UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी ऑनलाइन टेस्ट

35. ‘कन्या विद्या धन योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किस कक्षा में उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन हेतु धनराशि दी जाती है?

◉ पाँचवी कक्षा
◉ आठवीं कक्षा
◉ दसवीं कक्षा
◉ बारहवीं कक्षा
Answer
बारहवीं कक्षा

36. निम्न में से किस एक की संस्तुति के आधार पर मूल कर्तव्यों से सम्बन्धित प्रावधानों को भारत के संविधान में जोड़ा गया था?

◉ बलवंत राय मेहता समिति की
◉ स्वर्ण सिंह समिति की
◉ आयंगर समिति की
◉ ठक्कर आयोग की
Answer
स्वर्ण सिंह समिति की

37. विश्व में वर्ष 2016-17 के रक्षा बजट पर भारत का विभिन्न देशों की तुलना में कौन सा स्थान है?

◉ दूसरा
◉ चौथा
◉ पाँचवा
◉ छठा
Answer
चौथा

38. इस प्रश्न में दिये गये चार विकल्पों में से तीन विकल्प तार्किक रूप से सम्बन्धित हैं। उस शब्द को चुनिये जो अलग है?

◉ आचार्य कृपलानी
◉ डॉ. राधाकृष्णन
◉ सी. वी. रमन
◉ राजगोपालाचारी
Answer
आचार्य कृपलानी

39. इस प्रश्न में एक शब्द तथा उसके चार विकल्प दिये गये हैं। चार विकल्पों में से केवल एक ही विकल्प ऐसा है जो दिये गये शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता। उस विकल्प को चुनिये।INTERVENTION

◉ ENTER
◉ INVENTION
◉ INTENTION
◉ ENTERTAIN
Answer
ENTERTAIN

40. उत्तर प्रदेश राज्य का वर्ष 2016-17 का वार्षिक बजट अनुमान वर्ष 2015-16 के वास्तविक बजट अनुमान की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक हुआ है?

◉ 20.12%
◉ 18.60%
◉ 14.61%
◉ 12.10%
Answer
14.61%

41. चार मोमबत्तियों जिनके जलने की क्षमता क्रमशः 5 घण्टे, 4 घण्टे, 3 घण्टे एवं 2 घण्टे हैं, को एक कक्ष में एक ही समय ज्वलित किया जाता है। उन्हें कक्ष में उस समय तक जलाया जाता है जब तक कक्ष में तीन मोमबत्तियाँ बुझ न जायें। यदि प्रत्येक मोमबत्ती को जलाने का खर्च 150 प्रति घण्टा हो तो कुल खर्च कितना होगा?

◉ 16.50
◉ 18.00
◉ 19.50
◉ 21.00
Answer
19.50

42. पृथ्वी का अर्धव्यास कितना है?

◉ 5999 किलोमीटर
◉ 6371 किलोमीटर
◉ 6990 किलोमीटर
◉ 9066 किलोमीटर
Answer
6371किलोमीटर

43. पृथ्वी की संरचना में रसायनिक लौह तत्व (IRON) की कितनी मात्रा होती है?

◉ लगभग 20%-22%
◉ लगभग 25%-27%
◉ लगभग 40%-420%
◉ लगभग 32%-35%
Answer
लगभग 32%-35%

44. किस ग्रह को ‘लाल ग्रह’ के नाम से भी जाना जाता है?

◉ मंगल ग्रह
◉ शुक्र ग्रह
◉ बुध ग्रह
◉ बृहस्पति ग्रह
Answer
मंगल ग्रह

45. वर्ष 2015 का भारत के राष्ट्रीय खेल के लिये अर्जुन पुरस्कार किसे दिया गया?

◉ श्रिजेश रवीन्द्रन
◉ अभिलाश म्हात्रे
◉ बबिता कुमारी
◉ सतीश शिवलिंगम
Answer
श्रिजेश रवीन्द्रन

46. हाल ही में समाजवादी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में वृद्धावस्था पेंशन की धनराशि कितने से बढ़ाकर कितनी की गई है?

◉ ₹ 200 से ₹ 300 प्रति माह
◉ ₹ 300 से ₹ 400 प्रति माह
◉ ₹ 400 से ₹ 500 प्रति माह
◉ ₹ 500 से ₹ 600 प्रति माह
Answer
₹ 300 से ₹ 400 प्रति माह

47. निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?

◉ बाबरनाम – बाबर
◉ शाहजहाँ नाम – मुहम्मद ताहिर
◉ हुमायूँ नामा – हुमायूँ
◉ तुजुक-ए-जहाँगीरी – जहाँगीर
Answer
हुमायूँ नामा – हुमायूँ

48. पानीपत का द्वितीय युद्ध किनके बीच लड़ा गया था?

