श्वसन(B) किण्वन
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) प्रकाश श्वसन
यदि एक धनराशि का 2 वर्ष का 5% वार्षिक ब्याज की दर से साधारण ब्याज ₹50 है तो उसी धनराशि का उसी दर से उसी अवधि के लिए चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा?
(A) ₹ 51.25(B) ₹ 52.00
(C) ₹ 54.25
(D) ₹ 60.00
एक आयत की परिसीमा 50 मीटर है। यदि इसकी लम्बाई इसकी चौड़ाई से 13 मीटर अधिक है, तो इसका क्षेत्रफल होगा
(A) 124मी(B) 144मी
(C) 114मी
(D) 104मी
कौन-सी गैस चूना पानी को दूधिया बनाता है?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) अमोनिया
यदि A = x2 – y2B = 20 और x + y =10 तो
(A) A बड़ा है B से(B) B बड़ा है A से
(C) A, B के बराबर है
(D) इनमें से कोई नहीं क्योंकि दिए गए आंकड़े अपर्याप्त हैं
यदि एक व्यक्ति 10 किमी./घं. के बदले 14 किमी./घं. की दर से चलता है, तो वह 20 किमी. अधिक चलता है। उसने वास्तव में कितनी दूरी तय की?
(A) 50 किमी.(B) 56 किमी.
(C) 70 किमी.
(D) 80 किमी.
निम्नलिखित में किसका प्रयोग ऐन्टिफ्रीज के रूप में किया जाता है?
(A) आइसोसोप्रोपिल अल्कोहल(B) मिथाइल अल्कोहल
(C) एसिटोन
(D) फॉर्मेल्डिहाइड
कौन-सा धातु ठंडे पानी से प्रतिक्रिया नहीं करता है लेकिन गर्म करने पर वाष्प से प्रतिक्रिया करता है?
(A) सोडियम(B) एल्यूमीनियम
(C) ताम्र
(D) निकेल
जब एक संख्या के 60% से 60 घटाया जाता है, तो परिणाम 60 होता है। वह कौन-सी संख्या है?
(A) 120(B) 150
(C) 180
(D) 200
एक दुकानदार द्वारा ₹250 प्रति किलो की दर से बादाम खरीदे और ₹ 10 प्रति 50 ग्राम की दर से बेचा, दुकानदार को …. हुआ।
(A) 20 प्रतिशत हानि(B) 25 प्रतिशत हानि
(C) 20 प्रतिशत लाभ
(D) 25 प्रतिशत लाभ
सलीम ने ₹50000 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से उधार लिये। इसके एवज में उसने 3 वर्ष बाद ₹40000 नगद एवं एक मोटर साईकिल दी। मोटर साईकिल की कीमत बतायें
(A) ₹ 30000(B) ₹ 32000
(C) ₹ 35000
(D) ₹ 28000
एक व्यक्ति द्वारा एक पुराना स्कूटर ₹1200 में खरीदा एवं ₹200 उसके अनुरक्षण में लगाया। उसके द्वारा स्कूटर को ₹1680 में बेच दिया गया। उसको कितने प्रतिशत लाभ प्राप्त हुआ।
(A) 20 प्रतिशत(B) 10 प्रतिशत
(C) 8 प्रतिशत
(D) 16 प्रतिशत
पीतल मिश्रण है
(A) टिन + तांबा(B) टिन + जस्ता
(C) टिन + तांबा + जस्ता
(D) जस्ता + तांबा
एक पात्र के 3/7 भाग को भरने में एक मिनट लगता है। पूरे पात्र को भरने में कितने मिनट लगेगा।
(A) 4/3(B) 5/3
(C) 3/2
(D) 7/3
इस पोस्ट में आपको upsssc pet model test paper upsssc pet test paper upsssc pet question paper in hindi upsssc pet exam paper pdf upsssc pet old paper upsssc pet previous year paper in hindi pdf UPSSSC PET Question Answer in Hindi UPSSSC PET Exam Paper PDF PET Question Paper in Hindi यूपीएसएसएससी पीईटी प्रश्न पत्र यूपीएसएसएससी पीईटी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र upsssc pet paper pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.