UP TGT PGT की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

UP TGT PGT की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Questions asked in UP TGT PGT exam – जो उम्मीदवार UP TGT PGT के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में UP TGT PGT के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो UP TGT PGT की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की UP TGT PGT के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में UP TGT PGT Previous Paper दिया गया है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .

सुल्तानगढ़ी किसका मकबरा था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) रुकनुद्दीन फिरोज
(c) बलबन
(d) नसीरुद्दीन महमूद
Answer
नसीरुद्दीन महमूद
महाभारत में वर्णित स्थलों की पहचान निम्नलिखित में सेकिस स्थल से की जाती है?
(a) उत्तरी कृष्ण मार्जित भाण्ड
(b) लाल एवं कृष्ण मार्जित भाण्ड
(c) चित्रित धूसर भाण्ड
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
Answer
चित्रित धूसर भाण्ड
निम्नलिखित में से कौन-सा वक्तव्य नहीं है?
(a) सुल्तान जैनुल आबिदीन ने अपने दरबार में सैयदों को कभीभी तानाशाही शक्तियाँ हथियाने की इजाजत नहीं दी।
(b) वह अपने को अमीरूल मोमनिन कहता था।
(c) अपने कृषि उत्पादन एवं विस्तार में अत्यधिक रुचि ली।
(d) उसने शेखुल इस्लाम के पद को समाप्त कर दिया।
Answer
उसने शेखुल इस्लाम के पद को समाप्त कर दिया।
“दिल्ली राज्य की धुरी गेहूँ एवं जौ पर निर्भर करती हैजबकि गुजरात सल्तनत की नींव मूंगों और मोतियों परआधारित है क्योंकि वहाँ के सुल्तान के नियंत्रण में चौरासीबन्दरगाह हैं।’ मीरात-ए-सिकन्दरी के लेखक के अनुसार यहटिप्पणी किसके द्वारा की गई?
(a) सुल्तान खिज्र खान
(b) सिकंदर लोदी
(c) बाबर
(d) हुमायूँ
Answer
सिकंदर लोदी
वली और अमीर के पदों को किसने पृथक किया?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) मुहम्मद तुगलक
Answer
मुहम्मद तुगलक
16वीं शताब्दी के पूर्वार्ध में भारत में पुर्तगाली व्यापारियों कीगतिविधियों के बारे में निम्नलिखित वक्तव्यों में से कौनसासही नहीं है?
(a) लाल सागर मार्ग द्वारा भारत में सर्वप्रथम प्रवेश करने वालेयूरोपवासी पुर्तगाली थे।
(b) यूरोप के बाजारों में भारतीय मसालों को बेच कर पुर्तगालियों नेबहुत लाभ प्राप्त किया।
(c) पुर्तगालियों ने हिन्द महासागर के अनेक तटीय स्थानों कोअधिकृत कर वहाँ पर अपने दुर्गों का निर्माण किया। (d) पुर्तगालियों द्वारा यह उद्घोषणा की गई कि अन्य व्यापारी बिनाउनकी अनुमति के अपने जहाज हिन्द महासागर में नहीं ला सकते।
Answer
लाल सागर मार्ग द्वारा भारत में सर्वप्रथम प्रवेश करने वालेयूरोपवासी पुर्तगाली थे।
कलकत्ता के फोर्ट विलियम का प्रथम सभापति कौन था?
(a) चार्ल्स आयर
(b) जॉन चाइल्ड
(c) जार्ज अक्सेन्डन
(d) जीराल्ड आन्जीअर
Answer
चार्ल्स आयर
क्रिप्स मिशन का उद्देश्य था –
(a) भारत छोड़ो आन्दोलन को शुरू होने से पहले रोकना।
(b) भारतीय नेताओं को ब्रिटेन के युद्ध प्रयासों को समर्थन देने केलिए मनाना।
(c) कांग्रेस मंत्रिमण्डलों को त्यागपत्र न देने के लिए राजी करना
(d) संविधान बनाने वाली समिति को तुरंत गठित करना।
Answer
भारतीय नेताओं को ब्रिटेन के युद्ध प्रयासों को समर्थन देने केलिए मनाना।
अर्थशास्त्र का सर्वप्रथम अंग्रेजी अनुवाद कब प्रकाशितहुआ?
(a) 1905 में
(b) 1909 में
(c) 1915 में
(d) 1960 में
Answer
1909 में
असाधारण मंदी की शुरुआत का सम्बन्ध है –
(a) जापान में कीमतों की गिरावट
(b) यूरोप में मूल्य सूची में आकस्मिक चढ़ाव
(c) वॉल स्ट्रीट में कीमतों का गिरना
(d) प्रशांत महासागरीय क्षेत्र में मंदी
Answer
वॉल स्ट्रीट में कीमतों का गिरना
ब्रिटिश शासनकाल में किस कानून के अंतर्गत लोगों कोबिना उचित सुनवाई के बंदी बनाने की अनुमति थी?
