UP Samanya Gyan Question Answer Quiz in Hindi

राष्ट्रीय ताप विद्युत् निगम द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में पहला संयंत्र किस स्थान पर लगाया गया
(1) दादरी
(2) सिंगरौली
(3) मुगलसराय
(4) बरेली
Answer
सिंगरौली
उत्तर प्रदेश राज्य के किस स्थान पर परमाणु विद्युत् संयंत्र स्थापितकिये गए हैं
(1) नरौरा
(2) अमेठी
(3) इटावा
(4) मिर्जापुर
Answer
नरौरा
किशोरी शक्ति योजना का शुभारम्भ हाल ही में हुआ था
(1) बिहार में
(2) हरियाणा में
(3) राजस्थान में
(4) उत्तर प्रदेश में
Answer
उत्तर प्रदेश में
उत्तर प्रदेश में किसान मित्र योजना का आरम्भ हुआ था
(1) 18 जून, 2000
(2) 18 जून, 2001
(3) 18 जून, 2002
(4) 18 जून, 2003
Answer
18 जून, 2001
निम्न में कौनसा/से कथन सत्य है हैं
(1) जवाहर ग्राम समृद्धि योजना 1 अप्रैल, 1999 को शुरू कीगई.
(2) जवाहर ग्राम समृद्धि योजना का प्राथमिक उद्देश्य ग्राम स्तरपर लोगों की माँग पर स्थायी परिसम्पत्तियों सहित सामुदायिकग्रामीण ढाँचा तैयार करना है.
(3) इस योजना में केन्द्र तथा राज्य को 75 : 25 के अनुपात मेंखर्च वहन करना होता है
(4) उपर्युक्त सभी सत्य हैं
Answer
उपर्युक्त सभी सत्य हैं
इन्दिरा आवास योजना की शुरूआत कब हुई थी
(1) 1980-82
(2) 1985-86
(3) 1988-89
(4) 1998-99
Answer
1985-86
शीला धर मृदा विज्ञान संस्थान स्थित है
(1) आगरा में
(2) इलाहाबाद में
(3) लखनऊ में
(4) वाराणसी में
Answer
इलाहाबाद में
भारतीय दलहन शोध संस्थान जहाँ स्थित है, वह जगह है
(1) इलाहाबाद
(2) कानपुर
(3) फैजाबाद
(4) लखनऊ
Answer
कानपुर
निम्नलिखित में कौनसा एक सुमेलित नहीं है?
(1) जोश-मलीहाबाद
(2) रघुपति सहाय फिराक-कानपुर
(3) जिगर-मुरादाबाद
(4) चकबस्त-लखनऊ
Answer
रघुपति सहाय फिराक-कानपुर
संगीत शिक्षा हेतु उ.प्र. में, जो पहला संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ था, वह था-
(1) संगीत नाटक अकादमी
(2) ललित कला अकादमी
(3) भातखंडे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
(4) भारतेंदु नाट्य अकादमी
Answer
भातखंडे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
उत्तर प्रदेश में कार्यरत् डीम्ड विश्वविद्यालयों की संख्या कितनी है?
(1) 3
(2) 4
(3) 5
(4) 10
Answer
4
निम्नलिखित में से कौनसा केन्द्रीय विश्वविद्यालय नहीं है?
(1) बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी
(2) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी
(3) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद
(4) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
Answer
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी
सबद, साखी एवं रमैनी की रचना किसने की थी?
(1) विद्यापीठ
(2) तुलसीदास
(3) रहीम
(4) कबीर
Answer
कबीर
कबीर एवं धरमदास के बीच का संवाद किसमें संकलित है?
(1) सबद
(2) साखी
(3) रमैनी
(4) अमरमूल
Answer
अमरमूल
‘साहित्य लोक’, ‘नोंक-झोंक’ एवं ‘छात्र शक्ति’ मासिक पत्रिका प्रदेश के किस जिले से प्रकाशित होती है?
(1) कानपुर
(2) इलाहाबाद
(3) लखनऊ
(4) आगरा
Answer
आगरा
निम्नलिखित जोड़ों में से कौनसा गलत है?
