UP TGT Sanskrit Model Paper 2022

‘मातुर्निलीयते कृष्णः’ रेखांकित पद में कौन-सी विभक्ति है?
(A) तृतीय
(B) चतुर्थी
(C) पंचमी
(D) सप्तमी
Answer
पंचमी
‘बालकेभ्यः मिष्ठानं रोचते’ रेखांकित पद में कौन-सी विभक्ति है?
(A) पंचमी
(B) चतुर्थी
(C) सप्तमी
(D) तृतीया
Answer
चतुर्थी
‘जटाभिस्तापसः’ में तृतीया विभक्ति का हेतु है
(A) इत्थंभूत लक्षणता
(B) करणता
(C) अङ्गविकार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
इत्थंभूत लक्षणता
‘गम्’ धातु लिट् लकार प्रथम पुरुष द्विवचन का रूप है
(A) जगाम
(B) जग्मतुः
(C) जग्मथुः
(D) जग्म
Answer
जग्मतुः
‘भू’ धातु लङ् लकार प्रथम पुरुष एकवचन का रूप है
(A) अभूत्
(B) अभवत्
(C) भवेत्
(D) वभूव
Answer
अभूत्
‘द्रक्ष्यसि’ क्रिया का लकार है?
(A) लुट्
(B) लुट
(C) लङ्
(D) लट
Answer
लुट
‘पठ्’ धातु लङ् लकार प्रथम पुरुष बहुवचन का रूप है
(A) पठेयुः
(B) पठन्ति
(C) अपठन्
(D) अपठत्
Answer
अपठन्
‘की’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) टाप्
(B) ङीप्
(C) ङीष्
(D) ङीन्
Answer
ङीप्
‘पठनीय’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) तव्यत्
(B) तव्य
(C) अनीयर्
(D) यत्
Answer
अनीयर्
‘देय’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(A) शतृ
(B) शानच्
(C) तव्य
(D) यत्
Answer
यत्
‘य्’ वर्ण का उच्चारण स्थान है
(A) कण्ठ
(B) तालु
(C) मूर्धा
(D) दन्त
Answer
तालु
‘ग’ वर्ण का उच्चारण स्थान है
(A) ओष्ठ
(B) दन्त
(C) कण्ठ
(D) तालु
Answer
कण्ठ
दैत्य+अरिः में कौन-सी सन्धि है?
(A) गुण सन्धि
(B) दीर्घ सन्धि
(C) वृद्धि सन्धि
(D) अयादि सन्धि
Answer
दीर्घ सन्धि
‘शिशुपालवधम्’ में कितने सर्ग हैं?
(A) 17
(B) 18
(C) 19
(D) 20
Answer
20
शिशुपालवधम् के किस सर्ग में यमुना नदी का वर्णन है?
(A) प्रथम सर्ग
(B) चतुर्थ सर्ग
(C) द्वादश सर्ग
(D) त्रयोदश सर्ग
Answer
द्वादश सर्ग
‘नैषधीयचरितम्’ में कितने सर्ग स्वीकृत किये गये हैं?
(A) 18
(B) 20
(C) 22
(D) 27
Answer
22
मूलतः ‘बुद्धचरितम्’ की सर्ग संख्या का उल्लेख मिलता है
(A) 28
(B) 32
(C) 35
(D) 37
Answer
28
‘बुद्ध चरित’ महाकाव्य में महात्माबुद्ध को बुद्धत्व की प्राप्ति का वर्गन किस सर्ग में हुआ है?
(A) 9वें सर्ग में
(B) 12वें सर्ग में
(C) 14वें सर्ग में
(D) 16वें सर्ग में
Answer
14वें सर्ग में
शिवराज विजय कितने निःश्वासों में विभक्त है?
(A) दश
(B) बारह
(C) आठ
(D) छः
Answer
बारह
‘तिलकमञ्जरी’ किसकी रचना है?
(A) विद्यापति
(B) कल्हण
(C) धनपाल
(D) अगस्त्य
Answer
धनपाल
ऋतुसंहार’ है
(A) महाकाव्य
(B) गद्यकाव्य
(C) गीतिकाव्य
(D) नाटक
Answer
गीतिकाव्य
‘गाथा सप्तशती’ किसकी रचना है?
(A) घटकर्पर
(B) अश्वघोष
(C) हाल
(D) सिद्धसेन दिवाकर
Answer
हाल
‘शिवशतक’ के लेखक हैं
(A) सोमेश्वर
(B) आनन्दवर्धन
(C) गोकुल नाथ
(D) वल्लाल
Answer
गोकुल नाथ
महाकाव्य में कम से कम कितने सर्ग होने चाहिए?
(A) 28
(B) 35
(C) 8
(D) 12
Answer
8
महाकाव्य में अङ्गीरस नहीं होता है
(A) शृंगार
(B) वीर
(C) करुण
(D) रौद्र
Answer
रौद्र

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top