निम्न में से कौन-सी ‘किसान खाद’ है?
(A) अमोनिया सल्फेट(B) यूरिया
(C) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट
(D) इनमें से कोई नहीं
मूंगफली के उत्पादन में अग्रणी राज्य है-
(A) उत्तर प्रदेश(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) गुजरात
सरसों के तेल में तीखापन (Pungency) किसके कारण होता है?
(A) फीनॉलस(B) अमीनो अम्ल
(C) ग्लूकोसीनोलेट्स
(D) इरूसिक अम्ल
छिलके (Dehulled) वाले चावल को कहते हैं-
(A) सफेद चावल(B) भूरा चावल
(C) लाल चावल
(D) ग्रे चावल
रोपित धान (Transplanted rice) की बीजदर होती है-
(A) 25-30 कि.ग्रा./हेक्टर(B) 35-40 कि.ग्रा./हेक्टर
(C) 45-60 कि.ग्रा./हेक्टर
(D) 10-15 कि.ग्रा./हेक्टर
धान में नत्रजन उर्वरक उपयोग क्षमता किसके द्वारा बढ़ाई जा सकती है?
(A) सल्फर-कोटेड यूरिया(B) यूरिया सुपर ग्रेनुल्स
(C) नील हरित शैवाल
(D) (A) व (B) दोनों
कपास में अनुकूल उत्पादन लेने के लिये आवश्यक पौध संख्या (प्रति हेक्टर) रखनी चाहिये-
(A) 25000-50000(B) 30000-60000
(C) 50000-80000
(D) 80000-100000
निम्नलिखित रोगों में से कौन सा रोग जुओनोटिक्स (Zoonotics) नहीं है?
(A) एन्थैक्स(B) रेबीज़
(C) टी.बी.
(D) ब्लैक क्वार्टर
बर्फ के पिघलने पर जल का कुल आयात………।
(A) बढ़ता है(B) स्थिर रहता है
(C) घटता है
(D) इनमें से कोई नहीं
तम्बाकू की आदर्श बीजदर होनी चाहिये (किग्रा/हेक्टेयर)
(A) 0.5(B) 2-3
(C) 3-4
(D) 5-6
गेहूँ का पुष्पक्रम (Inflorescence) कहलाता है-
(A) बाली (Ear)(B) रेसीम (Raceme)
(C) पेनीकल (Panicle)
(D) अम्बेल (Umbel)
कौन-से पोषक तत्वों का ग्रुप N, स्थिरीकरण में भाग लेता है?
(A) P.S. Mo(B) P.S. Co
(C) P.Mo.Co
(D) इनमें से सभी
नीचे दिये गये पोषक तत्वों में प्राथमिक पोषक तत्व नहीं है-
(A) N(B) S
(C) K
(D) P
‘पेलोफास’ खाद में P,0, कितना प्रतिशत पाया जाता है?
(A) 12(B) 11
(C) 16
(D) 18
गन्ने में ‘पहला झुलसा’ किस पोषक तत्व की कमी से होता है?
(A) Zn(B) Mn
(C) Fe
(D) P
किस तत्व की वजह से मृदा का रंग सफेद है?
(A) आयरन(B) सिलिका
(C) मैंगनीज ऑक्साइड
(D) इनमें से सभी
सर्वप्रथम सूक्ष्मजीव किसने देखा?
(A) लूइस पाश्चर(B) एन्टनी वान ल्यूवेनहॉक
(C) राबर्ट कोच
(D) जॉन टिन्डल
सूक्ष्मजीव जो अधिकतम तापमान पर जीवित रह सकते हैं , है-
(A) मीसोफिल्स(B) थर्मोफिल्स
(C) फाइक्रोफिल्स
(D) इनमें से कोई नहीं
इन्डोप्लास्मिक रेटीकुलम उपस्थित होता है-
(A) जीवाणु में(B) विषाणु में
(C) शैवाल में
(D) इनमें से सभी
जीवाणुभोजी विषाणु है-
(A) शैवाल विषाणु(B) जीवाणु विषाणु
(C) कवक विषाणु
(D) प्रोटोजोआ विषाणु
एल्फा और बीटा ट्यूबुलीन प्रोटीन अवयव है-
(A) एक्टिन फिलामेन्ट्स का(B) इन्टरमीडिएट का
(C) सूक्ष्म ट्यूव्युल्स का
(D) इनमें से सभी
निम्न में कौन-सा समीकरण ठीक है?
(A) DPD =O.P. – T.P.(B) DPD=O.P. + T.P.
(C) DPD =O.P. + T.P.
(D) इनमें से कोई नहीं
सेल का जीवित होना जरूरी नहीं है-
(A) बिन्दु स्राव के लिए(B) वाष्पोत्सर्जन के लिए
(C) वाष्पन के लिए
(D) इनमें से सभी
किस प्रकार के पौधों में रात्रि के समय रन्ध्र खुलते हैं?
(A) CAM पौधों में(B) C, पौधों में
(C) C, पौधों में
(D) इनमें से कोई नहीं
एक स्वस्थ वयस्क मनुष्य को रोजाना अपने भोजन CHO लेना चाहिए-
(A) 100-200 ग्राम(B) 400-500 ग्राम
(C) 700-900 ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं