UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी ऑनलाइन टेस्ट
UPSSSC हर साल अलग-अलग डिपार्टमेंट मैं अलग-अलग पदों पर नौकरी निकलती रहती है.अब यूपीएसएसएससी ने हाल ही में ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती के लिए नौकरिया निकाली है .इसके लिए बहुत से उम्मीदवार आवेदन करेंगे और इसकी परीक्षा की तैयारी करेंगे .उम्मीदवार को परीक्षा की तैयारी प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए .इससे तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए जो उम्मीदवार UPSSSC VDO की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में UP Gram Vikas Adhikari Online Exam Quiz UPSSSC VDO Mock Test In Hindi ग्राम विकास अधिकारी ऑनलाइन टेस्ट से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए है .यह आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकते हैं इसलिए इसलिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी तैयारी अच्छे से करें.
भाग-I: हिन्दी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता
◉ अल्पविराम
◉ उद्धरण चिन्ह
◉ पूर्ण विराम
2. कबीरदास की भाषा कौन-सी थी?
◉ खड़ी बोली
◉ कन्नौजी
◉ सधुक्कड़ी
3. सूरदास के गुरु कौन थे?
◉ रामदास
◉ वल्लभाचार्य
◉ विट्ठलनाथ
4. अमर्ष क्या है?
◉ एक संचारी भाव
◉ एक काव्य गुण
◉ एक अलंकार
5. छंद पढ़ते समय आने वाले विराम को क्या कहते हैं?
◉ यति
◉ तुक
◉ गण
◉ शर्मनाक कार्य
◉ कभी समाप्त न होना
◉ सुन्दर स्त्री
7. ”कूप मंडूक होना” का अर्थ है?
◉ मूर्ख होना
◉ मात देना
◉ सीमित ज्ञान या सीमित अनुभव होना
8. “मंदिर – मंदिरा” युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन सा होगा?
◉ घर – सवारी
◉ गुफा – बड़ी गुफा
◉ देवालय – अश्वशाला
9. निम्नलिखित में मिश्र वाक्य है?
◉ उसके जाने के बाद वर्षा होने लगी
◉ वह घर से निकला और वर्षा होने लगी
◉ ज्यों ही वह घर से निकला, वर्षा होने लगी
10. नीचे दिए गए शब्दों में से अव्यवीभाव समास का चयन कीजिए?
◉ आजीवन
◉ घुड़सवार
◉ पीताम्बर
11. ”वलय’ शब्द का अर्थ चिन्हित कीजिए?
◉ गोलाकार घेरा
◉ मृग छाल
◉ आवरण
12. “ठीक समय पर आ जाना’ में कौन-सा कारक है?
◉ करण
◉ सम्प्रदान
◉ अधिकरण
13. दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए।पूरब और उत्तर के बीच की दिशा
◉ ईशान
◉ वायव्य
◉ नैऋत्य
हम कुछ कर दिखाएँ
एक अनोखा जश्न मनाएँ
अपना कोरा अस्तित्व जमाएँ
आज बरसों बाद सूखे पत्तों पर
बसंत ऋतु आई है
विचार रूपी कलियों पर
बहार खिल आई है
गहनता की फसल लहलहाई है
शायद इसी कारण
आज बरसों बाद उठी है इच्छा हम कुछ कर दिखाएँ
अपना कोरा अस्तित्व जमाएँ।[/su_note]
◉ मन से बातें करने की
◉ खुशियाँ मनाने की
◉ अपनी पहचान बनाने की
15. ‘सूखे पत्ते’ प्रतीक हैं …………
◉ अकाल के
◉ मन के सूनेपन के
◉ शुष्कता के
16. किन कलियों पर बहार का आगमन हुआ है?
◉ विचारों की कलियों पर
◉ छोटी नई कलियों पर
◉ शुष्क कलियों पर
◉ अपेक्षा, उपेक्षा
◉ उपेक्षा, अपेक्षा
◉ उपेक्षा, उपेक्षा
18. वधूर्मि का सन्धि विच्छेद है?
