क्षेत्र क्षमता (Field capacity) पर जल का तनाव होता है-
(A) 0.033 मेगा पास्कल(B) 0.30 मेगा पास्कल
(C) 3.00 मेगा पास्कल
(D) 30.00 मेगा पास्कल
मृदा अपरदन में मिट्टी के कण जो साल्टेशन (saltation) प्रक्रिया द्वारा ले जाये जाते हैं. उनका आकार होता है-
(A) 0.1 से 0.5 मि.मी.(B) 0.1 से 0.2 मि.मी.
(C) 0.5 से 1.0 मि.मी.
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्न में से आलू को टी.पी.एस. (True Potato Seed) किस्म है-
(A) जे.एच. 222(B) एचपीएस = 1/113
(C) पीजे 376
(D) जेआर 5857
बेक्टिरियोफेज (Bacteriophage) के कारण दूध के किस उत्पाद की गुणवत्ता प्रभावित होती है-
(A) खोआ (Khoa)(B) आइसक्रीम
(C) चीज़ (Cheese)
(D) पनीर
किसके मध्य संकरण (cross) से ट्रिटिकेल तैयार किया गया है?
(A) गेहूँ – राई(B) जई x जौ
(C) गेहूँ – जौ
(D) इनमें से कोई नहीं
किस रोग में गर्भावस्था के अंतिम चरण में गर्भपात हो जाता है-
(A) टी.बी.(B) थनैला
(C) एन्थैक्स
(D) ब्रूसेलोसिस
सर्वश्रेष्ठ उत्पादन हेतु मक्का के पौधों की प्रति हेक्टर संस्तुत संख्या होती है-
(A) 50000(B) 66000
(C) 80000
(D) 90000
विश्व में चावल का सर्वाधिक क्षेत्रफल भारत में है जोकि लगभग है-
(A) 26 मि.हे.(B) 36 मि.हे.
(C) 45 मि.हे.
(D) 50 मि.हे.
किस फसल ( फसलों) में सबसे ज्यादा जीवनाशक (Pesticides) रसायनों का प्रयोग होता है?
(A) धान(B) कपास
(C) तिलहन
(D) सब्जियाँ
सूरजमुखी की अनुकूल (optimum) बीजदर कि.ग्रा./हेक्टर है-
(A) 8-10(B) 10-15
(C) 18-20
(D) 30-35
के.पी.जे.-59 (उदय) प्रजाति है-
(A) मटर की(B) सब्जी मटर की
(C) मसूर की
(D) चना की
सायनोगैस पम्प है एक
(A) डस्टर(B) फ्यूमीगेटर
(C) स्प्रेयर
(D) इमल्सीफायर
मैदानी क्षेत्रों में राजमा की खेती की जाती है-
(A) खरीफ में(B) रबी में
(C) जायद में
(D) इनमें से कोई नहीं
आयरिश अकाल का मुख्य कारण था-
(A) पिछेती ब्लाइट रोग(B) बैक्टीरियल ब्लाइट रोग
(C) ब्लास्ट रोग
(D) इयर कोकेल रोग
उत्तर प्रदेश में कौन-सी फसल जायद मौसम में खेती के लिये हाल में संस्तुत की गयी है?
(A) सब्जी मटर(B) मूंगफली
(C) जौ
(D) मसूर
एक समय में बीज एवं खाद की बुवाई एक साथ करने वाला यंत्र है-
(A) सीड ड्रिल(B) डिबलर
(C) हल के पीछे बीज बोना
(D) फर्टी-कम सीड ड्रिल
पोटाश का प्रयोग सर्वाधिक कार्यक्षम पूर्ण होता है-
(A) बुवाई के समय बिखेरने से(B) बुवाई के एक माह बाद बुरकाव से
(C) बुवाई के समय बेसल (मौलिक) से
(D) पत्तियों पर छिड़काव से।
‘प्रसार’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग हुआ था-
(A) यू.के. में(B) यू.एस.ए. में
(C) भारत में
(D) फ्रांस में
फोरेट का व्यापारिक नाम है-
(A) टेमिक(B) थायोडान
(C) फोरटॉक्स
(D) मेटासिस्टॉक्स
भारत में प्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना हुई थी-
(A) बम्बई में(B) पोर्ट ब्लेयर में
(C) पाण्डिचेरी में
(D) फ्रांस में
स्प्रेयर्स को प्रयोग करने से पहले साफ करते हैं-
(A) 1% क्लोरीन जल से(B) 1% हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से
(C) 1% अमोनिया जल से
(D) 1% ब्रोमीन जल से
‘आत्मा’ सम्बन्धित है-
(A) एन.ए.आर.पी. से(B) एन.ए.ए.आर.एम. से
(C) एन.आर.ई.पी. से
(D) इनमें से कोई नहीं
अल्बर्ट मेयर का नाम सम्बद्ध है-
(A) नीलोखेरी विकास परियोजना से(B) फिरका विकास परियोजना से
(C) इटावा अग्रगामी परियोजना से
(D) श्री निकेतन परियोजना से
धान की फसल में अकियोची (Akiochi) रोग किसकी विषलता (Toxicity) के कारण होता है?
(A) जस्ता(B) लोहा
(C) फॉस्फोरस
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड
निम्न में से कौन ग्रीन हाऊस गैस है?
(A) ऑक्सीजन(B) अमोनिया
(C) मीथेन
(D) क्लोरीन