UP Police SI Online Mock Test In Hindi
UP Police विभाग हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट में नौकरियां निकालता रहता है .हर साल बहुत से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .यूपी पुलिस ने अब हाल ही में सब इस्पेक्टर (SI) की नौकरियां निकाली है .जो उम्मीदवार UP Police SI की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन सभी के लिए इस पोस्ट में Up Si Online Test In Hindi Up Police Si Online Test In Hindi Up Si Online Test Series Free Raj Si Online Test In Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर एक मोक टेस्ट के रूप में दिए गए है.यह प्रश्न UP Police SI की परीक्षा में आते रहते है .इन्हें आप ध्यानपूर्वक करें ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे
1. राज्य के नीति- निदेशक तत्वों में निम्नलिखित में से किन -किन प्रकार के सिद्धांत अंतनिर्हित है ?
◉ सामाजिक सिद्धान्त
◉ प्रशासनिक सिद्धान्त
◉ ये सभी
2. भारतीय संविधान में राज्य के नीति-निदेशक तत्व ग्रहण किये गए है
◉ आयरलैंड से
◉ पूर्व सोवियत संघ से
◉ फ्रांस से
3. भारतीय कृषि क्षेत्र में अधिक उपज वाली किस्मों का कार्यक्रम कब शुरू किया गया था ?
◉ 1967
◉ 1966
◉ 1965
4. किसी अर्थव्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन-सा ऐसा कार्य है, जो केंद्रीय बैंक के कार्यो में शामिल नहीं है ?
◉ मौद्रिक नीति पर नियंत्रण
◉ सरकारी खर्च पर नियंत्रण
◉ बैंकर के बैंक के रूप में कार्य
5. संवैधानिक प्रणाली के असफल हो जाने पर, किसी राज्य में राष्ट्रपति शासनसंविधान की किस धारा के अंतग्रत लागू किया जाता है ?
◉ 356
◉ 360
◉ 350
6. “ओह! असम्मानीय लोकतंत्र! मुझे तुमसे प्यार है!’’ यह उक्ति किसकी है ?
◉ कारपेंटर
◉ लार्ड ब्राइस
◉ अप्पा दोराई
7. ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की थी ?
◉ मुहम्मद अली जिन्ना
◉ आगा खान
◉ हाकिम अजमल खान
8. स्वर्णिम क्रांति किससे सम्बन्धित है ?
◉ उघान कृषि
◉ मधुमक्खीपालन
◉ अंगूरोत्पादन
9. आर्थिक असमानताओं को दूर करने के लिए महात्मा गाँधी ने किस सिद्धान्त/उपाय का उपयोग किया था ?
◉ ग्रामीण उघोग की स्थापना
◉ अहिंसा को अंगीकार करना
◉ न्यासिता का सिद्धान्त
10. किसी निश्चित समयावधि में किसी देश में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य को क्या कहते है ?
◉ राष्ट्रीय आय
◉ प्रति व्यक्ति आय
◉ निवल राष्ट्रीय आय
11. निम्न में से कौन चाहता था कि राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्तों को भावी विधि निर्माण का आधार बना दिया जाए ?
◉ बी. आर. अम्बेडकर
◉ के. ए. मुंशी
◉ वी. एन. राव
12. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति-निदेशक तत्वों का उल्लेख है ?
◉ अनुच्छेद 34-48
◉ अनुच्छेद 36-51
◉ अनुच्छेद 34-52
13. भारतीय कृषि का किसी महत्वपूर्ण स्तर तक यंत्रीकरण किस कारण से संभव नहीं है ?
◉ ट्रैक्टरो की कमी
◉ किसानो की गरीबी
◉ लोगो की उदासीनता
14. भारत में त्रि-स्तरीय पंचायत राज्य प्रणाली काप्रस्तावकिसनेकिया था?
◉ अशोक मेहता समिति
◉ रॉयल कमीशन
◉ इनमे से कोई नहीं
15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत में उत्पन्न सबसे बाद वाला बौद्ध धर्म का ग्रंथ है ?
◉ दोहकोसा
◉ बज्रचेदिका
◉ वामसतपाकसिनी
16. ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की थी ?
◉ मुहमम्द अली जिन्ना
◉ आगा खान
◉ हाकिम अजमल खान
17. संयुक्त राष्ट्-संघ के सदस्य-देशों ने विश्वशांति तथा उसकी सुरक्षा की प्राथमिक जिम्मेदारी किसे सौंपी है ?
◉ आर्थिक तथा सामाजिक परिषद
◉ सुरक्षा परिषद
◉ अंतराष्ट्रीय न्यायपीठ
18. अर्थशास्त्र की रचना किसने की थी ?
◉ कौटिल्य
◉ बिंबिसार
◉ पुष्यमित्र
19. ‘भूरी क्रांति’ किसे कहते है ?
