UPPSC GIC Lecturer Previous Year Paper in Hindi

UPPSC GIC Lecturer Previous Year Paper in Hindi

यूपीपीएससी जीआईसी व्याख्याता प्रीवियस ईयर पेपर – जो भी उम्मीदवार UPPSC GIC Lecturerकी तैयारी कर रहे है ,तो उन्हें पिछले पेपरों को देखकर अपनी तैयारी करनी चाहिए .इससे आपको अंदाजा हो जाता है कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं तो जो उम्मीदवार UPPSC GIC Lecturer की भर्ती की तैयारी कर रहे है उसके लिए इस पोस्ट में हम UPPSC GIC Lecturer Previous Year Question Paper दिया हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी अच्छी और बेहतर बना सकते हैं. हमारी साईट पर UPPSC GIC Lecturer के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए है जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है .

डेविस कप किस खेल से जुड़ा है?
(A) हॉकी
(B) वॉलीबॉल
(C) बेसवॉल
(D) लॉन टेनिस

Answer
लॉन टेनिस
स्वास्थ्य एवं व्यायाम वैज्ञानिकों के अनुसार, स्वस्थ रहने के लिए कम-से-कम कठिन व्यायाम है
(A) प्रतिदिन एक घंटा सुबह एवं एक घंटा शाम
(B) केवल एक घंटा सुबह
(C) आधा घंटा एक दिन में और सप्ताह में तीन दिन
(D) तीन घंटा प्रत्येक सप्ताह

Answer
आधा घंटा एक दिन में और सप्ताह में तीन दिन
मानव शरीर में कितने प्रकार के जोड़ होते है?
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 5

Answer
2
रक्त-दाब को मापने का यंत्र कौन-सा है?
(A) सिस्टोलिक
(B) डाइआस्टोलिक
(C) स्फिगनोमेनोमीटर
(D) मैनोमीटर

Answer
स्फिगनोमेनोमीटर
110 मीटर बाधा दौड़ में कितनी बाधाएँ होती हैं?
(A) 12
(B) 4
(C) 10
(D) 8

Answer
10
“ऐथेलिटिक मीटर’ का ‘फिटल्ड इवेंट’ क्या है?
(A) 100 मी. दौड़
(B) लम्बी कूद
(C) बाधा दौड़
(D) रिले रेस

Answer
लम्बी कूद
‘डेकथ्लोन’ में कितनी प्रतियोगिताएँ (events) होती हैं?
(A) 10
(B) 7
(C) 9
(D) 8

Answer
10
एक क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती हैं?
(A) 21 गज
(B) 18 गज
(C) 20 गज
(D) 22 गज

Answer
22 गज
रिले रेस में एक्सचेंज जोन की दूरी कितनी होती हैं?
(A) 10 मी.
(B) 15 मी.
(C) 20 मी.
(D) 22 मी.

Answer
20 मी.
कबड्डी में जब ‘लोना’ उठता है तो कितने अंक मिलते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Answer
4
भारत में खो-खो कहाँ लोकप्रिय है?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) असम

Answer
महाराष्ट्र
400 मी. ट्रैक में 1.22 मी. चौड़े लेन का तीसरा स्टैगर कितनी दूरी पर होता है?
(A) 7.04 मी.
(B) 14.41 मी.
(C) शून्य मी.
(D) 21.04 मी.

Answer
14.41 मी.
ओलंपिक खेलों में पहली बार शपथ कब आरंभ हुई?
(A) 1912 स्टॉकहोम में
(B) 1920 एंटवर्प में।
(C) 1928 एमस्टरडम में
(D) 1936 बर्लिन में

Answer
1920 एंटवर्प में।
यदि दाब p, आयतन V तथा ताप T वाली एक गैस जार A में तथा दाब 2p, आयतन V/4 तथा ताप 2T वाली एक अन्य गैस जार B में रखी है, तो जार A तथा जार B में रखी गैसों के अणुओं की संख्या का अनुपात होगा
(A) 1 : 1
(B) 1 : 2
(C) 2 : 1
(D) 4 : 1

Answer
4 : 1
एक पहिया 20 रेडियन/से की कोणीय गति से घूम रहा है। यह 4सेकण्ड तक एक नियत बलाघूर्ण लगाने पर विरामावस्था में आ जाता है। यदि पहिए का जड़त्व आघूर्ण इसकी अक्ष के परितः 0.20 किग्रा-मी2 हो. तो 2 सेकण्ड में बलाघूर्ण द्वारा कृत कार्य होगा
(A) 10 जूल
(B) 20 जूल
(C) 30 जूल
(D) 40 जूल

Answer
30 जूल
किसी फ्लास्क में निश्चित बिन्दु तक द्रव भरा गया है। जब फ्लास्क को गर्म किया गया है, तो द्रव का स्तर
(A) तुरन्त बढ़ेगा
(B) पहले घटेगा और फिर बढ़ेगा
(C) अचानक बढ़ेगा
(D) अचानक घटेगा