◉ बाबर – लोधी
◉ अकबर – हेमू
◉ अली रजा – चन्द्रगुप्त मौर्य
◉ अकबर – लोधी
Answer
अकबर – हेमू

49. निम्नलिखित दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आयेगा? 1, 5, 14, 30, 55, 91,?

◉ 121
◉ 136
◉ 142
◉ 140
Answer
140

50. निम्न में से कौन सा स्थान स्टील निर्माण से सम्बन्धित नहीं है?

◉ जमशेदपुर, झारखण्ड
◉ बर्नपुर, पश्चिम बंगाल
◉ झरिया, झारखण्ड
◉ दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल
Answer
झरिया, झारखण्ड

51. किसी आयताकार ब्लाक जिसका आयाम 4x6x8 सेमी है, को यदि 2 सेमी आयाम वाले छोटे-छोटे घनों में परिवर्तित कर दिया जाये, तो कुल कितने घन प्राप्त होंगे?

◉ 12
◉ 24
◉ 36
◉ 48
Answer
24

52. निम्नलिखित प्रश्न में दी गई श्रृंखला में प्रश्न वाचक चिन्ह (?) स्थान पर क्या आयेगा?1331, 2197, 3375, 4913,?

◉ 8288
◉ 7110
◉ 6859
◉ 9826
Answer
6859

53. वर्ष 2016 में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र श्रेणी में किस ने ऑस्कर प्राप्त किया?

◉ ए. आर. रहमान ने
◉ आसिफ कपाडिया ने
◉ दीपा मेहता ने
◉ आर. बालकी ने
Answer
आसिफ कपाडिया ने

54. 10 लीटर प्रति सेकेण्ड के दर से पानी भरने वाले पम्प द्वारा 80 सेमी X 60 सेमी X 50 सेमी आकार का हौज भरने में कितना समय लगेगा?

◉ 12 सेकेण्ड
◉ 24 सेकेण्ड
◉ 36 सेकेण्ड
◉ 48 सेकेण्ड
Answer
24 सेकेण्ड

55. “अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस” कब मनाया जाता है?

◉ 8 मार्च
◉ 8 अगस्त
◉ 5 सितम्बर
◉ 9 नवम्बर
Answer
8 मार्च

56. ‘आर्य समाज” की स्थापना किसने की थी?

◉ राजा राम मोहन राय
◉ स्वामी विवेकानन्द
◉ स्वामी दयानन्द सरस्वती
◉ राजा राधाकांत देव
Answer
स्वामी दयानन्द सरस्वती

57. निम्न में से किसने उत्तर प्रदेश राज्य के राज्यपाल का पदभार कभी नहीं संभाला?

◉ श्री चन्द्र भानू गुप्ता
◉ श्री एच.पी. मोदी
◉ श्री कन्हैयालाल मणिकलाल मुन्शी
◉ श्री बुला रामकृष्ण राव
Answer
श्री चन्द्र भानू गुप्ता

58. राम, श्याम से 315 दिन बड़ा है और कृष्ण, राम से 70 सप्ताह बड़ा है। यदि कृष्ण का जन्म बुधवार को हुआ था तो श्याम का जन्म किस दिन हुआ था?

◉ सोमवार
◉ बुधवार
◉ शुक्रवार
◉ शनिवार
Answer
बुधवार

59. किसी कंम्प्यूटर में कौन-कौन सी कम्प्यूटर कुंजी दबाने से सम्पूर्ण आलेख का चयन किया जाता है?

◉ CTRL+K
◉ CTRL+A
◉ ALT + F5
◉ SHIFT+A
Answer
CTRL+A

60. छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F, तीन व्यक्ति प्रति पंक्ति के अनुसार दो पंक्तियों में बैठे हैं। E किसी भी पंक्ति के अन्त में नहीं है। D, F के बाईं ओर दूसरे स्थान पर है। C, E का पड़ोसी है और D के विकर्णवत सम्मुख है। B, F का पड़ोसी है। उपरोक्त सूचना के आधार पर B के सम्मुख कौन है?

◉ D
◉ F
◉ A
◉ E
Answer
E

61. छह व्यक्तियों L, M, N, P, Q और R में से प्रत्येक की लम्बाई अलग-अलग है। N, Q और P से लम्बा है। परन्तु M से छोटा है। P सिर्फ Q से लम्बा है जबकि R सिर्फ L से छोटा है। निम्न में से कौन सा युग्म सबसे लम्बे और सबसे छोटे को प्रदर्शित करता है?

◉ M तथा P
◉ P तथा Q
◉ M तथा L
◉ L तथा Q
Answer
L तथा Q

62. उत्तर प्रदेश राज्य में उर्दू को द्वितीय राजभाषा कब घोषित किया गया?

