मनुष्य के समाजीकरण की प्रक्रिया में निम्नलिखित में से क्या महत्वपूर्ण कारक है?
(A) सामाजिक शिष्टता(B) सामाजिक दौरा
(C) सामाजिक तौर पर लोगों के बीच बातचीत
(D) सामाजिक सूझबूझ
निम्नलिखित में से कौन-सा परीक्षण शारीरिक दक्षता को मापने की विधि नहीं है?
(A) कूपर 12 मिनट चाल/दौड़(B) बॉडी मास मापना
(C) सिट एंड रीच टेस्ट
(D) ऊँचाई मापना
शारीरिक शिक्षा के व्याख्यात्मक और बौद्धिक विकास के उद्देश्य में व्यक्ति की किस योग्यता को रेखांकित किया गया है?
(A) किसी माहौल में समायोजन की योग्यता(B) शारीरिक शिक्षा की व्याख्या और निर्वचन एक विषय के रूप में करने की योग्यता
(C) ठीक ढंग से सोचने और समस्या हल करने की योग्यता
(D) ज्ञान अर्जित करने और मानसिक रूप से सतर्क होने की योग्यता
भारत ने दूसरी बार एशियन खेल कौन-से वर्ष में कराए थे?
(A) 1951(B) 1976
(C) 1982
(D) 2010
शारीरिक शिक्षा का स्वर्ण युग’ कहते हैं
(A) उत्तर एथेंस काल(B) स्पार्टा काल
(C) होमर काल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
प्राचीन परम्परा से सूर्य नमस्कार है
(A) सूर्य भगवान की प्रार्थना(B) अष्टांग योग का भाग
(C) वैदिक प्रार्थना
(D) व्यवस्थित शारीरिक व्यायाम
खेल-कूट में ‘स्कोलिओसिस’ का उच्च स्तर देखा गया है
(A) जिमनास्ट और तैराक में(B) तीरंदाज और निशानेबाज में
(C) फुटबॉल और हॉकी के खिलाड़ी में
(D) बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के खिलाड़ी
खेल उपकरण क्रय करते समय किन बातों का विशेष महत्व है?
(A) खेल उपकरण नई हो परन्तु गुणवत्ता | सामान्य हो(B) गुणवत्ता, बजट के अनुसार एवं आदेश न्यायोचित हो
(C) सुदूर के डीलर से सामग्री क्रय हो
(D) स्थानीय डीलर से कमीशन लेकर क्रय हो
बास्केटबॉल में ‘एक और एक का नियम’ कब लागू होता है?
(A) एक खिलाड़ी के एक से अधिक फाउल होने पर(B) एक टीम के दो से अधिक फाउल होने
(C) एक टीम का सातवाँ फाउल पूरा होने पर
(D) टीम के साथ फाउल के पश्चात् सभी फाउल पर
सीखने के अन्तर्दृष्टि सिद्धान्त के प्रतिपादक कोहलर ने अपना प्रयोग किस जानवर पर किया?
(A) बिल्ली(B) चूहा
(C) बन्दर एवं चिम्पांजी
(D) चींटी एवं खरगोश
निम्नलिखित में से कौन-सी टेनिस प्रतियोगिता ‘ग्रैण्ड स्लैम’ के अन्तर्गत नहीं है?
(A) यू. एस. ओपन(B) विम्बलडन टेनिस
(C) स्वीडिश ओपन
(D) फ्रेंच ओपन
भारतीय ओलम्पिक संघ का गठन किस वर्ष हुआ और इसका प्रथम अध्यक्ष कौन था?
(A) 1928-एक. के. कॉल(B) 1927-डॉ. दोराब जी टाटा
(C) 1928-प्रो. जी. डी. गांधी
(D) 1927-एम. एन. कपूर
बैडमिन्टन के एकल मैच में दोनों खिलाड़ियों का अंक 29 के बराबर होने पर क्या निर्णय होगा?
(A) लगातार दो अंक प्राप्त करने वाला जीतेगा(B) पहले 31 अंक प्राप्त करने वाला विजयी होगा
(C) प्रथम 30 अंक प्राप्त करने वाला विजयी होगा
(D) टॉस द्वारा विजेता का निर्णय होगा
प्राचीन ओलम्पिक खेल के बारे में कौन-सा कथन असत्य है?
(A) पंजीकरण के पश्चात् प्रतियोगी अपना नाम वापस नहीं ले सकता था(B) दास, ओलम्पिक खेलों में भाग नहीं ले सकते थे
(C) केवल यूनानी इन खेलों में भाग ले सकते थे
(D) औरतें, ओलम्पिक खेलों में भाग ले सकती थीं
जिम्नास्टिक के लिए पैरलल बार की जमीन से ऊँचाई होती है।
(A) 2.10 मीटर(B) 1.75 मीटर
(C) 1.55 मीटर
(D) 200 + सेमी.
माँसपेशीय संकुचन में जब मारापेशी छोटी हो जाती है, तो उसे कहते हैं
(A) इसेन्ट्रिक(B) कन्सेट्रिक
(C) आइसोमेट्रिक
(D) इनमें से कोई नहीं
लाल रक्तकणिकाओं में कौन-सा तत्व ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइ-ऑक्साइड के वाहक का कार्य करता है?
(A) प्लेटलेट्स(B) ग्लोबुलिन
(C) फाइब्रीनोजिन
(D) हीमोग्लोबीन
फुटबॉल के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?
(A) कॉर्नर किक के समय विपक्षी, किसी भी दूरी पर खड़े हो सकते हैं(B) फुटबॉल मैच में एक रेफरी द्वारा निर्णयन होता है
(C) थ्रो इन से सीधे गोल किया जा सकता
(D) किक ऑफ से सीधे गोल नहीं किया जा सकता है
वॉलीबॉल मैच में एक से चार सेट तक प्रति टीम कितना टाइम आउट, कितने समय तक के लिए ले सकती है?
(A) एक टाइम आउट प्रति सेट, 30 सेकेण्ड का(B) दो टाइम आउट प्रति सेट, 30 सेकेण्ड का
(C) दो टाइम आउट प्रति सेट, 60 सेकेण्ड का
(D) एक टाइम आउट प्रति सेट, 60 सेकेण्ड का
फुटबॉल के खेल में जब अतिरिक्त समय देने के बाद मैच का कोई निर्णय नहीं निकलता है, तो रेफरी निम्न में किसके द्वारा मैच का फैसला करवाता है?
(A) कॉर्नर किक के द्वारा(B) पेनल्टी किक के द्वारा
(C) गोल किक के द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
आधुनिक बास्केटबॉल का आविष्कार निम्न में से किसने किया?
(A) जेम्स ए, नाइस्मिथ(B) विलियम टाड
(C) विलियम जोंस
(D) इनमें से कोई नहीं
बारामती स्टेडिम कहाँ स्थित है?
(A) कानपुर में(B) चेन्नई में
(C) कटक में
(D) जमशेदपुर में
आधुनिक ओलम्पिक खेलों के जनक कौन थे?
(A) आर. एल. सोंधी(B) जार्ज ब्राउन
(C) बैरन पियरे डी. कूबर्टीन
(D) पण्डित जवाहर लाल नेहरू
राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है:
(A) 25 अगस्त को(B) 26 अगस्त को
(C) 28 अगस्त को
(D) 29 अगस्त को
भारत का सर्वाधिक प्राचीन फटबॉल क्लब है:
(A) डलहौजी क्लब(B) मोहन बागान
(C) स्पोर्टिंग क्लब
(D) ईस्ट बंगाल
Thanks
Test
Thank you ????
धन्यवाद