UP TGT Physical Education Question Paper Pdf Download

मनुष्य के समाजीकरण की प्रक्रिया में निम्नलिखित में से क्या महत्वपूर्ण कारक है?
(A) सामाजिक शिष्टता
(B) सामाजिक दौरा
(C) सामाजिक तौर पर लोगों के बीच बातचीत
(D) सामाजिक सूझबूझ
Answer
सामाजिक तौर पर लोगों के बीच बातचीत
निम्नलिखित में से कौन-सा परीक्षण शारीरिक दक्षता को मापने की विधि नहीं है?
(A) कूपर 12 मिनट चाल/दौड़
(B) बॉडी मास मापना
(C) सिट एंड रीच टेस्ट
(D) ऊँचाई मापना
Answer
ऊँचाई मापना
शारीरिक शिक्षा के व्याख्यात्मक और बौद्धिक विकास के उद्देश्य में व्यक्ति की किस योग्यता को रेखांकित किया गया है?
(A) किसी माहौल में समायोजन की योग्यता
(B) शारीरिक शिक्षा की व्याख्या और निर्वचन एक विषय के रूप में करने की योग्यता
(C) ठीक ढंग से सोचने और समस्या हल करने की योग्यता
(D) ज्ञान अर्जित करने और मानसिक रूप से सतर्क होने की योग्यता
Answer
ठीक ढंग से सोचने और समस्या हल करने की योग्यता
भारत ने दूसरी बार एशियन खेल कौन-से वर्ष में कराए थे?
(A) 1951
(B) 1976
(C) 1982
(D) 2010
Answer
1982
शारीरिक शिक्षा का स्वर्ण युग’ कहते हैं
(A) उत्तर एथेंस काल
(B) स्पार्टा काल
(C) होमर काल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
उत्तर एथेंस काल
प्राचीन परम्परा से सूर्य नमस्कार है
(A) सूर्य भगवान की प्रार्थना
(B) अष्टांग योग का भाग
(C) वैदिक प्रार्थना
(D) व्यवस्थित शारीरिक व्यायाम
Answer
व्यवस्थित शारीरिक व्यायाम
खेल-कूट में ‘स्कोलिओसिस’ का उच्च स्तर देखा गया है
(A) जिमनास्ट और तैराक में
(B) तीरंदाज और निशानेबाज में
(C) फुटबॉल और हॉकी के खिलाड़ी में
(D) बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के खिलाड़ी
Answer
जिमनास्ट और तैराक में
खेल उपकरण क्रय करते समय किन बातों का विशेष महत्व है?
(A) खेल उपकरण नई हो परन्तु गुणवत्ता | सामान्य हो
(B) गुणवत्ता, बजट के अनुसार एवं आदेश न्यायोचित हो
(C) सुदूर के डीलर से सामग्री क्रय हो
(D) स्थानीय डीलर से कमीशन लेकर क्रय हो
Answer
गुणवत्ता, बजट के अनुसार एवं आदेश न्यायोचित हो
बास्केटबॉल में ‘एक और एक का नियम’ कब लागू होता है?
(A) एक खिलाड़ी के एक से अधिक फाउल होने पर
(B) एक टीम के दो से अधिक फाउल होने
(C) एक टीम का सातवाँ फाउल पूरा होने पर
(D) टीम के साथ फाउल के पश्चात् सभी फाउल पर
Answer
टीम के साथ फाउल के पश्चात् सभी फाउल पर
सीखने के अन्तर्दृष्टि सिद्धान्त के प्रतिपादक कोहलर ने अपना प्रयोग किस जानवर पर किया?
(A) बिल्ली
(B) चूहा
(C) बन्दर एवं चिम्पांजी
(D) चींटी एवं खरगोश
Answer
बन्दर एवं चिम्पांजी
निम्नलिखित में से कौन-सी टेनिस प्रतियोगिता ‘ग्रैण्ड स्लैम’ के अन्तर्गत नहीं है?
(A) यू. एस. ओपन
(B) विम्बलडन टेनिस
(C) स्वीडिश ओपन
(D) फ्रेंच ओपन
Answer
स्वीडिश ओपन
भारतीय ओलम्पिक संघ का गठन किस वर्ष हुआ और इसका प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(A) 1928-एक. के. कॉल
(B) 1927-डॉ. दोराब जी टाटा
(C) 1928-प्रो. जी. डी. गांधी
(D) 1927-एम. एन. कपूर
Answer
1927-डॉ. दोराब जी टाटा
बैडमिन्टन के एकल मैच में दोनों खिलाड़ियों का अंक 29 के बराबर होने पर क्या निर्णय होगा?
