UP TGT Agriculture की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

किस पी.एच. मान पर फॉस्फोरस की उपलब्धता मृदा में सर्वाधिक होती है?
(A) 5.5
(B) 6.5
(C) 7.2
(D) 8.5
Answer
6.5
धान में खेरा रोग किस का कारण होता है?
(A) कवक संक्रमण
(B) जस्ते की कमी
(C) पोटाश अधिक देने से
(D) जीवाणु संक्रमण
Answer
जस्ते की कमी
भारत को कितने कृषि जलवायुवीय क्षेत्रों (Agro climatic zones) में बांटा गया है?
(A) 20
(B) 18
(C) 14
(D) 15
Answer
15
सूरजमुखी का उद्गम स्थल है-
(A) दक्षिण संयुक्त राज्य अमेरिका व मैक्सिको
(B) स्पेन
(C) सोवियत
(D) अर्जेंटीना
Answer
दक्षिण संयुक्त राज्य अमेरिका व मैक्सिको
ज्वार की प्रति हेक्टर आदर्श पौध संख्या होनी चाहिये-
(A) 50000
(B) 100000
(C) 150000
(D) 200000
Answer
150000
डोलोमाईट का रासायनिक सूत्र है-
(A) CaCO,
(B) MgSOA
(C) Ca(OH),
(D) MgCO,CaCO,
Answer
MgCO,CaCO,
…………..के द्वारा गुणसूत्र शब्द दिया गया।
(A) डब्ल्यू. वाल्डेयर
(B) ग्रे. मेन्डल
(C) डी. विरि
(D) लामा
Answer
डब्ल्यू. वाल्डेयर
दूध की कीमत निर्भर करती है-
(A) वसा की मात्रा पर
(B) प्रोटीन की मात्रा पर
(C) लेक्टोज की मात्रा पर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
वसा की मात्रा पर
भारत में सहकारी साख समितियों का अधिनियम पारित हुआ था-
(A) 1902 में
(B) 1904 में
(C) 1906 में
(D) 1912 में
Answer
1904 में
‘थारपारकर’ गाय की प्रजाति-
(A) दुधारू नस्ल
(B) कामकाजी नस्ल
(C) दुकाजी नस्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
दुधारू नस्ल
दूध दुहने की सर्वोत्तम विधि है-
(A) नकलिंग विधि
(B) फिस्टिंग विधि
(C) स्ट्रिपिंग विधि
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
फिस्टिंग विधि
गाय और भैंस किस परिवार से सम्बन्धित हैं?
(A) बोविडी
(B) सुईडी
(C) इक्यूडी
(D) कैमेलिडी
Answer
बोविडी
लाइन ब्रीडिंग एक प्रकार का है-
(A) इनब्रीडिंग
(B) आउटब्रीडिंग
(C) नेचुरल ब्रीडिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनब्रीडिंग
प्रकाश संश्लेषण सर्वाधिक होता है-
(A) नीले प्रकाश में ।
(B) लाल प्रकाश में
(C) बैंगनी प्रकाश में
(D) हरे प्रकाश में
Answer
लाल प्रकाश में
फार्म योजना है-
(A) फार्म बजटिंग
(B) क्रापिंग पैटर्न
(C) टाइप ऑफ इन्टरप्राइजेज
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
फार्म बजटिंग
C-3 पौधों में प्रकाश संश्लेषण का प्रथम उत्पाद है-
(A) पायरूविक एसिड
(B) फास्फोग्लिसरिक एसिड
(C) आक्जैलोएसीटिक एसिड
(D) सक्सीनिक एसिड
Answer
फास्फोग्लिसरिक एसिड
प्रकाश की तरफ पौधों का झुकाव कहलाता है-
(A) फोटोट्रॉपिज्म
(B) वर्नालाइजेशन
(C) फोटो-रेस्पिरेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
फोटोट्रॉपिज्म
अंकुरण प्रतिरोधित होता है-
(A) लाल प्रकाश से
(B) नीला प्रकाश से
(C) यू.वी. प्रकाश से
(D) आई.आर. प्रकाश से
Answer
यू.वी. प्रकाश से
मेट टाइप नर्सरी किससे सम्बन्धित है?
(A) तम्बाकू से
(B) धान की फसल से
(C) प्याज से
(D) बैंगन से
Answer
धान की फसल से
अमोनिकल उर्वरकों को किस जोन में स्थापित करने से नत्रजन को ह्रास से बचाया जा सकता है?
(A) आक्सीडाइज्ड् जोन
(B) रिड्युज्ड जोन
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
रिड्युज्ड जोन
भारत में उगाई जाने वाले चावल की किस्में किस उप-स्पीशीज से सम्बन्धित है?
(A) इन्डिका से
(B) जापोनिका से
(C) जेवेनिका से
(D) एशियाटिका से
Answer
इन्डिका से
मृदा में किस तत्त्व की सांद्रता (Concentration of element) सबसे अधिक है?
(A) ऑक्सीजन
(B) लोहा
(C) एल्यूमीनियम सिलिका
Answer
ऑक्सीजन
दुग्ध में पाई जाने वाली शर्करा है-
(A) फ्रक्टोज
(B) सुक्रोज
(C) लेक्टोज
(D) मेनोज
Answer
लेक्टोज
फेलेरिस माइनर किस कुल से सम्बन्धित है?
(A) साइप्रेसी
(B) ग्रेमिनी
(C) सोलेनेसी
(D) मालवेसी
Answer
ग्रेमिनी
निम्नलिखित में से सबसे पहले पकने वाली अरहर की किस्म है-
(A) पूसा अगेती
(B) यू.पी.ए.एस.-120
(C) मुक्ता
(D) प्रभात
Answer
प्रभात

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top