सुश्री ए.एस. बेवरिज द्वारा अंग्रेजी में अनूदित ब्रिटिशसंग्रहालय के बाबरनामा का शीर्षक क्या था?
(A) बाबरनामा(B) वाक़यात-ए-बाबरी
(C) तुजुक-ए-बाबरी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
अबुल फज़ल के अकबरनामा के बारे में निम्नलिखितमें से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) उसने सामान्य: अपने स्त्रोतका उल्लेख नहीं किया है।(B) उसने कुछ अपरिपक्व टिप्पणियां की हैं।
(C) उसने सामान्यीकरण नहीं किया है।
(D) वह कभी भी पंथनिरपेक्ष नहीं रहा है।
निम्नलिखित में से ऐसे कथन को चिह्नित करें जो सहीनहीं है
(A) पेशवाओं के काल में मराठा राजत्व एक मजबूत परिसंघमें बदल गई।(B) पेशवा ने स्वराज क्षेत्र में सरदारों का नया वर्ग तैयार किया है।
(C) पेशवा का पद आनुवंशिक बन गया।
(D) पेशवा मूलतः शाही परिषद् के नहीं थे।
काल कोठरी (‘ब्लैक होल’) घटना को किसनेसनसनीखोज बना दिया था?
(A) रॉबर्ट क्लाइव(B) वेरेलेस्ट
(C) हॉलवेल
(D) वाटसन
मुगल राज्य की सांस्कृतिक और विचारधारात्मक ढांचेके प्रसंग में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सहीनहीं है?
(A) पूरे मुगल काल में केन्द्रीय शक्ति और क्षेत्रीय विशिष्टवर्ग के बीच सुलह और समायोजन की सतत प्रक्रियारही है।(B) 18वीं शताब्दी के दौरान विकेन्द्रीकरण के कारणसाम्राज्य के संसाधनों पर एकाधिकार करने के लिए नव अभिजात्य’ वर्ग का अभ्युदय हुआ है।
(C) मुगलों की केन्द्रीयकरण की प्रक्रिया से संगठन केप्रतिद्वन्द्वी सिद्धान्तों के अस्तित्व के लिए कोई स्थान नहींरह गया था।
(D) मुगलकालीन भारत में शक्ति के विसरण की सम्भावनाहमेशा रही है।
निम्नलिखित में से कौन-सी मुगल पेंटिंग की विशेषतानहीं
(A) आध्यात्मिक और रहस्यवादी तत्वों का संयोजन(B) मूलत: इस्लाम के प्रचार के लिए
(C) रूपचित्र और लघुचित्र
(D) दरबारी और अभिजात-वर्ग
मुस्लिम काल में प्रचलित ‘शाहरुखी सिक्का’ क्या था?
(A) सोने के सिक्के(B) चांदी के सिक्के
(C) तांबे के सिक्के
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
भारत में ‘तसव्वुफ’ का मुख्य योगदान क्या है?
(A) इस्लाम की सेवा।(B) मानवता की सेवा।
(C) मध्यकालीन भक्ति आन्दोलन को प्रभावित करना।
(D) वहादत-उल-वजूद’ के सिद्धान्त का प्रचार।
स्थानीय वित्त योजना किसने लागू की?
(A) लॉर्ड कैनिंग(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड रिपन
“ब्रिटिश साम्राज्य का अभिन्न अंग रहते हुए उत्तरदायीशासन की उत्तरोत्तर प्राप्ति” के सम्बन्ध में नीतिगतघोषणा किसने की?
(A) लॉर्ड मोलें(B) लॉर्ड मोन्टेग्यू
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड इर्विन
किस अधिनियम के अधीन प्रान्तों को विधान शक्तिपुनः प्रदान की गई?
(A) 1833(B) 1853
(C) 1861
(D) 1892
स्वाभाविक वारिस के न होने पर भी डॉक्ट्राइन ऑफलेप्स (Doctrine of Lapse) के अधीन किस रियासतीराज्य का विलय नहीं किया गया?
