पश्चिमी घाट हैं
(A) पर्वत(B) पठार
(C) पठारों का ढलान
(D) पहाड़ियां
अपने स्वयं के प्रयोग के लिए मालिक द्वारा लिए गए वस्तुओं के मूल्य को किस खाते में क्रेडिट किया जाएगा?
(A) बिक्री खाता(B) निकासी खाता
(C) खरीद खाता
(D) पूंजी खाता
निम्नलिखित किन सम्राटों के शासनकाल में भारत का पहला मुद्रा रुपया मुद्रित हुआ?
(A) अकबर(B) हुमायूँ
(C) शेरशाह सूरी
(D) समुद्रगुप्त
भारतीय संविधान के अन्तर्गत, निम्नलिखित में से कौन एक मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?
(A) लोक चुनावों में वोट डालना(B) वैज्ञानिक कागजों को विकसित करना
(C) लोक सम्पत्ति की सुरक्षा करना
(D) संविधान को मानना एवं इसके आदर्शों की कद्र करना
निम्नांकित में से किस क्रांति ने तिलहनों के उत्पादन में वृद्धि उत्पन्न की?
(A) हरित क्रांति(B) श्वेत क्रांति
(C) स्वर्ण क्रांति
(D) पीली क्रांति
कौन-सा भोजन तुरन्त शीक्त प्रदान करता है?
(A) प्रोटीन(B) मक्ख न
(C) विटामिन
(D) ग्लूकोज
सोलर-बी सूर्य का अध्ययन करने वाला सेटेलाइट निम्न में से किस देश ने लाँच किया?
(A) जापान(B) चीन
(C) रूस
(D) अमेरिका
शहद का प्रमुख घटक हैः
(A) ग्लूकोज(B) सुक्रोज
(C) माल्टोज
(D) फ्रक्टोज
निम्नलिखित में से कौन राजस्व व्यय का एक उदाहरण है?
(A) फैक्टरी शेड का निर्माण(B) जमीन की खरीद
(C) एक प्रिंटर की मरम्मत
(D) एक नए मशीन की स्थापना
निम्नलिखित किसमें कार्बन नहीं होता है?
(A) डायमंड(B) ग्रेफाइट
(C) कोयला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर प्रदेश में किस जिले में सर्वप्रथम सोलर ऊर्जा संयंत्र प्रारम्भ किया गया?
(A) आगरा(B) मथुरा
(C) अलीगढ़
(D) सहारनपुर
निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्रीलिंग हार्मोन है?
(A) एस्ट्रोजन(B) एन्ड्रोजन
(C) आक्सीजन
(D) इन्सुलिन
‘परिवार सामाजिक जीवन की पाठशाला है’ किसने कहा?
(A) अरस्तू(B) महात्मा गांधी
(C) प्लेटो
(D) इनमें से कोई नहीं
विम्बलडन ओपन, 2015 में महिला डबल श्रेणी में विजेता कौन थे?
(A) ई. मेकरोवा और ई. वेस्नीना(B) सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
(C) यरोस्लावा श्वेडोवा और केजी डेलाक
(D) बिथानी मेटेक-सेन्ड्स और लूसि सेफरोवा
निम्नांकित में से “स्वतंत्र” समाचार पत्र/पत्रिका के संस्थापक कौन थे?
(A) एनी बेसेन्ट(B) अरविन्द घोष
(C) जवाहर लाल नेहरू
(D) मोती लाल नेहरू
निम्नलिखित में कौन-सा लैंग्वेज पैस्कल से प्राप्त सिस्टम प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है एवं रक्षा ऐप्लिकेशन के लिए अभीष्ट है?
(A) फोर्टान(B) सी + + लैंग्वेज
(C) सी लैंग्वेज
(D) एडा
विटामिन-सी का सबसे उत्तम स्रोत है
(A) सेब(B) आँवला
(C) अमरूद
(D) दूध
निम्न में से कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) 1 दिसम्बर(B) 3 दिसम्बर
(C) 25 दिसम्बर
(D) 31 दिसम्बर
निम्नलिखित में कौन-सा कम्प्यूटर एनालॉग आउटपुट को डिजिटल फार्म में परिवर्तित करने से मुख्यतः सम्बद्ध है?
(A) डिजिटल कम्यूटर(B) एनालॉग कम्प्यूटर
(C) हाइब्रिड कम्प्यूटर
(D) मनेफ्रेम कम्प्यूटर
किसने बंगाल में स्थायी उपनिवेश की शुरूआत की?
(A) लॉर्ड कर्जन(B) विलियम बेंटिक
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कॉर्नवालिस
बी.सी.जी. टीका किसके विरुद्ध रोग प्रतिरोधक शक्ति प्रदान करता है?
(A) पोलियोमाइलिटिस(B) ट्यूबरकुलोसिस
(C) टीटेनस
(D) कुकुरखांसी
महात्मा गांधी ने निम्नलिखित में से किसे अपना राजनीतिक गुरु माना था?
(A) बाल गंगाधर तिलक(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) बी. आर. अम्बेडकर
भारत और श्रीलंका को अलग करने वाली जलराशि कौन-सी है?
(A) ग्रेट चैनल(B) 8 डिग्री चैनल
(C) पाक जलसंधि
(D) 10 डिग्री चैनल
वास्को डि गामा किस वर्ष कालीकट में उतरा?
(A) 1234(B) 1681
(C) 1394
(D) 1498
उत्तर प्रदेश में कौन-सी जनजाति दीपावली को शोक के रूप में मनाती है?
(A) सहरिया(B) थारु
(C) भोटिया
(D) परहरिया
भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 निम्नलिखित किसकी व्याख्या करता है?
(A) भूमि सुधार(B) पंचायती राज प्रणाली
(C) मौलिक कर्त्तव्य
(D) राज्यपाल की विवेकाधीन शक्तियां
आक्सीजन की खोज की थी
(A) रोनाल्ड(B) प्रीस्टले
(C) जॉन नेपियर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं