UP TGT Agriculture की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

पी.डी.एम. 11 (PDM 11) किस्म है-
(A) उड़द की
(B) अरहर की
(C) मूंग की
(D) लोबिया की
Answer
मूंग की
विश्व में कुत्ते की सबसे छोटी (dwarfest) नस्ल है-
(A) चो चो
(B) चिहुआ
(C) पग
(D) पोमेरियन
Answer
चिहुआ
सामान्यतया मृदा अम्लता को किसके द्वारा ठीक किया जाता है?
(A) जिप्सम से
(B) चूना से
(C) आयरन पाइराइटस से
(D) दोनों (A) व (B) से
Answer
चूना से
किस तत्त्व की कमी के कारण रिकेट्स होता है-
(A) केल्शियम
(B) विटामिन ‘डी’
(C) दोनों
(D) दोनों में से कोई भी
Answer
दोनों में से कोई भी
वर्मीकम्पोस्ट किसके सहयोग से तैयार की जाती है?
(A) फीता कृमि
(B) गोल कृमि
(C) फ्लेट वोर्म
(D) केंचुआ
Answer
केंचुआ
केला की फसल के लिये उत्तम तापक्रम क्या है?
(A) 30°C
(B) 23°C
(C) 21.5°C
(D) 26.5°C
Answer
23°C
कौन-सा जैविक उर्वरक नहीं है?
(A) मल्टीफ्लेक्स
(B) पी.एस.बी.
(C) वर्मीकम्पोस्ट
(D) नेडएफ
Answer
मल्टीफ्लेक्स
नरेन्द्र आँवला-6 प्रजाति किसके चयन से विकसित की गई है?
(A) चकैया
(B) हाथीझूल
(C) बनारसी
(D) नरेन्द्र आँवला-4
Answer
नरेन्द्र आँवला-4
जल भराव की स्थिति में धान की फसल किस रूप में नत्रजन प्राप्त करती है?
(A) NH, आयन
(B) नाइट्रेट आयन
(C) NO, आयन
(D) N, आयन
Answer
NH, आयन
लाल मृदा में निम्नलिखित में से किन तत्वों की कमी पाई जाती है?
(A) फास्फोरस व सल्फर
(B) फास्फोरस व नत्रजन
(C) नत्रजन व जिंक
(D) नत्रजन व पोटाशियम
Answer
फास्फोरस व नत्रजन
कृषि वृद्धि दर में पशुपालन का कितना योगदान है?
(A) 10%
(B) 12%-15%
(C) 7%-9%
(D) 5%
Answer
7%-9%
जैविक उर्वरकों का मुख्य कार्य क्या होता है?
(A) रासायनिक प्रक्रिया की वृद्धि करना
(B) दैहिक क्रिया को बढ़ाना
(C) जैविक क्रिया को बढ़ाना
(D) प्रकाश संश्लेषण, क्रिया को बढ़ाना
Answer
जैविक क्रिया को बढ़ाना
भारत में 30 गायों की दुग्धशाला पर प्रतिदिन कुल कितने दैनिक श्रमिक लगते हैं?
(A) 8
(B) 6
(C) 4
(D) 10
Answer
6
एक हैक्टेयर क्षेत्रफल में टमाटर के बीज का कितना उत्पादन होता है?
(A) 100 किग्रा
(B) 105-150 किग्रा
(C) 250 किग्रा
(D) 150-175 किग्रा
Answer
100 किग्रा
भारत में प्रत्येक व्यक्ति के लिये प्रतिदिन कितना दुग्ध उपलब्ध है?
(A) 229 ग्राम
(B) 239 ग्राम
(C) 219 ग्राम
(D) 246 ग्राम
Answer
246 ग्राम
नहरों के किनारों वाली भूमि किस प्रकार की होती है?
(A) अम्लीय एवं क्षारीय
(B) अम्लीय
(C) क्षारीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
क्षारीय
भारत अण्डे उत्पादन के क्षेत्र में विश्व में किस स्थान पर है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तीसरे
(D) चौथे
Answer
चौथे
100 ग्राम अण्डे से कितने कैलोरी ऊर्जा प्राप्त होती है?
(A) 175 कैलोरी
(B) 180 कैलोरी
(C) 160 कैलोरी
(D) 130 कैलोरी
Answer
160 कैलोरी
पौधों में जिंक का मुख्य कार्य क्या है?
(A) नत्रजन का संश्लेषण करना
(B) फास्फोरस का संश्लेषण करना
(C) ट्रिप्टोफॉस संश्लेषण के लिये आवश्यक
(D) बोरान की संक्रियता को बढ़ाना
Answer
ट्रिप्टोफॉस संश्लेषण के लिये आवश्यक
गन्ना के सम्बन्ध में क्षेत्र , उच्च उत्पादकता एवं शर्करा मिल की संख्या में कौन-सा राज्य अग्रणी है?
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आन्ध्र प्रदेश
Answer
महाराष्ट्र
निम्नलिखित में से कौन आलू का उत्पाद नहीं है?
(A) एसीटिक अम्ल
(B) कागज
(C) शराब
(D) फेनीना
Answer
कागज
लाइन ब्रीडिंग एक प्रकार का है-
(A) इनब्रीडिंग
(B) आउटब्रीडिंग
(C) नेचुरल ब्रीडिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनब्रीडिंग
नहरों के किनारों वाली भूमि किस प्रकार की होती है?
(A) अम्लीय एवं क्षारीय
(B) अम्लीय
(C) क्षारीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
क्षारीय

इस पोस्ट में आपको यूपी टीजीटी एग्रीकल्चर की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न UP TGT PGT Agriculture Previous Year Paper UP TGT 2023 Agriculture solved paper Agriculture TGT PGT Previous Paper PDF Up tgt agriculture previous year paper pdf download Up tgt agriculture previous year paper 2024 Agriculture Most Important Question tgt agriculture mock test UP TGT Agriculture Exams Practice Sets यूपी टीजीटी कृषि के महत्वपूर्ण प्रश्न UP TGT Krishi question paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top