(A) सतारा(B) करौली
(C) पुडुकोट्टाई
(D) बड़ौदा
तीसरे मैसूर युद्ध में टीपू सुल्तान के खिलाफ गठितपरिसंघ में निम्नलिखित में से कौन शामिल था?
(A) ट्रावनकोर का राजा, हैदराबाद का निज़ाम और अंग्रेज(B) अंग्रेज, मराठा और कर्नाटक के नवाब
(C) अंग्रेज, मराठा और हैदराबाद का निज़ाम
(D) अंग्रेज, कर्नाटक का नवाब और हैदराबाद का निज़ाम
मद्रास में रैयतवाड़ी व्यवस्था के अन्तर्गत भू-राजस्व दरअन्ततः शुद्ध उपज का पचास प्रतिशत निर्धारित करनाएवं बन्दोबस्त तीस वर्ष के लिए निर्धारित किस वर्षकिया गया?
(A) 1820(B) 1855
(C) 1864
(D) 1878
महलवाड़ी भू-राजस्व व्यवस्था की कार्यप्रणाली कीसमीक्षा करने के लिए कौन गवर्नर जनरल इलाहाबादआया
था?
(A) लॉर्ड विलियम बैंटिंकथा?
(B) लॉर्ड ऑकलैंड
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड कैनिंग
ब्रिटिश शासन एवं भारतीय रियासती राज्यों के मध्यसम्बन्धों की परिभाषा “सर्वोच्चता ही सर्वोच्च है”,करने वाला कमीशन कौन-सा था?
(A) हन्टर कमीशन(B) स्ट्रैची कमीशन
(C) बटलर कमीशन
(D) कैम्पबेल कमीशन
मजदूरों की कार्यचालन स्थितियों को सुधारने के लिएप्रथम फैक्ट्री अधिनियम कब पारित किया गया?
(A) 1880(B) 1881
(C) 1884
(D) 1893
आर्य समाज आन्दोलन विश्वास करता था
(A) मूर्तिपूजा(B) बहुदेववाद
(C) सर्वेश्वरवाद
(D) वैदिक कर्मकाण्ड
भारतीय सिविल सेवा के लिये चुने गए प्रथम भारतीयका नाम बताइए
(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी(B) आनन्दमोहन बोस
(C) गुरुदास बनर्जी
(D) सत्येन्द्रनाथ टैगोर
ऑल इण्डिया वुमैन कॉन्फ्रेन्स की स्थापना के पीछेकौन-सी उत्साहवर्धक नेता थी?
(A) दुर्गा बाई देशमुख(B) मार्गरेट कुसिन्स
(C) मेडम कामा
(D) मुत्थुलक्ष्मी रेड्डी
गांधी के नेतृत्व वाले किस आन्दोलन को “स्वस्फूर्तक्रान्ति” कहा गया है?
(A) चम्पारन आन्दोलन(B) असहयोग आन्दोलन
(C) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन
ब्रिटिश सरकार द्वारा सीमाशुल्क अवकाश की नीतिकिस दौरान अपनाई गई?
(A) 1858 से 1870(B) 1870 से 1880
(C) 1882 से 1894
(D) 1898 से 1905
दादाभाई नौरोजी के अनुसार उन्नीसवीं शताब्दी उत्तरार्ध मेंधन-निष्क्रमण का सबसे अधिक चिन्ताजनक पक्ष था
(A) भारत से संचित सोने का स्थानान्तरण(B) अप्रदत्त नियति
(C) शहरी सम्पत्ति का क्षय
(D) भारत में ब्रिटिश निवेश
प्रथम भारतीय रियासती राज्य, जिसने भारत संघ मेंविलय के लिए इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेशन पर हस्ताक्षरकिए
थे
(A) जयपुरथे
(B) पटियाला
(C) बीकानेर
(D) भोपाल
ऑल इण्डिया कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के प्रथम अध्यक्षनिम्नलिखित में कौन से थे?
(A) अच्युत पटवर्धन(B) राम मनोहर लोहिया
(C) जय प्रकाश नारायण
(D) सम्पूर्णानन्द