UP Samanya Gyan Question Answer Quiz in Hindi

UP Samanya Gyan Question Answer Quiz in Hindi

यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर प्रश्नोत्तरी – उत्तर प्रदेश विभाग हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट में नौकरियां निकलता है .बहुत से उम्मीदवार इसके लिए हर साल इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .उम्मीदवार को बता दें किउत्तर प्रदेश कि परीक्षा में उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी प्रश्न उत्तर पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में UP gk in hindi download ,उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .यह प्रश्न उत्तर प्रदेश की परीक्षा में पहले भी पूछे जा चुके है और आगे भी पूछे जाएँगे .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यान से पढिए

उत्तर प्रदेश राज्य के किस क्षेत्र से प्राप्त मध्य पाषाणिक साक्ष्यों में झोपड़ियों के होने के प्रमाण मिले हैं?
(1) इलाहाबाद
(2) बुंदेलखण्ड
(3) आगरा
(4) गोरखपुर
Answer
इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश के किस स्थान की खुदाई से धान की खेती किए जाने का प्रमाण मिला है?
(1) पंचाह
(2) कोल्हाडिवा
(3) महगड़ा
(4) अतरंजीखेड़ा
Answer
कोल्हाडिवा
जौनपुर नगर निम्नांकित की स्मृति में स्थापित किया गया-
(1) गयासुद्दीन तुगलक
(2) मुहम्मद बिन तुगलक
(3) फिरोज शाह
(4) अकबर ध्यकालीन इतिहास
Answer
मुहम्मद बिन तुगलक
मध्यकालीन भारत के निम्नलिखित में से किस संत का जन्म प्रयाग में हुआ था?
(1) कुम्भकरण दास
(2) रामानन्द का
(3) रैदास का
(4) तुलसीदास का
Answer
रामानन्द का
निम्न में अवध के किस नवाब को मुगल साम्राज्य का वजीर बनाया गया ?
(1) आसफुद्दौला
(2) शुजाउद्दौला
(3) सफदर जंग
(4) सआदत खाँ
Answer
सफदर जंग
बेगम समरू ने एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण करवाया ?
(1) माउण्ट आबू में
(2) नैनीताल में
(3) सरधना में
(4) कानपुर में
Answer
सरधना में
उत्तर प्रदेश का उत्तर से दक्षिण तक कितना विस्तार है ?
(1) 220 किमी
(2) 230 किमी
(3) 240 किमी
(4) 250 किमी
Answer
240 किमी
उत्तर प्रदेश को कितने भौतिक विभागों में बाँटा गया है?
(1) 2
(2) 4
(3) 3
(4) 6
Answer
3
उत्तर प्रदेश में होने वाली वर्षा का स्वरूप मुख्य रूप से क्या है?
(1) पर्वतीय
(2) मानसूनी
(3) संवहनीय
(4) चक्रवातीय
Answer
मानसूनी
वर्षा ऋतु में उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत वर्षा होती है?
(1) 65-70%
(2) 70-75%
(3) 75-80%
(4) 90-95%
Answer
75-80%
उत्तर प्रदेश के दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में बारहसिंघा की कौनसी लुप्तप्राय प्रजाति पाई जाती है?
(1) सेखन डुआलिसी
(2) डिस्पिड हेयर
(3) चरज
(4) ये तीनों
Answer
ये तीनों
उत्तर प्रदेश राज्य में अभी तक कितने पक्षी-विहार स्थापित हो चुके हैं ?
(1) 11
(2) 13
(3) 15
(4) 17
Answer
13
उत्तर प्रदेश के ‘तराई क्षेत्र में निम्न में से कौनसी फसल बहुतायत मात्रा में उगाई जाती है
(1) तम्बाकू
(2) अलसी
(3) जूट
(4) मूंगफली
Answer
जूट
निम्न में से किस वर्ष में उत्तर प्रदेश में कृषि उद्योग एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन विभाग’ की स्थापना की गई
(1) 1994 ई.