(1) नवभारत टाइम्स-लखनऊ, इलाहाबाद
(2) दैनिक जागरण-कानपुर, मेरठ, झाँसी
(3) आज-वाराणसी, कानपुर, आगरा
(4) अमर उजाला-आगरा, बरेली, मेरठ
Answer
नवभारत टाइम्स-लखनऊ, इलाहाबाद
जनगणना-2011 के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जनजातियों की कुल जनसंख्या कितनी है?
(1) 12.34,273
(2) 11,34,273
(3) 10,12,872
(4) 9,84,796
Answer
10,12,872
उत्तर प्रदेश की दस नयी जनजातियों को केन्द्र सरकार ने कब सूचीबद्ध किया?
(1) 2001 ई. में
(2) 2002 ई. में
(3) 2004 ई. में
(4) 2005 ई. में
Answer
2002 ई. में
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित राहुल सांकृत्यायन संस्थान’ में किन दुर्लभ वस्तुओं का संग्रह है?
(1) मुहरें, मृदापात्र, सिक्के
(2) पुरातत्व
(3) हस्तशिल्प
(4) चित्रकारी
Answer
मुहरें, मृदापात्र, सिक्के
उत्तर प्रदेश में रानी महल संग्रहालय कहाँ स्थित है?
(1) सारनाथ में
(2) बरेली में
(3) झाँसी में
(4) मथुरा में
Answer
झाँसी में
सैयद सालार मेला कहाँ लगता है?
(1) बहराइच में
(2) मनकापुर में
(3) बाराबंकी में
(4) खलीलाबाद में
Answer
बहराइच में
उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक प्रचलित लोक नृत्य निम्नलिखित में से कौनसा है?
(1) नौटंकी
(2) करमा
(3) चौरसिया
(4) चौचरी
Answer
नौटंकी
गोस्वामी तुलसीदास का जन्म स्थल कौनसा है?
(1) राजापुर
(2) नन्दगाँव
(3) विन्ध्याचल
(4) बलिया
Answer
राजापुर
प्रसिद्ध गोरखनाथ मन्दिर किस जिले में है?
(1) आगरा
(2) मथुरा
(3) श्रावस्ती
(4) गोरखपुर
Answer
गोरखपुर
हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन गठित की गई थी-
(1) सुभाष चन्द्र बोस द्वारा
(2) रास बिहारी बोस द्वारा
(3) चन्द्रशेखर आजाद द्वारा
(4) सरदार भगत सिंह द्वारा
Answer
चन्द्रशेखर आजाद द्वारा
उर्दू शायर मिर्जा गालिब का जन्म किस जिले में हुआ था?
(1) मेरठ
(2) लखनऊ
(3) आगरा
(4) कानपुर
Answer
आगरा
उत्तर प्रदेश में पाई जाने वाली कौनसी मृदा रेगुर के समान होती है?
(1) माड़
(2) भोण्टा
(3) राकड़
(4) पड़वा ग की मृदा
Answer
माड़
निम्न में किसे उत्तर प्रदेश राज्य में किसान की मौत’ कहा जाता है?
(1) अपस्फुरण
(2) परत अपरदन
(3) अवनालिका अपरदन
(4) क्षुद्र अपरदन
Answer
परत अपरदन
उत्तर प्रदेश में बहने वाली किस नदी का उद्गम स्थल दक्षिणी पठारी प्रदेश में नहीं है?
(1) चम्बल
(2) यमुना
(3) बेतवा
(4) सोन
Answer
यमुना
अयोध्या किस नदी के किनारे अवस्थित है ?
(1) गोमती नदी
(2) सरयू नदी
(3) यमुना नदी
(4) गंगा नदी
Answer
सरयू नदी

इस पोस्ट में आपको uttar pradesh gk question answer in hindi 50 up gk question answer UP GK Questions with Answers up gk question answer in hindi उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न UP GK Questions And Answers up special gk in hindi pdf download यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी UP Samanya Gyan 2022 In Hindi Pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top