UP Police SI Online Mock Test In Hindi

UP Police SI Online Mock Test In Hindi

UP Police विभाग हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट में नौकरियां निकालता रहता है .हर साल बहुत से उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .यूपी पुलिस ने अब हाल ही में सब इस्पेक्टर (SI) की नौकरियां निकाली है .जो उम्मीदवार UP Police SI की परीक्षा की तैयारी कर रहे है उन सभी के लिए इस पोस्ट में Up Si Online Test In Hindi Up Police Si Online Test In Hindi Up Si Online Test Series Free Raj Si Online Test In Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर एक मोक टेस्ट के रूप में दिए गए है.यह प्रश्न UP Police SI की परीक्षा में आते रहते है .इन्हें आप ध्यानपूर्वक करें ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

1. राज्य के नीति- निदेशक तत्वों में निम्नलिखित में से किन -किन प्रकार के सिद्धांत अंतनिर्हित है ?
◉ आर्थिक सिद्धान्त
◉ सामाजिक सिद्धान्त
◉ प्रशासनिक सिद्धान्त
◉ ये सभी
Answer
ये सभी
2. भारतीय संविधान में राज्य के नीति-निदेशक तत्व ग्रहण किये गए है
◉ ब्रिटेन से
◉ आयरलैंड से
◉ पूर्व सोवियत संघ से
◉ फ्रांस से
Answer
आयरलैंड से
3. भारतीय कृषि क्षेत्र में अधिक उपज वाली किस्मों का कार्यक्रम कब शुरू किया गया था ?
◉ 1968
◉ 1967
◉ 1966
◉ 1965
Answer
1966
4. किसी अर्थव्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन-सा ऐसा कार्य है, जो केंद्रीय बैंक के कार्यो में शामिल नहीं है ?
◉ विदेशी मुद्रा-विनिमय का कार्य
◉ मौद्रिक नीति पर नियंत्रण
◉ सरकारी खर्च पर नियंत्रण
◉ बैंकर के बैंक के रूप में कार्य
Answer
सरकारी खर्च पर नियंत्रण
5. संवैधानिक प्रणाली के असफल हो जाने पर, किसी राज्य में राष्ट्रपति शासनसंविधान की किस धारा के अंतग्रत लागू किया जाता है ?
◉ 352
◉ 356
◉ 360
◉ 350
Answer
356
6. “ओह! असम्मानीय लोकतंत्र! मुझे तुमसे प्यार है!’’ यह उक्ति किसकी है ?
◉ जी. बी. शॉ
◉ कारपेंटर
◉ लार्ड ब्राइस
◉ अप्पा दोराई
Answer
जी. बी. शॉ
7. ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की थी ?
◉ मौलाना अहमद अली
◉ मुहम्मद अली जिन्ना
◉ आगा खान
◉ हाकिम अजमल खान
Answer
मौलाना अहमद अली
8. स्वर्णिम क्रांति किससे सम्बन्धित है ?
◉ रेशम कीटपालन
◉ उघान कृषि
◉ मधुमक्खीपालन
◉ अंगूरोत्पादन
Answer
उघान कृषि
9. आर्थिक असमानताओं को दूर करने के लिए महात्मा गाँधी ने किस सिद्धान्त/उपाय का उपयोग किया था ?
◉ मशीनों का उन्मूलन
◉ ग्रामीण उघोग की स्थापना
◉ अहिंसा को अंगीकार करना
◉ न्यासिता का सिद्धान्त
Answer
न्यासिता का सिद्धान्त
10. किसी निश्चित समयावधि में किसी देश में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य को क्या कहते है ?
◉ प्रयोज्य आय
◉ राष्ट्रीय आय
◉ प्रति व्यक्ति आय
◉ निवल राष्ट्रीय आय
Answer
राष्ट्रीय आय
11. निम्न में से कौन चाहता था कि राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्तों को भावी विधि निर्माण का आधार बना दिया जाए ?
◉ जवाहरलाल नेहरू
◉ बी. आर. अम्बेडकर
◉ के. ए. मुंशी
◉ वी. एन. राव
Answer
बी. आर. अम्बेडकर
12. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति-निदेशक तत्वों का उल्लेख है ?
