UP TGT Sanskrit की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

ध्वनि सिद्धांत के प्रतिष्ठापक आचार्य हैं
(A) विश्वनाथ
(B) भरत मुनि
(C) आनन्दवर्धन
(D) कुन्तक
Answer
आनन्दवर्धन
भाषा की उत्पत्ति विषयक ‘रणन-सिद्धांत’ के मूल प्रवर्तक स्वीकार किये जाते हैं
(A) रूसो
(B) सुसमिल्श
(C) प्लेटो
(D) न्वारे
Answer
प्लेटो
ग्रिम नियम के अनुसार निम्न जर्मन THREE का उच्च जर्मन में परिवर्तित रूप है
(A) DREE
(B) THREI
(C) THRI
(D) DREI
Answer
DREI
‘ऋ’ में किस प्रत्यय के संयोग से अर्य शब्द बनता है?
(A) शतृ
(B) यत्
(C) अच्
(D) क्त
Answer
यत्
‘अहं तव गृहं विचेष्यामि’ का कर्मवाच्य में रूपान्तरण होगा-
(A) मया तव गृहं विचेष्ये
(B) मया तव गृहं विचेतास्मि
(C) मया तव गृहं विचेतामहे
(D) मया तव गृह विचेष्यते
Answer
मया तव गृह विचेष्यते
भवन्तः कुत्र भविष्यन्ति ? का भाववाच्य में रूपान्तरण होगा-
(A) भवद्भिः कुत्र भवितारः ?
(B) भवद्भिः कुत्र भविष्यते?
(C) भवद्भिः कुत्र भविष्यते ?
(D) भवताः कुत्र भविता ?
Answer
भवद्भिः कुत्र भविष्यते?
अभिनेतागण जहाँ पर नाटक के उपयुक्त वेषभूषा धारण करते हैं, उसे कहते हैं
(A) पूर्वरङ्ग
(B) नेपथ्य
(C) जनान्तिक
(D) स्वगत
Answer
जनान्तिक
नाटक में जो बात सुनाने योग्य नहीं होती है, उसे कहते हैं
(A) प्रकाश
(B) स्वगत
(C) अपवारित
(D) जनान्तिक
Answer
स्वगत
‘वीभत्स’ का स्थायीभाव है
(A) रति
(B) जुगुप्सा
(C) शोक
(D) क्रोध
Answer
जुगुप्सा
‘नलचम्पू’ के रचयिता हैं
(A) कल्हण
(B) विशाखदत्त
(C) क्षेमेन्द्र
(D) त्रिविक्रम भट्ट
Answer
विशाखदत्त
‘नलचम्पू’ काव्य की नायिका है
(A) रूपवती
(B) नलिनी
(C) दमयन्ती
(D) पद्मावती
Answer
दमयन्ती
‘कालाध्वनोरत्यन्तसंयोगे’ सूत्र द्वारा किस विभक्ति का निर्देश किया गया है?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) चतुर्थी
(D) पंचमी
Answer
द्वितीया
मेघदूत किस छन्द में निबद्ध है?
(A) अनुष्टुप्
(B) मन्दाक्रान्ता
(C) शिखरिणी
(D) वंशस्थ
Answer
मन्दाक्रान्ता
‘शिवराजविजयम्’ है
(A) ऐतिहासिक उपन्यास
(B) चम्पू
(C) खण्डकाव्य
(D) गीतिकाव्य
Answer
ऐतिहासिक उपन्यास
भ्रान्तिमान अलंकार में प्राण तत्व हैं
(A) सन्देह
(B) संशय
(C) भ्रान्ति का निश्चय
(D) भ्रान्ति का अनिश्चय
Answer
भ्रान्ति का निश्चय
‘साहित्यदर्पण’ के प्रथम परिच्छेद का नाम है
(A) काव्यदोष निरूपण
(B) काव्यस्वरूप निरूपण
(C) काव्यप्रयोजन निरूपण
(D) काव्यलक्षण निरूपण
Answer
काव्यस्वरूप निरूपण
नाट्यशास्त्र में ‘नान्दी’ से अभिप्रेत है
(A) नान्दी देवता
(B) बैल
(C) मंगलाचरण
(D) पात्र
Answer
मंगलाचरण
‘माता पुत्रं प्रीणति’ का कर्मवाच्य होगा-
(A) मात्रा पुत्रं प्रीण्यते
(B) मात्रा पुत्रः प्रीयते
(C) मात्रा पुत्रः प्रीणायते
(D) मात्रा पुत्रः प्रीणीयते
Answer
मात्रा पुत्रः प्रीयते
‘सोलहवाँ बालक पढ़ता है’ का संस्कृत में अनुवाद होगा-
(A) षोडशतमः बालकः पठति
(B) षोडशः बालकः पठति
(C) षडदशतमः बालकः पठति
(D) षोडशबालक : पठति
Answer
षोडशः बालकः पठति
‘धूमज्योतिः सलिलमरुतां सन्निपातः’ किसके लिए कहा गया है?
(A) वायु
(B) आकाश
(C) वर्षा
(D) मेंघ
Answer
मेंघ
शर्मिष्ठा के पिता थे
(A) ययाति
(B) शुक्राचार्य
(C) दानवराज वृषपर्वा
(D) पुरु
Answer
दानवराज वृषपर्वा
शाकुन्तल की कथा का वर्णन कहाँ मिलता है?
(A) महाभारत में
(B) पद्मपुराण में
(C) वायुपुराण में
(D) महाभारत और पद्मपुराण दोनों में
Answer
महाभारत और पद्मपुराण दोनों में
‘कृषीवल’ से तात्पर्य है
(A) कृषि से
(B) किसान से
(C) सिंचाई के साधन से
(D) वृष्टि से
Answer
किसान से
‘नारीसमया’ में समया से तात्पर्य है
(A) समान
(B) माया वाली
(C) समय
(D) मर्यादा
Answer
मर्यादा
मेघदूतम् के अनुसार यक्ष के शापान्त की तिथि है
(A) वैशाख पूर्णिमा
(B) देवोत्थान एकादशी
(C) शिव चतुर्दशी
(D) कृष्ण जन्माष्टमी
Answer
देवोत्थान एकादशी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top