UP TGT Agriculture Mock Test 2023

निम्न में से कौन-सी ‘किसान खाद’ है?
(A) अमोनिया सल्फेट
(B) यूरिया
(C) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट
मूंगफली के उत्पादन में अग्रणी राज्य है-
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) गुजरात
Answer
गुजरात
सरसों के तेल में तीखापन (Pungency) किसके कारण होता है?
(A) फीनॉलस
(B) अमीनो अम्ल
(C) ग्लूकोसीनोलेट्स
(D) इरूसिक अम्ल
Answer
ग्लूकोसीनोलेट्स
छिलके (Dehulled) वाले चावल को कहते हैं-
(A) सफेद चावल
(B) भूरा चावल
(C) लाल चावल
(D) ग्रे चावल
Answer
भूरा चावल
रोपित धान (Transplanted rice) की बीजदर होती है-
(A) 25-30 कि.ग्रा./हेक्टर
(B) 35-40 कि.ग्रा./हेक्टर
(C) 45-60 कि.ग्रा./हेक्टर
(D) 10-15 कि.ग्रा./हेक्टर
Answer
35-40 कि.ग्रा./हेक्टर
धान में नत्रजन उर्वरक उपयोग क्षमता किसके द्वारा बढ़ाई जा सकती है?
(A) सल्फर-कोटेड यूरिया
(B) यूरिया सुपर ग्रेनुल्स
(C) नील हरित शैवाल
(D) (A) व (B) दोनों
Answer
(A) व (B) दोनों
कपास में अनुकूल उत्पादन लेने के लिये आवश्यक पौध संख्या (प्रति हेक्टर) रखनी चाहिये-
(A) 25000-50000
(B) 30000-60000
(C) 50000-80000
(D) 80000-100000
Answer
50000-80000
निम्नलिखित रोगों में से कौन सा रोग जुओनोटिक्स (Zoonotics) नहीं है?
(A) एन्थैक्स
(B) रेबीज़
(C) टी.बी.
(D) ब्लैक क्वार्टर
Answer
ब्लैक क्वार्टर
बर्फ के पिघलने पर जल का कुल आयात………।
(A) बढ़ता है
(B) स्थिर रहता है
(C) घटता है
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
घटता है
तम्बाकू की आदर्श बीजदर होनी चाहिये (किग्रा/हेक्टेयर)
(A) 0.5
(B) 2-3
(C) 3-4
(D) 5-6
Answer
2-3
गेहूँ का पुष्पक्रम (Inflorescence) कहलाता है-
(A) बाली (Ear)
(B) रेसीम (Raceme)
(C) पेनीकल (Panicle)
(D) अम्बेल (Umbel)
Answer
बाली (Ear)
कौन-से पोषक तत्वों का ग्रुप N, स्थिरीकरण में भाग लेता है?
(A) P.S. Mo
(B) P.S. Co
(C) P.Mo.Co
(D) इनमें से सभी
Answer
इनमें से सभी
नीचे दिये गये पोषक तत्वों में प्राथमिक पोषक तत्व नहीं है-
(A) N
(B) S
(C) K
(D) P
Answer
S
‘पेलोफास’ खाद में P,0, कितना प्रतिशत पाया जाता है?
(A) 12
(B) 11
(C) 16
(D) 18
Answer
16
गन्ने में ‘पहला झुलसा’ किस पोषक तत्व की कमी से होता है?
(A) Zn
(B) Mn
(C) Fe
(D) P
Answer
Mn
किस तत्व की वजह से मृदा का रंग सफेद है?
(A) आयरन
(B) सिलिका
(C) मैंगनीज ऑक्साइड
(D) इनमें से सभी
Answer
सिलिका
सर्वप्रथम सूक्ष्मजीव किसने देखा?
(A) लूइस पाश्चर
(B) एन्टनी वान ल्यूवेनहॉक
(C) राबर्ट कोच
(D) जॉन टिन्डल
Answer
एन्टनी वान ल्यूवेनहॉक
सूक्ष्मजीव जो अधिकतम तापमान पर जीवित रह सकते हैं , है-
(A) मीसोफिल्स
(B) थर्मोफिल्स
(C) फाइक्रोफिल्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
फाइक्रोफिल्स
इन्डोप्लास्मिक रेटीकुलम उपस्थित होता है-
(A) जीवाणु में
(B) विषाणु में
(C) शैवाल में
(D) इनमें से सभी
Answer
शैवाल में
जीवाणुभोजी विषाणु है-
(A) शैवाल विषाणु
(B) जीवाणु विषाणु
(C) कवक विषाणु
(D) प्रोटोजोआ विषाणु
Answer
जीवाणु विषाणु
एल्फा और बीटा ट्यूबुलीन प्रोटीन अवयव है-
(A) एक्टिन फिलामेन्ट्स का
(B) इन्टरमीडिएट का
(C) सूक्ष्म ट्यूव्युल्स का
(D) इनमें से सभी
Answer
इनमें से सभी
निम्न में कौन-सा समीकरण ठीक है?
(A) DPD =O.P. – T.P.
(B) DPD=O.P. + T.P.
(C) DPD =O.P. + T.P.
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
DPD =O.P. – T.P.
सेल का जीवित होना जरूरी नहीं है-
(A) बिन्दु स्राव के लिए
(B) वाष्पोत्सर्जन के लिए
(C) वाष्पन के लिए
(D) इनमें से सभी
Answer
वाष्पन के लिए
किस प्रकार के पौधों में रात्रि के समय रन्ध्र खुलते हैं?
(A) CAM पौधों में
(B) C, पौधों में
(C) C, पौधों में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
CAM पौधों में
एक स्वस्थ वयस्क मनुष्य को रोजाना अपने भोजन CHO लेना चाहिए-
(A) 100-200 ग्राम
(B) 400-500 ग्राम
(C) 700-900 ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
400-500 ग्राम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top