UP TGT PGT की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

1 नवम्बर, 1939 को कांग्रेस नेतृत्व वाले मन्त्रिमण्डल केत्यागपत्र को मुस्लिम लीग ने किस रूप में मनाया था?
(A) फुलफिलमेंट डे
(B) इमेसिपेशन डे
(C) डिलिवरेंस डे
(D) फ्रिडम डे
Answer
डिलिवरेंस डे
ऑल इण्डिया डिप्रेस्ड क्लास एसोसिएशन के प्रथमअध्यक्ष कौन थे?
(A) बी.आर. अम्बेडकर
(B) शाहू महाराज
(C) ई.वी. रामस्वामी नाइकर
(D) एम.सी. राजा
Answer
एम.सी. राजा
दक्षिण अफ्रीका के नस्लवादी राज द्वारा पारित ‘संप्रेशनऑफ कम्युनिज्म एक्ट’ का उद्देश्य निम्नलिखित में सेक्या नहीं था?
(A) समस्त असहमतियों पर रोक लगाना।
(B) दक्षिण अफ्रीका की रंग-भेद वाले राज का समर्थन करनेके लिए पूंजीवादी देशों को तुष्ट करना।
(C) ‘काली’ और ‘गोरी’ आबादी को अलग-अलग करना।
(D) ‘काली’ आबादी पर सामाजिक प्रतिबन्ध लगाना।
Answer
दक्षिण अफ्रीका की रंग-भेद वाले राज का समर्थन करनेके लिए पूंजीवादी देशों को तुष्ट करना।
कांग्रेस ऑफ द पीपुल्स द्वारा “द फ्रीडम चार्टर”,निम्नलिखित में से किस वर्ष अंगीकृत किया गया था?
(A) 1948
(B) 1954
(C) 1955
(D) 1990
Answer
1955
दक्षिण अफ्रीका में रंग-भेद विरोधी आन्दोलन कानेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया था?
(A) अफ्रीकन पीपुल्स पार्टी
(B) अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस
(C) पीपुल्स यूनिटी फ्रंट
(D) नेशनल कांग्रेस ऑफ अफ्रीका
Answer
अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस
1947 में भारत और पाकिस्तान को विभाजित करनेवाली रेखा को चिह्नित करने का दायित्व किसकमीशन को सौंपा गया था?
(A) वेवल
(B) रेडक्लिफ
(C) एलेक्जेंडर
(D) मार्शल
Answer
रेडक्लिफ
निम्नलिखित में से विन्थ्य क्षेत्र में स्थित नवपाषाणयुगीन स्थल कौन-सा है?
(A) महगरा
(B) चिरांद
(C) बानगढ़
(D) खुन्ती
Answer
महगरा
नेल्सन मंडेला के नेतृत्व वाली सरकार कोनिम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?
(A) गवर्नमेंट ऑफ द अफ्रीकन पीपुल
(B) गवर्नमेंट ऑफ नेशनल यूनिटी
(C) गवर्नमेंट ऑफ द ब्लैक पीपुल
(D) गवर्नमेंट ऑफ फ्री पीपुल
Answer
गवर्नमेंट ऑफ नेशनल यूनिटी
दक्षिण अफ्रीका में पहली बार लोकतान्त्रिक चुनावनिम्नलिखित में से किस वर्ष नेल्सन मंडेला ने जीता था?
(A) 1989
(B) 1991
(C) 1994
(D) 1996
Answer
1994
निम्नलिखित में से किसने पहली बार टिप्पणी की थीकि कबीर ने अपनी भक्ति से आम लोगों में व्याप्तनिराशावाद को कम करने का प्रयास किया है?
(A) सावित्री चंद्रा
(B) युसूफ हुसैन
(C) जे.एन. फरकुहर
(D) रोमिला थापर
Answer
रोमिला थापर
अबवाब से तात्पर्य है
(A) मुस्लिम प्राधिकारियों द्वारा दावाकृत भू-राजस्व
(B) राजस्व को ठेके पर देने की प्रणाली
(C) राजस्व अदा करने वाला राज्य
(D) सामंतों द्वारा लिए जाने वाले अतिरिक्त कानूनी प्रभार
Answer
सामंतों द्वारा लिए जाने वाले अतिरिक्त कानूनी प्रभार
निम्नलिखित में से किसने ‘मनोवैज्ञानिक इतिहास’ काउपयोग करते हुए यह सिद्ध किया था कि मुहम्मदबिनतुगलक ‘पागल’ नहीं था, जैसा कि पहली बारएल्फिस्टन ने कहा था?
(A) आगा मेंहदी हुसैन
(B) आर.सी. जौहरी
(C) ईश्वरी प्रसाद
(D) शफात अहमद खान
Answer
ईश्वरी प्रसाद
निम्ननांकित किस स्थल पर स्थित स्तूप अवशेषों सेअशोक की प्रस्तर पर उभृत-प्रतिमा प्राप्त हुई है जिसपर उनका नाम उत्कीर्ण है?
(A) सांची
(B) अमरावती
(C) देहर-कुठार
(D) कनगनहल्ली
Answer
कनगनहल्ली
मेगस्थनीज की ‘इण्डिका’ परवर्ती ग्रीक यात्रियों केविवरणों में सुरक्षित थी। निम्नलिखित ग्रीक यात्री विवरणोंमें से किसका विवरण ‘इण्डिका’ से सम्बद्ध नहीं है :
(a) टेसियस
(b) स्ट्रेबो
(c) एरियन
(d) प्लिनि
Answer
टेसियस
निम्नलिखित में से कौन-सा इतिहासकार सवल्टर्नअध्ययनों में अपने योगदान के लिए सुप्रसिद्ध है?
(A) सुमित सरकार
(B) बिपन चन्द्र
(C) रनजीत गुहा
(D) के.एन. पणिकर
Answer
रनजीत गुहा
सिविल अवज्ञा आन्दोलन के दौरान धरसाना नमकडिपो में शान्तिपूर्ण सत्याग्रह के खिलाफ अंग्रेजों कीबर्बरतापूर्ण कार्रवाई के बारे में निम्नलिखित में से किसविदेशी पत्रकार ने रिपोर्ट लिखी थी?
(A) वेल्स मिल्लर
(B) सी.एफ. एण्ड्रज
(C) पाल्मर
(D) फिशर
Answer
वेल्स मिल्लर
निम्नलिखित साक्ष्यों में से कौन-सा रामगुप्त सम्बन्धीपरवर्ती साक्ष्य नहीं है?
(a) सोमेश्वर का मानसोल्लास
(b) हर्षचरित पर शंकराचार्य की टीका
(c) अबुल हसन अली का मजमत-उल तवारीख
(d) अमोघवर्ष का संजान ताम्रपत्र
Answer
सोमेश्वर का मानसोल्लास
निम्नलिखित आरोहण क्रम की प्रशासनिक संरचना में सेकिसका क्रम सही है?