◉ वर्ष 1986 में
◉ वर्ष 1982 में
◉ वर्ष 1989 में
◉ वर्ष 1991 में
Answer
वर्ष 1989 में

63. यदि किसी घड़ी में 7 बजकर 30 मिनट हो रहे हों, तो उस समय घण्टे एवं मिनट की सुइयों के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा ?

◉ 120°
◉ 95°
◉ 75°
◉ 45°
Answer
45°

64. किस आन्दोलन के लिए महात्मा गाँधी द्वारा ”करो या मरो” का नारा दिया गया था?

◉ पूर्ण स्वराज आन्दोलन
◉ भारत छोड़ा आन्दोलन
◉ डांडी मार्च (नमक सत्याग्रह) आन्दोलन
◉ खिलाफत आन्दोलन
Answer
भारत छोड़ा आन्दोलन

65. उत्तर प्रदेश राज्य में निम्न में से किस लोकायुक्त का कार्यकाल सर्वाधिक रहा है?

◉ न्यायमूर्ति मिर्जा मोहम्मद मुर्तला हुसैन
◉ न्यायमूर्ति कैलाश नाथ गोयल
◉ न्यायमूर्ति एन.के. मेहरोत्रा
◉ न्यायमूर्ति सुधीर चन्द्र वर्मा
Answer
न्यायमूर्ति एन.के. मेहरोत्रा

66. अजय और विजय भाई हैं। राम विजय के पिता हैं। कमला राम की बहन है। प्रेमा राम की भाँजी है। शुभा कमला की नातिन है। अजय का शुभा से क्या सम्बन्ध है?

◉ भाई
◉ ममेरा भाई
◉ मामा
◉ भाँजा
Answer
मामा

67. निम्नलिखित में से क्या कम्प्यूटर प्रणाली से सम्बन्धित नहीं है?

◉ PPP
◉ FTP
◉ URL
◉ EPF
Answer
EPF

68. उत्तर प्रदेश राज्य में किस जनपद में लिंग अनुपात सबसे अधिक है?

◉ आजमगढ़
◉ देवरिया
◉ गोरखपुर
◉ जौनपुर
Answer
जौनपुर

69. निम्न में से किस पर्वतीय स्थान की ऊँचाई समुद्र तल से सबसे अधिक है?

◉ दार्जिलिंग
◉ ऊटी
◉ शिमला
◉ डलहौजी
Answer
ऊटी

70. किसी कम्प्यूटर की Permanent Memory क्या कहलाती है?

◉ RAM
◉ CD-ROM
◉ ROM
◉ CPU
Answer
ROM

71. वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर उत्तर-प्रदेश राज्य की जनसंख्या घनत्व क्या है?

◉ 661 प्रति वर्ग किलोमीटर
◉ 573 प्रति वर्ग किलोमीटर
◉ 828 प्रति वर्ग किलोमीटर
◉ 785 प्रति वर्ग किलोमीटर
Answer
828 प्रति वर्ग किलोमीटर

72. भारतीय संविधन के अनुच्छेद-368 का सम्बन्ध किससे है?

◉ वित्त आयोग के गठन से
◉ संविधान संशोधन प्रक्रिया से
◉ आपातकालीन उपबन्ध से
◉ निर्वाचन आयोग के गठन से
Answer
संविधान संशोधन प्रक्रिया से

73. किस भारतीय खिलाड़ी ने वर्ष 2016 की ओलम्पिक प्रतियोगिता में बॉक्सिंग खेल हेतु योग्यता प्राप्त की है?

◉ देवेन्द्र सिंह
◉ विजेन्द्र सिंह
◉ शिवा थापा
◉ दिनेश कुमार
Answer
शिवा थापा

74. निम्न प्रश्न में चिन्ह के बाईं ओर दी गई संख्याओं के अनुरूप दाईं ओर दी गई श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर सही विकल्प बतायें? 11529:72135 :: 23687:?

◉ 36999
◉ 47261
◉ 12968
◉ 69981
Answer
12968

इस पोस्ट में आपको Up Vdo Online Test In Hindi वदो ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी ग्राम विकास अधिकारी पेपर Upsssc Online Test ग्राम पंचायत विकास अधिकारी Up Vdo Online Test Vdo Online Test 2018 यूपीएसएसएससी वीडीओ ऑनलाइन टेस्ट UPSSSC VDO Practice Set UP Gram Vikas Adhikari Online Mock Test ग्राम विकास अधिकारी प्रैक्टिस सेट इन हिंदी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं यह प्रश्न उत्तर पहले भी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे भी पूछे जा सकते हैं इसलिए इनको ध्यानपूर्वक पढ़ें और यदि यह प्रश्न उत्तर आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं

3 thoughts on “UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी ऑनलाइन टेस्ट”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top