UPSSSC Gram Vikash Adhikari (VDO) मॉडल पेपर इन हिंदी

56. ‘मोती-मस्जिद’ किस नगर में स्थित है?

◉ आगरा
◉ जयपुर
◉ लाहौर
◉ अहमदाबाद
Answer
आगरा

57. यदि FLATTER को किसी कूट भाषा में 7238859 लिखते हैं और MOTHER को 468159, तो MAMMOTH को उसी कूट भाषा में कैसे लिखा जाएगा?

◉ 4344681
◉ 4344651
◉ 4346481
◉ 4146481
Answer
4344681

58. अवव्य के कितने भेद होते हैं ?

◉ पांच
◉ चार
◉ तीन
◉ दो
Answer
चार

59. वह शब्दांश जो शब्द के पहले जुड़कर अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं, उन्हें क्या कहते हैं ?

◉ निपात
◉ प्रत्यय
◉ उपसर्ग
◉ संधि
Answer
उपसर्ग

60. भारतीय संसद द्वारा विश्व संसदीय प्रणालियों में कौन-सी अभिनव चर्चा प्रक्रिया समाविष्ट की गई है?

◉ प्रश्नकाल
◉ शून्य काल
◉ संकल्प
◉ राष्ट्रपति का भाषण
Answer
शून्य काल

61. कौन सी संज्ञा भाववाचक संज्ञा नहीं हैं ?

◉ मिठाई
◉ चतुराई
◉ उतराई
◉ लड़ाई
Answer
मिठाई

62. कीर्तिलता किस भाषा की रचना है ?

◉ अवहट्ट
◉ अपभ्रंश
◉ मैथिली
◉ ब्रज
Answer
अवहट्ट

63. ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ का अर्थ है

◉ चुहिया पकड़ने के लिए बहुत कोशिश करना
◉ छोटी-सी चीज के लिए पहाड़ खोदना
◉ बहुत परिश्रम करने पर भी कोईं फल न मिलना
◉ बेकार का कार्य करना
Answer
बहुत परिश्रम करने पर भी कोईं फल न मिलना

64. डी० एन० ए० की द्विकुण्डलिनी संरचना की खोज किसने की थी?

◉ वाट्सन और क्रिक
◉ वाट्सन और खुराना
◉ क्रिक और खुराना
◉ वाट्सन और मॉर्गन
Answer
वाट्सन और क्रिक

65. कार्बोहाइड्रेट (कार्बोज) किसके यौगिक हैं?

◉ कार्बन, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन
◉ कार्बन और हाइड्रोजन
◉ कार्बन और नाइट्रोजन
◉ कार्बन, नाइट्रोजन और हाइड्रोजन
Answer
कार्बन, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन

66. ‘संदेसनि मधुवन – कूप भरे’ में कौन-सा अलंकार है?

◉ रूपक
◉ वक्रोक्ति
◉ अन्योक्ति
◉ अतिश्योक्ति
Answer
अतिश्योक्ति

67. निम्नलिखित में से कौन सा संधि भी है और समास भी ?

◉ विद्याधन
◉ पंचानन
◉ नीलकंठ
◉ महाजन
Answer
पंचानन

68. दोहा छंद में यति कहाँ होती है?

◉ छंद के अंत में
◉ चरण के अंत में
◉ 24 मात्राओं के बाद
◉ इनमें से कोई नहीं
Answer
चरण के अंत में

69. विकारी शब्द होते हैं

◉ संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया
◉ संज्ञा, सर्वनाम
◉ विशेषण, क्रिया, विशेषण
◉ क्रिया, विशेषण
Answer
संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया

70. यदि ‘TEN’ को 20 – 5 – 14 लिखा जा सकता है, MEN को ऐसे लिखा जा सकता है ?

◉ 15 – 5 – 14
◉ 13 – 20 – 5
◉ 13 – 5 – 14
◉ 14 – 5 – 13
Answer
13 – 5 –14

71. ओजोन (O3) स्वरूप है

◉ ऑक्सीजन का
◉ हीलियम का
◉ कार्बन डाइ-ऑक्साइड का
◉ हाइड्रोजन का
Answer
ऑक्सीजन का

72. “कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय।” इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है ?

◉ रूपक
◉ श्लेष
◉ यमक
◉ अतिशयोक्ति
Answer
यमक

73. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबन्ध काव्य है ?

