UP Police SI Question Paper In Hindi

41. Q. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से सम्बन्धित चुनाव विवादों का समझौता करने का अधिकार उच्चतम न्यायलय को है। यह उसका है
⚪परामर्शी अधिकार
⚪ मौलिक अधिकार
⚪ पुनर्वादिक अधिकार
⚪बहुमुखी अधिकार

Answer
मौलिक अधिकार
42. Q. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की किस धारा में ‘आखेट का प्रतिषेध’ का प्रावधान वर्णित है?
⚪9
⚪7
⚪13
⚪11

Answer
9
43. Q. किशोर न्याय अधिनियम की धारा 27 में वर्णित विषय है
⚪ किशोर अथवा बालक कर्मचारी का शोषण
⚪ वैकल्पिक दण्ड
⚪ जाँच
⚪ विशेष अपराध

Answer
विशेष अपराध
44. Q. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के अन्तर्गत ‘लोक कर्तव्य’ शब्द किस धारा में परिभाषित है?
⚪ धारा 2 (क)
⚪ धारा 2 (स)
⚪ धारा 2 (ब)
⚪ धारा 3

Answer
धारा 2 (ब)
45. Q. “सशस्त्र बालों के सदस्यों के सन्दर्भ में अनुसरण की जाने वाली प्रकिया” मानवाधिकार अधिनियम की किस धरा में वर्णित है?
⚪ धारा 18
⚪ धारा 20
⚪ धारा 17
⚪ धारा 19

Answer
धारा 19
46. Q. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 में कुल धाराओं की संख्या है
⚪21
⚪22
⚪23
⚪24

Answer
23
47. Q. भारतीय संविधान के संघ सूची में विषयों की संख्या क्या है
⚪97
⚪87
⚪57
⚪100

Answer
97
48. Q. वन्य क्षेत्र की घोषणा वन्यजीव अधिनियम, 1972 की धारा 37 के अधीन कौन करता है?
⚪पुलिस महानिदेशक
⚪ पुलिस अधीक्षक
⚪राज्य सरकार
⚪ केन्द्रीय सरकार

Answer
राज्य सरकार
49. Q. किसी भारतीय राज्य में सांविधानिक आपात स्थिति की घोषणा का संसद द्वारा अनुमोदन किया जाना होता है
⚪2 महीने के भीतर
⚪ 4 महीने के भीतर
⚪6 महीने के भीतर
⚪ 12 महीने के भीतर

Answer
2 महीने के भीतर
50. Q. किशोर न्याय (बालकों की देख रेख एवं संरक्षण) अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ?
⚪1998
⚪2000
⚪2004
⚪2005

Answer
2000
51. Q. सूचना प्रोधोगिकी अधिनियम, 2000 की किस धारा में सूचना की सुविधा को विस्तारित करने के लिए कण्ट्रोलेर द्वारा उपभोक्ता को निर्देश देने के सम्बन्ध में प्रावधान वर्णित है?
⚪ धारा 68
⚪ धारा 69
⚪ धारा 70
⚪ धारा 72

Answer
धारा 69
52. Q. घरेलू हिंसा में महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 की धारा 13 में वर्णित विषय है
⚪ सूचना की तामील
⚪ परामर्श
⚪ सेवा प्रदाता
⚪ निवास आदेश

Answer
सूचना की तामील
53. Q. अनुसूचित जाति और अनुसूचगीत जनजाती (अत्याचार निवारण) अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत ऐसे व्यक्तियों को हटाया जा सकता है जिसके द्वारा अपराध किए जाने की सम्भावना है?
⚪ धारा 9
⚪ धारा 11
⚪धारा 12
⚪ धारा 10

Answer
धारा 10
54. Q. भारत में संवैधानिक उपचार का अधिकार प्राप्त है
⚪ केवल भारतीय नागरिक को
⚪ सभी व्यक्तिओं को प्राप्त मौलिक अधिकार को लागू करवाने के लिए किसी भी व्यक्ति को
⚪ किसी मौलिक अधिकार के अतिक्रमण होने पर सभी व्यक्तिओं को
⚪ केवल अपकृत व्यक्ति को

Answer
सभी व्यक्तिओं को प्राप्त मौलिक अधिकार को लागू करवाने के लिए किसी भी व्यक्ति को
55. Q. राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की किस धारा में ‘निरसन और व्यावृत्ति’ से सम्बन्धित प्रावधान हैं?
⚪17
⚪15
⚪18
⚪16

Answer
18
56. Q. कितनी आयु के बालक का कोई आपराधिक दायित्व नहीं होता है?
⚪7 वर्ष से कम
⚪ 6 वर्ष से कम
⚪12 वर्ष से कम
⚪ 10 वर्ष से कम

Answer
7 वर्ष से कम
57. Q. सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 12 (3) (I) के अनुसार केंद्रीय सूचना आयोग के गठन हेतु बनाई गई समिति का अध्यक्ष होगा
⚪राज्यपाल
⚪प्रधानमन्त्री
⚪ गृहमन्त्री
⚪ मुख्यमन्त्री

Answer
प्रधानमन्त्री
58. Q. बचकर भागे हुए किशोर के सम्बन्ध में प्रावधान किशोर न्याय अधिनियम की किस धार में वर्णित है?
⚪ धारा 21
⚪ धारा 23
⚪ धारा 24
⚪ धारा 22

Answer
धारा 22
59. Q. भारतीय दण्ड संहिता में किस अपराध को करने के प्रयत्न को अपराध माना गया है?
⚪ हत्या
⚪ये सभी
⚪आपराधिक मानव-वध
⚪ आत्महत्या

Answer
ये सभी
60. Q. आत्महत्या के प्रयत्न के अपराध को किस दण्ड से दण्डित किया जाएगा?
⚪ एक वर्ष का सादा कारावास या जुर्माना या दोनों
⚪ जुर्माना
⚪ दो वर्ष तक का सदा कारावास
⚪ किसी दण्ड से दण्डित नहीं किया जाएगा
Answer
एक वर्ष का सादा कारावास या जुर्माना या दोनों

2 thoughts on “UP Police SI Question Paper In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top