UP TGT PGT की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

मुगल प्रशासनिक व्यवस्था में मीरबख्शी का क्या पद था?
(a) मुगल सेना का प्रमुख सेनाध्यक्ष
(b) शाही टकसाल का प्रभारी
(c) खजाने का प्रभारी मन्त्री
(d) प्रमुख वेतनाधिकारी
Answer
प्रमुख वेतनाधिकारी
किसके कथनानुसार मुगल हरम ‘सच्चरित्रता का मंडप’ था?
(a) निजामुद्दीन अहमद
(b) अबुल फजल
(c) गुलबदन बेगम
(d) अब्दुल हमीद लाहौरी
Answer
निजामुद्दीन अहमद
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) मुगलकालीन भारत में नील का उत्पादन दिल्ली एवं आगराप्रान्तों तक सीमित था।
(b) मदद-ए-माश अनुदानों को औरंगजेब ने वंशानुगत बना दिया।
(c) जहांगीर ने अलतमगा जागीरों के स्थानान्तरण की प्रथा आरम्भकी।
(d) काश्मीर में भू-राजस्व निर्धारण की जब्ती प्रणाली को लागूकिया गया।
Answer
मदद-ए-माश अनुदानों को औरंगजेब ने वंशानुगत बना दिया।
बेसिन सन्धि (1802) किस-किस के बीच हुई थी?
(a) इंगलिश और पेशवा बाजी राव II
(b) इंगलिश और टीपू सुल्तान
(c) इंगलिश और होल्कर
(d) इंगलिश और गायकवाड़
Answer
इंगलिश और पेशवा बाजी राव II
रॉबर्ट क्लाइव ने मुगल शासक से बंगाल, बिहार औरओडिशा की दीवानी किस वर्ष में स्वीकार की थी?
(a) 1761
(b) 1765
(c) 1778
(d) 1781
Answer
1765
भारतीय इतिहास में अगस्त 8, 1942 का दिन किस लिएमहत्वपूर्ण है?
(a) सुभाष चन्द्र बोस द्वारा सिंगापुर में इण्डियन नेशनल कांग्रेसकी स्थापना
(b) औपनिवेशिक राज्य के लिए क्रिप्स के प्रस्ताव
(c) महात्मा गांधी द्वारा प्रारम्भ किया गया असहयोग आन्दोलन
(d) महात्मा गांधी द्वारा प्रारम्भ किया गया भारत छोड़ो आन्दोलन
Answer
महात्मा गांधी द्वारा प्रारम्भ किया गया भारत छोड़ो आन्दोलन
‘पॉवर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इण्डिया’ नामकपुस्तक किसने लिखी?
(a) दादाभाई नारोजी
(b) आर.सी. दत्त
(c) चार्ल्स वुड
(d) एम.एन. रॉय
Answer
दादाभाई नारोजी
इण्डियन नेशनल (भारतीय राष्ट्रीय) कांग्रेस की प्रथममहिला अध्यक्ष कौन थीं?
(a) सरोजिनी नायडू
(b) ऐनी बेसन्ट
(c) सुचेता कृपलानी
(d) मैडम कामा
Answer
ऐनी बेसन्ट
ऐनी बेसन्ट द्वारा प्रारम्भ किया गया स्वराज शासनआन्दोलन का लक्ष्य क्या था?
(a) विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार
(b) भारतीय जनता को शिक्षित करना
(c) भारत के लिए स्वशासन प्राप्त करना
(d) प्रशासन में ब्रिटिश एकाधिकार के विरुद्ध आन्दोलन करना
Answer
भारत के लिए स्वशासन प्राप्त करना
कौन-सा सही सुमेलित है :
(a) ‘करो या मरो’ – जवाहरलाल नेहरू
(b) ‘स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध – महात्मा गांधी अधिकार है
‘ (c) “मुझे रक्त दो, मैं तुम्हें – सुभाषचन्द्र बोसस्वतन्त्रता दूंगा”
(d) “अहिंसा के जरिए – बी.जी. तिलकस्वतन्त्रता हमारा लक्ष्यहोना चाहिए”
Answer
“मुझे रक्त दो, मैं तुम्हें – सुभाषचन्द्र बोसस्वतन्त्रता दूंगा”
निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) निम्न पुरापाषाण काल : शिकार, खाद्य संग्रहण
(b) उच्च पुरापाषाण काल : शिकार, खाद्य संग्रहण
(c) मध्यपाषाण काल : शिकार, खाद्य संग्रहण
(d) नवपाषाण काल : खाद्य उत्पादन
Answer
मध्यपाषाण काल : शिकार, खाद्य संग्रहण
राजा सुदास जिसके विषय में ऋग्वेद में वर्णन है किउसने दस राजाओं को पराजित किया, किस जन सेसम्बद्ध था?
(A) अनु
(B) द्रुह्यु
(C) त्रित्सु
(D) यदु
Answer
त्रित्सु
एशिया माइनर के बोगज कुई अभिलेख मेंनिम्नलिखित वैदिक देवताओं का उल्लेख है
(A) इन्द्र, वरुण, अग्नि एवं सूर्य
(B) इन्द्र, वरुण, मित्र एवं अग्नि
(C) इन्द्र, मित्र, वरुण एवं नासत्य
(D) इन्द्र, मित्र, द्यौस एवं नासत्य
Answer
इन्द्र, मित्र, वरुण एवं नासत्य
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही है?
(a) शैलाश्रय : लंघनाज
(b) लघुपाषाण : महदहा
(c) बूचड़खाने से सम्बन्धित स्थल : लेखकिया
(d) प्रस्तर उपकरण बनाने की कार्यशाला : इसमपुर
Answer
प्रस्तर उपकरण बनाने की कार्यशाला : इसमपुर
निम्नलिखित में से किस संगम कवि ने नन्द वंश केशासकों के संचित धन का उल्लेख किया है?
(A) अव्वैयार
(B) मामूलनर
(C) परनर
(D) इलगो अडिंगल
Answer
मामूलनर
किसने निम्न वक्तव्य दिया था-‘भगवापि खत्रियो अहम्पि खत्रियो’ (भगवान (बुद्ध) भीक्षत्रिय थे मैं भी क्षत्रिय हूं)?

