माँसपेशियों में किस तत्व के पर्याप्त होने से खिलाड़ी देर तक नहीं थकता है?
(A) फैटी एसिड(B) ग्लाइकोजन
(C) एमिनो एसिड
(D) बायोटिन
किस तत्व की कमी के कारण बेरी-बेरी रोग होता है?
(A) थायमिन(B) राइबोफ्लेविन
(C) कोबालेमिन
(D) नियासिन
बेसबॉल वर्ल्ड सीरिज की शुरुआत कब की गई?
(A) 1900 ई. में(B) 1902 ई. में
(C) 1904 ई. में
(D) 1903 ई. में
बेसबॉल की प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं?
(A) 6(B) 7
(C) 9
(D) 11
स्टीपल चेज स्पर्धा में 400 मीटर के ट्रैक में धावक को कितने राउण्ड दौड़ना होगा?
(A) 7, राउण्ड(B) 8 राउण्ड
(C) 12- राउण्ड
(D) 10 राउण्ड
किस संकुचन में माँसपेशियों की लम्बाई परिवर्तित होती है?
(A) आइसोमेट्रिक(B) आइसोटॉनिक
(C) स्टैटिक संकुचन
(D) इनमें से सभी में
पेनाल्टी स्ट्रोक किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) हॉकी(B) फुटबॉल
(C) वॉलीबॉल
(D) हैंडबॉल
निम्नलिखित में से कौन द्वितीय प्रकार के लीवर का उदाहरण है?
(A) ‘वी’ सिट स्थिति(B) पुश अप
(C) सिट अप
(D) इनमें से कोई नहीं
बीजिंग ओलम्पिक में पुरुष वर्ग की टेनिस को एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक किसने जीता?
(A) रोजर फेडरर(B) फर्नांडो गोजालेज
(C) पीट सैम्प्रास
(D) राफेल नाडाल
कौन-सा प्रोजेक्टाइल (प्रक्षेप्य ) का उदाहरण है?
(A) लम्बी कूद में दौड़ना(B) जमीन पर पुश की हुई गेंद को रोकना
(C) हवा में फेंकी हुई गेंद
(D) कबड्डी में आक्रमण करना
कौन-सा परीक्षण ‘स्टेन्थ टेस्ट’ में सम्मिलित नहीं है?
(A) पुल अप(B) शटल रन
(C) डिप्स
(D) पुश अप
शरीर के अंगों के विकास के लिए कौन-सी शिक्षा महत्वपूर्ण है?
(A) शारीरिक विकास योजना(B) व्यायाम
(C) शारीरिक शिक्षा
(D) योग साधना
महाराज रणजीत सिंह स्वर्ण कप किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) क्रिकेट(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) टेनिस
निम्न में से कौन-सा फुटबॉल क्लब सबसे पुराना है?
(A) डलहौजी क्लब(B) शेफील्ड फुटबॉल क्लब
(C) क्लाइव क्लब
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रयोगवाद का शिक्षा के क्षेत्र में किसने प्रयोग किया?
(A) विलियम जेम्स(B) जॉन ड्यूवी
(C) प्लेटो
(D) पेस्टोलॉजी
निम्नलिखित में कौन-सा खिलाड़ी डोपिंग का दोषी नहीं है?
(A) कार्ल लुईस(B) रिक डेमोन्ट
(C) बेन जान्सन
(D) डियेगो मैराडोना
“शारीरिक शिक्षा उन अनुभवों का कुल जोड़ है जो व्यक्ति विशेष को प्रक्रिया से प्राप्त होते हैं।” यह कथन किससे सम्बन्धित है?
(A) जे. बी. नाश(B) ब्राउनेल
(C) डी. ओब्रीट्यूफर
(D) इनमें से कोई नहीं
खेल-कूद प्रशिक्षण में अति भार का सम्बन्ध उस स्थिति से है जब
(A) शरीर को आवश्यकतानुसार आपूर्ति के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन है।(B) ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाली क्रिया विधि इसे बढ़ाने में सक्षम नहीं है।
(C) ऑक्सीजन का अंतर्ग्रहण, शरीर की माँग को पूरा करने के लिए अपर्याप्त है।
(D) ऑक्सीजन की आपूर्ति, अपेक्षित मात्रा से अधिक है।
निम्नलिखित में से किस दवा/रसायन का यदि लम्बे समय तक प्रयोग किया जाए, तो इसका प्रभाव थरथराहट, सिर दर्द और हृदय गति रुक जाने के खतरे के रूप में सामने आता है?
(A) बीटा-2 एगोनिस्ट(B) कॉर्टिकॉस्टेरॉयड
(C) कैनाबिनॉयड
(D) नार्कोटिक एनाल्जेसिक
खेल के अतिरिक्त ऊर्जा (शक्ति) के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया-
(A) पावलोव ने(B) फ्रायड ने
(C) हर्बर्ट स्पेंसर ने
(D) स्पियरमेन ने
बी. एम. आई. (शरीर आकार सूचकांक) मोटापा जानने की विधि है। बी. एम. आई. की गणना करने का सूत्र है
(A) मीटर में कद (लम्बाई)/किग्रा. में वजन(B) कद (लम्बाई) x कद (लम्बाई)/(किग्रा. में वजन)
(C) किग्रा. में वजन/(मीटर में लम्बाई)
(D) इनमें से कोई नहीं
शारीरिक क्रियाओं के मनोवैज्ञानिक आधार का अध्ययन है
(A) बाल मनोविज्ञान(B) शिक्षा मनोविज्ञान
(C) खेल मनोविज्ञान
(D) अपराध विज्ञान (क्रिमिनोलॉजी)
निम्नलिखित में से कितने-कितने के मध्य हॉकी की गेंद का भार होता है?
(A) 150-160 ग्राम(B) 152-162 ग्राम
(C) 154-164 ग्राम
(D) 156-163 ग्राम
यदि कोई माँसपेशी संकुचित हो, परन्तु उसमें कोई गति न हो, तो यह संकुचन-विधि कहलाती है
(A) आइसोमेट्रिक(B) आइसोटोनिक
(C) आइसोकाइनेटिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
अच्छे स्वास्थ्य के लिए कौन-से प्रकार की एक्सरसाइज की आवश्यकता है?
(A) हल्का व्यायाम(B) सख्त व्यायाम
(C) मध्य प्रकार का व्यायाम
(D) लगातार व्यायाम
Thanks
Test
Thank you ????
धन्यवाद