UPSSSC Gram Vikash Adhikari (VDO) मॉडल पेपर इन हिंदी

26. रति का पर्यायवाची है

◉ रसज्ञा
◉ स्वाद इन्द्री
◉ वाणी
◉ प्रेम
Answer
प्रेम

27. क्रिस्टियानो रोनाल्डो किस खेल से सम्बंधित हैं?

◉ बास्केटबॉल
◉ बिलियर्ड्स
◉ फुटबॉल
◉ शतरंज
Answer
फुटबॉल

28. हाल ही में किस कृषि योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना से आगे यानी वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 तक जारी रखने को स्वीकृति दे दी गई है?

◉ जागृति ज्योति योजना
◉ राष्ट्रीय कृषि कल्याण योजना
◉ हरित क्रांति-कृषोन्नति योजना
◉ किसान विकास कल्याण योजना
Answer
हरित क्रांति-कृषोन्नति योजना

29. हिंदी साहित्य की प्रथम कहानी है?

◉ परदा
◉ हींगवाला
◉ इन्दुमती
◉ वापसी
Answer
इन्दुमती

30. भारत के संविधान निर्माताओं ने किस देश के संविधान से ‘समवर्ती सूची’ की प्रेरणा प्राप्त की थी?

◉ ऑस्ट्रेलिया
◉ जर्मनी
◉ जापान
◉ अमेरिका
Answer
ऑस्ट्रेलिया

31. यदि ÷ का अर्थ × है, – का अर्थ + है, × का अर्थ – है, + का अर्थ ÷ है, तो निम्नलिखित का मान क्या होगा?20 + 4 × 6 – 5 ÷ 7

◉ 28
◉ 32
◉ 34
◉ 36
Answer
34

32. निम्नलिखित में कौन-सा अव्ययीभाव समास है ?

◉ रण में कौशल
◉ पीला है वस्त्र जिसका
◉ समय के अनुसार
◉ सत्य के लिए आग्रह
Answer
समय के अनुसार

33. ‘संगम’ का संधि-विच्छेद है ?

◉ सम + गम
◉ सड् + गम
◉ सन् + गम
◉ सम् + गम
Answer
सम् + गम

34. “वह गंदगी ‘से’ घृणा करता है” में ‘से’ कौन-सा कारक है ?

◉ सम्प्रदान
◉ अपादान
◉ अधिकारण
◉ कर्म
Answer
अपादान

35. उत्तर प्रदेश में सीमेंट के कारखाने कहाँ पर स्थित हैं?

◉ नोएडा व साहिबाबाद
◉ बरेली व रामपुर
◉ मंसूरपुर व नवाबगंज
◉ चुर्क व डल्ला
Answer
चुर्क व डल्ला

36. मगही’ शब्द है

◉ तत्सम
◉ देशज
◉ विदेशज
◉ तद्भव
Answer
तद्भव

37. उत्तर प्रदेश के किस जिले में त्रिवेणी स्ट्रक्चरल लिमिटेड कारखाना स्थित है?

◉ मेरठ
◉ रामपुर
◉ कानपुर
◉ इलाहाबाद
Answer
इलाहाबाद

38. एक छोटे विस्तार क्षेत्र में 80 परिवार रहते हैं। इनमें से 20 प्रतिशत परिवारों के प्रत्येक के पास कार है। शेष में 50 प्रतिशत परिवारों में प्रत्येक परिवार के पास मोटरसाइकिल है। उस विस्तार क्षेत्र में कितने परिवारों के पास कोई वाहन नहीं है?

◉ 30
◉ 32
◉ 23
◉ 36
Answer
32

39. चिल्का झील कहाँ स्थित है?

◉ उड़ीसा
◉ बिहार
◉ राजस्थान
◉ महाराष्ट्र
Answer
उड़ीसा

40. रचनाकार काल-क्रम में सही का निर्देश कीजिए।

◉ दिनकर-बचपन-अज्ञेय-मुक्तिबोध
◉ बच्चन-दिनकर-अज्ञेय-मुक्तिबोध
◉ अज्ञेय-दिनकर-बच्चन-मुक्तिबोध
◉ दिनकर-अज्ञेय-बचपन-मुक्तिबोध
Answer
बच्चन-दिनकर-अज्ञेय-मुक्तिबोध

41. भारत में ‘परम’ श्रेणी के सुपर-कम्प्यूटरों का विकास निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा किया गया था?