(2) 1989 ई.
(3) 2008 ई.
(4) 1999 ई.
Answer
1999 ई.
उत्तर प्रदेश में रानी ‘लक्ष्मीबाई बाँध परियोजना’ किस नदी पर है
(1) घग्घर
(2) बेतवा
(3) सोन
(4) रामगंगा
Answer
बेतवा
उत्तर प्रदेश राज्य में निम्न किस जिले में नलकूपों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती है
(1) मेरठ
(2) फिरोजाबाद
(3) बुलंदशहर
(4) इन सभी में
Answer
इन सभी में
उत्तर प्रदेश राज्य हथकरघा निगम (UPSHC) की स्थापना निम्नमें से किस स्थान पर की गई है?
(1) कानपुर
(2) गाजियाबाद
(3) वाराणसी
(4) मिर्जापुर
Answer
कानपुर
‘उत्तर प्रदेश औद्योगिक सहकारी संघ (UPICA)’ की स्थापनाकिस वर्ष की गई?
(1) 1952 ई.
(2) 1958 ई.
(3) 1963 ई.
(4) 1965 ई.
Answer
1952 ई.
नगरीय जनसंख्या के अनुसार कौनसा नगर उत्तर प्रदेश राज्य मेंसर्वाधिक जनसंख्या वाला है
(1) लखनऊ
(2) इलाहाबाद
(3) कानपुर नगर
(4) आगरा
Answer
कानपुर नगर
उत्तर प्रदेश में दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर (वर्ष 2001-11) कितनी है
(1) 15-08%
(2) 20-09%
(3) 36-4%
(4) 26-02%
Answer
20-09%
राज्यपाल, राज्य में किसका प्रतिनिधि होता है
(1) राष्ट्रपति का
(2) गृहमंत्री का
(3) मुख्यमंत्री का
(4) प्रधानमंत्री का
Answer
राष्ट्रपति का
किसी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति की न्यूनतम आयु होती है
(1) 25 वर्ष
(2) 30 वर्ष
(3) 35 वर्ष
(4) इनमें से कोई नहीं
Answer
35 वर्ष
उत्तर प्रदेश में लोक अदालतों की स्थापना का आधार क्या है
(1) उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम
(2) उत्तर प्रदेश लोक सेवा प्राधिकरण अधिनियम
(3) परिवार न्यायालय अधिनियम
(4) लोक अदालत अधिनियम
Answer
उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम
उत्तर प्रदेश राज्य में पारित किया गया ‘विधि सेवा प्राधिकरणअधिनियम 1987 निम्न में से किस धारा पर आधारित है
(1) अनु. 40
(2) अनु. 19 (क)
(3) अनु. 35
(4) अनु. 39 (क)
Answer
अनु. 39 (क)
भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तर प्रदेश के किसस्थान से आरम्भ होता है
(1) वाराणसी
(2) लखनऊ
(3) इलाहाबाद
(4) मुगलराय
Answer
वाराणसी
उत्तर प्रदेश से गुजरने वाला सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है
(1) NH-25
(2) NH-2
(3) NH-91
(4) NH-5
Answer
NH-2
ट्राइसेम योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्डमें से कितने युवकों का चयन प्रतिवर्ष किया जाता है
(1) 15
(2) 25
(3) 40
(4) 60
Answer
40
उत्तर प्रदेश राज्य में नियोजन के लिए निम्न किसे अनाया गया
(1) चार स्तरीय ढाँचा
(2) तीन स्तरीय ढाँचा
(3) द्विस्तरीय ढाँचा
(4) पाँच स्तरीय ढाँचा
Answer
चार स्तरीय ढाँचा
उत्तर प्रदेश में ताँबे का निक्षेप किन स्थानों पर है
(1) ललितपुर
(2) बाँदा
(3) सोनभद्र
(4) झाँसी
Answer
ललितपुर
निम्न में कौनसा/से कथन सत्य है/हैं
(1) उत्तर प्रदेश में सोनभद्र एवं मिर्जापुर जिले में कोयले कीखाने हैं
(2) भू-गर्भीय सर्वे ऑफ इण्डिया के अनुसार राज्य कोयले केभण्डार की दृष्टि से देश का आठवाँ राज्य है
(3) उत्तर प्रदेश में कोयले का भण्डार 1-0 बिलियन टन है, जोकुल भण्डार का लगभग 0.44 प्रतिशत है
(4) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Answer
उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top