◉ कॉफ़ी उत्पादों का विकास
◉ दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का विकास
◉ भारत में खाद प्रसंस्करण एवं शीतल पेयों के उघोगों का विकास
20. राज्य के नीति-निदेशक तत्वों का उल्लेख भारतीयों संविधान के किस भाग में है ?
◉ भाग III
◉ भाग IV
◉ भाग V
21. किस सवैंधानिक संशोधन अधिनियम ने राज्य के नीति-निदेशक तत्वों को मौलिक अधिकारों की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली बनाया?
◉ 43 वाँ सवैंधानिक संशोधन अधिनियम, 1977
◉ 44 वाँ सवैंधानिक संशोधन अधिनियम, 1978
◉ 45 वाँ सवैंधानिक संशोधन अधिनियम, 1980
22. संविधान में राज्य नीति-निर्देशक तत्वों को शामिल करने के पीछे उद्देश्य है ?
◉ सामाजिक लोकतंत्र की स्थापना
◉ सामाजिक- आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना
◉ गाँधीवादी आदर्शो के अनुरूप लोकतंत्र की स्थापना
23. भारत के कल्याणकारी राज्य होने का विचार पाया जाता है
◉ मौलिक अधिकारों में
◉ नीति-निदेशक तत्वों में
◉ (A) और (C) दोनों में
24. भारतीय सविंधान में राज्यों के नीति-निदेशक सिद्धान्तों को शामिल करने के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या था?
◉ धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना करना
◉ सरकार के निरकुंश कार्यो पर नियंत्रण रखना
◉ नागरिको के विकास के लिए सर्वात्तम अवसर प्रदान करना
25. चौराहे पर यातायात नियंत्रण के लिए किन विधियों का प्रयोग किया जाता है ?
◉ पुलिसकर्मियों द्वारा
◉ साइबर प्रणाली द्वारा
◉ (A) और (B) दोनों द्वारा
26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संविधान के 42वें संशोधन द्वारा नीति-निदेशक तत्वों में नहीं जोड़ा गया ?
◉ समान न्याय तथा नि:शुल्क कानूनी सलाह
◉ सभी नागरिकों के लिए समान आचार सहिंता
◉ उघोगों के प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी
27. निम्न में से कौन-सा/से राज्य के नीति-निदेशक तत्वों में शामिल है/ है ? मानव के दुर्व्यापार और बलात श्रम का प्रतिषेध मादक पेयों और स्वास्थ के लिए हानिकर औषोधियों के औषोधीय प्रयोजनों से भिन्न उपयोग का प्रतिषेध
◉ केवल 2
◉ 1 और 2 दोनों
◉ न तो 1 और न ही 2
28. पीला बॉक्स वाहन को किस दिशा में मुड़ने में मददगार होता है?
◉ दाहिनी ओर
◉ पीछे की ओर
◉ आगे की ओऱ
29. चेतावनी देने वाले चिन्ह की आकृति कैसी होती है ?
◉ षष्ठकोणीय
◉ आयताकार
◉ बहुभुजी
30. यातायात को समुचित रूप से गतिशील बनाने के लिए तथा कानून-व्यवस्था को लागू करने के लिए चौराहों पर किसकी तैनाती की जाती है ?
◉ दरोगा
◉ कांस्टेबिल
◉ हेड पुलिसकर्मी
31. सड़क पर दुर्घटनाओं तथा यातायात की समस्या से निजात पाने के लिए तथा वाहन चालकों की सुविधा के लिए किस रंग की रेखायें खींची जाती है ?
◉ पीली
◉ (A) व (B) दोनों
◉ काली
32. वह बिन्दु कौन- सा है, जिस पर 2x + Y = 5 तथा X + 2 Y= 4 रेखाएँ एक- दुसरे को काटती है ?
◉ (2, 1)
◉ (5/2, 0)
◉ (0, 2)
33. X =16 की स्थ्ति में व्यंजक X4 – 17 X3 + 17×2 + 17 का मान क्या होगा ?
◉ 1
◉ 2
◉ 3
34. रवि 300 किमी यात्रा अंशतः रेल और अंशतः कार से करता है। उस यात्रा में उसे 4 घंटे लगते हैं, यदि वह 60 मीटर रेल से जाएँ और शेष कार से। उसी यात्रा में उसे 10 मिनट अधिक लगेंगे यदि वह 100 किमी रेल से और शेष कार से जाएँ। तदनुसार रेल की गति कितनी है ?
◉ 60 किमी/घंटा
◉ 100 किमी/घंटा
◉ 120 किमी/घंटा
35. यदि A : B = 2 : 3, B : C : 11, तब A : B : C क्या होगा ?
◉ 4 : 6 : 22
◉ 4 : 6 : 11
◉ 2 : 6 : 11
Pages: 1 2
Sir si mai English bhi aati hai
sir qustion thik hai