UP Police Constable Live Mock Test In Hindi

61. निम्नलिखित में से कौन सा वीरता पुरस्कार है ?
◉ इकबाल सम्मान
◉ द्रोणाचार्य पुरस्कार
◉ परम वीर चक्र
◉ भारत रत्न
Answer
परम वीर चक्र
62. निम्नलिखित में से वर्ष 2013 में अर्जुन पुरस्कार किसने प्राप्त किया है ?
◉ विराट कोहली
◉ सुशील कुमार
◉ सायना नेहवाल
◉ हरजोत सिंह
Answer
विराट कोहली
63. AIDS का विस्तृत रूप चुनिए ?
◉ एन्टी इन्डियन ड्राफ्ट साईट
◉ एन्टी इम्यूनो डेफिसिएंसी सिंड्रोम
◉ एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम
◉ इनमे से कोई नहीं
Answer
एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम
64. भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर कौन है ?
◉ डॉ. बिमल जालान
◉ डॉ. आईजी पटेल
◉ रघुराम राजन
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
रघुराम राजन
65. ‘गोदान’ . . . . . . . . . द्वारा गया है।
◉ कालिदास
◉ मुंशी प्रेमचन्द्र
◉ महादेवी वर्मा
◉ किसन लाल शर्मा
Answer
मुंशी प्रेमचन्द्र
66. 2013 में किसे ‘खेल रत्न पुरस्कार’ से निम्नलिखित में से सम्मानित किया गया ?
◉ ज्वाला गुट्टा
◉ सायना नेहवाल
◉ रंजन सोदी
◉ विराट कोहली
Answer
रंजन सोदी
67. एंजेला मर्केल कौन है ?
◉ संयुक्त राज्य अमेरिका की विदेशी मंत्री
◉ जर्मनी की संचालक
◉ ऑस्ट्रेलिया की नई प्रधानमंत्री
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer
जर्मनी की संचालक
68. अक्टूबर 2013 में भारतीय स्टेट बैंक का अध्यक्ष कौन बना ?
◉ सैयद इब्ने अब्बास
◉ अरुंधति भट्टाचार्य
◉ शिवकीर्ति सिंह
◉ नीना दावुलुरी
Answer
अरुंधति भट्टाचार्य
69. वर्ष 2013 में साहित्य क्षेत्र में नोबल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?
◉ एलिस मुनरो
◉ रॉबर्ट शिलर
◉ माइकल लेविट
◉ मार्टिन कारप्लस
Answer
एलिस मुनरो
70. शांतिस्वरूप भटनागर पुरस्कार निम्नलिखित में से किन कार्यों हेतु प्रदान किया जाता है ?
◉ विश्व में मानवाधिकारों के संरक्षण हेतु
◉ विज्ञान की विभिन्न शाखाओं में उल्लेखनीय योगदान हेतु
◉ वरिष्ठ नागरिकों को सेवाएं प्रदान करें हेतु
◉ मराठी भाषा की फिल्मों में श्रेष्ठ योगदान हेतु
Answer
विज्ञान की विभिन्न शाखाओं में उल्लेखनीय योगदान हेतु
71. उत्तर प्रदेश में ‘लायन सफारी’ सफारी कहाँ बन रहा है ?
◉ एटा
◉ ग्रेटर नोयडा
◉ गोरखपुर
◉ इटावा
Answer
इटावा
72. फेलिन क्या हैं ?
◉ युनान का सबसे बड़ा लड़ाकू जहाज
◉ मलेरिया की नई दवा
◉ अक्टूबर 2013 में बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तुफान
◉ विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित नागरीक हवाई अड्डा
Answer
अक्टूबर 2013 में बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तुफान
73. किसका चिन्ह है ?
◉ रुसी रूबल का
◉ इंडोनेशियाई रुपईया का
◉ उपरोक्त में से कोई नहीं
◉ भारतीय रुपया का
Answer
भारतीय रुपया का
74. ‘ताज एक्सप्रेस वे’ किन शहरों को जोड़ता है ?
◉ आगरा – लखनऊ
◉ आगरा – कन्नौज
◉ आगरा – ग्रेटर नोेएडा
◉ आगरा — ग्वालियर
Answer
आगरा – ग्रेटर नोेएडा
75. लॉन टेनिस में किस जोडी ने 2013 यूएस डबल्स चैम्पियनशिप जीता ?
◉ महेश भूपति – लिएण्डर पेस
◉ माइक ब्रायन – बॉब ब्रायन
◉ लिएण्डर पेस – रैडेक स्टेपानेक
◉ महेश भूपति – माइक ब्रायन
Answer
लिएण्डर पेस – रैडेक स्टेपानेक
76. विषम विकल्प कौन -सा है ?
◉ एडमिरल
◉ ब्रिगेडियर
◉ कर्नल
◉ मेजर
Answer
एडमिरल
77. राहुल की माँ इकलौती पुत्री है मोनिका के पिता की। मोनिका के पति राहुल के क्या लगते है ?
◉ पुत्र
◉ चाचा
◉ भाई
◉ पिता
Answer
पिता
78. यदि ‘VICTORY’ को ‘YLFWRUB’ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है तो ‘SUCCESS’ को कैसे कूटबद्ध किया जा जाएगा ?
◉ VXEEIV
◉ VXFFHVV
◉ VYEEHVV
◉ VYEFIVV
Answer
VXFFHVV
79. यदि वर्ष 10 जनवरी को बृहस्पतिवार था तो उसी वर्ष (गैर लीप वर्ष) के पहली मार्च को कौन-सा वार होगा ?
◉ रविवार
◉ बृहस्पतिवार
◉ शुक्रवार
◉ शनिवार
Answer
शुक्रवार
80. एक कैमरे में हमेशा होता है
◉ रील
◉ फ्लैश
◉ स्टैंड
◉ लेंस
Answer
लेंस

4 thoughts on “UP Police Constable Live Mock Test In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top