UP TGT Physical Education Question Paper Pdf Download

माँसपेशियों में किस तत्व के पर्याप्त होने से खिलाड़ी देर तक नहीं थकता है?
(A) फैटी एसिड
(B) ग्लाइकोजन
(C) एमिनो एसिड
(D) बायोटिन
Answer
ग्लाइकोजन
किस तत्व की कमी के कारण बेरी-बेरी रोग होता है?
(A) थायमिन
(B) राइबोफ्लेविन
(C) कोबालेमिन
(D) नियासिन
Answer
थायमिन
बेसबॉल वर्ल्ड सीरिज की शुरुआत कब की गई?
(A) 1900 ई. में
(B) 1902 ई. में
(C) 1904 ई. में
(D) 1903 ई. में
Answer
1903 ई. में
बेसबॉल की प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं?
(A) 6
(B) 7
(C) 9
(D) 11
Answer
9
स्टीपल चेज स्पर्धा में 400 मीटर के ट्रैक में धावक को कितने राउण्ड दौड़ना होगा?
(A) 7, राउण्ड
(B) 8 राउण्ड
(C) 12- राउण्ड
(D) 10 राउण्ड
Answer
8 राउण्ड
किस संकुचन में माँसपेशियों की लम्बाई परिवर्तित होती है?
(A) आइसोमेट्रिक
(B) आइसोटॉनिक
(C) स्टैटिक संकुचन
(D) इनमें से सभी में
Answer
आइसोमेट्रिक
पेनाल्टी स्ट्रोक किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) वॉलीबॉल
(D) हैंडबॉल
Answer
हॉकी
निम्नलिखित में से कौन द्वितीय प्रकार के लीवर का उदाहरण है?
(A) ‘वी’ सिट स्थिति
(B) पुश अप
(C) सिट अप
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
‘वी’ सिट स्थिति
बीजिंग ओलम्पिक में पुरुष वर्ग की टेनिस को एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक किसने जीता?
(A) रोजर फेडरर
(B) फर्नांडो गोजालेज
(C) पीट सैम्प्रास
(D) राफेल नाडाल
Answer
फर्नांडो गोजालेज
कौन-सा प्रोजेक्टाइल (प्रक्षेप्य ) का उदाहरण है?
(A) लम्बी कूद में दौड़ना
(B) जमीन पर पुश की हुई गेंद को रोकना
(C) हवा में फेंकी हुई गेंद
(D) कबड्डी में आक्रमण करना
Answer
हवा में फेंकी हुई गेंद
कौन-सा परीक्षण ‘स्टेन्थ टेस्ट’ में सम्मिलित नहीं है?
(A) पुल अप
(B) शटल रन
(C) डिप्स
(D) पुश अप
Answer
शटल रन
शरीर के अंगों के विकास के लिए कौन-सी शिक्षा महत्वपूर्ण है?
(A) शारीरिक विकास योजना
(B) व्यायाम
(C) शारीरिक शिक्षा
(D) योग साधना
Answer
शारीरिक शिक्षा
महाराज रणजीत सिंह स्वर्ण कप किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) क्रिकेट
(B) फुटबॉल
(C) हॉकी
(D) टेनिस
Answer
हॉकी
निम्न में से कौन-सा फुटबॉल क्लब सबसे पुराना है?
(A) डलहौजी क्लब
(B) शेफील्ड फुटबॉल क्लब
(C) क्लाइव क्लब
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
प्रयोगवाद का शिक्षा के क्षेत्र में किसने प्रयोग किया?
(A) विलियम जेम्स
(B) जॉन ड्यूवी
(C) प्लेटो
(D) पेस्टोलॉजी
Answer
विलियम जेम्स
निम्नलिखित में कौन-सा खिलाड़ी डोपिंग का दोषी नहीं है?
(A) कार्ल लुईस
(B) रिक डेमोन्ट
(C) बेन जान्सन
(D) डियेगो मैराडोना
Answer
कार्ल लुईस
“शारीरिक शिक्षा उन अनुभवों का कुल जोड़ है जो व्यक्ति विशेष को प्रक्रिया से प्राप्त होते हैं।” यह कथन किससे सम्बन्धित है?
(A) जे. बी. नाश
(B) ब्राउनेल
(C) डी. ओब्रीट्यूफर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
जे. बी. नाश
खेल-कूद प्रशिक्षण में अति भार का सम्बन्ध उस स्थिति से है जब
(A) शरीर को आवश्यकतानुसार आपूर्ति के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन है।
(B) ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाली क्रिया विधि इसे बढ़ाने में सक्षम नहीं है।
(C) ऑक्सीजन का अंतर्ग्रहण, शरीर की माँग को पूरा करने के लिए अपर्याप्त है।
(D) ऑक्सीजन की आपूर्ति, अपेक्षित मात्रा से अधिक है।
Answer
ऑक्सीजन का अंतर्ग्रहण, शरीर की माँग को पूरा करने के लिए अपर्याप्त
निम्नलिखित में से किस दवा/रसायन का यदि लम्बे समय तक प्रयोग किया जाए, तो इसका प्रभाव थरथराहट, सिर दर्द और हृदय गति रुक जाने के खतरे के रूप में सामने आता है?
(A) बीटा-2 एगोनिस्ट
(B) कॉर्टिकॉस्टेरॉयड
(C) कैनाबिनॉयड
(D) नार्कोटिक एनाल्जेसिक
Answer
बीटा-2 एगोनिस्ट
खेल के अतिरिक्त ऊर्जा (शक्ति) के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया-
(A) पावलोव ने
(B) फ्रायड ने
(C) हर्बर्ट स्पेंसर ने
(D) स्पियरमेन ने
Answer
हर्बर्ट स्पेंसर ने
बी. एम. आई. (शरीर आकार सूचकांक) मोटापा जानने की विधि है। बी. एम. आई. की गणना करने का सूत्र है
(A) मीटर में कद (लम्बाई)/किग्रा. में वजन
(B) कद (लम्बाई) x कद (लम्बाई)/(किग्रा. में वजन)
(C) किग्रा. में वजन/(मीटर में लम्बाई)
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
किग्रा. में वजन/(मीटर में लम्बाई)
शारीरिक क्रियाओं के मनोवैज्ञानिक आधार का अध्ययन है
(A) बाल मनोविज्ञान
(B) शिक्षा मनोविज्ञान
(C) खेल मनोविज्ञान
(D) अपराध विज्ञान (क्रिमिनोलॉजी)
Answer
खेल मनोविज्ञान
निम्नलिखित में से कितने-कितने के मध्य हॉकी की गेंद का भार होता है?
(A) 150-160 ग्राम
(B) 152-162 ग्राम
(C) 154-164 ग्राम
(D) 156-163 ग्राम
Answer
156-163 ग्राम
यदि कोई माँसपेशी संकुचित हो, परन्तु उसमें कोई गति न हो, तो यह संकुचन-विधि कहलाती है
(A) आइसोमेट्रिक
(B) आइसोटोनिक
(C) आइसोकाइनेटिक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
आइसोमेट्रिक
अच्छे स्वास्थ्य के लिए कौन-से प्रकार की एक्सरसाइज की आवश्यकता है?
(A) हल्का व्यायाम
(B) सख्त व्यायाम
(C) मध्य प्रकार का व्यायाम
(D) लगातार व्यायाम
Answer
लगातार व्यायाम

4 thoughts on “UP TGT Physical Education Question Paper Pdf Download”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top