UP TGT Sanskrit की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
Question asked in UP TGT Sanskrit exam – जो उम्मीदवार UP TGT Sanskrit के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में UP TGT Sanskrit के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो UP TGT Sanskrit की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की UP TGT Sanskrit के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में UP TGT Sanskrit exam Question UP TGT Sanskrit Previous Paper दिया गया है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .
‘रात्रिर्गमिष्यति भविष्यति सुप्रभातम्’ पद्यांश का संबंध किस रचनाकार से है?
(A) भर्तृहरि(B) अम्बिकादत्त व्यास
(C) भवभूति
(D) भारवि
‘शफर’ से अभिप्राय है
(A) बादल(B) विशाल नदी
(C) जल में चमकने वाली एक छोटी मछली
(D) इनमें से कोई नहीं
कृष्ण का षष्ठी द्विवचन में रूप बनेगा-
(A) कृष्णस्य(B) कृष्णौ
(C) कृष्णानाम्
(D) कृष्णयोः
‘इयम्’ किस लिङ्ग का रूप है?
(A) पुल्लिङ्ग(B) स्त्रीलिङ्ग
(C) नपुंसकलिङ्ग
(D) स्त्रीलिङ्ग व पुल्लिङ्ग दोनों
‘षट्सप्ततिः’ का अर्थ है
(A) 76(B) 67
(C) 660
(D) 607
‘पितरौ’ समस्त पद में कौन-सा समास है?
(A) इतरेतर द्वन्द्व समास(B) समाहार द्वन्द्व समास
(C) एकशेष द्वन्द्व समास
(D) केवल समास
मनुष्य का कौन-सा भूषण स्थायी है?
(A) स्नान(B) उज्जवल हार
(C) परिष्कृत वाणी
(D) इनमें से कोई नहीं
‘रिक्तः सर्वो भवति हि लघुः पूर्णता गौरवाय’ का संबंध किस ग्रन्थ से है?
(A) किरातार्जुनीयम्(B) अभिज्ञानशाकुन्तलम्
(C) मेघदूतम्
(D) रघुवंशम्
‘सर्व’ के पञ्चमी एकवचनी में रूप बनेगा-
(A) सर्वस्मात्(B) सर्वात्
(C) सर्वस्य
(D) सर्वाः
‘उत्तररामचरितम्’ नाटक में तमसा और मुरला है
(A) वनदेवता(B) सीता की सखियाँ
(C) नदी की विशेषाधिष्ठात्री देवियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
दुर्वासा ऋषि के क्रोधित हो जाने पर किसने उन्हें प्रसन्न किया?
(A) शकुन्तला(B) अनुसूया
(C) प्रियंवदा
(D) अनुसूया एवं प्रियंवदा दोनों
कवि कालिदास के संबंध में निम्नांकित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) कालिदास ने अपने किसी भी ग्रन्थ में अपने जीवन से सम्बद्ध किसी भी बात का उल्लेख नहीं किया है।(B) वे कश्मीर के निवासी थे।
(C) कालिदास का उज्जयिनी के प्रति विशेष आग्रह था।
(D) वे शिव की उपासना करते थे।
‘किरातार्जुनीयम्’ में ‘करुणामधिपस्य’ शब्द प्रयुक्त किया गया है
(A) युधिष्ठिर के लिए(B) अर्जुन के लिए
(C) दुर्योधन के लिए
(D) भीम के लिए
‘परमात्मने नमः’ यहाँ नमः’ के योग में जो विभक्ति है, वह है
(A) कारक विभक्ति(B) उपपद विभक्ति
(C) (1) तथा (2) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
‘त्रिभुवनप्रसवभूमिरिव विस्तीर्णा’ विशेषण किसके लिए प्रयुक्त है?
(A) उज्जैनी(B) विन्ध्याटवी
(C) विदिशा
(D) हेमकूट
‘नृ’ शब्द की प्रथमा विभक्ति एकवचन का रूप है
(A) नरः(B) ना
(C) नः
(D) नृः
राजा नल के महामन्त्री का नाम है
(A) सालंकायन(B) श्रुतिशील
(C) वीरसेन
(D) बाहुक
मृच्छकटिकम् के निम्नांकित पात्रों में कौन संस्कृत नहीं बोलता-
(A) चारूदत्त(B) वसन्तसेना
(C) आर्यक
(D) शर्विलक
अभिज्ञानशाकुन्तलम् के अनुसार ‘वेत्रवती’ है
(A) नदी(B) उद्यान पालिका
(C) प्रतिहारी
(D) अप्सरा
न्याय वैशेषिक स्वीकार करता है
(A) स्वतः प्रामाण्य, परतः अप्रामाण्य(B) परतः प्रामाण्य, स्वतः अप्रामाण्य
(C) स्वतः प्रामाण्य, स्वतः अप्रामाण्य
(D) परतः प्रामाण्य, परतः अप्रामाण्य
सांख्य के अनुसार प्रमाण हैं
(A) प्रत्यक्ष, अनुमान, अर्थापत्ति(B) प्रत्यक्ष, अनुमान, उपमान
(C) प्रत्यक्ष, अनुमान, शब्द
(D) प्रत्यक्ष, उपमान, शब्द
सांख्य के अनुसार पुरुषार्थ हैं
(A) धर्म और काम(B) भोग और अपवर्ग
(C) धर्म और मोक्ष
(D) अर्थ और मोक्ष
वेदान्त सार के अनुसार उपासना का परम प्रयोजन है
(A) चित्त की शुद्धि(B) चित्त की एकाग्रता
(C) पाप का विनाश
(D) पितृलोक की प्राप्ति
साहित्य दर्पण में ‘काव्य में रस की स्थिति’ को कहा गया है
(A) शरीर(B) आत्मा
(C) अवयव संस्थान
(D) अलंकार
साहित्य दर्पण में कितने परिच्छेद हैं?
(A) आठ(B) नौ
(C) दस
(D) ग्यारह