UP TGT Agriculture की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

क्षेत्र क्षमता (Field capacity) पर जल का तनाव होता है-
(A) 0.033 मेगा पास्कल
(B) 0.30 मेगा पास्कल
(C) 3.00 मेगा पास्कल
(D) 30.00 मेगा पास्कल
Answer
0.033 मेगा पास्कल
मृदा अपरदन में मिट्टी के कण जो साल्टेशन (saltation) प्रक्रिया द्वारा ले जाये जाते हैं. उनका आकार होता है-
(A) 0.1 से 0.5 मि.मी.
(B) 0.1 से 0.2 मि.मी.
(C) 0.5 से 1.0 मि.मी.
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
0.1 से 0.5 मि.मी.
निम्न में से आलू को टी.पी.एस. (True Potato Seed) किस्म है-
(A) जे.एच. 222
(B) एचपीएस = 1/113
(C) पीजे 376
(D) जेआर 5857
Answer
एचपीएस = 1/113
बेक्टिरियोफेज (Bacteriophage) के कारण दूध के किस उत्पाद की गुणवत्ता प्रभावित होती है-
(A) खोआ (Khoa)
(B) आइसक्रीम
(C) चीज़ (Cheese)
(D) पनीर
Answer
चीज़ (Cheese)
किसके मध्य संकरण (cross) से ट्रिटिकेल तैयार किया गया है?
(A) गेहूँ – राई
(B) जई x जौ
(C) गेहूँ – जौ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
गेहूँ – राई
किस रोग में गर्भावस्था के अंतिम चरण में गर्भपात हो जाता है-
(A) टी.बी.
(B) थनैला
(C) एन्थैक्स
(D) ब्रूसेलोसिस
Answer
ब्रूसेलोसिस
सर्वश्रेष्ठ उत्पादन हेतु मक्का के पौधों की प्रति हेक्टर संस्तुत संख्या होती है-
(A) 50000
(B) 66000
(C) 80000
(D) 90000
Answer
66000
विश्व में चावल का सर्वाधिक क्षेत्रफल भारत में है जोकि लगभग है-
(A) 26 मि.हे.
(B) 36 मि.हे.
(C) 45 मि.हे.
(D) 50 मि.हे.
Answer
45 मि.हे.
किस फसल ( फसलों) में सबसे ज्यादा जीवनाशक (Pesticides) रसायनों का प्रयोग होता है?
(A) धान
(B) कपास
(C) तिलहन
(D) सब्जियाँ
Answer
कपास
सूरजमुखी की अनुकूल (optimum) बीजदर कि.ग्रा./हेक्टर है-
(A) 8-10
(B) 10-15
(C) 18-20
(D) 30-35
Answer
8-10
के.पी.जे.-59 (उदय) प्रजाति है-
(A) मटर की
(B) सब्जी मटर की
(C) मसूर की
(D) चना की
Answer
चना की
सायनोगैस पम्प है एक
(A) डस्टर
(B) फ्यूमीगेटर
(C) स्प्रेयर
(D) इमल्सीफायर
Answer
फ्यूमीगेटर
मैदानी क्षेत्रों में राजमा की खेती की जाती है-
(A) खरीफ में
(B) रबी में
(C) जायद में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
खरीफ में
आयरिश अकाल का मुख्य कारण था-
(A) पिछेती ब्लाइट रोग
(B) बैक्टीरियल ब्लाइट रोग
(C) ब्लास्ट रोग
(D) इयर कोकेल रोग
Answer
पिछेती ब्लाइट रोग
उत्तर प्रदेश में कौन-सी फसल जायद मौसम में खेती के लिये हाल में संस्तुत की गयी है?
(A) सब्जी मटर
(B) मूंगफली
(C) जौ
(D) मसूर
Answer
सब्जी मटर
एक समय में बीज एवं खाद की बुवाई एक साथ करने वाला यंत्र है-
(A) सीड ड्रिल
(B) डिबलर
(C) हल के पीछे बीज बोना
(D) फर्टी-कम सीड ड्रिल
Answer
फर्टी-कम सीड ड्रिल
पोटाश का प्रयोग सर्वाधिक कार्यक्षम पूर्ण होता है-
(A) बुवाई के समय बिखेरने से
(B) बुवाई के एक माह बाद बुरकाव से
(C) बुवाई के समय बेसल (मौलिक) से
(D) पत्तियों पर छिड़काव से।
Answer
बुवाई के समय बेसल (मौलिक) से
‘प्रसार’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग हुआ था-
(A) यू.के. में
(B) यू.एस.ए. में
(C) भारत में
(D) फ्रांस में
Answer
यू.एस.ए. में
फोरेट का व्यापारिक नाम है-
(A) टेमिक
(B) थायोडान
(C) फोरटॉक्स
(D) मेटासिस्टॉक्स
Answer
टेमिक
भारत में प्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना हुई थी-
(A) बम्बई में
(B) पोर्ट ब्लेयर में
(C) पाण्डिचेरी में
(D) फ्रांस में
Answer
पाण्डिचेरी में
स्प्रेयर्स को प्रयोग करने से पहले साफ करते हैं-
(A) 1% क्लोरीन जल से
(B) 1% हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से
(C) 1% अमोनिया जल से
(D) 1% ब्रोमीन जल से
Answer
1% हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से
‘आत्मा’ सम्बन्धित है-
(A) एन.ए.आर.पी. से
(B) एन.ए.ए.आर.एम. से
(C) एन.आर.ई.पी. से
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
अल्बर्ट मेयर का नाम सम्बद्ध है-
(A) नीलोखेरी विकास परियोजना से
(B) फिरका विकास परियोजना से
(C) इटावा अग्रगामी परियोजना से
(D) श्री निकेतन परियोजना से
Answer
इटावा अग्रगामी परियोजना से
धान की फसल में अकियोची (Akiochi) रोग किसकी विषलता (Toxicity) के कारण होता है?
(A) जस्ता
(B) लोहा
(C) फॉस्फोरस
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड
Answer
हाइड्रोजन सल्फाइड
निम्न में से कौन ग्रीन हाऊस गैस है?
(A) ऑक्सीजन
(B) अमोनिया
(C) मीथेन
(D) क्लोरीन
Answer
मीथेन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top