UP TGT Agriculture की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

पूसा फाल्गुनी, पूसा बरसाती, पूसा रितुराज एवं पूसा दोफसली किसकी उन्नत किस्में हैं?
(A) मूंग
(B) उड़द
(C) मटर
(D) लोबिया
Answer
लोबिया
कपास की एक बेल का वजन (किलोग्राम) होता है-
(A) 160
(B) 170
(C) 180
(D) 178
Answer
170
जड़ों की जाइलम वाहिनीयों में लवण ऊपर की ओर किस विधि के द्वारा पहुँचाये जाते हैं?
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) वाष्पोत्सर्जन प्रवाह
(C) श्वसन
(D) गट्टेशन (Guttation)
Answer
वाष्पोत्सर्जन प्रवाह
कॉटन सीड (Cotton seed) में तेल की मात्रा होती है-
(A) 10-15 प्रतिशत
(B) 15-25 प्रतिशत
(C) 25-35 प्रतिशत
(D) 40-42 प्रतिशत
Answer
15-25 प्रतिशत
गन्ने (Saccharum officinarum) का उद्गम स्थल है-
(A) न्यू गिनी
(B) भारत
(C) इन्डोनेशिया
(D) चीन
Answer
न्यू गिनी
चावल का उद्गम स्थल (origin place) है
(A) दक्षिण पश्चिम एशिया
(B) यूरोप
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) भारत व बर्मा
Answer
भारत व बर्मा
चने का मुख्य हानिकारक कीट है-
(A) फली छेदक
(B) कटुआ लट
(C) चेपा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
फली छेदक
पौधों में तत्त्वों की गतिशीलता में कौन सा पादप हार्मोन सहायक होता है-
(A) जिबरेलिन
(B) साइटोकाइनिन
(C) ऑक्सीन
(D) ए.बी.ए.
Answer
ऑक्सीन
क्ले कणों की माप होती है-
(A) 1.0 मिमी
(B) 0.2-0.02 मिमी
(C) 0.02 मिमी से कम
(D) 0.002 मिमी से कम
Answer
0.002 मिमी से कम
मूंगफली+अरहर-गन्ना फसल चक्र की शस्य गहनता प्रतिशत ज्ञात करता है
(A) 200%
(B) 300%
(C) 150%
(D) 250%
Answer
150%
जब एक पौधे पर नर एवं मादा फूल अलग-अलग होते हैं, कहलाते हैं
(A) मोनोफ्रोडाइट
(B) मोनोसियस
(C) हरमाफ्रोडाइट
(D) एपोमिक्सिस
Answer
मोनोसियस
धान की सुगन्धित प्रजाति है
(A) जया
(B) बाला
(C) टाइप-3
(D) टाइप-1
Answer
टाइप-3
आम्रपाली क्रॉस है
(A) नीलम x दशहरी का
(B) दशहरी x लंगड़ा का
(C) लंगड़ा x दशहरी का
(D) दशहरी x नीलम का
Answer
दशहरी x नीलम का
‘एग्रोनोमी’ शब्द किस भाषा से लिया गया है?
(A) लेटिन से
(B) अंग्रेजी से
(C) फ्रेंच से
(D) ग्रीक से
Answer
ग्रीक से
सीड-प्लॉट तकनीक अपनाते हैं-+
(A) प्याज में
(B) आलू में
(C) गन्ने में
(D) टमाटर में
Answer
आलू में
तारामीरा किस परिवार का पौधा है?
(A) क्रुसीफेरी
(B) लाइनेसी
(C) कम्पोजिटी
(D) ग्रेमिनी
Answer
क्रुसीफेरी
लीची का उत्पत्ति स्थल है –
(A) भारत
(B) फिलिपीन्स
(C) चीन
(D) बर्मा
Answer
चीन
कौन मूंगफली से सम्बन्धित नहीं है?
(A) ब्राजील
(B) 2n = 40
(C) पिक बीमारी
(D) टिक्का बीमारी
Answer
पिक बीमारी
ऐसी फार्म प्रणाली जिसमें हवादार वृक्षों या झाड़ियों को कतारों में उगाते हैं जो मृदा की उर्वरता तथा उत्पादकता को बढ़ा देते हैं, कहलाती है-
(A) रिले क्रॉपिंग
(B) मल्टिपल क्रॉपिंग
(C) एले क्रॉपिंग
(D) मिश्रित क्रॉपिंग
Answer
एले क्रॉपिंग
भारत में किस फल का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
(A) आम
(B) केला
(C) पपीता
(D) अंगूर
Answer
केला
जलाभाव की परिस्थिति में धान का पौधा नत्रजन को किस रूप में लेता है?
(A) नाइट्रोजन
(B) अमोनियम आयन
(C) नाइट्राइट आयन
(D) नाइट्रेट आयन
Answer
अमोनियम आयन
वायरस जो जीवाणु पर वृद्धि करते हैं, कहलाते हैं-
(A) वीरीयोन्स (Virions)
(B) वायरोइड्स (Viroids)
(C) प्रिओन्स (Prions)
(D) फेजेज (Phages)
Answer
फेजेज (Phages)
अलसी किस कुल (Family) से सम्बन्धित है?
(A) लिलिएसी
(B) लाईनेसी
(C) टिलिएसी
(D) पेडालिएसी
Answer
लाईनेसी
सुपर राइस (Super rice) की कल्पना किसने की?
(A) जी.एच. शल ने
(B) जी.एस. खुश ने
(C) वी.एल. चोपड़ा ने
(D) योशिदा ने
Answer
जी.एस. खुश ने
मवेशियों में थनेला (Mastitis) रोग का कारण है-
(A) जीवाणु
(B) वायरस
(C) कवक
(D) माइकोप्लाज्मा
Answer
जीवाणु

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top