‘मातुर्निलीयते कृष्णः’ रेखांकित पद में कौन-सी विभक्ति है?
(A) तृतीय(B) चतुर्थी
(C) पंचमी
(D) सप्तमी
‘बालकेभ्यः मिष्ठानं रोचते’ रेखांकित पद में कौन-सी विभक्ति है?
(A) पंचमी(B) चतुर्थी
(C) सप्तमी
(D) तृतीया
‘जटाभिस्तापसः’ में तृतीया विभक्ति का हेतु है
(A) इत्थंभूत लक्षणता(B) करणता
(C) अङ्गविकार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
‘गम्’ धातु लिट् लकार प्रथम पुरुष द्विवचन का रूप है
(A) जगाम(B) जग्मतुः
(C) जग्मथुः
(D) जग्म
‘भू’ धातु लङ् लकार प्रथम पुरुष एकवचन का रूप है
(A) अभूत्(B) अभवत्
(C) भवेत्
(D) वभूव
‘द्रक्ष्यसि’ क्रिया का लकार है?
(A) लुट्(B) लुट
(C) लङ्
(D) लट
‘पठ्’ धातु लङ् लकार प्रथम पुरुष बहुवचन का रूप है
(A) पठेयुः(B) पठन्ति
(C) अपठन्
(D) अपठत्
‘की’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) टाप्(B) ङीप्
(C) ङीष्
(D) ङीन्
‘पठनीय’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) तव्यत्(B) तव्य
(C) अनीयर्
(D) यत्
‘देय’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) शतृ(B) शानच्
(C) तव्य
(D) यत्
‘य्’ वर्ण का उच्चारण स्थान है
(A) कण्ठ(B) तालु
(C) मूर्धा
(D) दन्त
‘ग’ वर्ण का उच्चारण स्थान है
(A) ओष्ठ(B) दन्त
(C) कण्ठ
(D) तालु
दैत्य+अरिः में कौन-सी सन्धि है?
(A) गुण सन्धि(B) दीर्घ सन्धि
(C) वृद्धि सन्धि
(D) अयादि सन्धि
‘शिशुपालवधम्’ में कितने सर्ग हैं?
(A) 17(B) 18
(C) 19
(D) 20
शिशुपालवधम् के किस सर्ग में यमुना नदी का वर्णन है?
(A) प्रथम सर्ग(B) चतुर्थ सर्ग
(C) द्वादश सर्ग
(D) त्रयोदश सर्ग
‘नैषधीयचरितम्’ में कितने सर्ग स्वीकृत किये गये हैं?
(A) 18(B) 20
(C) 22
(D) 27
मूलतः ‘बुद्धचरितम्’ की सर्ग संख्या का उल्लेख मिलता है
(A) 28(B) 32
(C) 35
(D) 37
‘बुद्ध चरित’ महाकाव्य में महात्माबुद्ध को बुद्धत्व की प्राप्ति का वर्गन किस सर्ग में हुआ है?
(A) 9वें सर्ग में(B) 12वें सर्ग में
(C) 14वें सर्ग में
(D) 16वें सर्ग में
शिवराज विजय कितने निःश्वासों में विभक्त है?
(A) दश(B) बारह
(C) आठ
(D) छः
‘तिलकमञ्जरी’ किसकी रचना है?
(A) विद्यापति(B) कल्हण
(C) धनपाल
(D) अगस्त्य
ऋतुसंहार’ है
(A) महाकाव्य(B) गद्यकाव्य
(C) गीतिकाव्य
(D) नाटक
‘गाथा सप्तशती’ किसकी रचना है?
(A) घटकर्पर(B) अश्वघोष
(C) हाल
(D) सिद्धसेन दिवाकर
‘शिवशतक’ के लेखक हैं
(A) सोमेश्वर(B) आनन्दवर्धन
(C) गोकुल नाथ
(D) वल्लाल
महाकाव्य में कम से कम कितने सर्ग होने चाहिए?
(A) 28(B) 35
(C) 8
(D) 12
महाकाव्य में अङ्गीरस नहीं होता है
(A) शृंगार(B) वीर
(C) करुण
(D) रौद्र