UP TGT Physical Education Question Paper Pdf Download
यूपी टीजीटी शारीरिक शिक्षा प्रश्न पत्र पीडीएफ – UP TGT भर्ती की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को एक विशेष विषय की परीक्षा देनी पड़ती है. जैसे की हिंदी, विज्ञान, इतिहास,शारीरिक शिक्षा इत्यादि आज इस पोस्ट में आपको up tgt physical education question paper UP TGT शारीरिक शिक्षा के बारे में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिससे कि आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं. यह प्रश्न उत्तर शारीरिक शिक्षा से संबंधित हैं. अगर आप शारीरिक शिक्षा से संबंधित प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे हैं तो यह Question Paper आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे. इसलिए इन्हें आप अच्छे से याद करे .
कितने मीटर की दौड़ में हीट्स की आवश्यकता नहीं होती है?
(A) 100 मीटर(B) 200 मीटर
(C) 400 मीटर
(D) 10,000 मीटर
रुधिर दाब को मापने वाले यंत्र का नाम है:
(A) इलेक्ट्रोग्राफ(B) स्फिग्नोमैनोमीटर
(C) एक्सपाइरोग्राफ
(D) अंग्रोग्राफ
विटामिन ‘D’ की कमी से रोग होता है:
(A) स्कर्वी(B) रिकेट्स
(C) बेरी-बेरी
(D) घेघा
‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ (NSS) किस वर्ष में शुरू हुई थी?
(A) सन् 1967 ई. में(B) सन् 1968 ई. में
(C) सन् 1969 ई. में
(D) सन् 1971 ई. में
भारतीय ‘उड़न सिक्ख’ खिलाड़ी का नाम है:
(A) लिम्बाराम(B) बूटा सिंह
(C) करतार सिंह
(D) मिल्खा सिंह
एथलेटिक्स में ‘अर्जुन पुरस्कार’ विजेता हैं
(A) प्रवीण कुमार(B) बहादुर सिंह
(C) अश्विन नाचप्पा
(D) उपर्युक्त सभी
अर्जुन अवार्ड कब प्रारम्भ हुआ था?
(A) सन् 1961 ई. में(B) सन् 1962 ई. में
(C) सन् 1960 ई. में
(D) सन् 1965 ई. में
संक्रामक रोग का प्रसार कैसे होता है?
(A) वायु के द्वारा(B) जल तथा भोजन के द्वारा
(C) कीड़ों के द्वारा
(D) इनमें से सभी के द्वारा
निम्न में से कौन-सा पोषक तत्व गर्मी एवं ताकत प्रदान करता है?
(A) प्रोटीन(B) कार्बोहाइड्रेट्स
(C) विटामिन
(D) जल
‘आयरन’ किस खाद्य सामग्री में उपलब्ध है?
(A) अण्डे एवं माँस(B) पनीर
(C) हरी सब्जियाँ
(D) इनमें से सभी
वॉलीबॉल में दोनों पोलों के बीच की दूरी होती है।
(A) 9 मीटर(B) 10 मीटर
(C) 11 मीटर
(D) 12 मीटर
हड्डी में कौन-सा लवण सबसे अधिक होता है?
(A) कैल्शियम फॉस्फेट कैल्शियम कार्बोनेट(C) मैग्निशियम क्लोराइड
(D) सोडियम क्लोराइड
भोजन में ऊर्जा का प्रमुख साधन है:
(A) प्रोटीन(B) कार्बोहाइड्रेट्स
(C) खनिज लवण
(D) विटामिन
‘लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान’ कब प्रारम्भ हुआ था?
(A) सन् 1965 ई. में(B) सन् 1960 ई. में
(C) सन् 1957 ई. में
(D) सन् 1955 ई. में
स्केलेटल मसल द्वारा प्रत्येक सेमी. क्रॉस सेक्शनल एरिया द्वारा कितनी मात्रा में तनाव आरोपित किया जा सकता है?
(A) 1-2 किग्रा.(B) 3-4 किग्रा.
(C) 5-6 किग्रा.
(D) 7-8 किग्रा.
अस्थियों के कार्य हैं
(A) जोड़ों में लचक(B) सुरक्षा प्रदान करना
(C) अच्छा आसन
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्न में से कौन-सा खेल प्रशिक्षण के सिद्धान्त को सम्मिलित नहीं करता?
(A) भार का प्रोग्रेसन(B) लगातार
(C) प्रशिक्षण का चक्र
(D) इकोनॉमी ऑफ मूवमेंट
माँसपेशीय तन्तु के संकुचन एलिमेंट (कॉन्ट्रेक्टाइल एलिमेंट) को क्या कहते है?
(A) मायोफाइब्रिल(B) मायोफिलामेंट
(C) स्पाइन्डल
(D) कॉन्ट्रेक्टाइल प्रोटीन
माँसपेशियों में कौन-सा प्रोटीन पाया जाता है?
(A) एल्यूमिन(B) ग्लेबुलिआ
(C) एक्टिन तथा मायोसिन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
जल चिकित्सा का अर्थ है
(A) तरंगों से उपचार(B) पानी से उपचार
(C) तेल से उपचार
(D) गर्मी से उपचार
खेल प्रशिक्षण के एक मैक्रो-साइकल की अवधि होती है
(A) 10 मास(B) 12 मास
(C) 6 मास
(D) 9 मास
वाटर पोलो मैच में गोल पोस्ट की चौड़ाई होती है।
(A) दो मीटर(B) तीन मीटर
(C) चार मीटर
(D) ढाई मीटर
निम्नलिखित में कौन वॉलीबॉल का मूलभूत कौशल है?
(A) रोलिंग पास(B) ड्रिबलिंग
(C) ओवरहेड पास
(D) पुश पास
‘पुरस्कार एवं दण्ड’ सीखने के किस नियम का प्रतिरूप है?
(A) तत्परता का नियम(B) अभ्यास का नियम
(C) प्रभाव का नियम
(D) उत्तेजक की तीव्रता का नियम
राउंड रोबिन………….को दिया गया एक नाम है।
(A) नॉकआउट टूर्नामेंट(B) लैडर टूर्नामेंट
(C) लीग किस्म की प्रतियोगिता
(D) इनमें से कोई नहीं
Thanks
Test
Thank you ????
धन्यवाद