UP Samanya Gyan Question Answer Quiz in Hindi
यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर प्रश्नोत्तरी – उत्तर प्रदेश विभाग हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट में नौकरियां निकलता है .बहुत से उम्मीदवार इसके लिए हर साल इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .उम्मीदवार को बता दें किउत्तर प्रदेश कि परीक्षा में उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी प्रश्न उत्तर पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में UP gk in hindi download ,उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .यह प्रश्न उत्तर प्रदेश की परीक्षा में पहले भी पूछे जा चुके है और आगे भी पूछे जाएँगे .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यान से पढिए
उत्तर प्रदेश राज्य के किस क्षेत्र से प्राप्त मध्य पाषाणिक साक्ष्यों में झोपड़ियों के होने के प्रमाण मिले हैं?
(1) इलाहाबाद(2) बुंदेलखण्ड
(3) आगरा
(4) गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के किस स्थान की खुदाई से धान की खेती किए जाने का प्रमाण मिला है?
(1) पंचाह(2) कोल्हाडिवा
(3) महगड़ा
(4) अतरंजीखेड़ा
जौनपुर नगर निम्नांकित की स्मृति में स्थापित किया गया-
(1) गयासुद्दीन तुगलक(2) मुहम्मद बिन तुगलक
(3) फिरोज शाह
(4) अकबर ध्यकालीन इतिहास
मध्यकालीन भारत के निम्नलिखित में से किस संत का जन्म प्रयाग में हुआ था?
(1) कुम्भकरण दास(2) रामानन्द का
(3) रैदास का
(4) तुलसीदास का
निम्न में अवध के किस नवाब को मुगल साम्राज्य का वजीर बनाया गया ?
(1) आसफुद्दौला(2) शुजाउद्दौला
(3) सफदर जंग
(4) सआदत खाँ
बेगम समरू ने एक अति प्रसिद्ध चर्च का निर्माण करवाया ?
(1) माउण्ट आबू में(2) नैनीताल में
(3) सरधना में
(4) कानपुर में
उत्तर प्रदेश का उत्तर से दक्षिण तक कितना विस्तार है ?
(1) 220 किमी(2) 230 किमी
(3) 240 किमी
(4) 250 किमी
उत्तर प्रदेश को कितने भौतिक विभागों में बाँटा गया है?
(1) 2(2) 4
(3) 3
(4) 6
उत्तर प्रदेश में होने वाली वर्षा का स्वरूप मुख्य रूप से क्या है?
(1) पर्वतीय(2) मानसूनी
(3) संवहनीय
(4) चक्रवातीय
वर्षा ऋतु में उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत वर्षा होती है?
(1) 65-70%(2) 70-75%
(3) 75-80%
(4) 90-95%
उत्तर प्रदेश के दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में बारहसिंघा की कौनसी लुप्तप्राय प्रजाति पाई जाती है?
(1) सेखन डुआलिसी(2) डिस्पिड हेयर
(3) चरज
(4) ये तीनों
उत्तर प्रदेश राज्य में अभी तक कितने पक्षी-विहार स्थापित हो चुके हैं ?
(1) 11(2) 13
(3) 15
(4) 17
उत्तर प्रदेश के ‘तराई क्षेत्र में निम्न में से कौनसी फसल बहुतायत मात्रा में उगाई जाती है
(1) तम्बाकू(2) अलसी
(3) जूट
(4) मूंगफली
निम्न में से किस वर्ष में उत्तर प्रदेश में कृषि उद्योग एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन विभाग’ की स्थापना की गई
(1) 1994 ई.(2) 1989 ई.
(3) 2008 ई.
(4) 1999 ई.
उत्तर प्रदेश में रानी ‘लक्ष्मीबाई बाँध परियोजना’ किस नदी पर है
(1) घग्घर(2) बेतवा
(3) सोन
(4) रामगंगा
उत्तर प्रदेश राज्य में निम्न किस जिले में नलकूपों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती है
(1) मेरठ(2) फिरोजाबाद
(3) बुलंदशहर
(4) इन सभी में
उत्तर प्रदेश राज्य हथकरघा निगम (UPSHC) की स्थापना निम्नमें से किस स्थान पर की गई है?
(1) कानपुर(2) गाजियाबाद
(3) वाराणसी
(4) मिर्जापुर
‘उत्तर प्रदेश औद्योगिक सहकारी संघ (UPICA)’ की स्थापनाकिस वर्ष की गई?
(1) 1952 ई.(2) 1958 ई.
(3) 1963 ई.
(4) 1965 ई.
नगरीय जनसंख्या के अनुसार कौनसा नगर उत्तर प्रदेश राज्य मेंसर्वाधिक जनसंख्या वाला है
(1) लखनऊ(2) इलाहाबाद
(3) कानपुर नगर
(4) आगरा
उत्तर प्रदेश में दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर (वर्ष 2001-11) कितनी है
(1) 15-08%(2) 20-09%
(3) 36-4%
(4) 26-02%
राज्यपाल, राज्य में किसका प्रतिनिधि होता है
(1) राष्ट्रपति का(2) गृहमंत्री का
(3) मुख्यमंत्री का
(4) प्रधानमंत्री का
किसी राज्य में राज्यपाल की नियुक्ति की न्यूनतम आयु होती है
(1) 25 वर्ष(2) 30 वर्ष
(3) 35 वर्ष
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर प्रदेश में लोक अदालतों की स्थापना का आधार क्या है
(1) उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम(2) उत्तर प्रदेश लोक सेवा प्राधिकरण अधिनियम
(3) परिवार न्यायालय अधिनियम
(4) लोक अदालत अधिनियम
उत्तर प्रदेश राज्य में पारित किया गया ‘विधि सेवा प्राधिकरणअधिनियम 1987 निम्न में से किस धारा पर आधारित है
(1) अनु. 40(2) अनु. 19 (क)
(3) अनु. 35
(4) अनु. 39 (क)
भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तर प्रदेश के किसस्थान से आरम्भ होता है
(1) वाराणसी(2) लखनऊ
(3) इलाहाबाद
(4) मुगलराय
उत्तर प्रदेश से गुजरने वाला सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौनसा है
(1) NH-25(2) NH-2
(3) NH-91
(4) NH-5
ट्राइसेम योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्डमें से कितने युवकों का चयन प्रतिवर्ष किया जाता है
(1) 15(2) 25
(3) 40
(4) 60
उत्तर प्रदेश राज्य में नियोजन के लिए निम्न किसे अनाया गया
(1) चार स्तरीय ढाँचा(2) तीन स्तरीय ढाँचा
(3) द्विस्तरीय ढाँचा
(4) पाँच स्तरीय ढाँचा
उत्तर प्रदेश में ताँबे का निक्षेप किन स्थानों पर है
(1) ललितपुर(2) बाँदा
(3) सोनभद्र
(4) झाँसी
निम्न में कौनसा/से कथन सत्य है/हैं
(1) उत्तर प्रदेश में सोनभद्र एवं मिर्जापुर जिले में कोयले कीखाने हैं(2) भू-गर्भीय सर्वे ऑफ इण्डिया के अनुसार राज्य कोयले केभण्डार की दृष्टि से देश का आठवाँ राज्य है
(3) उत्तर प्रदेश में कोयले का भण्डार 1-0 बिलियन टन है, जोकुल भण्डार का लगभग 0.44 प्रतिशत है
(4) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं
Pages: 1 2