◉ अनुच्छेद 33-46
◉ अनुच्छेद 34-48
◉ अनुच्छेद 36-51
◉ अनुच्छेद 34-52
Answer
अनुच्छेद 36-51
13. भारतीय कृषि का किसी महत्वपूर्ण स्तर तक यंत्रीकरण किस कारण से संभव नहीं है ?
◉ छोटे जोत-क्षेत्र
◉ ट्रैक्टरो की कमी
◉ किसानो की गरीबी
◉ लोगो की उदासीनता
Answer
छोटे जोत-क्षेत्र
14. भारत में त्रि-स्तरीय पंचायत राज्य प्रणाली काप्रस्तावकिसनेकिया था?
◉ बलवंतराय मेहता समिति
◉ अशोक मेहता समिति
◉ रॉयल कमीशन
◉ इनमे से कोई नहीं
Answer
बलवंतराय मेहता समिति
15. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत में उत्पन्न सबसे बाद वाला बौद्ध धर्म का ग्रंथ है ?
◉ दिव्य वंदना
◉ दोहकोसा
◉ बज्रचेदिका
◉ वामसतपाकसिनी
Answer
बज्रचेदिका
16. ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की थी ?
◉ मोल्लाना अहमद अली
◉ मुहमम्द अली जिन्ना
◉ आगा खान
◉ हाकिम अजमल खान
Answer
आगा खान
17. संयुक्त राष्ट्-संघ के सदस्य-देशों ने विश्वशांति तथा उसकी सुरक्षा की प्राथमिक जिम्मेदारी किसे सौंपी है ?
◉ सामान्य सभा
◉ आर्थिक तथा सामाजिक परिषद
◉ सुरक्षा परिषद
◉ अंतराष्ट्रीय न्यायपीठ
Answer
सुरक्षा परिषद
18. अर्थशास्त्र की रचना किसने की थी ?
◉ धनानंद
◉ कौटिल्य
◉ बिंबिसार
◉ पुष्यमित्र
Answer
कौटिल्य
19. ‘भूरी क्रांति’ किसे कहते है ?
◉ चार उघोग का विकास
◉ कॉफ़ी उत्पादों का विकास
◉ दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का विकास
◉ भारत में खाद प्रसंस्करण एवं शीतल पेयों के उघोगों का विकास
Answer
कॉफ़ी उत्पादों का विकास
20. राज्य के नीति-निदेशक तत्वों का उल्लेख भारतीयों संविधान के किस भाग में है ?
◉ भाग II
◉ भाग III
◉ भाग IV
◉ भाग V
Answer
भाग IV
21. किस सवैंधानिक संशोधन अधिनियम ने राज्य के नीति-निदेशक तत्वों को मौलिक अधिकारों की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली बनाया?
◉ 42 वॉ सवैंधानिक संसोधन अधिनियम, 1976
◉ 43 वाँ सवैंधानिक संशोधन अधिनियम, 1977
◉ 44 वाँ सवैंधानिक संशोधन अधिनियम, 1978
◉ 45 वाँ सवैंधानिक संशोधन अधिनियम, 1980
Answer
42 वॉ सवैंधानिक संसोधन अधिनियम, 1976
22. संविधान में राज्य नीति-निर्देशक तत्वों को शामिल करने के पीछे उद्देश्य है ?
◉ राजनीतिक लोकतंत्र की स्थापना
◉ सामाजिक लोकतंत्र की स्थापना
◉ सामाजिक- आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना
◉ गाँधीवादी आदर्शो के अनुरूप लोकतंत्र की स्थापना
Answer
सामाजिक- आर्थिक लोकतंत्र की स्थापना
23. भारत के कल्याणकारी राज्य होने का विचार पाया जाता है
◉ संविधान की प्रस्तावना में
◉ मौलिक अधिकारों में
◉ नीति-निदेशक तत्वों में
◉ (A) और (C) दोनों में
Answer
(A) और (C) दोनों में
24. भारतीय सविंधान में राज्यों के नीति-निदेशक सिद्धान्तों को शामिल करने के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या था?