Answer
पहले घटेगा और फिर बढ़ेगा
एक प्लेट संधारित्र की प्लेटों के मध्य वोल्टेज 5 वोल्ट से 10 वोल्ट बढ़ाने पर कृत कार्य W है। वोल्टेज को 10 वोल्ट से 15 वोल्ट बढ़ाने पर कृत कार्य होगा
(A) 0.6 W
(B) 20 W
(C) 1.25 W
(D) 1.67 W

Answer
1.67 W
मानव नेत्र द्वारा देखे जा सकने वाले प्रकाश की न्यूनतम तीव्रता 10-10 वेबर/मी2 है। यदि पुतली का क्षेत्रफल
10-6मी2 हो, तो न्यूनतम दष्टि के लिए नेत्र में प्रवेश करने वाले 5.6 x 10-6मी तरंगदैर्ध्य के फोटॉनों की संख्या प्रति सेकण्ड होगी
(A) 100
(B) 200
(C) 300
(D) 400

Answer
300
दो कण समान विपुलता (amplitiude) तथा आवृत्ति के साथ सीधी रेखा में साधारण आवर्त गति कर रहे हैं। विपरीत दिशा में गति करने पर वे एक-दूसरे को पार करते है। प्रत्येक समय में उनका विस्थापन, उनकी विपलता (amplitude) का आधा रह जाता है, तब उनकी स्थिति के बीच अन्तर होगा
(A) 30°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 120°

Answer
120°
एक न्यूट्रॉन की 27°C पर द-ब्रोगली तरंगदैर्ध्य λ है। 927°C पर इसकी तरंगदैर्ध्य क्या होगी?
(A) ג/2
(B) ג/3
(C) ג/4
(D) ג/9

Answer
ג/2
निम्न में से कौन-सा खनिज आपूर्ति कारक है?
(A) मास का चूर्ण
(B) रक्त का चूर्ण
(C) सोयाबीन का चूर्ण
(D) सुपरमिन्डफ

Answer
सुपरमिन्डफ
एक दुधारू गाय को उसके शरीर-रक्षा के लिए निम्न में से कितना दाना-आहार दिया जाता है?
(A) 1-1.5 कि.ग्रा.
(B) 2-2.5 कि.ग्रा.
(C) 3- 3.5 कि.ग्रा.
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
उपरोक्त में से कोई नहीं
निम्नलिखित में कौन-सा राज्य मूंगफली उत्पादन में अग्रणी है?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) राजस्थान

Answer
गुजरात
एक संकर बछिया की प्रथम ब्याँत की आयु होती है-
(A) 20 से 24 माह
(B) 24 से 30 माह
(C) 36 से 40 माह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
24 से 30 माह
निम्नांकित में से कौन अन्तर्वर्ती फसल है?
(A) कपास
(B) मूंग
(C) धान
(D) गेहूँ

Answer
मूंग
गन्ने में लाल गूदा सड़न होता है-
(A) कौलीटोट्राइकम फलकेटम द्वारा
(B) फ्यूजेरियम उडम द्वारा
(C) फ्यूजेरियम ऑक्सीस्पोरम द्वारा
(D) मैक्रोफोमिन फैसियोलाई द्वारा

Answer
कौलीटोट्राइकम फलकेटम द्वारा
‘स्ट्रिप-कप’ जाँच की जाती है-
(A) गर्भाशय शोथ रोग में
(B) थनैला रोग में
(C) अफारा रोग में
(D) कॉक्सीडिओसिस रोग में

Answer
थनैला रोग में
धान में ‘होपर बर्न’ होता है-
(A) ब्राउन प्लाण्ट हौपर्स द्वारा
(B) ग्रीन लीफ हीपर्स द्वारा
(C) ग्रास हौपर्स द्वारा
(D) राइस गन्धी बग द्वारा

Answer
ब्राउन प्लाण्ट हौपर्स द्वारा
दुग्ध-ज्वर बीमारी पशुओं में होती है-
(A) जीवाणु द्वारा
(B) कैल्शियम की कमी से
(C) सोडियम की कमी से
(D) प्रोटोजोआ द्वारा

Answer
कैल्शियम की कमी से
नर्सरी उगाने की ‘डैगोप विधि’ सम्बन्धित है-
(A) गोभी
(B) प्याज
(C) धान
(D) तम्बाकू

Answer
धान
‘ट्रिटिकेल’ क्रॉस है-
(A) गेहूँ और जौ का
(B) जौ और राई का
(C) गेहूँ और राई का
(D) गेहूँ और जई का

Answer
गेहूँ और राई का
निम्नलिखित में कौन मौलिक ग्रामीण संस्थान नहीं है?
(A) ग्राम पंचायत
(B) ग्रामीण पाठशाला
(C) ग्रामीण सहकारी समिति
(D) जिला परिषद

Answer
जिला परिषद
निम्नलिखित में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) कम्पोस्ट जीवांश खाद
(B) एलगी बायोफर्टिलाइजर
(C) डाइअमोनियम फास्फेट – जटिल उर्वरक
(D) यूरिया – संपूर्ण उर्वरक

