UP TGT Sanskrit Practice Set 2023

अगले सर्ग की कथावस्तु कहाँ सूचित की जाती है?
(A) सर्गारम्भ में
(B) सर्ग के मध्य में
(C) सर्गान्त में
(D) कहीं भी
Answer
सर्गान्त में
शृंगाररस का स्थायी भाव है
(A) रति
(B) हास
(C) शोक
(D) क्रोध
Answer
रति
‘नवसर्गगते ………… नवशब्दों न विद्यते’ उक्ति है
(A) कालिदास के विषय में
(B) श्री हर्ष के विषय में
(C) माघ के विषय में
(D) भारवि के विषय में
Answer
माघ के विषय में
आचार्य मम्मट ने काव्य के कुल कितने प्रयोजन बताये हैं?
(A) छह
(B) पाँच
(C) सात
(D) आठ
Answer
छह
नाट्यशास्त्र को कहा गया है
(A) चतुर्थ वेद
(B) पंचम वेद
(C) वेदत्रयी
(D) सप्तम अंक
Answer
पंचम वेद
नान्दी प्रयुक्त होता है
(A) काव्य में
(B) चम्पूकाव्य में
(C) गद्यकाव्य में
(D) नाटक में
Answer
नाटक में
स्वर की विषमता होने पर भी जो शब्द साम्य होता है, वह अलंकार है:
(A) अनुप्रास
(B) यमक
(C) रूपक
(D) उत्प्रेक्षा
Answer
अनुप्रास
जहाँ उपमेय में उपमान की सम्भावना होती है, वह अलंकार है
(A) उपमा
(B) उत्प्रेक्षा
(C) रूपक
(D) निदर्शना
Answer
उत्प्रेक्षा
विश्व साहित्य के इतिहास में सबसे बड़ा महाकाव्य है
(A) रामायण
(B) महाभारत
(C) शिशुपालवध
(D) श्रीमद्भगवतगीता
Answer
महाभारत
अधिकारीविषय सम्बन्धप्रयोजनानि किससे सम्बद्ध है?
(A) विवर्त
(B) बन्ध
(C) अनुबन्ध
(D) प्रबन्ध
Answer
अनुबन्ध
सन्ध्यावन्दन इत्यादि कैसा कर्म है
(A) नित्य
(B) नैमित्तिक
(C) उपासना
(D) प्रायश्चित
Answer
नित्य
किस पञ्चीकृत पदार्थ में शब्द, स्पर्श, रूप, रस, गन्ध ये पाँचों गुण पाए जाते हैं?
(A) तेज
(B) वायु
(C) जल
(D) पृथिवी
Answer
जल
“वस्तुन्यवस्तवारोपः” से परिभाषित है
(A) अपवाद
(B) पञ्चीकरण
(C) अध्यारोप
(D) जीवनमुक्ति
Answer
अध्यारोप
वस्तु है
(A) अज्ञानादिजड़समूह
(B) ब्रह्य
(C) त्रिगुणात्मक
(D) अनिर्वचनीय
Answer
अज्ञानादिजड़समूह
‘अभितः’ या ‘सर्वतः’ के योग में कौन-सी विभक्ति होती है?
(A) षष्ठी
(B) पंचमी
(C) तृतीया
(D) द्वितीया
Answer
पंचमी
‘द्वादश’ पद में समास है
(A) बहुब्रीहि
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) द्वन्द्व
Answer
तत्पुरुष
‘ध्वनि-परिवर्तन’ का आन्तरिक कारण है
(A) प्रयत्न लाघव
(B) बोलने की शीघ्रता
(C) ध्वनियों का प्रवेश
(D) बलाघात
Answer
प्रयत्न लाघव
‘ई’ से संकेतिक स्वर है
(A) वर्तुल
(B) केन्द्रीय
(C) पश्य
(D) अग्र
Answer
अग्र
पाणिनी के अनुसार बाह्य प्रयत्नों की संख्या है
(A) 2
(B) 5
(C) 11
(D) 7
Answer
11
कर्मप्रवर्चनीय अय, आइ, के योग में कौन विभक्ति होती है?
(A) तृतीया
(B) चतुर्थी
(C) पंचमी
(D) षष्ठी
Answer
पंचमी
जिस समास में प्रथम पद प्रधान रहता है, उसे कहते हैं:
(A) तत्पुरुष समास
(B) बहुब्रीहि समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) द्वन्द्व समास
Answer
अव्ययीभाव समास
नर्तक में किस प्रत्यय के संयोग से नर्तकी शब्द बनता है?
(A) टाप
(B) डीप्
(C) डीप्
(D) डीन्
Answer
डीप्
निम्नांकित वाक्यों में कौन शुद्ध है?
(A) अध्ययनं हेतु काश्यां तिष्ठति
(B) अध्ययनं हेतो काश्यां तिष्ठति
(C) अध्ययनस्य हेतोः काश्यां तिष्ठति
(D) अध्ययनस्य हेतु काश्यां तिष्ठति
Answer
अध्ययनस्य हेतोः काश्यां तिष्ठति
उत्तररामचरित में राम किस कोटि के नायक हैं?
(A) धीर ललित
(B) धीरोदात्त
(C) धीर प्रशान्त
(D) धीरोद्धत
Answer
धीरोदात्त
अज्ञानोपहित चैतन्य जगत का कारण है
(A) निमित्त
(B) उपादान
(C) निमित्त एवं उपादान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
निमित्त एवं उपादान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top