स्टर्नम कहाँ पर होता है?
(A) पाँव में(B) हथेली में
(C) कपाल में
(D) वक्ष में
“प्राथमिक समूह वे समूह हैं जिनमें सदस्य एक-दूसरे के साथ आमने-सामने रहते हैं”-यह कथन किसने कहा है?
(A) मैक्डूगल(B) सी. एच. कूले
(C) ली-वेन
(D) सैमर
मोटर घटक ‘स्टेंग्थ’ के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी प्रशिक्षण विधि अपेक्षित होती है?
(A) प्लायोमेट्रिक्स(B) पोस्ट-आइसोमेट्रिक इनपुट
(C) फार्टलेक
(D) कंट्रोल एंड रेग्युलेशन
हॉकी स्टिक (Hockey Stick) में होता है
(A) हैंडल एवं शॉफ्ट(B) हैंडल एवं स्टिक
(C) हैंडल एवं हेड
(D) हैंडल एवं सॉकेट
सतत् प्रशिक्षण विधि की संकल्पना…………… द्वारा प्रस्तुत की गई थी।
(A) डॉ. अर्नस्ट वान आकेन(B) वोल्डेमार गर्लर
(C) रीन्डेल
(D) मॉर्गन
वॉलीबॉल में हॉल की ऊँचाई अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर क्या है?
(A) 10 मीटर(B) 13 मीटर
(C) 9 मीटर
(D) 12.5 मीटर
कोशिका का ऊर्जा-घर किसको कहते हैं?
(A) केन्द्रक को(B) माइटोकॉन्ड्रिया को
(C) जीव द्रव्य को
(D) आर. एन. ए. को
वॉलीबॉल में महिलाओं के लिए नेट की ऊँचाई होती है।
(A) 2.23 मीटर(B) 2.24 मीटर
(C) 2.43 मीटर
(D) 2.44 मीटर
खेल का मनोरंजन सिद्धान्त किसने दिया था?
(A) जी. टी. डब्ल्यू. पैट्रिक(B) टी. पी. नन
(C) चार्ल्स डार्बिन
(D) मैण्डूगल
“स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है” यह कथन हैः
(A) महात्मा गाँधी का(B) अरस्तू का
(C) जेम्स डेवर का
(D) वुडवर्थ का
मैराथन दौड़ की दूरी कितनी होती है?
(A) 42 किलोमीटर(B) 43 किलोमीटर
(C) 42.195 किलोमीटर
(D) 42.250 किलोमीटर
निम्न में से किसने मनोविज्ञान को परिभाषित करते हुए कहा है कि- “मानव के व्यवहार तथा सम्बन्धों का अध्ययन करना मनोविज्ञान है”?
(A) विलियम जेम्स(B) मैक्डूगल
(C) वुडवर्थ तथा मारक्विज
(D) क्रो एवं क्रो
“योगाकर्मसु कौशलम्” परिभाषा किसने दी है?
(A) भगवद्गीता(B) महाभारत
(C) रामायण
(D) योगसूत्र
किस नॉक आउट पद्धति में पराजित टीम को दोबारा खेलने का अवसर मिलता है?
(A) सिंगल नॉक आउट पद्धति(B) डबल नॉक आउट पद्धति
(C) बैगनाल वाईल्ड पद्धति
(D) नॉक आउट कम लीग पद्धति
विशेष शिक्षण विधि का उपयोग किस पर निर्भर करता है?
(A) अध्यापक के यौन प्रसार पर(B) अध्यापक की कुशलता पर
(C) अध्यापक की उम्र पर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
किस राज्य में क्रीड़ा विश्वविद्यालय स्थित है?
(A) पंजाब(B) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
बास्केटबॉल खेल क्षेत्र के केन्द्रीय वृत्त में बॉल उछालने को क्या कहते हैं?
(A) थ्रो बॉल(B) लेअप शॉट
(C) जम्प बॉल
(D) पिवटिंग
शिविर का अनुशासन होता है:
(A) सरल(B) कठोर
(C) मधुर
(D) आशियाना
एथलीट अपने जूतों में अधिक-से-अधिक कितने लम्बे स्पाइक का प्रयोग कर सकता है, यदि सतह सिन्थेटिक हो?
(A) 6 मिमी(B) 7 मिमी
(C) 8 मिमी
(D) 9 मिमी
यदि किसी बालक द्वारा एक खेल में वीरता का अभिनय किया जाता है, तो यह किस प्रकार के खेल में आता है?
(A) बौद्धिक खेल(B) रचनात्मक खेल
(C) स्वच्छन्द खेल
(D) संवेगात्मक खेल
लाल तन्तु से बनी स्लो ट्वीच माँसपेशियाँ उपयुक्त होती है
(A) शक्ति के लिए(B) गति के लिए
(C) सन्तुलन के लिए
(D) सहनशक्ति के लिए
नेतागिरी के गुण प्राप्त करने का सबसे उत्तम साधन है
(A) कैम्प का प्रबन्ध करने से(B) खेलों में भाग लेने से
(C) भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने से
(D) सिक्के तथा टिकटें इकट्ठा करने से
इस पोस्ट में आपको up tgt physical education question paper pdf download in hindi up tgt physical education question answer up tgt physical education practice set up tgt physical education previous year question paper pdf up tgt physical education mock test up tgt physical education previous papers UP TGT शारीरिक शिक्षा हिंदी पीडीएफ में पेपर हल यूपी टीजीटी शारीरिक शिक्षा प्रश्न पत्र से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
Thanks
Test
Thank you ????
धन्यवाद