Answer
यूरिया – संपूर्ण उर्वरक
समाकलित भोज्य तत्व प्रबंधन समाकलित प्रयोग है-
(A) एन.पी.के. का
(B) एन.पी.के. + द्वितीयक और सूक्ष्म भोज्य तत्वों का
(C) उर्वरकों + जीवांश पदार्थों + जैविक उर्वरकों का
(D) उर्वरकों + पेस्टीसाइडस का

Answer
उर्वरकों + जीवांश पदार्थों + जैविक उर्वरकों का
जड़ों की वृद्धि में कौन-सा पोषक तत्व सहायक है?
(A) नाइट्रोजन
(B) पोटाश
(C) वोरॉन
(D) फॉस्फोरस

Answer
फॉस्फोरस
प्रकाश-संश्लेषण के लिए आवश्यक दशायें हैं-
(A) रोशनी और उपयुक्त तापक्रम
(B) क्लोरोफिल और पानी
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ में शकुन्तला को शाप किसने दिया?
(A) वसिष्ठ
(B) नारद
(C) दुर्वासा
(D) विश्वामित्र

Answer
दुर्वासा
निम्नलिखित अवतरण में किसके विशेषण है अतिशुद्ध स्वभावमपि कृष्णचरितम्, अकरमपि हस्तस्थित सकल भुवनतलं राजानम् अद्राक्षीत्।
(A) शूद्रक
(B) वैशम्पायन
(C) पुण्डरीक
(D) चन्द्रापीड

Answer
शूद्रक
‘शिशुपालवधम्’ का रचयिता कौन है?
(A) सुबन्धु
(B) भारवि
(C) भट्टि
(D) माघ

Answer
माघ
सांख्यकारिका का रचयिता कौन है?
(A) कपिल
(B) वाचस्पति मिश्र
(C) गौडपाद
(D) ईश्वर कृष्ण

Answer
ईश्वर कृष्ण
सांख्य के निम्नलिखित तत्वों में चेतन तत्व कौन-सा है?
(A) बुद्धि
(B) अहंकार
(C) मन
(D) पुरुष

Answer
पुरुष
‘अदातम्’ रूप है
(A) लुङ, उ.पु., एकवचन
(B) लुङ, म.पु. द्विवचन
(C) लङ्, उ.पु., एकवचन
(D) लङ्, प्र.पु. बहुवचन

Answer
लुङ, म.पु. द्विवचन
प्रकृति से साक्षात् उत्पन्न है
(A) अहङ्कार
(B) पञ्चतन्मात्रा
(C) पञ्चमहाभूत
(D) महत्

Answer
महत्
मे-पोल-सिद्धांत में ‘मे-पोल’ क्या है?
(A) एक खम्भा
(B) एक ग्रह
(C) एक त्योहार
(D) एक वृक्ष

Answer
एक खम्भा
‘सुमद्रम्’ में कौन-सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) बहुब्रीहि
(C) अव्ययीभाव
(D) षष्ठीतत्पुरुष

Answer
अव्ययीभाव
‘पीताम्बरम्’ शब्द में कौन-सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) बहुब्रीहि
(C) द्वन्द्व
(D) तत्पुरुष

Answer
बहुब्रीहि
सांख्याभिमत में कितने तत्व ‘प्रकृति और विकृति’ हैं?
(A) तीन
(B) पांच
(C) सात
(D) एकादश

Answer
सात
सांख्यमतानुसार ‘अव्यक्त’ है
(A) पुरुष
(B) ईश्वर
(C) प्रकृति
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
प्रकृति
सांख्यदर्शनानुसार प्रकाश से संबद्ध है
(A) रजोगुण
(B) प्रधान
(C) सत्त्वगुण
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
सत्त्वगुण
वेदान्तसार में वेदान्त के किस मत का निरूपण है?
(A) शुद्धाद्वैतवाद
(B) अद्वैतवाद
(C) विशिष्टाद्वैतवाद
(D) द्वैताद्वैतवाद

Answer
अद्वैतवाद
वेदान्तसार के अनुसार सृष्टि क्रम में पंच भूतों की उत्पत्ति का क्रम क्या है?
(A) पृथ्वी-जल-वायु-तैजस्-आकाश
(B) आकाश-तैजस्-वायु-जल-पृथ्वी
(C) आकाश-वायु-तैजस्-जल-पृथ्वी
(D) आकाश-जल-वायु-तैजस्-पृथ्वी
Answer
आकाश-वायु-तैजस्-जल-पृथ्वी

इस पोस्ट में आपको uppsc gic lecturer solved paper pdf uppsc gic lecturer previous year question papers pdf UPPSC GIC Lecturer Question Paper In Hindi UP Lecturer Previous Question Papers Pdf Download UPPSC GIC Lecturer Old Paper यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर पिछला वर्ष का पेपर हिंदी में यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर एग्जाम पेपर Uttar Pradesh GIC Lecturer Previou Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top