26. रति का पर्यायवाची है
◉ स्वाद इन्द्री
◉ वाणी
◉ प्रेम
27. क्रिस्टियानो रोनाल्डो किस खेल से सम्बंधित हैं?
◉ बिलियर्ड्स
◉ फुटबॉल
◉ शतरंज
28. हाल ही में किस कृषि योजना को 12वीं पंचवर्षीय योजना से आगे यानी वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 तक जारी रखने को स्वीकृति दे दी गई है?
◉ राष्ट्रीय कृषि कल्याण योजना
◉ हरित क्रांति-कृषोन्नति योजना
◉ किसान विकास कल्याण योजना
29. हिंदी साहित्य की प्रथम कहानी है?
◉ हींगवाला
◉ इन्दुमती
◉ वापसी
30. भारत के संविधान निर्माताओं ने किस देश के संविधान से ‘समवर्ती सूची’ की प्रेरणा प्राप्त की थी?
◉ जर्मनी
◉ जापान
◉ अमेरिका
31. यदि ÷ का अर्थ × है, – का अर्थ + है, × का अर्थ – है, + का अर्थ ÷ है, तो निम्नलिखित का मान क्या होगा?20 + 4 × 6 – 5 ÷ 7
◉ 32
◉ 34
◉ 36
32. निम्नलिखित में कौन-सा अव्ययीभाव समास है ?
◉ पीला है वस्त्र जिसका
◉ समय के अनुसार
◉ सत्य के लिए आग्रह
33. ‘संगम’ का संधि-विच्छेद है ?
◉ सड् + गम
◉ सन् + गम
◉ सम् + गम
34. “वह गंदगी ‘से’ घृणा करता है” में ‘से’ कौन-सा कारक है ?
◉ अपादान
◉ अधिकारण
◉ कर्म
35. उत्तर प्रदेश में सीमेंट के कारखाने कहाँ पर स्थित हैं?
◉ बरेली व रामपुर
◉ मंसूरपुर व नवाबगंज
◉ चुर्क व डल्ला
36. मगही’ शब्द है
◉ देशज
◉ विदेशज
◉ तद्भव
37. उत्तर प्रदेश के किस जिले में त्रिवेणी स्ट्रक्चरल लिमिटेड कारखाना स्थित है?
◉ रामपुर
◉ कानपुर
◉ इलाहाबाद
38. एक छोटे विस्तार क्षेत्र में 80 परिवार रहते हैं। इनमें से 20 प्रतिशत परिवारों के प्रत्येक के पास कार है। शेष में 50 प्रतिशत परिवारों में प्रत्येक परिवार के पास मोटरसाइकिल है। उस विस्तार क्षेत्र में कितने परिवारों के पास कोई वाहन नहीं है?
◉ 32
◉ 23
◉ 36
39. चिल्का झील कहाँ स्थित है?
◉ बिहार
◉ राजस्थान
◉ महाराष्ट्र
40. रचनाकार काल-क्रम में सही का निर्देश कीजिए।
◉ बच्चन-दिनकर-अज्ञेय-मुक्तिबोध
◉ अज्ञेय-दिनकर-बच्चन-मुक्तिबोध
◉ दिनकर-अज्ञेय-बचपन-मुक्तिबोध
41. भारत में ‘परम’ श्रेणी के सुपर-कम्प्यूटरों का विकास निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा किया गया था?
◉ इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंसेज
◉ टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ फ़ण्डामेन्टल रिसर्च
◉ सेन्टर फॉर डेवलपमेन्ट ऑफ़ एडवान्स्ड कम्प्यूटिंग
42. नवनियुक्त मानव विकास संसाधन विकास मन्त्री कौन है?
◉ प्रकाश जावड़ेकर
◉ रामदास अठावले
◉ अनिल दुबे
43. निम्न में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों हैं ?
◉ धार
◉ तार
◉ वार
44. उत्तर प्रदेश में खानवा का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?
◉ 1554 ई.
◉ 1527 ई.
◉ 1524 ई.
45. ‘पृथ्वीराज रासों’ किस काल की रचना है ?
◉ आधुनिककाल
◉ आदिकाल
◉ रीतिकाल
46. सिन्धु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर (बन्दरगाह) कौन-सा है?
◉ लोथल
◉ मोहनजोदड़ो
◉ रोपड़
47. भारतीय संसद में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष कौन होता है?
◉ लोकसभा का अध्यक्ष
◉ लोकसभा का उपाध्यक्ष
◉ राज्यसभा का अध्यक्ष
48. पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में हाल नियुक्त हुए है ?
◉ नासिर-उल-मुल्क
◉ खुर्शीद शाह
◉ अली जहाँगीर सिद्दीकी
49. किन वाक्य में ‘न’ शब्द शेष तीन से भिन्न अर्थ में प्रयुक्त होता है ?
◉ वह न पढता है न लिखता है
◉ वाहन अन्दर न लाओ
◉ तु कल नौ बजे आओगे न
50. उत्तर प्रदेश की सबसे लम्बी नहर कौन है?
◉ केन नहर
◉ निचली गंगा नहर
◉ शारदा नहर
51. यदि 16 – 2 = 2, 9 – 3 = 0, 81 – 1= 8 तो 64 – 4 का मान क्या होगा?
◉ 2
◉ 6
◉ 8
52. जो शब्द क्रिया विशेषता बताते हैं, उन्हें कहते है ?
◉ विशेषण
◉ क्रिया विशेषण
◉ सम्बन्ध बोधक
53. सशस्त्र पुलिस किसके आधीन होती है?
◉ अधीक्षक
◉ जिला मजिस्ट्रेट
◉ महानिरीक्षक
54. वीर रस स्थायी भाव कौन-सा है ?
◉ भय
◉ शोक
◉ उत्साह
55. ‘बारदोली सत्याग्रह’ का नेतृत्व किसने किया था?
◉ सरदार वल्लभभाई पटेल
◉ आचार्य जेबी कृपलानी
◉ पं. जवाहरलाल नेहरू
Sir reapeted question bahut aate hai
एक प्रश्न दो बार आता है