(a) रौलेट एक्ट
(b) 1870 का सेडीशन एक्ट
(c) हिन्दू कोड बिल
(d) इल्बर्ट बिल
Answer
रौलेट एक्ट
प्लान्ड इकोनॉमी फॉर इंडिया’ (1936) का लेखक कौन था?
(a) आर. सी. दत्त
(b) एम. विश्वेश्वरैया
(c) एन. जी. रंगा
(d) डी. आर. गाडगिल
Answer
एम. विश्वेश्वरैया
निम्नलिखित में से कौन-से जिले मद्रास प्रेसीडेंसी में उत्तरीसरकार (circars) के थे?
(a) मुस्तफानगर, एलोर, कोन्डवीडू, राजमुंदरी
(b) राजमुंदरी, मुस्तफानगर, मछलीपट्टम, एलोर
(c) मुस्तफानगर, एलोर, राजमुंदरी, चिकाकोल
d) चिकाकोल, मुस्तफानगर, एलोर, कोन्डवीडू
Answer
मुस्तफानगर, एलोर, राजमुंदरी, चिकाकोल
सत्रहवीं शताब्दी में निम्नलिखित राज्यों में से कौन-सा राज्यराष्ट्र राज्य नहीं था?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) इंग्लैण्ड
(d) स्पेन
Answer
जर्मनी
विदेघ माथव का अपने पुरोहित गोतम राहूगण के साथपूर्व दिशा की ओर जाने का कथानक निम्नांकितकिसमें उल्लिखित है?
(A) गोपथ ब्राह्मण
(B) बृहदारण्यक उपनिषद्
(C) शतपथ ब्राह्मण
(D) ऐतरेय ब्राह्मण
Answer
शतपथ ब्राह्मण
दस राजाओं का युद्ध निम्नलिखित किस नदी के तटपर लड़ा गया था?
(A) सरस्वती
(B) सिन्धु
(C) परुष्णी
(D) ब्यास
Answer
परुष्णी
निम्न स्थलों में से किस स्थल पर प्रस्तर उपकरण निर्माण काकेंद्र पाया गया?
(a) महबूबनगर
(b) मलप्रभा
(c) इसामपुर
(d) पालघाट
Answer
इसामपुर
निम्नांकित किस नवग्रह को पशु-मानव-सर्प रूप मेंशिल्पांकित किया जाता है?
(A) शनि
(B) राहू
(C) केतु
(D) मंगल
Answer
केतु
निम्नलिखित में से किसने भू-राजस्व विभाग मेंभ्रष्टाचार को वैध कर दिया?
(A) फिरोज़ तुगलक
(B) शेरशाह
(C) मलिक अम्बर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
शेरशाह
निम्नलिखित में से किसे मुगल-पूर्व फारसी इतिहासलेखनकी प्रकृति नहीं समझा जाता है?
(A) आध्यात्मिक
(B) उपदेशात्मक
(C) प्रभाववादी
(D) प्रान्तीय
Answer
प्रान्तीय
बाबर ने ‘गाजी’ की उपाधि धारण की थी
(A) पानीपत की लड़ाई के बाद
(B) खानवा की लड़ाई के बाद
(C) घाघरा की लड़ाई के बाद
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
खानवा की लड़ाई के बाद
अमीर खुसरो के निम्नलिखित ऐतिहासिक कार्यों में सेकौन-सा कार्य गद्य में है?
(A) किरानुस्सादैन
(B) नूह सिपिहर
(C) आशिका
(D) खज़ाइन-उल-फुतुह
Answer
खज़ाइन-उल-फुतुह
अलाउद्दीन खिलजी, फिरोज तुगलक, अकबर औरऔरंगजेब के शासनकाल में भू-राजस्व की दर को सहीक्रम में चुनिए
(A)1111,,,2232
(B)1111,,,3442
(C)1111,,,4322
(D)1111,,,2432
Answer
1111,,,2232
भारत में युद्ध में तोप और बन्दूक का प्रयोग प्रथमतयाकिया था
(A) बलबन ने
(B) अलाउद्दीन खिलजी ने
(C) बाबर ने
(D) अकबर ने
Answer
बाबर ने
भारतीय-इस्लामिक वास्तुकला में “दोहरे गुम्बद” काप्रयोग क्यों किया जाता था?
(A) भवन की मजबूती के लिए।
(B) भवन के अन्दर ठण्डक बनाए रखने के लिए।
(C) भवन की ऊँचाई बनाए रखने के लिए।
(D) सौन्दर्य बनाए रखने के लिए।
Answer
भवन के अन्दर ठण्डक बनाए रखने के लिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top