◉ रामचरितमानस
◉ आँसू
◉ एक कंठ विषपायी
◉ बिहारी रत्नाकर
Answer
रामचरितमानस

74. चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में भेजा गया यूनानी राजदूत था-

◉ कौटिल्य
◉ जस्टिन
◉ सेल्यूकस निकेटर
◉ मैगस्थनीज
Answer
मैगस्थनीज

75. “छिः छिः ! कितनी गन्दगी है” वाक्य है

◉ आज्ञावाचक
◉ संकेतवाचक
◉ विस्मयवाचक
◉ संदेहवाचक
Answer
विस्मयवाचक

76. किस वाक्य में ‘अच्छा’ शब्द का प्रयोग विशेषण के रूप में हुआ है ?

◉ तुमने अच्छा किया जो आ गए
◉ अच्छा, तुम घर जाओ
◉ यह स्थान बहुत अच्छा है
◉ अच्छा है वह अभी आ गए
Answer
अच्छा, तुम घर जाओ

77. वाणिज्यिक प्रयोग के लिए उपलब्ध कराया गया पहला कम्प्यूटर था?

◉ मानिआक
◉ एनिआक
◉ यूनिवाक
◉ एडसाक
Answer
यूनिवाक

78. ”जिसमें संदेह न हो” कहते है

◉ संदिग्ध
◉ असंग्दिग्ध
◉ चिंतनीय
◉ विचारणीय
Answer
असंग्दिग्ध

79. वायुमण्डल की सबसे नीचे की परत है-

◉ समतापमण्डल
◉ बाह्य वायुमण्डल
◉ क्षोभमण्डल
◉ मध्यमण्डल
Answer
क्षोभमण्डल

80. हिन्दी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या है

◉ 32
◉ 34
◉ 36
◉ 33
Answer
33

81. चन्द्रगुप्त मौर्य का प्रसिद्ध गुरु चाणक्य निम्नलिखित में से किस विद्या-केन्द्र से सम्बन्धित था?

◉ तक्षशिला
◉ नालन्दा
◉ विक्रमशिला
◉ वैशाली
Answer
तक्षशिला

82. निम्नलिखित में से कौन-सा कर केन्द्र सरकार का कर नहीं है?

◉ कम्पनी कर
◉ भू-राजस्व
◉ सीमा शुल्क
◉ आयकर
Answer
भू-राजस्व

83. उत्तर प्रदेश को विभाजित करके उत्तराखण्ड का निर्माण कब किया गया था

◉ 1 सितम्बर, 2000
◉ 1 सितम्बर, 2001
◉ 9 नवम्बर, 2000
◉ 9 नवम्बर, 2001
Answer
9 नवम्बर, 2000

84. ‘दिल्ली का दलाल’ के रचियता है –

◉ उग्र
◉ दिनकर
◉ प्रसाद
◉ अश्क
Answer
उग्र

85. इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन नेटवर्क 2018 (आईसीएन2018) की 17 वीं वार्षिक सम्मेलन किस शहर में शुरू हुई है?

◉ नई दिल्ली
◉ मैसूर
◉ अगरतला
◉ शिमला
Answer
नई दिल्ली

86. पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में हाल नियुक्त हुए है ?

◉ शहीद खाकान अब्बासी
◉ नासिर-उल-मुल्क
◉ खुर्शीद शाह
◉ अली जहाँगीर सिद्दीकी
Answer
शहीद खाकान अब्बासी

87. आर्म्स पुलिस सेंटर उत्तर प्रदेश के किस जिले में अवस्थित है?

◉ सीतापुर
◉ कानपुर
◉ लखनऊ
◉ मुरादाबाद
Answer
सीतापुर

88. सबसे ख़राब वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाला पदार्थ है –

◉ सल्फर डाइऑक्साइड
◉ कार्बन डाइऑक्साइड
◉ कार्बन मोनोऑक्साइड
◉ धुआँ
Answer
कार्बन मोनोऑक्साइड

89. ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का एक भाग है –

◉ 44वें संशोधन के बाद
◉ 73वें संशोधन के बाद
◉ कार्यान्वयन की तिथि से
◉ 42वें संशोधन के बाद
Answer
42वें संशोधन के बाद

90. भारत का केन्द्रीय औषध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

◉ चेन्नई
◉ लखनऊ
◉ दिल्ली
◉ बेंगलूरू
Answer
लखनऊ

इस पोस्ट में आपको Upsssc Vdo Question Paper 2016 Pdf In Hindi Upsssc Vdo Question Paper Upsssc Vdo Question Paper Pdf Upsssc Vdo Question Paper Download Upsssc Vdo Question Paper Up Vdo Question Paper Upsssc Mock Test Paper Vdo Online Test In Hindi Up Vdo Previous Year Paper Pdf Hindi Quiz For Upsi Up Vdo Previous Year Paper In Hindi Vdo Exam Paper In Hindi से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. इन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

1 thought on “UPSSSC Gram Vikash Adhikari (VDO) मॉडल पेपर इन हिंदी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top