पूसा फाल्गुनी, पूसा बरसाती, पूसा रितुराज एवं पूसा दोफसली किसकी उन्नत किस्में हैं?
(A) मूंग(B) उड़द
(C) मटर
(D) लोबिया
कपास की एक बेल का वजन (किलोग्राम) होता है-
(A) 160(B) 170
(C) 180
(D) 178
जड़ों की जाइलम वाहिनीयों में लवण ऊपर की ओर किस विधि के द्वारा पहुँचाये जाते हैं?
(A) प्रकाश संश्लेषण(B) वाष्पोत्सर्जन प्रवाह
(C) श्वसन
(D) गट्टेशन (Guttation)
कॉटन सीड (Cotton seed) में तेल की मात्रा होती है-
(A) 10-15 प्रतिशत(B) 15-25 प्रतिशत
(C) 25-35 प्रतिशत
(D) 40-42 प्रतिशत
गन्ने (Saccharum officinarum) का उद्गम स्थल है-
(A) न्यू गिनी(B) भारत
(C) इन्डोनेशिया
(D) चीन
चावल का उद्गम स्थल (origin place) है
(A) दक्षिण पश्चिम एशिया(B) यूरोप
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) भारत व बर्मा
चने का मुख्य हानिकारक कीट है-
(A) फली छेदक(B) कटुआ लट
(C) चेपा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
पौधों में तत्त्वों की गतिशीलता में कौन सा पादप हार्मोन सहायक होता है-
(A) जिबरेलिन(B) साइटोकाइनिन
(C) ऑक्सीन
(D) ए.बी.ए.
क्ले कणों की माप होती है-
(A) 1.0 मिमी(B) 0.2-0.02 मिमी
(C) 0.02 मिमी से कम
(D) 0.002 मिमी से कम
मूंगफली+अरहर-गन्ना फसल चक्र की शस्य गहनता प्रतिशत ज्ञात करता है
(A) 200%(B) 300%
(C) 150%
(D) 250%
जब एक पौधे पर नर एवं मादा फूल अलग-अलग होते हैं, कहलाते हैं
(A) मोनोफ्रोडाइट(B) मोनोसियस
(C) हरमाफ्रोडाइट
(D) एपोमिक्सिस
धान की सुगन्धित प्रजाति है
(A) जया(B) बाला
(C) टाइप-3
(D) टाइप-1
आम्रपाली क्रॉस है
(A) नीलम x दशहरी का(B) दशहरी x लंगड़ा का
(C) लंगड़ा x दशहरी का
(D) दशहरी x नीलम का
‘एग्रोनोमी’ शब्द किस भाषा से लिया गया है?
(A) लेटिन से(B) अंग्रेजी से
(C) फ्रेंच से
(D) ग्रीक से
सीड-प्लॉट तकनीक अपनाते हैं-+
(A) प्याज में(B) आलू में
(C) गन्ने में
(D) टमाटर में
तारामीरा किस परिवार का पौधा है?
(A) क्रुसीफेरी(B) लाइनेसी
(C) कम्पोजिटी
(D) ग्रेमिनी
लीची का उत्पत्ति स्थल है –
(A) भारत(B) फिलिपीन्स
(C) चीन
(D) बर्मा
कौन मूंगफली से सम्बन्धित नहीं है?
(A) ब्राजील(B) 2n = 40
(C) पिक बीमारी
(D) टिक्का बीमारी
ऐसी फार्म प्रणाली जिसमें हवादार वृक्षों या झाड़ियों को कतारों में उगाते हैं जो मृदा की उर्वरता तथा उत्पादकता को बढ़ा देते हैं, कहलाती है-
(A) रिले क्रॉपिंग(B) मल्टिपल क्रॉपिंग
(C) एले क्रॉपिंग
(D) मिश्रित क्रॉपिंग
भारत में किस फल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
(A) आम(B) केला
(C) पपीता
(D) अंगूर
जलाभाव की परिस्थिति में धान का पौधा नत्रजन को किस रूप में लेता है?
(A) नाइट्रोजन(B) अमोनियम आयन
(C) नाइट्राइट आयन
(D) नाइट्रेट आयन
वायरस जो जीवाणु पर वृद्धि करते हैं, कहलाते हैं-
(A) वीरीयोन्स (Virions)(B) वायरोइड्स (Viroids)
(C) प्रिओन्स (Prions)
(D) फेजेज (Phages)
अलसी किस कुल (Family) से सम्बन्धित है?
(A) लिलिएसी(B) लाईनेसी
(C) टिलिएसी
(D) पेडालिएसी
सुपर राइस (Super rice) की कल्पना किसने की?
(A) जी.एच. शल ने(B) जी.एस. खुश ने
(C) वी.एल. चोपड़ा ने
(D) योशिदा ने
मवेशियों में थनेला (Mastitis) रोग का कारण है-
(A) जीवाणु(B) वायरस
(C) कवक
(D) माइकोप्लाज्मा