UPSSSC PET की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

‘दक्षिण भारत का मैनचेस्टर है
(A) कोयम्बटूर
(B) मदुराई
(C) बेंगलुरु
(D) चेन्नई

Answer
कोयम्बटूर
कौन-सा साहित्य संगम साहित्य के रूप में प्रसिद्ध है?
(A) तमिल साहित्य
(B) वैदिक साहित्य
(C) उर्दू साहित्य
(D) संस्कृत साहित्य

Answer
तमिल साहित्य
प्राचीन भारत के महान व्याकरणविद् पंतजलि किसके समकालीन थे?
(A) चंद्रगुप्त मौर्य
(B) अशोक
(C) पुष्यमित्र शुंग
(D) वसुमित्र

Answer
पुष्यमित्र शुंग
जंग लगने पर लोहे का भार
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) कोई परिवर्तन नहीं
(D) परिवर्तन होता है

Answer
कोई परिवर्तन नहीं
निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) MS-Word – Doc
(B) MS-Excel – XLS
(C) MS- Paint – JPG
(D) MS-Powr Point – PTP

Answer
MS-Powr Point – PTP
संविधान सभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(B) डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा
एक ग्रन्थि जिसमें अंतःस्रावी और बहिावी दोनों कार्य होते हैं।
(A) पीयूष ग्रन्थि
(B) थाइरॉयड
(C) अग्न्याशय
(D) अधिवृक्क

Answer
अग्न्याशय
भारतीय राज्यों में मुद्रा बिल होने के लिए एक बिल को कौन प्रमाणित करता है?
(A) राज्य विधानसभा का अध्यक्ष
(B) राज्य वित्त मंत्री
(C) राज्य का राज्यपाल
(D) उच्च न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश

Answer
राज्य विधानसभा का अध्यक्ष
वनों की कमी, नगरीकरण और प्रदूषण का बढ़ना सभी निम्नलिखित किस कारण से हैं?
(A) ग्रीनहाउस प्रभाव
(B) वैश्विक तापन
(C) ओजोन रिक्तीकरण
(D) आबादी बढ़ना

Answer
आबादी बढ़ना
निम्नलिखित केन्द्रशासित क्षेत्रों में सर्वाधिक बड़ा आकार किसका है?
(A) चंडीगढ़
(B) लक्षद्वीप
(C) दमन और दीव
(D) पाण्डिचेरी

Answer
पाण्डिचेरी
कौन-सा जीवित पक्षी विश्व का सबसे छोटा अंडा देता है?
(A) हार्नबिल
(B) बी हमिंगबर्ड
(C) गल
(D) कठफोड़वा

Answer
बी हमिंगबर्ड
‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम योजना किससे संबंधित है?
(A) भारत में गिरते हुए शिशु लिंग अनुपात का समाधान एवं बालिकाओं को सशक्त बनाना
(B) भारत की महिला आबादी के बहुराष्ट्रीय अंतर्ग्रहण को बेहतर करना
(C) भारत में सभी बालिकाओं को अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था करना
(D) अनिवार्य शिक्षा प्रदान करके जल्दी विवाह प्रणाली पर प्रतिबंध लगाना

Answer
भारत में गिरते हुए शिशु लिंग अनुपात का समाधान एवं बालिकाओं को सशक्त बनाना
निम्नलिखित में किसका अधिकतम तापजनक मान होता है?
(A) हाइड्रोजन
(B) काठकोयला
(C) प्राकृतिक गैस
(D) गैसोलिन

Answer
हाइड्रोजन
एक काम 100 दिनों में पूरा हो सकता है। तथापि, 10 कामगारों की अनुपस्थिति के कारण यह 110 दिनों में पूरा हुआ। असल में कामगारों की संख्या कितनी थी?
(A) 100
(B) 110
(C) 55
(D) 50

Answer
110
पास्कल इकाई है
(A) आर्द्रता की
(B) दाब की
(C) वर्षा की
(D) तापमान की

Answer
दाब की
एक उत्तल लेंस जिसकी फोकल लम्बाई 40 से.मी. है, 25 से.मी. फोकल लम्बाई के एक भवतल लेंस के साथ स्पर्श करता है। इस संयोग का पावर क्या है?
(A) – 1.5 डी
(B) + 1.5 डी
(C) + 6.5 डी
(D) – 6.5 डी

Answer
– 1.5 डी
यदि A : B = 3 : 4, C: B = 5 : 4, C: D = 10 : 9 तो A : B : C: D क्या होगा?
(A) 8 : 6:9 : 10
(B) 8 : 6 : 10 : 9
(C) 6 : 8 : 10 : 9
(D) 6 : 8 : 9 : 10

Answer
6 : 8 : 10 : 9
यदि तीन भिन्न संख्याओं का ल.स.प. 120 है, तो निम्नलिखित में से कौन उनका म.स.प. नहीं हो सकता है?
(A) 8
(B) 12
(C) 24
(D) 30

Answer
24
यदि 3 (4 -x) (A) x 1
(D) x26

Answer
x>1
357.21 में 5 का मान कितना है?
(A) 5 दसवाँ
(B) 5 दस
(C) 5 सौ
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
5 दस
1 वोल्ट कितने के बराबर होता है?
(A) 1 जूल
(B) 1 जूल प्रति कूलॉम
(C) 1 न्यूटन प्रति कूलॉम
(D) 1 जूल प्रति न्यूटन

Answer
1 जूल प्रति कूलॉम
यदि 3x + 2y = 12 और .xy = 6, तो 9x2 + 42 का मान क्या है?
(A) 76
(B) 80
(C) 72
(D) 74
Answer
72

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top