UPSC Economics Questions in Hindi
यूपीएससी अर्थशास्त्र के प्रश्न उत्तर – आज इस पोस्ट में आप सभी छात्रों को Economics Important Question के बारे में बताया गया है. जो छात्र UPSC Exam की तैयारी कर रहे है, तो उन्हें यह Economics Questions को अवश्य पढ़ना चाहिए। UPSC Exam में Economics (अर्थशास्त्र) से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है.इसलिए नीचे आपको अर्थशास्त्र से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपको दे रहे हैं ,यह प्रश्न पहले भी UPSC की परीक्षा में आ चुके है और आगे भी पूछे जाएंगे. यह प्रश्न UPSC की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में आपकी सहायता करेंगे.
1.कौन-सा नियम यह कहता है कि बुरा पैसा संचरण में अच्छा पैसा बाहर करता है?
(a) वाग्नर्स का नियम
(b) ग्रिम का नियम
(c) ग्रेशम का नियम
(d) केयन का नियम
2.निम्नलिखित में से कौन-सा महारत्नों की सूची में नहीं आता?
(a) कोल इंडिया लिमिटेड
(b) भारतीय इस्पात प्राधिकरण
(c) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(d) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
Answer
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
3.नियंत्रण क्षेत्र विकास कार्यक्रम का उददेश्य क्या था?
(a)यह सुनिश्चित करना कि भूमि काश्तकारों को दी जाती है।
(b)यह सुनिश्चित करना कि संभाव्य सिंचाई का बेहतर उपयोग हो।
(c)फौज की कमान में क्षेत्रों का विकास करना
(d)चुने हुए क्षेत्रों में गरीबी दूर करना
Answer
यह सुनिश्चित करना कि संभाव्य सिंचाई का बेहतर उपयोग हो।
4.दो रुपये और उससे अधिक मूल्य वर्ग के करेन्सी नोट किसका दायित्व है ?
(a) भारत सरकार का
(b) भारतीय रिजर्व बैंक का
(c) भारतीय स्टेट बैंक का
(d) उपर्युक्त सभी का
Answer
भारतीय रिजर्व बैंक का
5.भारत में एक रुपए के नोट तथा सिक्के और छोटे सिक्के जारी किए जाते हैं
(a) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
(b) भारत सरकार द्वारा
(c) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
(d) भारतीय यूनिट ट्रस्ट द्वारा
6.आर्थिक विकास का प्राचल निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) प्रति व्यक्ति मौद्रिक आय
(b) राष्ट्रीय आय
(c) प्रति व्यक्ति ग्रामीण आय
(d) जनसंख्या
Answer
प्रति व्यक्ति मौद्रिक आय
7.प्रति व्यक्ति आय =
(a) निवल राष्ट्रीय आय कुल जनसंख्या
(b) कुल जनसंख्या राष्ट्रीय आय
(c) सकल राष्ट्रीय आय कुल जनसंख्या
(d) राष्ट्रीय आय कुल जनसंख्या
Answer
राष्ट्रीय आय कुल जनसंख्या
8.निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना के दौरान भारत में विकास नीति के पर्यावरणी संपोषण को सुनिश्चित करने की आवश्यकता वाला उद्देश्य निर्धारित किया था ?
(a)6ठीं पंचवर्षीय योजना
(b) 7वीं पंचवर्षीय योजना
(c) 8वीं पंचवर्षीय योजना
(d) 9वीं पंचवर्षीय योजना
Answer
9वीं पंचवर्षीय योजना
9.मुद्रास्फीति और कीमतों में वृद्धि की अवधि में धन की आपूर्ति में होती है।
(a) वृद्धि
(b) कमी
(c) एक समान
(d) समानुपातिक रूप से वृद्धि या कमी
10.निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय बैंक भारत में रुपये 1,00,000 करोड़ के बाजार पूंजीकरण तक पहुँचने वाला पहला बैंक बना?