◉ वधू + ऊर्मि
◉ वधु + उर्मि
◉ वधु + ऊर्मि
19. निम्न पंक्ति में सही अलंकार का चयन कीजिए।पानी विच मीन प्यासी।मोहि सुनि सुनि आवै हासी॥
◉ अतिशयोक्ति
◉ विशेषोक्ति
◉ उपमा
20. सही वर्तनी शब्द का चयन कीजिए?
◉ श्रृंगार
◉ मुशकिल
◉ मात्रभूमि
21. निम्नलिखित में क्या ‘गंगा’ का पर्यायवाची नहीं है?
◉ भागीरथी
◉ कालिन्दी
◉ सुरसरिता
22. निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं?
◉ कृष्ण, कामायनी, मिठास
◉ लखनऊ, आम, बुढ़ापा
◉ ममता, वकील, पुस्तक
23. ”आंशिक’ शब्द में प्रत्यय क्या है?
◉ क
◉ इक
◉ शिक
24. “हर्ष’ का विलोम बताएँ?
◉ विषाद
◉ उल्लास
◉ आनन्द
25. गॅदला, मैला, मलिन किस शब्द के पर्यायवाची हैं?
◉ धवल
◉ पंकिल
◉ पामर
26. भिन्नार्थक शब्द का चयन कीजिए?
◉ अनिल
◉ अनल
◉ कृशानु
27. ‘गहनता की फ़सल’ से कवि का क्या आशय है?
◉ अपना अस्तित्व
◉ लहलहाती फ़सलें
◉ विचारों की गंभीरता
28. समूहार्थक शब्द चिन्हित कीजिए?
◉ स्त्री
◉ मनुष्य
◉ भीड़
29. एक स्थिति में ‘A’, ‘B’ से 4 वर्ष बड़ा है। इस स्थिति के 16 वर्ष बाद ‘A’ की आयु उसकी वर्तमान आयु की तीन गुना हो जायेगी और ‘B’ की आयु उसकी वर्तमान आयु की पाँच गुना हो जायेगी। यह बताइये कि शुरू की निर्दिष्ट स्थिति से 2 वर्ष पहले ‘A’ और ‘B’ की आयु क्या थी?
◉ 10 वर्ष और 6 वर्ष
◉ 8 वर्ष और 4 वर्ष
◉ 12 वर्ष और 8 वर्ष
30. एक परीक्षा में 70% विद्यार्थी पेपर-1 में उत्तीर्ण हुए और 60% विद्यार्थी पेपर-I में उत्तीर्ण हुए। 15% विद्यार्थी दोनों पेपरों में अनुत्तीर्ण हुए। जबकि 270 विद्यार्थी दोनों पेपरों में उत्तीर्ण हुए। विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी है?
◉ 580
◉ 560
◉ 540
31. एक व्यक्ति ‘A’ स्थान से ‘B’ स्थान तक 40 किमी प्रति घण्टा की गति से यात्रा करता है एवं अपनी गति 50% बढ़ाकर लौटता है। दोनों यात्राओं के लिये उसकी औसत गति क्या है?
◉ 45 किमी/घण्टा
◉ 48 किमी/घण्टा
◉ 50 किमी/घण्टा
32. बाइनरी संख्या (Binary Number) 1011 का दशमलव समतुल्य क्या होगा?
◉ 9
◉ 11
◉ 15
33. चक्रवर्ती राजगोपालाचारी से पूर्व भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?
◉ लार्ड इरविन
◉ वारेन हेस्टिंगस
◉ लार्ड मेमो
34. भारत का राष्ट्र चिन्ह कहाँ से लिया गया है?
◉ कोलकाता स्थित संग्रहालय से
◉ पटना स्थित संग्रहालय से
◉ सारनाथ स्थित अशोक स्तम्भ से
Nice questions
भाई बहुत खूब
sumbit ka opption ni a rh ahi