मृदा वायु में कार्बन डाई-ऑक्साइड का प्रतिशत होता है-
(A) 0.03%(B) 0.003%
(C) 0.25%
(D) 0.50%
निम्न में कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) अरहर जाग्रति(B) उर्द-पन्द उर्द-35
(C) मूंग-राधे
(D) मटर-रचना
कृष्णा एक प्रजाति है-
(A) तोरिया की(B) राई की
(C) पीली सरसों की
(D) भूरी सरसों की
‘वी’ नोच (‘V’-notch) का प्रयोग किसको मापने में होता है-
(A) मृदा जल-विभव(B) मृदा लवणता
(C) जल प्रवाह
(D) उपर्युक्त सभी
मृदा में किस तत्व की मात्रा सर्वाधिक होती है?-
(A) आक्सीजन(B) सिलीकॉन
(C) आयरन
(D) एलुमीनियम
भूमि-क्षमता वर्गीकरण के अन्तर्गत वर्गीकृत मृदा में कौन सा गलत है-
(A) हरा-वर्ग I(B) पीला-वर्ग II
(C) नीला-वर्ग IV
(D) नारंगी-वर्ग III
मृदा कणों की रचना विन्यास कहलाता है-
(A) मृदा कणाकार(B) मृदा घनत्व
(C) मृदा संरचना
(D) उपर्युक्त सभी
पौधों को फास्फोरस का कौन सा रूप सर्वाधिक मात्रा में उपलब्ध होता है-
(A) POS(B) H,PO:
(C) HPOP
(D) H,POS
धान की खेत में उत्सर्जित होने वाला गैस है-
(A) अमोनिया(B) मीथेन
(C) इथेन
(D) प्रोथेन
निम्न में से किसके द्वारा नाइट्राइट्स (NO;) को नाइट्रेट्स (NO;) में परिवर्तित किया जाता है-
(A) नाइट्रोसोमोनास(B) नाइट्रोकोकस
(C) एजोटोबैक्टर
(D) नाइट्रोबैक्टर
ब्रेसिका केरिनाटा किस का वानस्पतिक नाम है/जाना जाता है-
(A) करण सरसों(B) इथोपियन सरसों
(C) (A) और (B) दोनों
(D) गोभी सरसों
बीज परीक्षण में ‘ट्रेटाजोलियम क्लोराइड’ का प्रयोग किस के निर्धारण के लिए किया जाता है?
(A) अंकुरण के लिए(B) शुद्धता के लिए
(C) जीवन क्षमता के लिए
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
भारत में पहला कृषि विज्ञान केन्द्र स्थापित किया गया था-
(A) बिहार(B) पान्डीचेरी
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा
फल व सब्जियाँ प्रमुख स्रोत हैं-
(A) वसा तथा कार्बोहाइड्रेट का(B) जल, नमक तथा शर्करा का
(C) विटामिन, खनिज तथा रेशे का
(D) उच्च केलोरी मान का
भारत का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय है-
(A) गोवन्दि बल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय(B) पंजाब कृषि विश्वविद्यालय
(C) विधान चन्द्र कृषि विश्वविद्यालय
(D) केरल कृषि विश्वविद्यालय
मूली में तीखापन होता है-
(A) सोलेनिन से(B) कैपसेसिन से
(C) एलीसिन से
(D) आइसोसाइनेट से
भारत में योजना आयोग की स्थापना कब हुई?
(A) 1947(B) 1948
(C) 1949
(D) 1950
‘हार्वेस्ट इन्डेक्स’ अनुपात होता है-
(A) इकोनामिक उपज और बायोमास का(B) डंठल की उपज और बायोमास का
(C) बायोमास और इकोनामिक उपज का
(D) इनमें से कोई नहीं
‘क्राप लागिंग’ का प्रयोग किया गया-
(A) कपास में(B) गन्ना में
(C) गेहूँ में
(D) धान में
‘हिडेन हंगर’ का सम्बन्ध है-
(A) पानी की कमी से(B) तत्वों की कमी से
(C) प्रकाश की कमी से
(D) इनमें से कोई नहीं
नाबार्ड एक संस्थान है-
(A) सामाजिक(B) राजनैतिक
(C) आर्थिक
(D) गैसिक
मृदा समुच्चय निर्माण (Soil aggregate formation) में मुख्य ऑर्गेनिक सिमेन्टिंग एजेन्ट का कार्य करते हैं-
(A) वसीय अम्ल(B) प्रोटीन व प्रोटीन डेरिवेटिव्ज्
(C) पॉलीसेकेराइडस्
(D) कार्बनिक अम्ल
LER-1/LER- मिश्रित अंतर फसल का मूल्य, सूत्र सूचक है–
(A) मॉनिटरी इडवांटेज इन्डेक्स (MAI) का(B) लैंड इक्वेलेन्ट रेशियो (LER) का
(C) लीफ एरिया इन्डेक्स (LAI) का
(D) आई.ई.आर. (IER) का
स्लीपिंग सिकनेस् (Sleeping Sickness) का कारण है-
(A) ट्राइपेनोसोमा इवेंसी (T. evansi)(B) ट्राइपेनोसोमा गेम्बीएनसिस् (T. gambiensis)
(C) ट्राइपेनोसोमा फीटस् (T. foetus)
(D) ट्राइपेनोसोमा क्रूजी (T. cruzii)
माइटोटिक (Mitotic) कोशिका विभाजन में अपस्थाओं का सही अनुक्रम है-
(A) प्रोफेज- इन्टरफेज- मेटाफेज- एनाफेज- टीलोफेज(B) इन्टरफेज- प्रोफेज- एनाफेज- मेटाफेज- टीलोफेज
(C) मेटाफेज- एनाफेज- प्रोफेज- टीलोफेज- इन्टरफेज
(D) इन्टरफेज- प्रोफेज- मेटाफेज- एनाफेज- टीलोफेज