UP TGT Agriculture Mock Test 2023

पौधों में बिन्दु स्राव किसके द्वारा होता है?
(A) रन्ध्रों द्वारा
(B) हाइडाथेड्स द्वारा
(C) (A) व (B) दोनों के द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
हाइडाथेड्स द्वारा
पशु मांस एक अच्छा स्रोत है-
(A) सीएचओ का
(B) प्रोटीन का
(C) विटामिन का
(D) हरित लवक का
Answer
प्रोटीन का
प्रकाश श्वसन किसके द्वारा रुक जाता है?
(A) 2, 4-डाईनाट्रोफिनाल
(B) CMU और DCMU
(C) a-हाइड्रोक्सी सल्फोनेट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
CMU और DCMU
सुखड़ी (हड्डी कमजोर ) रोग किसकी कमी से होता है-
(A) विटामिन C
(B) विटामिन A
(C) विटामिन D
(D) विटामिन E
Answer
विटामिन D
ग्लाइकोलिसिस की क्रिया केवल होती है-
(A) आक्सीजन की उपस्थिति में
(B) आक्सीजन की अनुपस्थिति में
(C) (A) व (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
(A) व (B) दोनों
निम्न में ग्लिसराइड कौन है?
(A) नारियल तेल
(B) मिट्टी का तेल
(C) प्रमुख तेल
(D) केटेचोल
Answer
नारियल तेल
किस अमीनो एसिड में सल्फर पाया जाता है?
(A) सिस्टीन
(B) वेलीन
(C) आईसोलूसिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
सिस्टीन
दुग्ध शर्करा है-
(A) फ्रक्टोस
(B) लेक्टोस
(C) माल्टोस
(D) सुक्रोस
Answer
लेक्टोस
हरित क्रांति मुख्यतः सफल रही-
(A) धान के लिए
(B) गेहूँ के लिए
(C) मक्का के लिए
(D) चना के लिए
Answer
गेहूँ के लिए
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वर्गीकृत सस्य मौसम और पारिस्थितिकी जोन की संख्या क्रमशः है
(A) 8, 131
(B) 131, 8
(C) 15, 131
(D) 21, 15
Answer
21, 15
निम्नलिखित मृदाओं में से किस मृदा की द्रवचालित (Hydraulic conductivity) सबसे कम होती है?
(A) अम्लीय मृदा
(B) लवणीय मृदा
(C) दोमट मृदा
(D) क्षारीय मृदा
Answer
क्षारीय मृदा
बन्ड फोरमर (Bund former) से बनाई जाती है-
(A) कुंड (Furrows)
(B) मेड़ (Rides/bunds)
(C) मृदा को समतल किया जाता है
(D) उपरोक्त सभी
Answer
मेड़ (Rides/bunds)
Q/I के सम्बन्ध की अवधारणा (Quantity/Intensity relationship) किसने विकसित की?
(A) मिचर्लिक ने
(B) बेकेट ने
(C) स्कोफिल्ड ने
(D) मार्टिन ने
Answer
बेकेट ने
सोयाबीन का उत्पत्ति स्थल (origin place) है-
(A) भारत
(B) चीन
(C) उष्ण अमेरिका
(D) जापान
Answer
चीन
भैंस के दूध का रंग होता है-
(A) सफेद
(B) पीलापन लिए हुए सफेद
(C) पीला
(D) लाल
Answer
सफेद
विश्व का सर्वाधिक (Highest) दूध उत्पादन करने वाला देश है-
(A) सं. रा. अमेरिका
(B) सी.आई.एस.
(C) स्विटज़रलैंड
(D) भारत
Answer
भारत
ओराइजा सेटाइवा (जोकि diploid species है ) में क्रोमोसोम की संख्या होती है-
(A) 18
(B) 24
(C) 28
(D) 42
Answer
24
मानव में रक्त समूहों की खोज की-
(A) वाल्डेयर ने
(B) डब्ल्यू. फ्लेमिंग ने
(C) एच.जे. मूलर ने
(D) लेन्डस्टेनर ने
Answer
लेन्डस्टेनर ने
मांस उत्पादन के लिये पक्षियों का पालन कहलाता है-
(A) लेयर
(B) ब्रोयलर
(C) कल्ड् (culled)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
ब्रोयलर
गेहूँ में कल्ले फुटान (Tillering) के लिये अनुकूल तापमान चाहिये-
(A) 10-15°C
(B) 16-20°C
(C) 20-23°C
(D) 23-25°C
Answer
16-20°C
विपणन योग्य फसल उपज और वाष्पीकरण में उपयोग हुए जल के अनपात को कहते हैं-
(A) जल उपयोग क्षमता
(B) पूर्ण उपयोग क्षमता
(C) क्षेत्र जल उपयोग क्षमता
(D) आर्थिक सिंचाई क्षमता
Answer
जल उपयोग क्षमता
धान की जल भराव की स्थिति में किस खाद को नहीं डालना चाहिए?
(A) अमोनियम क्लोराइड
(B) यूरिया ।
(C) सोडियम नाइट्रेट
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
यूरिया
निम्न फसल चक्रों में कौन-सा फसल चक्र मृदा पोषण के स्तर को बढ़ाता है?
(A) ज्वार-गेहूँ
(B) धान-गेहूँ
(C) बाजरा-गेहूँ
(D) मूंगफली-गेहूँ
Answer
मूंगफली-गेहूँ
बूंद सिंचाई किन क्षेत्रों में लाभदायक है?
(A) सूखा क्षेत्र में
(B) नमी क्षेत्र में
(C) उच्च वर्षा क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
सूखा क्षेत्र में
निम्न में कौन-सी संयुक्त खाद है?
(A) अमोनियम सल्फेट नाइट्रेट
(B) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट
(C) सिंगल सुपरफास्फेट
(D) अमोनियम फास्फेट
Answer
अमोनियम फास्फेट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top