(A) लगातार दो अंक प्राप्त करने वाला जीतेगा
(B) पहले 31 अंक प्राप्त करने वाला विजयी होगा
(C) प्रथम 30 अंक प्राप्त करने वाला विजयी होगा
(D) टॉस द्वारा विजेता का निर्णय होगा
Answer
टॉस द्वारा विजेता का निर्णय होगा
प्राचीन ओलम्पिक खेल के बारे में कौन-सा कथन असत्य है?
(A) पंजीकरण के पश्चात् प्रतियोगी अपना नाम वापस नहीं ले सकता था
(B) दास, ओलम्पिक खेलों में भाग नहीं ले सकते थे
(C) केवल यूनानी इन खेलों में भाग ले सकते थे
(D) औरतें, ओलम्पिक खेलों में भाग ले सकती थीं
Answer
औरतें, ओलम्पिक खेलों में भाग ले सकती थीं
जिम्नास्टिक के लिए पैरलल बार की जमीन से ऊँचाई होती है।
(A) 2.10 मीटर
(B) 1.75 मीटर
(C) 1.55 मीटर
(D) 200 + सेमी.
Answer
200 + सेमी.
माँसपेशीय संकुचन में जब मारापेशी छोटी हो जाती है, तो उसे कहते हैं
(A) इसेन्ट्रिक
(B) कन्सेट्रिक
(C) आइसोमेट्रिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
कन्सेट्रिक
लाल रक्तकणिकाओं में कौन-सा तत्व ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइ-ऑक्साइड के वाहक का कार्य करता है?
(A) प्लेटलेट्स
(B) ग्लोबुलिन
(C) फाइब्रीनोजिन
(D) हीमोग्लोबीन
Answer
हीमोग्लोबीन
फुटबॉल के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) कॉर्नर किक के समय विपक्षी, किसी भी दूरी पर खड़े हो सकते हैं
(B) फुटबॉल मैच में एक रेफरी द्वारा निर्णयन होता है
(C) थ्रो इन से सीधे गोल किया जा सकता
(D) किक ऑफ से सीधे गोल नहीं किया जा सकता है
Answer
किक ऑफ से सीधे गोल नहीं किया जा सकता है
वॉलीबॉल मैच में एक से चार सेट तक प्रति टीम कितना टाइम आउट, कितने समय तक के लिए ले सकती है?
(A) एक टाइम आउट प्रति सेट, 30 सेकेण्ड का
(B) दो टाइम आउट प्रति सेट, 30 सेकेण्ड का
(C) दो टाइम आउट प्रति सेट, 60 सेकेण्ड का
(D) एक टाइम आउट प्रति सेट, 60 सेकेण्ड का
Answer
दो टाइम आउट प्रति सेट, 30 सेकेण्ड का
फुटबॉल के खेल में जब अतिरिक्त समय देने के बाद मैच का कोई निर्णय नहीं निकलता है, तो रेफरी निम्न में किसके द्वारा मैच का फैसला करवाता है?
(A) कॉर्नर किक के द्वारा
(B) पेनल्टी किक के द्वारा
(C) गोल किक के द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
पेनल्टी किक के द्वारा
आधुनिक बास्केटबॉल का आविष्कार निम्न में से किसने किया?
(A) जेम्स ए, नाइस्मिथ
(B) विलियम टाड
(C) विलियम जोंस
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
विलियम जोंस
बारामती स्टेडिम कहाँ स्थित है?
(A) कानपुर में
(B) चेन्नई में
(C) कटक में
(D) जमशेदपुर में
Answer
कटक में
आधुनिक ओलम्पिक खेलों के जनक कौन थे?
(A) आर. एल. सोंधी
(B) जार्ज ब्राउन
(C) बैरन पियरे डी. कूबर्टीन
(D) पण्डित जवाहर लाल नेहरू
Answer
बैरन पियरे डी. कूबर्टीन
राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है:
(A) 25 अगस्त को
(B) 26 अगस्त को
(C) 28 अगस्त को
(D) 29 अगस्त को
Answer
29 अगस्त को
भारत का सर्वाधिक प्राचीन फटबॉल क्लब है:
(A) डलहौजी क्लब
(B) मोहन बागान
(C) स्पोर्टिंग क्लब
(D) ईस्ट बंगाल
Answer
मोहन बागान

4 thoughts on “UP TGT Physical Education Question Paper Pdf Download”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top