(a) ICICI
(b) HDFC
(c) SBI
(d) PNB
11.बेरोजगारी तब होती है, जब लोगों को वर्ष के कुछ महीनों के दौरान रोजगार नहीं मिल पाता है।
(a) शिक्षित
(b) संरचनात्मक
(c) मौसमी
(d) पूर्ण
12.भारत में गरीबी रेखा के आकलन के लिए कौन सी समिति की सिफारिशों का पालन किया जा रहा है?
(a) केलकर समिति
(b) देसाई समिति
(c) तेंदुलकर समिति
(d) लकड़ावाला समिति
13.भारतीय रिजर्व बैंक निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार का लेन-देन नहीं करता है?
(a) नगालैंड
(b) असम
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) राजस्थान
14.निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) उत्तम मुद्रा निकृष्ट मुद्रा को संचलन से बाहर निकाल देती है।
(b) निकृष्ट मुद्रा उत्तम मुद्रा को संचलन से बाहर निकाल देती है।
(c) उत्तम और निकृष्ट मुद्रा एक साथ संचलन नहीं कर सकतीं।
(d) कह नहीं सकते
Answer
निकृष्ट मुद्रा उत्तम मुद्रा को संचलन से बाहर निकाल देती है।
15.भारत में पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय है
(a) योजना आयोग
(b) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(c) वित्त मंत्री
(d) केन्द्रीय मंत्रिमंडलया गया था
Answer
राष्ट्रीय विकास परिषद्
16.’इंडिया ब्रांड ईक्विटी फंड’ का प्रयोजन है
(a) आवक पर्यटन को बढ़ावा देना
(b) ‘मेड इन इंडिया’ को गुणवत्ता का एक ‘लेबल’ बनाना
(c) व्यापार मेलों का आयोजन करना
(d) सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर को जोखिम पूँजी उपलब्ध कराना
Answer
‘मेड इन इंडिया’ को गुणवत्ता का एक ‘लेबल’ बनाना
17.भारत सरकार की प्रथम पंचवर्षीय योजना किस पर आधारित थी?
(a) लियोनटीफ का इनपुट – आउटपुट (निवेश/बर्हिवेश) मॉडल
(b) हैरॉड-डोमर मॉडल
(c) महालनोविस का दो (टू) – सेक्टर मॉडल
(d) महालनोबिस का चार (फोर) – सेक्टर मॉडल
18.निम्नलिखित में से किसको राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता है?
(a) मालिक के कब्जे में मकानों का आरोपित किराया
(b) नए पुलों के निर्माण पर किया गया सरकारी व्यय
(c) लॉटरी जीतना
(d) किसी मकान की बिक्री के लिए एजेन्ट को दिया गया कमीशन
19.योजना और नियंत्रण इस प्रकार से सम्बन्धित है कि
(a) योजना नियंत्रण को प्रारम्भ करती है ।
(b) नियंत्रण योजना को प्रारम्भ करता है ।
(c) दोनों समवर्ती हैं।
(d) दोनों चक्रीय प्रकार से एक-दूसरे के साथ-साथ चलते हैं ।
Answer
दोनों चक्रीय प्रकार से एक-दूसरे के साथ-साथ चलते हैं ।
20.भारत में सर्वाधिक सुलभ माध्यम क्या है?
(a) दूरदर्शन (टेलिविजन)
(b) रेडियो
(c) सिनेमा
(d) समाचार-पत्र
21.निम्नलिखित में से कौन सा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम ‘नवरत्न’ नहीं है?
(a) SAIL
(b) BHEL
(c) NTPC
(d) भारतीय जहाजरानी निगम
Answer
भारतीय जहाजरानी निगम
22.बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है?
(a) 1 जनवरी, 2012 से 31 दिसंबर, 2017
(b) 1 अप्रैल, 2011 से 31 मार्च, 2016
(c) 1 जनवरी, 2011 से 31 दिसंबर, 2016
(d) 1 अप्रैल, 2012 से 31 मार्च, 2017
Answer
1 अप्रैल, 2012 से 31 मार्च, 2017
23.मुंबई शेयर बाजार की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1947
(b) 1900
(c) 1857
(d) 1875
24.पद ‘हरित सकल राष्ट्रीय उत्पाद’ जोर देता है
(a) सकल राष्ट्रीय उत्पाद की तीव्र वृद्धि पर
(b) प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि पर
(c)आर्थिक विकास पर
(d) चिरस्थायी विकास पर
25.मुद्रा योजना के अंतर्गत अधिकतम अनुज्ञेय ऋण सीमा कितनी है?
