किस पी.एच. मान पर फॉस्फोरस की उपलब्धता मृदा में सर्वाधिक होती है?
(A) 5.5(B) 6.5
(C) 7.2
(D) 8.5
धान में खेरा रोग किस का कारण होता है?
(A) कवक संक्रमण(B) जस्ते की कमी
(C) पोटाश अधिक देने से
(D) जीवाणु संक्रमण
भारत को कितने कृषि जलवायुवीय क्षेत्रों (Agro climatic zones) में बांटा गया है?
(A) 20(B) 18
(C) 14
(D) 15
सूरजमुखी का उद्गम स्थल है-
(A) दक्षिण संयुक्त राज्य अमेरिका व मैक्सिको(B) स्पेन
(C) सोवियत
(D) अर्जेंटीना
ज्वार की प्रति हेक्टर आदर्श पौध संख्या होनी चाहिये-
(A) 50000(B) 100000
(C) 150000
(D) 200000
डोलोमाईट का रासायनिक सूत्र है-
(A) CaCO,(B) MgSOA
(C) Ca(OH),
(D) MgCO,CaCO,
…………..के द्वारा गुणसूत्र शब्द दिया गया।
(A) डब्ल्यू. वाल्डेयर(B) ग्रे. मेन्डल
(C) डी. विरि
(D) लामा
दूध की कीमत निर्भर करती है-
(A) वसा की मात्रा पर(B) प्रोटीन की मात्रा पर
(C) लेक्टोज की मात्रा पर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
भारत में सहकारी साख समितियों का अधिनियम पारित हुआ था-
(A) 1902 में(B) 1904 में
(C) 1906 में
(D) 1912 में
‘थारपारकर’ गाय की प्रजाति-
(A) दुधारू नस्ल(B) कामकाजी नस्ल
(C) दुकाजी नस्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
दूध दुहने की सर्वोत्तम विधि है-
(A) नकलिंग विधि(B) फिस्टिंग विधि
(C) स्ट्रिपिंग विधि
(D) इनमें से कोई नहीं
गाय और भैंस किस परिवार से सम्बन्धित हैं?
(A) बोविडी(B) सुईडी
(C) इक्यूडी
(D) कैमेलिडी
लाइन ब्रीडिंग एक प्रकार का है-
(A) इनब्रीडिंग(B) आउटब्रीडिंग
(C) नेचुरल ब्रीडिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रकाश संश्लेषण सर्वाधिक होता है-
(A) नीले प्रकाश में ।(B) लाल प्रकाश में
(C) बैंगनी प्रकाश में
(D) हरे प्रकाश में
फार्म योजना है-
(A) फार्म बजटिंग(B) क्रापिंग पैटर्न
(C) टाइप ऑफ इन्टरप्राइजेज
(D) इनमें से कोई नहीं
C-3 पौधों में प्रकाश संश्लेषण का प्रथम उत्पाद है-
(A) पायरूविक एसिड(B) फास्फोग्लिसरिक एसिड
(C) आक्जैलोएसीटिक एसिड
(D) सक्सीनिक एसिड
प्रकाश की तरफ पौधों का झुकाव कहलाता है-
(A) फोटोट्रॉपिज्म(B) वर्नालाइजेशन
(C) फोटो-रेस्पिरेशन
(D) इनमें से कोई नहीं
अंकुरण प्रतिरोधित होता है-
(A) लाल प्रकाश से(B) नीला प्रकाश से
(C) यू.वी. प्रकाश से
(D) आई.आर. प्रकाश से
मेट टाइप नर्सरी किससे सम्बन्धित है?
(A) तम्बाकू से(B) धान की फसल से
(C) प्याज से
(D) बैंगन से
अमोनिकल उर्वरकों को किस जोन में स्थापित करने से नत्रजन को ह्रास से बचाया जा सकता है?
(A) आक्सीडाइज्ड् जोन(B) रिड्युज्ड जोन
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत में उगाई जाने वाले चावल की किस्में किस उप-स्पीशीज से सम्बन्धित है?
(A) इन्डिका से(B) जापोनिका से
(C) जेवेनिका से
(D) एशियाटिका से
मृदा में किस तत्त्व की सांद्रता (Concentration of element) सबसे अधिक है?
(A) ऑक्सीजन(B) लोहा
(C) एल्यूमीनियम सिलिका
दुग्ध में पाई जाने वाली शर्करा है-
(A) फ्रक्टोज(B) सुक्रोज
(C) लेक्टोज
(D) मेनोज
फेलेरिस माइनर किस कुल से सम्बन्धित है?
(A) साइप्रेसी(B) ग्रेमिनी
(C) सोलेनेसी
(D) मालवेसी
निम्नलिखित में से सबसे पहले पकने वाली अरहर की किस्म है-
(A) पूसा अगेती(B) यू.पी.ए.एस.-120
(C) मुक्ता
(D) प्रभात