UP TGT Agriculture की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न
Questions asked in UP TGT Agriculture exam – जो उम्मीदवार UP TGT Agriculture के एग्जाम की तैयारी कर रहा है ,उसे आज इस पोस्ट में UP TGT Agriculture के सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है .जो UP TGT Agriculture की परीक्षा में पहले भी आ चुके है .इन प्रश्नों से उम्मीदवार को पता चल जाएगा की UP TGT Agriculture के पेपर में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है .और इनसे उनकी तैयारी भी अच्छे से हो जाती है .इसलिए इस पोस्ट में UP TGT Agriculture exam Question UP TGT Agriculture Previous Paper दिया गया है .इन्हें आप ध्यान से पढ़े,यह आपकी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद रहेंगे .
दलहनी फसलें फसल प्रणाली के लिये उपयुक्त होती हैं, वे है-
(A) कम समय वाली फसलें(B) रोगरोधी फसलें
(C) लम्बे समय वाली फसलें
(D) नमी दबावरोधी फसलें
गेहूँ है एक
(A) नगदी फसल(B) खाद्यान्न फसल
(C) आच्छादित फसल
(D) इनमें से कोई नहीं
शरदकालीन गन्ना किस माह में बोया जाता है-
(A) फरवरी-मार्च में(B) जुलाई में
(C) अक्टूबर में
(D) दिसम्बर में
गेहूँ की समय से बुवाई के लिए बीज दर है-
(A) 75 किलोग्राम/हैक्टेयर(B) 100 किलोग्राम/हैक्टेयर
(C) 125 किलोग्राम/हैक्टेयर
(D) 150 किलोग्राम/हैक्टेयर
इनमें से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(A) बाजरा : टिफ्ट 23 डी, ए (Tift 23 D,A)(B) मक्का : टी साइटोप्लाज्म (Texas cytoplasm)
(C) गेहूँ : आर एच टी, आर एच टी, (Rht, Rht,)
(D) धान : नोरिन-10 (Norin-10)
निम्न में से जौ (Barley) की कौन सी एक किस्म सूत्रकृमि के प्रति रोधी (Resistant) है-
(A) ज्योति(B) रतना
(C) करण-19
(D) राजकिरण (RD 387)
बायोगैस का मुख्य घटक है
(A) मीथेन(B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) सल्फर डाई-ऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
दलहनी फसलों में एक पैकेट राइजोबियम कल्चर से कितने किलोग्राम बीज का बीजोपचार किया जा सकता है?
(A) 5(B) 10
(C) 15
(D) 20
सबसे अधिक अम्ल उत्पादक (acid producing) उर्वरक है-
(A) यूरिया(B) अमोनियम नाइट्रेट
(C) अमोनियम सल्फेट
(D) केन (किसान खाद)
सुअर में गुणसूत्रों की संख्या होती है-
(A) 64(B) 78
(C) 28
(D) 38
बाजरे के बीज को किस गहराई पर बोना चाहिये?
(A) 1-2 सेमी.(B) 3-4 सेमी.
(C) 4-5 सेमी.
(D) 5-6 सेमी.
‘चिपसोना’ एक किस्म है-
(A) टेपिओका की(B) शकरकन्द की
(C) एलिफेन्ट की
(D) आलू की
‘अरूणा’ किस फसल की उत्परिवर्तित (Mutant) किस्म है-
(A) मटर(B) कपास
(C) अरण्डी
(D) सोयाबीन
मुर्गी में गुणसूत्रों की संख्या (द्विगुणित ) होती है-
(A) 76(B) 78
(C) 74
(D) 68
गेहूँ में सिंचाई के लिए सर्वाधिक क्रांतिक अवस्था है-
(A) सी.आर.आई.(B) पुष्प
(C) दुग्ध
(D) दाने पकना
फूलगोभी किस परिवार से सम्बन्धित है-
(A) क्रुसीफेरी(B) पोएसी
(C) मालवेसी
(D) लेग्यूमिनेसी
बीज शोधन बिमारी के नियन्त्रण के लिये किया जाता है
(A) मृदा जनित(B) वायु जनित
(C) बीज जनित
(D) इनमें से कोई नहीं
गाँठ गोभी के लिये किस प्रकार की मृदा अच्छी होती है?
(A) दोमट(B) मटियार दोमट
(C) चिकनी मटियार दोमट
(D) मटियार
क्षार रोधी फसल है
(A) लोविया(B) मटर
(C) लहसुन
(D) ककड़ी
निम्न में से कौन सी मृदा लहसुन की खेती के लिये बहुत अच्छी होती है?
(A) दोमट बलुअर(B) बलुअर दोमट
(C) दोमट
(D) मटियार
निम्न में से कौन गाय की दुग्धशाला प्रजाति नहीं-
(A) साहीवाल(B) सिन्धी
(C) नागौरी
(D) गिर
अमरूद लगाने की औसत दूरी है-
(A) 5 मी. x 5 मी.(B) 6 मी. x 6 मी.
(C) 8 मी. x 8 मी.
(D) 10 मी. x 10 मी.
कौन-सी मृदा किस्म अधिकतम क्षेत्र क्षमता रखती है?
(A) दोमट(B) चिकनी दोमट
(C) मटियार दोमट
(D) मटियार
भारत में निम्न में से किस कीट/रोगनाशी को रोका गया?
(A) रोगार(B) डी.डी.टी.
(C) मेटासिस्टॉक्स
(D) डिमेक्रान
उत्तर प्रदेश में सर्वप्रिय गेहूँ की प्रजाति का नाम है-
(A) पी.बी.डब्ल्यू.-343(B) यू.पी.-2338
(C) के-7903
(D) के-9107