UP TGT Sanskrit की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

समुद्धर्ता का विग्रह है
(A) समुद+धर्ता
(B) समुद्+हर्ता
(C) समुत्+धर्ता
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
समुत्+धर्ता
‘अ’ या ‘आ’ के बाद ‘ए’ या ‘ऐ’ आए तो दोनों के स्थान पर ‘ए’ होने की सन्धि है
(A) गुण
(B) वृद्धि
(C) दीर्घ
(D) पररूप
Answer
वृद्धि
‘कवि’ शब्द के चतुर्थी एकवचन में होता है
(A) कवयः
(B) कविना
(C) कवये
(D) कवौ
Answer
कवये
‘पचास’ को संस्कृत में कहा जाता है
(A) पञ्चदंश
(B) पञ्चाशत्
(C) पञ्चशतम्
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
पञ्चाशत्
‘अपि ग्रावा रोदित्यवि दलति वज्रस्व हृदयम्’-इसका संबंध है
(A) रत्नावली से
(B) स्वप्नवासवदत्तम् से
(C) मृच्छकटिकम् से
(D) उत्तररामचरितम् से
Answer
उत्तररामचरितम् से
निम्नांकित वाक्यों में शुद्ध वाक्य कौन-सा है?
(A) कृष्णा अश्वः धावति
(B) कृष्णः अश्वं धावति
(C) कृष्णम् अश्वं धावति
(D) कृष्णः अश्वः धावति
Answer
कृष्णः अश्वः धावति
कर्मवाच्य के कर्ता में कौन-सी विभक्ति होती है?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) तृतीया
(D) इनमें से सभी
Answer
तृतीया
कारक कितने प्रकार के हैं?
(A) पाँच
(B) छः
(C) सात
(D) आठ
Answer
छः
दुह् धातु के लट् लकार मध्यम पुरुष बहुवचन का रूप है
(A) दुहथ
(B) दुहथः
(C) दोहथ
(D) दुग्ध
Answer
दुग्ध
‘अभिज्ञानशाकुंतलम्’ नाटक में विदूषक है
(A) वसन्तक
(B) मैत्रेय ।
(C) माधव्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
माधव्य
‘कम्बुकण्ठः’ समस्त पद का सही विग्रह होगा-
(A) कम्बु कण्ठः यस्य संः
(B) कम्बोः कण्ठः
(C) कम्बुश्चासौ कण्ठश्च
(D) कम्बुरिव कण्ठो यस्य सः
Answer
कम्बुरिव कण्ठो यस्य सः
‘समाक्षर लोप’ की अवधारणा प्रस्तुत की
(A) सर विलियम जोन्स ने
(B) ब्लूमफील्ड ने
(C) मैक्स मूलर ने
(D) बर्नर ने
Answer
बर्नर ने
‘नीतिशतकम्’ किस प्रकार के काव्य के अंतर्गत आता है?
(A) गद्यकाव्य
(B) प्रबन्धकाव्य
(C) मुक्तककाव्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
मुक्तककाव्य
‘कल्याणी सञ्जीवय जगत्पतिम्’ इस पद्यांश में ‘जगत्पतिम्’ की व्यञ्जना है
(A) राम के लिए
(B) शिवजी के लिए
(C) राजा के लिए
(D) सीता के लिए
Answer
शिवजी के लिए
अभिज्ञानशाकुन्तलम् के किस अंक में विष्कम्भक समाप्त होता
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
Answer
चतुर्थ
‘प्रवर्तता’ प्रकृतिहिताय पार्थिवः….. पुनर्भवं परिगत शक्तिरात्मभूः यह भरतवाक्य किस ग्रन्थ का है?
(A) मृच्छकटिकम्
(B) मालविकाग्निमित्रम्
(C) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
(D) उत्तररामचरितम्
Answer
अभिज्ञानशाकुन्तलम्
‘नवसर्ग गते माघे नव शब्दो न विद्यते’ उक्ति किस ग्रन्थ के लिए उद्धृत है?
(A) मेघदूतम्
(B) शिशुपालवधम्
(C) कुमारसम्भवम्
(D) जानकी हरण
Answer
शिशुपालवधम्
मृच्छकटिकम् का विदूषक है
(A) मैत्रेय
(B) माधव्य
(C) माण्वक
(D) गौतम
Answer
मैत्रेय
श्रीमद्भगवद्गीता के अनुसार कर्मयोगी को कर्म करना चाहिए
(A) कीर्ति के लिए
(B) लोक संग्रह के लिए
(C) सुख के लिए
(D) स्वर्ग के लिए
Answer
लोक संग्रह के लिए
‘वयसा षोडशवर्षदेशीयः कम्बुकण्ठः आयतललाटः सुबाहुविशाल लोचनः’ ये विशेषण किसके लिए प्रयुक्त हुए हैं?
(A) रघुवीर सिंह
(B) शिवाजी
(C) गौर सिंह
(D) श्याम सिंह
Answer
गौर सिंह
निम्न में कौन-सी कृति भर्तृहरि की नहीं है?
(A) वैराग्यशतकम्
(B) भट्टिकाव्यम्
(C) पञ्चतन्त्रम्
(D) वाक्यपदीयम्
Answer
पञ्चतन्त्रम्
निम्नांकित में से कौन-सी सूक्ति मेघदूतम् से सम्बद्ध नहीं है?
(A) कामातां हि प्रकृतिकृपणाश्चेतनाचेतनेषु
(B) ‘अकृतार्थेऽपि मनसिजे’ रतिमुभयप्रार्थना कुरुते
(C) याच्ञा मोघा वरमधिगुणे नाऽधमो लब्धकामा।
(D) स्त्रीणामाद्यं प्रणयवचनं विभ्रमो हि प्रियेषु।
Answer
‘अकृतार्थेऽपि मनसिजे’ रतिमुभयप्रार्थना कुरुते
‘कर्मधारय समास’ किस समास का ही एक भेद है?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) बहुब्रीहि
(D) द्विगु
Answer
तत्पुरुष
‘न तादृशा आकृतिविशेषा गुणविरोधिनो भवन्ति’ प्रियंवदा द्वारा उक्त वाक्य किसके लिए है?
(A) दुष्यन्त
(B) शकुन्तला
(C) महर्षि कण्व
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
दुष्यन्त
अपादान कारक में विभक्ति होती है
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पंचमी
Answer
पंचमी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top