(a) 50,000 रुपये
(b) 1 लाख रुपये
(c)5 लाख रुपये
(d) 10 लाख रुपये
26.उस सटोरिये को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है जो इस उद्देश्य से स्टॉक को बेच देता है कि कीमत गिरने पर वह उसको पुन:खरीद लेगा?
(a) तेजड़िया (बुल)
(b) मंदड़िया (बियर)
(c) बोर
(d) बाइसन
27.राष्ट्रीय आय में शामिल है:
(a) भूकंप पीड़ितों को वित्तीय सहायता
(b) किसी बच्चे को जेब खर्च
(c) लॉटरी का कोई पुरस्कार जीतना
(d) नये मकान का निर्माण
Answer
नये मकान का निर्माण
28.राष्ट्रीय आय लेखा द्वारा किसके सम्पूर्ण आय और व्यय का अध्ययन होता
(a) परिवार
(b) राज्य
(c) अर्थव्यवस्था
(d) संगठन
29.नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स (NBFIs) में कौन सम्मिलित नहीं
(a) एक्जिम
(b) सिड्बी
(c) नाबार्ड
(d) बी ओ आई
30.भारत में पहली बार वैज्ञानिक तरीके से राष्ट्रीय आय की गणना करने वाले अर्थशास्त्री हैं।
(a) जगदीश भगवती
(b) वी.के.आर.वी. राव
(c) कौशिक बसु
(d) मनमोहन सिंह
31.उस रोजगार की स्थिति को क्या कहते हैं, जिसमें कृषि-श्रमिकों की उत्पादकता शून्य होती है?
(a) मौसमी बेरोजगारी
(b) चक्रीय बेरोजगारी
(c) प्रच्छन्न बेरोजगारी
(d) ढाँचागत बेरोजगारी
Answer
प्रच्छन्न बेरोजगारी
32.निम्नलिखित में से कौन राजकोषीय नीति तैयार करता है
(a) आरबीआई
(b) सेबी
(c) आईआरडीए
(d) वित्त मंत्रालय
33.भारत में आर्थिक सर्वेक्षण सरकारी स्तर पर प्रति वर्ष कौन प्रकाशित करता है?
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) नीति आयोग
(c) वित्त मंत्रालय
(d) वाणिज्य मंत्रालय
34.निम्नलिखित बैंकों में से किस बैंक को हाल ही में ‘यूनिवर्सल बैंक’ में परिवर्तित किया गया?
(a) कॉर्पोरेशन बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) आई डी बी आई बैंक
(d) केनरा बैंक
35.निम्नलिखित में से किसकी सबसे कम सार्वभौमि- करण (Globalisation) की संभावना है?
(a) श्रमशक्ति का चयन
(b) quia Chrif CỐT RITYƏT (Location of Capital Works)
(c) निवेश के साधन जुटाना
(d) ढाँचागत सुविधाओं को बढ़ाना
Answer
ढाँचागत सुविधाओं को बढ़ाना
36.अवांछनीय भुगतान संतुलन की समस्या कब होती है?
(a) आयात> निर्यात
(b) निर्यात= आयात
(c) मुद्रास्फीति घट जाती है
(d) कोई भी विकल्प सही नहीं है।
37.से विश्व व्यापार में भारत की भागीदारी.
(a) बढ़ती रही है ।
(b) स्थिर रही है ।
(c) गिरती रही है।
(d) मिश्रित प्रवृत्ति प्रदर्शित करती रही है ।
Answer
मिश्रित प्रवृत्ति प्रदर्शित करती रही है ।
38.निम्नलिखित में से क्या अर्थशास्त्र में आर्थिक कार्यकलाप नहीं होता है?
