UP TGT Agriculture Mock Test 2023

निम्न में से कौन सा सल्फर का ऑर्गेनिक रूप है?
(A) प्यूरिन
(B) सिस्टीन
(C) आर.एन.ए.
(D) फाइटिन
Answer
सिस्टीन
अलसी (Linseed) में प्रोटीन की मात्रा होती है-
(A) 26 प्रतिशत
(B) 36 प्रतिशत
(C) 40 प्रतिशत
(D) 44 प्रतिशत
Answer
40 प्रतिशत
बोलवार्म (Bollworm) कीट किस फसल से संबंधित है-
(A) मक्का
(B) गेहूँ
(C) कपास
(D) धान
Answer
मक्का
आलू किसका रूपांतरण है?
(A) तने का
(B) जड़ का
(C) पर्ण का
(D) फूल का
Answer
पर्ण का
गन्ने की फसल से चीनी की अधिक मात्रा लेने के लिये कितने दिन से पहले कुल नत्रजन दे देना चाहिये-
(A) 20
(B) 40
(C) 60
(D) 80
Answer
60
सबसे ज्यादा सान्द्रता युक्त तत्त्व प्रदान करने वाला उर्वरक है-
(A) यूरिया
(B) डी.ए.पी.
(C) एनहाइड्रस अमोनिया
(D) सिंगल सुपर फॉस्फेट
Answer
एनहाइड्रस अमोनिया
टमाटर का रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(A) जेन्थोमोनास
(B) एन्थोसाइनि
(C) लाइकोपिन
(D) केरोटिन
Answer
जेन्थोमोनास
फूलगोभी में ह्वीपटेल व्याधि किसकी कमी से होती है?
(A) मोलीब्डेनम
(B) जिंक
(C) बोरान
(D) पोटेसियम
Answer
पोटेसियम
सब्जी पौधशाला में डैम्पिग-ऑफ बीमारी को नियन्त्रित किया जा सकता है-
(A) सूर्य की किरणों द्वारा
(B) मृदा में कवकनाशी को मिलाकर
(C) बीज उपचार द्वारा
(D) इनमें से सभी
Answer
मृदा में कवकनाशी को मिलाकर
एनीमोमीटर से मापते हैं-
(A) वायु दिशा
(B) वायु गति
(C) सापेक्षिक आर्द्रता
(D) कुल विकिरण
Answer
कुल विकिरण
वायुमण्डल आवश्यक है-
(A) बादल निर्माण के लिए
(B) वायु के लिए
(C) मौसम परिदृश्य के लिए
(D) इनमें से सभी
Answer
वायु के लिए
जल प्रयोग क्षमता सर्वाधिक होती है-
(A) बाढ़ सिंचाई में
(B) छिड़काव सिंचाई में
(C) बॉर्डर सिंचाई में
(D) बूंद-बूंद सिंचाई में
Answer
बूंद-बूंद सिंचाई में
अनिषेक फलन पाया जाता है-
(A) आम में
(B) कटहल में
(C) आडू में
(D) केला में
Answer
केला में
पायराइट मुख्यतः पाया जाता है-
(A) महाराष्ट्र में
(B) आन्ध्र प्रदेश में
(C) बिहार में
(D) राजस्थान में
Answer
राजस्थान में
निम्न में कौन-सा तत्व आवश्यक तो नहीं परन्तु कुछ पौधों के लिये उपयोगी है?
(A) कॉपर
(B) सोडियम
(C) बोरॉन
(D) आयोडीन
Answer
सोडियम
मृदा उर्वरता का ह्रास होता है-
(A) लगातार फसलों को उगाने से
(B) उर्वरकों के असन्तुलित प्रयोग से
(C) दोषपूर्ण जलनिकास से
(D) आवश्यकता से अधिक सिंचाई से
Answer
लगातार फसलों को उगाने से
पायराइट का रासायनिक सूत्र है-
(A) Fes
(B) Fes,
(C) Mns
(D) Cus
Answer
Fes,
ग्रेनाइट…………चट्टान है।
(A) परतदार
(B) आग्नेय
(C) रूपान्तरित
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
आग्नेय
केम्पेनियम क्रॉपिंग (Companion cropping) का उदाहरण है-
(A) गन्ना + आलू
(B) आलू + सरसों
(C) आलू + मूली
(D) गेहूँ + सरसों
Answer
गन्ना + आलू
‘लीसा’ (Low energy inputsustainable agriculture, LISA) का सम्बन्ध है-
(A) जैविक खेती से
(B) अकार्बनिक खेती से
(C) प्राकृतिक खेती से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
जैविक खेती से
कौन-सी फसल अधिकतम नत्रजन की मात्रा चाहती है?
(A) आलू
(B) गेहूँ
(C) जौ
(D) गन्ना
Answer
आलू
बौछारी सिंचाई उपयुक्त होती है, जहाँ मृदा धारण करती है-
(A) बौछारी संरचना
(B) दोमट संरचना
(C) ऊँची-नीची सतह
(D) इनमें से सभी
Answer
ऊँची-नीची सतह
भारत में धान की प्रथम विकसित बौनी प्रजाति है-
(A) जया
(B) साकेत-4
(C) गोविन्द
(D) नरेन्द्र-97
Answer
जया
लाल मृदा में निम्नलिखित में से किन तत्वों की कमी पाई जाती है?
(A) फास्फोरस व सल्फर
(B) फास्फोरस व नत्रजन
(C) नत्रजन व जिंक
(D) नत्रजन व पोटैशियम
Answer
फास्फोरस व नत्रजन
खेती के अन्तर्गत क्षेत्र के अनुसार भारत में सबसे महत्वपूर्ण खाद्य फसल कौन-सी है?
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) जौ
(D) चावल
Answer
चावल

इस पोस्ट में आपको UP TGT Agriculture Online Test Series 2023 UP TGT Agriculture Practice Sets Up tgt agriculture mock test 2023 pdf download UP TGT Krishi Practice Set यूपी टीजीटी एग्रीकल्चर फ्री मॉक टेस्ट UP PGT Agriculture Test Series in Hindi Up tgt agriculture mock test से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top