◉ कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना
◉ धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना करना
◉ सरकार के निरकुंश कार्यो पर नियंत्रण रखना
◉ नागरिको के विकास के लिए सर्वात्तम अवसर प्रदान करना
Answer
कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना
25. चौराहे पर यातायात नियंत्रण के लिए किन विधियों का प्रयोग किया जाता है ?
◉ बत्तियों द्वारा
◉ पुलिसकर्मियों द्वारा
◉ साइबर प्रणाली द्वारा
◉ (A) और (B) दोनों द्वारा
Answer
(A) और (B) दोनों द्वारा
26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संविधान के 42वें संशोधन द्वारा नीति-निदेशक तत्वों में नहीं जोड़ा गया ?
◉ शोषण से युवाओ तथा बच्चो की सुरक्षा
◉ समान न्याय तथा नि:शुल्क कानूनी सलाह
◉ सभी नागरिकों के लिए समान आचार सहिंता
◉ उघोगों के प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी
Answer
सभी नागरिकों के लिए समान आचार सहिंता
27. निम्न में से कौन-सा/से राज्य के नीति-निदेशक तत्वों में शामिल है/ है ? मानव के दुर्व्यापार और बलात श्रम का प्रतिषेध मादक पेयों और स्वास्थ के लिए हानिकर औषोधियों के औषोधीय प्रयोजनों से भिन्न उपयोग का प्रतिषेध
◉ केवल 1
◉ केवल 2
◉ 1 और 2 दोनों
◉ न तो 1 और न ही 2
Answer
केवल 2
28. पीला बॉक्स वाहन को किस दिशा में मुड़ने में मददगार होता है?
◉ बायीं ओर
◉ दाहिनी ओर
◉ पीछे की ओर
◉ आगे की ओऱ
Answer
बायीं ओर
29. चेतावनी देने वाले चिन्ह की आकृति कैसी होती है ?
◉ तिकोनी
◉ षष्ठकोणीय
◉ आयताकार
◉ बहुभुजी
Answer
तिकोनी
30. यातायात को समुचित रूप से गतिशील बनाने के लिए तथा कानून-व्यवस्था को लागू करने के लिए चौराहों पर किसकी तैनाती की जाती है ?
◉ पुलिस
◉ दरोगा
◉ कांस्टेबिल
◉ हेड पुलिसकर्मी
Answer
पुलिस
31. सड़क पर दुर्घटनाओं तथा यातायात की समस्या से निजात पाने के लिए तथा वाहन चालकों की सुविधा के लिए किस रंग की रेखायें खींची जाती है ?
◉ सफ़ेद
◉ पीली
◉ (A) व (B) दोनों
◉ काली
Answer
(A) व (B) दोनों
32. वह बिन्दु कौन- सा है, जिस पर 2x + Y = 5 तथा X + 2 Y= 4 रेखाएँ एक- दुसरे को काटती है ?
◉ (1, 2)
◉ (2, 1)
◉ (5/2, 0)
◉ (0, 2)
Answer
(2, 1)
33. X =16 की स्थ्ति में व्यंजक X4 – 17 X3 + 17×2 + 17 का मान क्या होगा ?
◉ 0
◉ 1
◉ 2
◉ 3
Answer
1
34. रवि 300 किमी यात्रा अंशतः रेल और अंशतः कार से करता है। उस यात्रा में उसे 4 घंटे लगते हैं, यदि वह 60 मीटर रेल से जाएँ और शेष कार से। उसी यात्रा में उसे 10 मिनट अधिक लगेंगे यदि वह 100 किमी रेल से और शेष कार से जाएँ। तदनुसार रेल की गति कितनी है ?
◉ 50 किमी/घंटा
◉ 60 किमी/घंटा
◉ 100 किमी/घंटा
◉ 120 किमी/घंटा
Answer
60 किमी/घंटा
35. यदि A : B = 2 : 3, B : C : 11, तब A : B : C क्या होगा ?
◉ 2 : 3 : 11
◉ 4 : 6 : 22
◉ 4 : 6 : 11
◉ 2 : 6 : 11
Answer
4 : 6 : 11

2 thoughts on “UP Police SI Online Mock Test In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top