(a) अध्यापक द्वारा विद्यार्थियों को कॉलेज में पढ़ाया जाना
(b) अध्यापक द्वारा विद्यार्थियों को कोचिंग संस्था में पढ़ाया जाना
(c) अध्यापक द्वारा घर में अपनी पुत्री को पढ़ाया जाना
(d) अध्यापक द्वारा सर्व शिक्षा अभियान स्कीम के अंतर्गत विद्यार्थियों को पढ़ाया जाना
Answer
अध्यापक द्वारा घर में अपनी पुत्री को पढ़ाया जाना
39.निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक आई.सी.आईसी.आई. बैंक में मिलाया गया था?
(a) ग्लोबल ट्रस्ट बैंक
(b) बैंक आफ मदुरा
(c) तमिलनाडु मर्केन्टाइल बैंक
(d) न्यू बैंक ऑफ इन्डिया
40.भारत के योजना आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 1942
(b) 1947
(c) 1950
(d) 1955
41.यदि सेंट्रल बैंक मुद्रा आपूर्ति को प्रोत्साहित करना चाहता है और उधार मुद्रा की लागत को कम करना चाहता है, तो उसे
(a) नकदी रिजर्व-अनुपात को कम करना चाहिए
(b) बट्टे की दरें बढ़ानी चाहिए
(c) सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री करनी चाहिए
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
नकदी रिजर्व-अनुपात को कम करना चाहिए
42.चेलैया समिति किस क्षेत्र के जाँच हेतु गठित की गई थी?
(a) केंद्र राज्य संबंध
(b) औद्योगिक रुग्णता
(c) कर
(d) बीमा
43.वह स्थिति जिसमें लोगों की आय का स्तर खपत का न्यूनतम खर्चा करने के लिए पर्याप्त न हो, कहलाती है
(a) पूर्ण निर्धनता
(b) सापेक्ष निर्धनता
(c)शहरी निर्धनता
(d) ग्रामीण निर्धनता
44.भारत में रेपो (REPO) दर कौन निर्धारित करता है?
(a) RBI – भारतीय रिजर्व बैंक
(b) IMF- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) WTO – विश्व व्यापार संगठन
(d) SEBI – भारतीय प्रतिभूति एवं बोर्ड
Answer
RBI – भारतीय रिजर्व बैंक
45.स्टॉक एक्सचेंज पर इनमें से क्या होता है?
(a) थोक दर पर वस्तुएँ खरीदी और बेची जाती है
(b) खुदरा दर पर वस्तुएँ खरीदी और बेची जाती है
(c) प्रतिभूतियाँ खरीदी और बेची जाती है।
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer
प्रतिभूतियाँ खरीदी और बेची जाती है।
46.पहली पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(a) आत्म निर्भता
(b) औद्योगिक विकास
(c)आर्थिक विकास
(d) कृषि विकास
47.बैंक दर किसकी ब्याज-दर मानी जाती है?
(a) जिस पर जनता वाणिज्यिक बैंक से धन उधार लेती है
(b) जिस पर जनता रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया से धन उधार लेती है
(c) जिस पर वाणिज्यिक बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया से धन उधार लेते हैं
(d) जिस पर वाणिज्यिक बैंक जनता से धन उधार लेते हैं
Answer
जिस पर वाणिज्यिक बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया से धन उधार लेते हैं
48.ग्रामीण निर्धनता को दूर करने के लिए पूरा मॉडल का पक्ष समर्थन किसने किया?
(a) एम.एस. स्वामीनाथन
(b) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
(c) डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(d) ए.एम.खुसरो
Answer
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
49.राजस्व व्यय तथा राजस्व आय का अंतर क्या कहलाता है?
(a) राजस्व
(b) कुल व्यय
(c) राजस्व घाटा
(d) कुल राजस्व
50.किसी देश का अनन्य आर्थिक क्षेत्र उसके तट से कितनी दूरी तक होता
(a) 120 किमी.
(b) 220 किमी.
(c) 320 किमी.
(d)420 किमी.
इस पोस्ट में आपको economics important question in hindi pdf ,economics question in hindi pdf , current economic objective question in hindi ,अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF, अर्थशास्त्र प्रश्न उत्तर 2020 economics mcq in hindi pdf ,economics objective question paper in hindi, Economy Gk in Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.