एसआरआई तकनीक प्रयोग की जाती है-
(A) धान में(B) गेहूँ में
(C) मक्का में
(D) मूंगफली में
टीपीएस तकनीक सम्बन्धित है-
(A) टमाटर से(B) आलू से
(C) गन्ना से
(D) इनमें से सभी से
भारत में गेहूँ का जीन बैंक कहाँ स्थित है?
(A) आई.ए.आर.आई. नई दिल्ली में(B) करनाल में
(C) लुधियाना में
(D) कानपुर में
अलैंगिक प्रजनन सम्बन्धित है-
(A) स्वनिषेचन से(B) परनिषेचन से
(C) असंगजनन से
(D) संगजनन से
स्वपरागण सम्बन्धित है-
(A) परनिषेचन से(B) भिन्नकाल पक्वता से
(C) स्वनिषेचन से
(D) स्वअनिषेच्य उभयलिंगिता से
पेनिसिलीन प्रभाव डालता है-
(A) कोशिका भित्ती पर(B) कोशिका झिल्ली पर
(C) आर.एन.ए. पर
(D) इनमें से कोई नहीं
सीनोसिटिक कवक तन्तु पाया जाता है-
(A) एस्कोमाइकोटिना में(B) डयूटरोमाइकोटिना में
(C) मेस्टिगोमाइकोटिना में
(D) इनमें से कोई नहीं
कौन-सा रोग कारक एकचक्रीय होता है?
(A) पक्सीनिया(B) अल्टीलेगो
(C) फाइटोप्थोरा
(D) अल्टरनेरिया
साइट्स ट्रिस्टेजा विषाणु किसके द्वारा फैलता है?
(A) माहू(B) फुदका
(C) थ्रिप्स
(D) सूत्रकृमि
गाय में दुग्ध ज्वर रोग किसकी कमी से होता है।
(A) नाइट्रोजन(B) कैल्सियम
(C) फास्फोरस
(D) सोडियम
भैंस में औसत गर्भधारण काल कितने दिनों का होता है?
(A) 310(B) 345
(C) 400
(D) 210
दुग्धशाला में दुग्ध उत्पादन का लेख प्रमाण मुख्य किसके लिए किया जाता है?
(A) दूध की शीघ्र बिक्री के लिए(B) दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए
(C) अच्छे उत्पादक के चयन के लिए
(D) दुग्ध गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए
मेस्टाइटिस रोग पशुओं में किसके कारण होता है?
(A) जीवाणु और विषाणु(B) विषाणु और कृमि
(C) कवक और शुष्क दोहन
(D) कृमि
एक ही जाति के दो भिन्न नस्ल वाले पशुओं के मिल से उत्पन्न प्रजाति जानी जाती है-
(A) क्रॉस ब्रीड के रूप में(B) मिक्सड ब्रीड के रूप में
(C) एक्सोटिक ब्रीड के रूप में
(D) प्यूर ब्रीड के रूप में
टोटा वंश है-
(A) पशु का(B) भेड़ का
(C) भैंस का
(D) बकरी का
भारत में फल सब्जियों की तुड़ाई के बाद क्षति प्रतिमा है कुल उत्पादन का
(A) 25-30(B) 40-45
(C) 15-20
(D) 50-55
नये पैदा हुए बछड़े को खीस कितने दिनों तक पिलानी चाहिए?
(A) 7 दिन(B) 10 दिनों तक
(C) 4 दिनों तक
(D) 1 दिन
निम्न में कौन-सा पौधा एनाकार्डियसी परिवार का है-
(A) संतरा(B) पपीता
(C) काजू
(D) इनमें से कोई नहीं
मेस्टाइटिस रोग किस अंग में होता है?
(A) फेफड़ा(B) दिल
(C) धन
(D) मूत्रालय
सिरके में कितने प्रतिशत एसिटिक एसिड होता है-
(A) 10(B) 5
(C) 20
(D) 15
निम्न में से चिप्स बनाने के लिए कौन-सी प्रजा योग्य है?
(A) कुफरी बादशाह(B) चिप सोना वन
(C) कुफरी चन्द्रमुखी
(D) कुफरी सिन्दूरी
साधारणतया किस स्पीशीज/जन्तु को रासायनिक विधि ( कार्बन डाईऑक्साइड) के द्वारा अचेत किया जाता है?
(A) मवेशी(B) घोड़ा
(C) सूअर
(D) भेड़
रेम्बलर, एन.डी.आर.आई. सलेक्शन नं. 1, एवं मूपा किसमें हैं-
(A) जई की(B) बरसीम की
(C) रिजका की
(D) ग्वार की
प्रकाश संश्लेषण में ध्वजपर्ण (Flag leaf) का कितना प्रतिशत तक योगदान होता है?
(A) 52(B) 40
(C) 35
(D) 20
गन्ने की बढ़वार के लिये अनुकूल तापक्रम होना चाहिए-
(A) 15-20° से.(B) 20-25° से.
(C) 26-32° से.
(D) 32-35° से.