◉ इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ़ इण्डिया
◉ इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंसेज
◉ टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ फ़ण्डामेन्टल रिसर्च
◉ सेन्टर फॉर डेवलपमेन्ट ऑफ़ एडवान्स्ड कम्प्यूटिंग
Answer
सेन्टर फॉर डेवलपमेन्ट ऑफ़ एडवान्स्ड कम्प्यूटिंग

42. नवनियुक्त मानव विकास संसाधन विकास मन्त्री कौन है?

◉ स्मृति ईरानी
◉ प्रकाश जावड़ेकर
◉ रामदास अठावले
◉ अनिल दुबे
Answer
प्रकाश जावड़ेकर

43. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों हैं ?

◉ हार
◉ धार
◉ तार
◉ वार
Answer
हार

44. उत्तर प्रदेश में खानवा का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?

◉ 1529 ई.
◉ 1554 ई.
◉ 1527 ई.
◉ 1524 ई.
Answer
1527 ई.

45. ‘पृथ्वीराज रासों’ किस काल की रचना है ?

◉ भक्तिकाल
◉ आधुनिककाल
◉ आदिकाल
◉ रीतिकाल
Answer
आदिकाल

46. सिन्धु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर (बन्दरगाह) कौन-सा है?

◉ कालीबंगन
◉ लोथल
◉ मोहनजोदड़ो
◉ रोपड़
Answer
लोथल

47. भारतीय संसद में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष कौन होता है?

◉ विपक्षी दल का नेता
◉ लोकसभा का अध्यक्ष
◉ लोकसभा का उपाध्यक्ष
◉ राज्यसभा का अध्यक्ष
Answer
विपक्षी दल का नेता

48. पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में हाल नियुक्त हुए है ?

◉ शहीद खाकान अब्बासी
◉ नासिर-उल-मुल्क
◉ खुर्शीद शाह
◉ अली जहाँगीर सिद्दीकी
Answer
शहीद खाकान अब्बासी

49. किन वाक्य में ‘न’ शब्द शेष तीन से भिन्न अर्थ में प्रयुक्त होता है ?

◉ मैं न आ सकूँगा
◉ वह न पढता है न लिखता है
◉ वाहन अन्दर न लाओ
◉ तु कल नौ बजे आओगे न
Answer
तु कल नौ बजे आओगे न

50. उत्तर प्रदेश की सबसे लम्बी नहर कौन है?

◉ घाघरा नहर
◉ केन नहर
◉ निचली गंगा नहर
◉ शारदा नहर
Answer
शारदा नहर

51. यदि 16 – 2 = 2, 9 – 3 = 0, 81 – 1= 8 तो 64 – 4 का मान क्या होगा?

◉ 4
◉ 2
◉ 6
◉ 8
Answer
4

52. जो शब्द क्रिया विशेषता बताते हैं, उन्हें कहते है ?

◉ सर्वनाम
◉ विशेषण
◉ क्रिया विशेषण
◉ सम्बन्ध बोधक
Answer
क्रिया विशेषण

53. सशस्त्र पुलिस किसके आधीन होती है?

◉ उपमहानिरीक्षक
◉ अधीक्षक
◉ जिला मजिस्ट्रेट
◉ महानिरीक्षक
Answer
उपमहानिरीक्षक

54. वीर रस स्थायी भाव कौन-सा है ?

◉ क्रोध
◉ भय
◉ शोक
◉ उत्साह
Answer
उत्साह

55. ‘बारदोली सत्याग्रह’ का नेतृत्व किसने किया था?

◉ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
◉ सरदार वल्लभभाई पटेल
◉ आचार्य जेबी कृपलानी
◉ पं. जवाहरलाल नेहरू
Answer
सरदार वल्लभभाई पटेल

1 thought on “UPSSSC Gram Vikash Adhikari (VDO) मॉडल पेपर इन हिंदी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top