पौधों में बिन्दु स्राव किसके द्वारा होता है?
(A) रन्ध्रों द्वारा(B) हाइडाथेड्स द्वारा
(C) (A) व (B) दोनों के द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
पशु मांस एक अच्छा स्रोत है-
(A) सीएचओ का(B) प्रोटीन का
(C) विटामिन का
(D) हरित लवक का
प्रकाश श्वसन किसके द्वारा रुक जाता है?
(A) 2, 4-डाईनाट्रोफिनाल(B) CMU और DCMU
(C) a-हाइड्रोक्सी सल्फोनेट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
सुखड़ी (हड्डी कमजोर ) रोग किसकी कमी से होता है-
(A) विटामिन C(B) विटामिन A
(C) विटामिन D
(D) विटामिन E
ग्लाइकोलिसिस की क्रिया केवल होती है-
(A) आक्सीजन की उपस्थिति में(B) आक्सीजन की अनुपस्थिति में
(C) (A) व (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्न में ग्लिसराइड कौन है?
(A) नारियल तेल(B) मिट्टी का तेल
(C) प्रमुख तेल
(D) केटेचोल
किस अमीनो एसिड में सल्फर पाया जाता है?
(A) सिस्टीन(B) वेलीन
(C) आईसोलूसिन
(D) इनमें से कोई नहीं
दुग्ध शर्करा है-
(A) फ्रक्टोस(B) लेक्टोस
(C) माल्टोस
(D) सुक्रोस
हरित क्रांति मुख्यतः सफल रही-
(A) धान के लिए(B) गेहूँ के लिए
(C) मक्का के लिए
(D) चना के लिए
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वर्गीकृत सस्य मौसम और पारिस्थितिकी जोन की संख्या क्रमशः है
(A) 8, 131(B) 131, 8
(C) 15, 131
(D) 21, 15
निम्नलिखित मृदाओं में से किस मृदा की द्रवचालित (Hydraulic conductivity) सबसे कम होती है?
(A) अम्लीय मृदा(B) लवणीय मृदा
(C) दोमट मृदा
(D) क्षारीय मृदा
बन्ड फोरमर (Bund former) से बनाई जाती है-
(A) कुंड (Furrows)(B) मेड़ (Rides/bunds)
(C) मृदा को समतल किया जाता है
(D) उपरोक्त सभी
Q/I के सम्बन्ध की अवधारणा (Quantity/Intensity relationship) किसने विकसित की?
(A) मिचर्लिक ने(B) बेकेट ने
(C) स्कोफिल्ड ने
(D) मार्टिन ने
सोयाबीन का उत्पत्ति स्थल (origin place) है-
(A) भारत(B) चीन
(C) उष्ण अमेरिका
(D) जापान
भैंस के दूध का रंग होता है-
(A) सफेद(B) पीलापन लिए हुए सफेद
(C) पीला
(D) लाल
विश्व का सर्वाधिक (Highest) दूध उत्पादन करने वाला देश है-
(A) सं. रा. अमेरिका(B) सी.आई.एस.
(C) स्विटज़रलैंड
(D) भारत
ओराइजा सेटाइवा (जोकि diploid species है ) में क्रोमोसोम की संख्या होती है-
(A) 18(B) 24
(C) 28
(D) 42
मानव में रक्त समूहों की खोज की-
(A) वाल्डेयर ने(B) डब्ल्यू. फ्लेमिंग ने
(C) एच.जे. मूलर ने
(D) लेन्डस्टेनर ने
मांस उत्पादन के लिये पक्षियों का पालन कहलाता है-
(A) लेयर(B) ब्रोयलर
(C) कल्ड् (culled)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
गेहूँ में कल्ले फुटान (Tillering) के लिये अनुकूल तापमान चाहिये-
(A) 10-15°C(B) 16-20°C
(C) 20-23°C
(D) 23-25°C
विपणन योग्य फसल उपज और वाष्पीकरण में उपयोग हुए जल के अनपात को कहते हैं-
(A) जल उपयोग क्षमता(B) पूर्ण उपयोग क्षमता
(C) क्षेत्र जल उपयोग क्षमता
(D) आर्थिक सिंचाई क्षमता
धान की जल भराव की स्थिति में किस खाद को नहीं डालना चाहिए?
(A) अमोनियम क्लोराइड(B) यूरिया ।
(C) सोडियम नाइट्रेट
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्न फसल चक्रों में कौन-सा फसल चक्र मृदा पोषण के स्तर को बढ़ाता है?
(A) ज्वार-गेहूँ(B) धान-गेहूँ
(C) बाजरा-गेहूँ
(D) मूंगफली-गेहूँ
बूंद सिंचाई किन क्षेत्रों में लाभदायक है?
(A) सूखा क्षेत्र में(B) नमी क्षेत्र में
(C) उच्च वर्षा क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्न में कौन-सी संयुक्त खाद है?
(A) अमोनियम सल्फेट नाइट्रेट(B) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट
(C) सिंगल सुपरफास्फेट
(D) अमोनियम फास्फेट