(A) बिम्बिसार
(B) प्रसेनजित
(C) अजातशत्रु
(D) शिशुनाग

Answer
अजातशत्रु
शैलेन्द्र नरेश श्री बालपुत्र द्वारा नालन्दा निर्मित एकविहार के लिए निम्नलिखित में से किस भारतीयशासक ने पांच ग्राम गांव दान में दिये थे?
(A) कुमारगुप्त प्रथम
(B) हर्ष
(C) देवपाल
(D) भाष्करवर्मन्
Answer
देवपाल
निम्नलिखित में से किसने ‘धर्ममहाराज’ की उपाधिधारण की थी जिसका औचित्य उसके द्वारा अश्वमेघसहित अनेक वैदिक यज्ञों के सम्पादित करने से सिद्धहोता है?
(A) पुष्यमित्र
(B) सर्वतात
(C) समुद्रगुप्त
(D) प्रवरसेन प्रथम
Answer
प्रवरसेन प्रथम
निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है? (शासक) (उसके सिक्के पर प्रदर्शितआकृति)
(A) कुमारगुप्त प्रथम – चक्रपुरुष
(B) कनिष्क – अरदोक्षो
(C) अगथो क्लीज – बलराम
(D) क्षत्रप राजुवुल – पल्लस
Answer
कुमारगुप्त प्रथम – चक्रपुरुष
200 ई. पू. से 300 ई. के मध्य की अवधि की एकविशेषता विदेशी व्यापार की वृद्धि को प्रायः स्वीकारकिया जाता है। निम्न कारणों में कौन कारण उस वृद्धिमें सहायक नहीं हुआ था?
(A) भारत राजनीतिक दृष्टि से एक हो गया था
(B) मौर्य शासकों ने विभिन्न सड़कों का निर्माण करके औरसमान प्रशासकीय व्यवस्था लागू करके व्यापार कीउन्नति में सहायता दी थी।
(C) इण्डो-यूनानी शासकों ने पश्चिमी एशिया औरभूमध्यसागरीय देशों से घनिष्ट सम्पर्क स्थापित करने मेंसहयोग दिया था।
(D) शक, पलव एवं कुषाण शासकों ने मध्य एशिया केदेशों से घनिष्ट सम्पर्क स्थापित करने में सहयोग दिया था।
Answer
भारत राजनीतिक दृष्टि से एक हो गया था
निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) राजशेखर – विद्धशालभजिका
(B) श्री हर्ष – नैषधीय चरित
(C) महेन्द्रवर्मन – कविराजमार्ग
(D) शूद्रक – मृच्छकटिकम्
Answer
महेन्द्रवर्मन – कविराजमार्ग
अरब लेखकों ने दक्षिण के किस राजवंश की गणनासंसार के चार सार्वभौम शासकों में की है?
(A) वातापी के चालुक्य
(B) कल्याणी के चालुक्य
(C) कोणकण के मौर्य
(D) मान्यखेट के राष्ट्रकूट
Answer
मान्यखेट के राष्ट्रकूट
तमिल कवियों के तीसरे संगम की पीठ कहां थी?
(A) उरैयुर
(B) मदुरा
(C) तन्जौर
(D) कञ्ची
Answer
मदुरा
सल्तनत चित्रकला की किस शैली ने मुगल शैली कीचित्रकला की स्थापना के लिए मार्ग प्रशस्त किया है?
(A) चौरपंचाशिक, लौर चंदा और इण्डो-पर्शियन
(B) पाल, कश्मीरी और लौर चंदा
(C) चौरेपंचाशिक, कश्मीरी और इण्डो-पर्शियन
(D) इण्डो-पर्शियन, पाल और कश्मीरी
Answer
चौरपंचाशिक, लौर चंदा और इण्डो-पर्शियन
दिल्ली के सुल्तानों के शासनकाल में दिल्ली में बताएगए खान-ए-जहां-तेलंगानी के मकबरे में क्या नईशैलीगत विशेषताएं पाई जाती हैं?
(A) लाल बालू पत्थर पर सफेद संगमरमर का प्रयोग
(B) सच्ची मेहराब
(C) दोहरे गुम्बद
(D) योजना में अष्टभुजीय
Answer
योजना में अष्टभुजीय

इस पोस्ट में आपको UP Tgt Pgt Art Questions in Hindi UP TGT PGT Question Paper with Solutions यूपी टीजीटी पीजीटी में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न UP PGT TGT Question papers PDF UP TGT PGT Previous Question Papers Pdf Download up tgt previous year paper pdf up pgt previous year paper pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top