(a) द्रोणमुख, स्थानीय, संग्रहण, कर्वतिक
(b) स्थानीय, कर्वतिक, द्रोणमुख, संग्रहण
(c) स्थानीय, द्रोणमुख, कर्वतिक, संग्रहण
(d) स्थानीय, द्रोणमुख, संग्रहण, कर्वतिक

Answer
स्थानीय, द्रोणमुख, कर्वतिक, संग्रहण
निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) शिलालेख : सारनाथ
(b) लघु शिलालेख : बहापुर
(c) स्तम्भ लेख : रामपुरवा
(d) लघुस्तम्भ लेख : सांची
Answer
शिलालेख : सारनाथ
निम्नांकित प्राचीन साहित्यिक ग्रंथों में से किसमेंचित्रकला सम्बन्धित एक स्वतंत्र अध्याय है?
(a) पंचसिद्धान्तिका
(b) विष्णुधर्मोत्तर पुराण
(c) पंचतन्त्र
(d) नाट्यशास्त्र
Answer
विष्णुधर्मोत्तर पुराण
रुद्रमादेवी किस वंश की रानी थी, पहचानिये :
(a) बादामी के चालुक्य
(b) मदुरा के पाण्ड्य
(c) वारंगल के काकतीय
(d) वेंगी के पूर्वी चालुक्य
Answer
वारंगल के काकतीय
नाथमुनि ने आलवार कविताओं का संग्रह किस ग्रंथ मेंकिया है?
(a) पेरियपुराणम्
(b) तिरुमुरै
(c) नलयिर दिव्य प्रबंधन
(d) तिरुतोण्डल तिरुवन्तति
Answer
नलयिर दिव्य प्रबंधन
मुहम्मद तुगलक के शासन क्षेत्र के लिये ‘हिन्द एवं सिन्य’ शब्द का प्रयोग किसने किया?
(a) जियाउद्दीन बरनी
(b) अब्दल मलिका इसामी
(c) इब्न बतूता
(d) याहिया बिन अहमद सिरहिंदी
Answer
इब्न बतूता
निम्नलिखित में से चोल वंश का राजस्व अधिकारी कौन था?
(a) ऑलनायक
(b) शेरुन्दरम्
(c) वरित्प्पोतगक्क
(d) पेरुमक्कल
Answer
वरित्प्पोतगक्क
निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक सुधार अकबरद्वारा नहीं किया गया?
(a) विधवा विवाह को वैधता प्रदान करना
(b) विवाह का पंजीकरण
(c) सती-प्रथा पर पूर्ण प्रतिबन्ध
(d) खतना करने की आयु सीमा बारह वर्ष करना
Answer
सती-प्रथा पर पूर्ण प्रतिबन्ध

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top