UP TGT Agriculture Mock Test 2023

एसआरआई तकनीक प्रयोग की जाती है-
(A) धान में
(B) गेहूँ में
(C) मक्का में
(D) मूंगफली में
Answer
धान में
टीपीएस तकनीक सम्बन्धित है-
(A) टमाटर से
(B) आलू से
(C) गन्ना से
(D) इनमें से सभी से
Answer
आलू से
भारत में गेहूँ का जीन बैंक कहाँ स्थित है?
(A) आई.ए.आर.आई. नई दिल्ली में
(B) करनाल में
(C) लुधियाना में
(D) कानपुर में
Answer
करनाल में
अलैंगिक प्रजनन सम्बन्धित है-
(A) स्वनिषेचन से
(B) परनिषेचन से
(C) असंगजनन से
(D) संगजनन से
Answer
असंगजनन से
स्वपरागण सम्बन्धित है-
(A) परनिषेचन से
(B) भिन्नकाल पक्वता से
(C) स्वनिषेचन से
(D) स्वअनिषेच्य उभयलिंगिता से
Answer
स्वनिषेचन से
पेनिसिलीन प्रभाव डालता है-
(A) कोशिका भित्ती पर
(B) कोशिका झिल्ली पर
(C) आर.एन.ए. पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
कोशिका भित्ती पर
सीनोसिटिक कवक तन्तु पाया जाता है-
(A) एस्कोमाइकोटिना में
(B) डयूटरोमाइकोटिना में
(C) मेस्टिगोमाइकोटिना में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
मेस्टिगोमाइकोटिना में
कौन-सा रोग कारक एकचक्रीय होता है?
(A) पक्सीनिया
(B) अल्टीलेगो
(C) फाइटोप्थोरा
(D) अल्टरनेरिया
Answer
पक्सीनिया
साइट्स ट्रिस्टेजा विषाणु किसके द्वारा फैलता है?
(A) माहू
(B) फुदका
(C) थ्रिप्स
(D) सूत्रकृमि
Answer
माहू
गाय में दुग्ध ज्वर रोग किसकी कमी से होता है।
(A) नाइट्रोजन
(B) कैल्सियम
(C) फास्फोरस
(D) सोडियम
Answer
कैल्सियम
भैंस में औसत गर्भधारण काल कितने दिनों का होता है?
(A) 310
(B) 345
(C) 400
(D) 210
Answer
310
दुग्धशाला में दुग्ध उत्पादन का लेख प्रमाण मुख्य किसके लिए किया जाता है?
(A) दूध की शीघ्र बिक्री के लिए
(B) दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए
(C) अच्छे उत्पादक के चयन के लिए
(D) दुग्ध गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए
Answer
अच्छे उत्पादक के चयन के लिए
मेस्टाइटिस रोग पशुओं में किसके कारण होता है?
(A) जीवाणु और विषाणु
(B) विषाणु और कृमि
(C) कवक और शुष्क दोहन
(D) कृमि
Answer
जीवाणु और विषाणु
एक ही जाति के दो भिन्न नस्ल वाले पशुओं के मिल से उत्पन्न प्रजाति जानी जाती है-
(A) क्रॉस ब्रीड के रूप में
(B) मिक्सड ब्रीड के रूप में
(C) एक्सोटिक ब्रीड के रूप में
(D) प्यूर ब्रीड के रूप में
Answer
क्रॉस ब्रीड के रूप में
टोटा वंश है-
(A) पशु का
(B) भेड़ का
(C) भैंस का
(D) बकरी का
Answer
पशु का
भारत में फल सब्जियों की तुड़ाई के बाद क्षति प्रतिमा है कुल उत्पादन का
(A) 25-30
(B) 40-45
(C) 15-20
(D) 50-55
Answer
25-30
नये पैदा हुए बछड़े को खीस कितने दिनों तक पिलानी चाहिए?
(A) 7 दिन
(B) 10 दिनों तक
(C) 4 दिनों तक
(D) 1 दिन
Answer
10 दिनों तक
निम्न में कौन-सा पौधा एनाकार्डियसी परिवार का है-
(A) संतरा
(B) पपीता
(C) काजू
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
काजू
मेस्टाइटिस रोग किस अंग में होता है?
(A) फेफड़ा
(B) दिल
(C) धन
(D) मूत्रालय
Answer
धन
सिरके में कितने प्रतिशत एसिटिक एसिड होता है-
(A) 10
(B) 5
(C) 20
(D) 15
Answer
5
निम्न में से चिप्स बनाने के लिए कौन-सी प्रजा योग्य है?
(A) कुफरी बादशाह
(B) चिप सोना वन
(C) कुफरी चन्द्रमुखी
(D) कुफरी सिन्दूरी
Answer
चिप सोना वन
साधारणतया किस स्पीशीज/जन्तु को रासायनिक विधि ( कार्बन डाईऑक्साइड) के द्वारा अचेत किया जाता है?
(A) मवेशी
(B) घोड़ा
(C) सूअर
(D) भेड़
Answer
सूअर
रेम्बलर, एन.डी.आर.आई. सलेक्शन नं. 1, एवं मूपा किसमें हैं-
(A) जई की
(B) बरसीम की
(C) रिजका की
(D) ग्वार की
Answer
रिजका की
प्रकाश संश्लेषण में ध्वजपर्ण (Flag leaf) का कितना प्रतिशत तक योगदान होता है?
(A) 52
(B) 40
(C) 35
(D) 20
Answer
52
गन्ने की बढ़वार के लिये अनुकूल तापक्रम होना चाहिए-
(A) 15-20° से.
(B) 20-25° से.
(C) 26-32° से.
(D) 32-35° से.
Answer
26-32° से.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top